जिंदगी की- ना बांचे बही आज करदे- उसे तूं सही आँसुओं की- नदी बह रही लबों पे- खुशी छा रही जिंदगी की- बांचे ना बही आज करदे- उसे तूं सही जोश की किरणें- छा रहीं गर अँगुलियाँ- हरकत ना करी पन्ना पलट- देखा ना कभी आगे की फिक्र- करो अब सभी किश्ती साहिल की ओर- चली मंझधार में- थी वो फंसी जिंदगी की- पूरी बांच बही बांचले तूं लकिरें सही जिंदगी की बांचे ना बही बांच करदे उसे तूं सही उम्र के दिन जाया हुए नेकी की डगर ना चले जिंदगी की ना बांचे बही बांच करदे उसे तूं सही
यदि आपको मोबाइल फोन पर हिन्दी लिखने मे दिक्कत हो रही हो तो आप अपने फोन पर इंडिक कीबोर्ड (यहाँ से) या फिर कोई और हिन्दी कीबोर्ड ऐप इन्स्टाल कर सकते हैं। साथ ही नीचे दाहिनी ओर ऑप्शन मे अंग्रेजी सेलेक्ट करने के बाद आसानी से हिन्दी लिख सकते हैं