shabd-logo

मैं कहाँ गज़ल लिखता हूँ ???

26 जून 2017

206 बार देखा गया 206
featured image

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?

मैं तो जो भी जीता हूँ , बस वही हर पल लिखता हूँ !

आज फिर शहीदों की गर्दन में घोंप कर कलम,

सफ़ेद (बर्फ) चादर में दबी, उनकी वो बेकल लिखता हूँ !

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?


हाँ - हाँ ...कल फिर बलात्कार हुआ मेरा वतन !

और मैं यहाँ,

पठानकोट के स्तनों को चूसता ज़िहादी दखल लिखता हूँ !

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?


जनवरी की सर्द रात के बाद के सवेरे का,

बेज़ान ठण्ड से फुटपाथ पर ऐंठा बदन !

मैं कब ?...उसकी स्याह रात के बाद का सुनहरा कल लिखता हूँ !

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?


मैंने कब ?,..

शब्दावलियों की,

नक्काशियों के ताजमहल सु-सज्जित किए???

मैं तो भूख की आँख को,

दूर से रोटी दिखा,

फिर उसका भाव-विह्वल लिखता हूँ !

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?


मेरी जात क्या ?

औकात क्या ?

मैं तो काँधे पे गमछा टाँगे,

पसीने से सीली बीड़ी के कश के धुँओं से,

हवाओं में बादशाहों के स्वप्नों के महल लिखता हूँ !

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?


मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ???....


- मनोज कुमार खँसली "अन्वेष"

मनोज कुमार खँसली-" अन्वेष" की अन्य किताबें

उमा शंकर  -अश्क-

उमा शंकर -अश्क-

वाह वाह सर बहुत खूब

29 जुलाई 2017

प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

बहुत ही खूब , सब कुछ तो लिख ही दिया .... मनोज जी ... और लिखते भी रहे

30 जून 2017

कुसुम लता

कुसुम लता

वाह वाह वाह क्या बात है आपकी मनोज जी बहुत खूब

28 जून 2017

Rajesh kumar Rai

Rajesh kumar Rai

लालाजवाब।

27 जून 2017

1

अजन्मा रुदन (बालिका भ्रूण हत्या पर)

23 जून 2017
0
4
5

अजन्मा रुदन(बालिका भ्रूण हत्या) वर्तमान आधुनिक भारतीय समाज में घर - घर में भीतर तक व्याप्त बेटे प्राप्त करने की

2

मैं कहाँ गज़ल लिखता हूँ ???

26 जून 2017
0
4
4

मैंने कब कहा मैं गज़ल लिखता हूँ ?मैं तो जो भी जीता हूँ , बस वही हर पल लिखता हूँ ! आज फिर शहीदों की गर्दन में घोंप कर कलम,

3

किस्साग़ोई

6 जुलाई 2017
0
4
4

अन्वेष .....किस्सा-दास्ताँ हूँ ,... किस्सागोई का मज़ा लेता हूँ | जो भी ज़ख़्म दिखते हैं , उन्हें अपनी रचना में सजा लेता हूँ | पहले ख़ुद खोदता हूँ कब्र अपनी, फिर खुद को ही काँधे पे उ

4

बाज़ार (भारतीय उप-महाद्वीप के सेक्स वर्करों का रोज़नामचा)

11 जुलाई 2017
0
5
2

खनकते है घुँघरू,रोती हैं आँखें,तबले की थाप पे ,फिर सिसकती हैं साँसें| हर रूह प्यासी,हर शह पे उदासी,यहाँ रोज़ चौराहे पे, बिकती हैं आँहें| ना बाबा,ना चाचा ,ना ताऊ,ना नाना,ना भाई यहाँ है,ना कोई अपना,...!?!... बस एक रिश्ता ,बस एक सौद

5

विडम्बना

14 जुलाई 2017
0
8
5

भूमिका : यह रचना मेरे हृदय के बहुत निकट है| यह कविता मैंने अपनी स्नातक (ग्रेजुएशन) के दौरान नवभारत टाइम्स में छपी ख़बर से

6

झोपड़े का मॉनसून

31 जुलाई 2017
0
8
9

सौंधी - सौंधी सी महक है मिट्टी के मैदानों में| मॉनसून की पहली बारिश है फूस के कच्चे मकानों में| उसके बदन से चिपकी साड़ी,माथे से बहकर फैले कुमकुम,या केशों से टूटकर गिरते मोतियों क

7

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा

11 अगस्त 2017
0
0
0

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा ,...

8

कहना चाहता हूँ कुछ ऐसा

11 अगस्त 2017
0
5
4

भावार्थ - यहाँ रचियता अपनी प्रेयसी के हृदय में अपना घर करने की चाह में नाना प्रकार की उपमाओं का प्रयोग कर रहा है| कभी वह उससे चाँद, तारों, स्वप्नों, कल्पनाओं की बात कर उसके मन म

9

बलि

30 अगस्त 2017
0
6
5

भावार्थ : - भारत में आज भी बलि-प्रथा ब- दस्तूर जारी है एवं जारी है आज के शिक्षित वर्ग का उसम

10

मुझे चाँद चाहिए

13 नवम्बर 2017
0
4
8

तोड़ लूँ,... उस नक्षत्र को जिस ओर कोई इंगित करे, मुझे वो उड़ान चाहिए,हाँ - हाँ मुझे चाँद चाहिए | नीले क्षितिज पे टंगी छिद्रों वाली,उस काली चादर का

11

अस्तित्व

9 फरवरी 2018
0
8
6

क्या हूँ?रोजगारों के मेले में बेरोजगार!?! क्या हूँ ?बिल्डिंगों के बीच गिरी इमारत का मलबा!?! या हूँ? उसमें दबी इच्छाओं , आशाओं और उम्मीदों की ख़ाक !?! कौन हूँ मैं ?क्यूँ हूँ मैं ?क्या हूँ मैं ?क्या अस्तित्व है मेरी इस बेबस सी खीझ का ?...क्या हूँ ?भीड़ भ

12

कहाँ से लाऊँ ???

5 मार्च 2018
0
2
4

13

संध्या

4 अगस्त 2018
0
3
2

जवाँ हूँ , जवाँ रहने को हूँ , मचलता, शाम होते ही,मैं अगली सुबह को करवटें बदलता| मालूम है रही ज़िन्दगी ,तो नई सुबह खींच देगी, मेरे चेहरे पे एक और लकीर, गफलत में हूँ, पुरानी मिटाने को,मैं रातों को सँवरता| देर-सवेर ही सही | एक रोज़ तो उसे आना है| फिर,...कहीं ...???भर,...

14

दर्द

15 फरवरी 2019
1
1
0

दर्द जाने क्या दर्द से मेरा रिश्ता है!?!जब भी मिलता है बड़ी फ़ुर्सत से मिलता है||

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए