shabd-logo

गीतिका

12 अक्टूबर 2019

480 बार देखा गया 480
नफरत नहीं उर में रखें, अब प्रेम की बौछार हो। इक दूसरे की भावना का अब यहाँ सत्कार हो।। अब भाव की अभिव्यक्ति का,ये सिलसिला है चल पड़ा। ये लेखनी सच लिख सके ,जलते वही अँगार हो ।। ये रूठने का सिलसिला क्यों आप अब करने लगे । अनुराग से तुमको मना लें ये हमें अधिकार हो। जीवन चक्र का सिलसिला यूँ अनवरत चलता रहा सद्भावना अरु प्रेम से प्रतिदिन यहाँ त्यौहार हो । बेकार बातों की बहस का सिलसिला क्यों हो रहा । सम्मान करना युगपुरुष का अब सदा आचार हो । खबरें परसते जा रहे ये झूठ में लिपटी हुई। सच लिख सके जो अब सदा ऐसा नया अखबार हो। स्वरचित अनिता सुधीर

अनीता सुधीर की अन्य किताबें

1

आरे में आरी

10 अक्टूबर 2019
0
1
1

हमें काटते जा रहे ,पारा हुआ पचास।नित्य नई परियोजना, क्यों भोगें हम त्रास।।धरती बंजर हो रही ,बचा न खग का ठौर।बढ़ा प्रदूषण रोग दे ,करिये इस पर गौर ।।भोजन का निर्माण कर ,हम करते उपकार।स्वच्छ प्राण वायु दिये , जो जीवन आधार ।।देव रुप में पूज्य हम ,धरती का सिंगार ।है गुण का भंडार ले औषध की भरमार ।।संतति

2

गीतिका

12 अक्टूबर 2019
0
1
0

नफरत नहीं उर में रखें, अब प्रेम की बौछार हो। इक दूसरे की भावना का अब यहाँ सत्कार हो।। अब भाव की अभिव्यक्ति का,ये सिलसिला है चल पड़ा। ये लेखनी सच लिख सके ,जलते वही अँगार हो ।। ये रूठने का सिलसिला क्यों आप अब करने लगे । अनुराग से तुमको मना लें ये हमें अधिकार हो। जीवन चक्र का सिलसिला यूँ अनवरत चल

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए