shabd-logo

हिंदी सिनेमा को टक्कर देता क्षेत्रीय सिनेमा

28 अगस्त 2016

1113 बार देखा गया 1113
featured image

आज इसमें कोई भी शक नहीं है की की क्षेत्रीय सिनेमा, हिन्दी सिनेमा के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आ रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण आगामी राजस्थानी फिल्म " पगड़ी " है जिसका आधिकारिक टीज़र हाल ही में जारी किया गया था और फैंस के बीच काफी लोकप्रिय हुआ है।


राजस्थानी फिल्म 'पगड़ी' समीक्षा :


इस राजस्थानी फिल्म के ट्रेलर में एक से एक अच्छे शॉट्स देखने को मिल सकते है जो की तकनिकी रूप से भी शानदार है ऐसा पहली बार है जिससे लगता है की ये फिल्म एक बड़े बजट पर बनायीं गयी है, पगड़ी एक परिवार की कहानी है जिसमे दाता हुकुम द्वारा अपने परिवार के सम्मान को बचाने के लिए जो युद्ध किया है और इसे ही कहानी में दिखाया गया है ये फिल्म के टीज़र में दीखता है आगे और कितने ट्विस्ट आते है ये आगे देखना है , वैसे दाता हुकुम की भूमिका निभाई है श्रवणसागर ने, दाता हुकुम एक जवान आदमी है जो अपने परिवार और अपनी विरासत का सम्मान बनाए रखने के लिए यह सब कुछ करने का फैसला करताहै। इस फिल्म के टीज़र में दिखाया गया है की रामायण की तरह ये दाता का युद्ध भी बस इसलिए हुआ क्योंकि श्रीराम की पगड़ी, सम्मान का प्रतीक रावण द्वारा अपमान और महाभारत का कुरुक्षेत्र के युद्ध भी सिर्फ पांडवों के अपमान के कारन ही हुआ था क्योंकि द्रौपदी का भरी सभा में जिस तरह अपमान हुआ था वो यंहा पगड़ी से इंगित किया गया है, वैसे ही इस फिल्म में सागर की कहानी दर्शाती है की देखो कैसे वह अपमान के बाद राजपूत शिरोमणि दाताहुकुम समाज के कुछ मजबूत और शक्तिशाली ताकतों के खिलाफ लड़ने का फैसला करता है। फिल्म को निशांत भारद्वाज द्वारा निर्देशित किया गया है और रु-आर्य एंटरटेनमेंट द्वारा बनाया गया है और शालीमार प्रोडक्शन्स लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत किया गया है।

फिल्म में श्रवण सागर, रूही चतुर्वेदी, युधिष्टर सिंह भाटी, ख्यालीसहारण, मोहन कटारिया, प्रतिष्ठा ठाकुर, ( योगीराज, जगराज,- हिंदी सिनेमा कलाकार ) क्षितिज कुमार , कीर्ति रैना , और राज जांगिड़ जैसे राजस्थान सिनेमा के शीर्ष सितारों से सजी है।तो वंही टीज़र में जिस नए कैरेक्टर ने सिनेमा में आगाज किया है वो हैं हर्षित जो की जयपुर के रहने वाले युवा अभिनेता है ,


संगीत के बारे में अगर हम बात करें तो ये राजस्थान ही नही मुम्बई तक अपनी आवाज पहुचाने वाले प्रतिभाशाली संगीत निर्देशकों कुणाल वर्मा और रेपरिया बालम द्वारा रचित किया गया है , फिल्म में रविन्द्र उपाध्याय, स्वरुप खान, बिंदु खान , अक्षरा टाटीवाल और मधु भाट रपरिया बालम , साहिल बादल जैसे गायकों ने गया है, जो अपने आप में खुद एक पहचान रखते हैं , फिल्म का पहला गाना " राज करेलो राजस्थान " अभी कल ही रिलीज़ हुआ है जिस पर पहले दिन ही 10000 + व्यूज का आना इस फिल्म को राजस्थानी सिनेमा की मेजर हिट हो जाने की उम्मीद पैदा करता है यह फिल्म जयपुर, मुंबई, दिल्ली और मणिपाल / एन आई एम एस विश्वविद्यालय सहित भारत भर में कई स्थानों पर शूट की गई है। फिल्म का एक अन्य आकर्षण राजस्थान में भानगढ़ ( जो लोगो में भारत का प्रसिद्ध हंट पैलेस बना हुआ है) मे फिल्म की शूटिंग होना है। फिल्म एक बड़ी फिल्म के रूप में राजस्थान में चर्चा का बिषय बनी हुई है इसका दूसरा कारन शायद ये भी है की राजस्थानी सिनेमा में कभी एक्शन नही देखा जाता है इस बार राहुल वर्मा ने इस फिल्म में एक्शन को बिलकुल साउथ सिनेमा की तरह पिरोया है ये तो आप लोग टीज़र देख कर ही समझ सकते हैं दमदार संवादों के साथ एक्शन का पैक पहली बार देखने को मिल रहा है और ऊपर से पहले सांग में ही रीमिक्स रैप संगीत का तड़का फिल्म का बेसब्री से राजस्थानी दर्शकों को इंतज़ार करने को मजबूर कर रहा है , फिल्म की चारों ओर चर्चा के रूप में हाल ही में जारी आधिकारिक टीज़र के बाद वृद्धि हुई है। और ऊपर ये फिल्म का पहला गाना इसने तो फिल्म को फसबुक पर राजस्थानी इंट्रेस्ट में ट्रेन्डिंग और टॉप पर ला दिया है , ये फिल्म जरूर राजस्थानी सिनेमा में बदलाव लाएगी और धमाल मचाएगी अब आगे बस देखना ये है की ये राजस्थानी सिनेमा को किस मुकाम तक ला पाती है | लेकिन इस बातों से पर एक और नयी बात जो जल्दी ही सामने आएगी वो ये है की राजस्थानी सिनेमा को भी अब एक नया स्टार मिलने वाला है श्रवण सागर के रूप में क्योंकि वो पहले भी 5 राजस्थानी फिल्मों के साथ ही कुछ बॉलीवुड फिल्म भी बतोर लीड एक्टर कर चूका है और जिस तरह पगड़ी लोगो में चर्चा का विषय बानी हुई उसका लाभ ही नही अपितु क्रेडिट भी इस फिल्म के नायक श्रवण सागर को मिलेगा |

राजस्थानी फिल्म पगड़ी समीक्षा

राजस्थानी फिल्म पगड़ी समीक्षा

मनमोहन कसाना की अन्य किताबें

Patti Smith

Patti Smith

<a href="https://tejsamachar.in/">Read Latest News</a>

11 नवम्बर 2021

Patti Smith

Patti Smith

<a href="https://tejsamachar.in/">Read Latest News</a>

11 नवम्बर 2021

गायत्री सिंह

गायत्री सिंह

मुझे इस बारे में सुनकार बेहद अच्छा लगा और गर्व हुआ की हमारे राजस्थान का नाम भी सिनेमा जगत में आगे आ रहा है . शुभकामनाएँ

29 अगस्त 2016

1

आटे के भाव का बढ़ना

27 जून 2016
0
4
2

आटे के भाव का बढ़ना आटे के भाव बढ़ते ही आप सब परेशान हो जाते हो ,में भी परेशान होता हु लेकिन कभी किसीने नही पुछा क्यों .............................क्योकि में किसान हु |आओ में तुम्हें पूछता हु क्युकी मेरा गेंहू हमेशा15 के भाव ही बिकता है तो क्यों हम लोग भी आपस में लेन देन कर लेते है क्यों २५ में खरीद

2

फासले !!

3 जुलाई 2016
0
2
0

फासले !!मेरा घर तेरे घर से इतनी दूर भी तो नही हैफिर क्योंफासले इतने बढे की80 गज़ की गली पार होती नही हैकंही ऐसा तो नही तेरे को भी डर है कीगिरफ्तार इश्क़ में हेहम कंही आगे बंदी बन्ने का डरतो नही।© मनमोहन कसाना‪#‎इश्क़‬ में गिरफ्तारी का मज़ा

3

आप‬ याद आते हो

19 अगस्त 2016
0
2
0

मेरे शब्दों में अब बजन ही कंहा रहा है वो तो बस असर था तेरी मोहब्बत का , जो इतना कुछ लिखा था तेरे को दिल के आइने में देख देख के ... ‪#‎आप‬ याद आते हो मनमोहन कसाना

4

हिंदी सिनेमा को टक्कर देता क्षेत्रीय सिनेमा

28 अगस्त 2016
2
4
3

आज इसमें कोई भी शक नहीं है की की क्षेत्रीय सिनेमा, हिन्दी सिनेमा के लिए एक बड़ी चुनौती बन कर सामने आ रहा है. इसका जीता जागता उदाहरण आगामी राजस्थानी फिल्म " पगड़ी " है जिसका आधिकारिक टीज़र हाल ही में जारी किया ग

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए