shabd-logo

मां

5 दिसम्बर 2020

77 बार देखा गया 77
featured image

माँ! तुम्हारी बस इतनी सी कहानी।

दर्द-दुख-सुख-बच्चे औ, कुर्बानी।


जन्म देकर जननी जब तुम बन गई।

मानो खुद की खुद से ही ठन गई।


अपने सपने और शौक हुए पुराने।

बच्चों के सुख-दुख निज तुमने माने।


नौ माह कोख और जनन की पीड़ा।

तुम सह गए समझ प्रिय-बाल-क्रीड़ा।


तुमने समझ सही मारे और समझाए।

जब-जब पैर हमारे थे कुमार्ग पे आए।


इस दुनिया की सुंदरता और मेरा अस्तित्व।

तुमसे ही सम्भव है, जो कुछ मैं व्यक्तित्व।

1
रचनाएँ
Rajkavyalaya
0.0
कुछ स्वरचित भावभीनी कविताएँ

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए