shabd-logo

क्रिस लिन ने तोड़ डाले सभी बड़े रिकॉर्ड

21 नवम्बर 2019

3140 बार देखा गया 3140
featured image

आज के पोस्ट में हम बात कर रहे हैं आस्ट्रेलिया के तूफानी बल्लेबाज क्रिस लिन के बारे में जिन्होंने UAE में हो रहे T10 league के एक मुकाबले में Maratha Arbiansकी टीम से खेलते हुए 30गेंदो में नाबाद 91रनों की धमाकेदार पारी खेली।

इस पारी को खेलने के साथ ही वे T10 league के इतिहास में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बन‌ गये हैं।

इससे पूर्व सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एलेक्स हेेल्स के

नाम था जिन्होंने 87रनो की पारी खेली थी।

क्रिस लिन के इस तूफानी पारी में 9 शानदार चौकें और 7 गगनचुंबी छक्के भी शामिल हैं।

article-image


अभी हाल ही में उन्हें कोलकाता की टीम ने बाहर कर दिया है।
इस पारी के साथ ही उन्होंने कोलकाता की टीम के फैसले को ग़लत साबित कर दिया।

For latest update of cricket please follow our page.

Cricketnewsअधिक जानकारी के लिए कृपया इस लिंक पर क्लिक करके देखिए

अभिषेक गुप्ता की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए