shabd-logo

मेरी आहट

10 जून 2015

279 बार देखा गया 279
featured image मेरी आहट मेरी आहट को सुनो, मेरी धरकनों को सुनो । क्या कहता है दिल, इसके आवाजों को सुनो । क्या साज है इस दुनियाँ की, हर आलम को सुनो । मत पूछ की कहा खो गये है हम, मुझे समझो ऑर मेरी आवाजों को सुनो । बहुत बुरा है जमाना, जमाने को सुनो । किस तरह तरप्ती है इसके आहट, दर्द भरी आहट को सुनो । मै चाहता हु हर पल उसके पास रहू । अरे मेरे ही नहीं जरा उनके भी दिल के सुनो ॥ यहसाश करो उन लम्हो को, जो छोर गये इन हालातो मे । महसूश तो बहुत किया था ॥ हमारे अंदर की आवाजों को सुनो । मेरी आहट को सुनो, मेरी धरकनों को सुनो । क्या कहता है दिल, इसके आवाजों को सुनो । RAJIV RANJAN SINGH 8936004660 mailto:rajivranjansingh2020@gmail.com

राजीव रंजन सिंह -राजपूत- की अन्य किताबें

राजीव रंजन सिंह  -राजपूत-

राजीव रंजन सिंह -राजपूत-

बहुत बहुत धन्यवाद शब्दनगरी संगठन

12 जून 2015

राजीव रंजन सिंह  -राजपूत-

राजीव रंजन सिंह -राजपूत-

धन्यवाद डॉ. शिखा

12 जून 2015

डॉ. शिखा कौशिक

डॉ. शिखा कौशिक

bahut sundar bhavabhivyakti . badhai

10 जून 2015

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

राजीव रंजन जी, अब आप शब्दनगरी से जुड़ चुके हैं इसलिए आपकी लेखनी की आहटों को, आपकी रचनाओं की धडकनों को, मंच से जुड़े अनेकानेक मित्र अवश्य सुनेंगे, समझेंगे और प्रतिक्रियाएँ भी करेंगे...रचना बहुत सुंदर है....बधाई !

10 जून 2015

राजु कुमार

राजु कुमार

बहुत अच्छा है दोस्त

10 जून 2015

1

पुजा करू कहाँ

15 मई 2015
0
5
7

पुजा करू कहाँ । सब भगवान ढूंढते है ॥ जब आती है मुस्किल तो, अपनी पहेचान ढूंढते है । ये गज़ब का है आदमी । मर जाए तो उनके परिवार ढूंढते है ॥ क्या बुढ़ापा क्या जवानी । बचपन की बात ढूंढते है ॥ जिंदगी रुक जाये तो, सब इन्साफ ढूंढते है । पुजा करू कहाँ । सब भगवान ढूंढते है ॥ लूट जाते है सब यहाँ ।

2

सब बिकता हैं ।

18 मई 2015
0
4
3

कोई शहर, तो कोई घर बेच देता है । कोई मयखाने मे जाकर अपनी इमान बेच देता है । जरा नजरे उठा कर तो देखो, कोई इनके मुह के रोटी बेच देता है । खरे है बरे इमारत इन रंगीन मुहल्लों मे, कोई आकर इनके नसीब बेच देता है । कोई कफन, तो कोई शमशान बेच देता है । कोई मंदीर जाकर भगवान बेच देता है । देश ऑर माँ मे

3

हार

25 मई 2015
0
4
6

कभी अपनो से हार जाते है, कभी सपनो से हार जाते है... ऐसा नहीं की मै कमजोर हु, जो हर किसी से हार जाता हु... अक्शर सपने ढूंढते है गली-गली, ठोकर मिलती है हर घड़ी... अब चाहत पे ना कोई बसेरा होगा... मोहब्बत नाम है सिर्फ उमीदो का, अब जाम लेकर ढूंढता हु कभी-कभी... थोड़ा जाम आँखों से भी छलक आता है

4

फिर क्यू रुलाकर चले गय....

26 मई 2015
0
3
3

जब मेरी हालत बुरी थी वो सताते चले गय, कह कर आय थे हम अपने है, फिर क्यू रुलाकर चले गय.... एक जख्म तो भरा नहीं था जिंदगी का, फिर पैरो तले कांच उछाल कर चले गय कह कर आय थे हम अपने है, फिर क्यू रुलाकर चले गय.... जब भी मेरे मजार पे जलेंगे दीपक आपको फिर से आना होगा, मिटने मेरी सूरत... अगर तुझे ख़

5

एक दीवार

29 मई 2015
0
2
0

एक दीवार क्या खरी हो गई, सारे रिस्ते मिटा दिए । बंद कर अपने घर को, सारे दीपक बुझा दिए । जो था बचपन मे अपना कभी, आज दिल बांट कर अफशाना सुना दिए । ना परे कदम उनका, राहों मे कांटे बिछा दिए । ना मिल जाये नजर कभी, यारो घरो मे पर्दा लगा दिए । एक दीवार क्या खरी हो गई, सारे रिस्ते मिटा दिए । क

6

हिंदुस्तान की सल्तनत

6 जून 2015
0
2
1

संगमरमर की ये लाल दिवारे हिंदुस्तान की सल्तनत की याद दिलाती है। सूरज की पहली लाली लाल किला पे आ जाता है दहारते है भारत के लाल यहाँ से यह भारत का भाग्य बतलाता है। संगमरमर की ये लाल दिवारे हिंदुस्तान की सल्तनत की याद दिलाती है। धर्म की आँख मिचौली मे लहू के छीटे आ जाते है। गरीबो पे होती राज

7

मेरी आहट

10 जून 2015
0
2
6

मेरी आहट मेरी आहट को सुनो, मेरी धरकनों को सुनो । क्या कहता है दिल, इसके आवाजों को सुनो । क्या साज है इस दुनियाँ की, हर आलम को सुनो । मत पूछ की कहा खो गये है हम, मुझे समझो ऑर मेरी आवाजों को सुनो । बहुत बुरा है जमाना, जमाने को सुनो । किस तरह तरप्ती है इसके आहट, दर्द भरी आहट को सुनो । म

8

हाँ हमे अब सवरना है

12 जून 2015
0
3
3

हमे प्यार के लिये सवरना है… बंद आंखों के ख्वाबो मे उलझना है। हमे प्यार के लिये सवरना है.... चोट खाकर मुशकुराते है हम बंद होठो से गुनगुनाते है हम वो जख्म देकर हमे हसाते है उनकी यादों से सजा पाते है हम हमे प्यार के लिये सवरना है...... मख़मली बाहों का हार मिले कोरे कागज पे लिखा जिंदगी के नाम म

9

हिन्द की जयकार

13 जून 2015
0
1
2

हिन्द की जयकारों मे, रशभरा अनोखा है। चरो ओर गूंज उठी है, यह धरती का शोला है। पथ तुम्हारा अंजानी सी है, छोड़ो करना अब दुहाई । वरसे कैसी भी अंगारे हुमे उसे बुझानि है। हिन्द की जयकारों मे, रशभरा अनोखा है। त्रस्त हुआ है ये जो दामन, चिर-प्यास बुझाना है। आज उठे हिन्द की अशि, यह कीर्ति जगाना ह

10

क़तर कर पड़ हम पंछी के....

15 जून 2015
0
2
2

यह मेरी बहुत सुन्दर कविता है जिसे लिखते हुए मै रो परा था.. ​क़तर कर पड़ हम पंछी का अपना पेट क्यू है भरते... कहते है ! हम सभ्य लोग है फिर पुरानी सभ्यताओ से क्यू है डरते... यह जमी है सबकी, इस पर हस कर हम-तुम जी लेते | थोरा पानी तुम पी लेते.. थोरा पानी हम भी पी लेते.... नाव चलाते सागर में तुम,

11

““”””” भारत के लाल ””””””

12 जुलाई 2015
0
4
4

भारत के लाल हो तुम यह बात बताने आया हु... आजादी की जुनून चढ़ी, गगन में तिरंगा लहराया था.. भगत सिंह ने फांसी चदकर,, भारत के शक्ति को दरसाये थे.. 80 के थे वीर कुवर सिंह, अंग्रेजो को छक्के छुराये थे.. लक्ष्मी बाई, वीर शिवा जी की,, येसे अनेको अमर गाथा है.. कैसे मर मिटे सरहदों पे,, उनकी बखान सु

12

आग सिने की...

17 जुलाई 2015
0
2
1

गज़ब की आग दहक रहा है.. अपने भी सिने में.... बच के रहना ये पाक बच्चे भी यहाँ जश्न मानते.. बारुद के शोला से.... और कही तुम मिट ना जाना.. दुनियाँ के तस्वीरों से.... गज़ब की आग दहक रहा है.. अपने भी सिने में.... यह सोच कर बक्श देता हु तुझे.. तू भी टुकरा है अपने आंगन का.... छोड़ दो अपना नापाक इरा

13

भारत विश्व शक्ति के नया चेहरा...

18 जुलाई 2015
0
4
3

तू नाज ना कर अपने हुकूमत पे.. हम विश्व शक्ति का नया तस्वीर बनाने वाले है.. काश्मीर है मेरा, तेरा भ्रम भी हम तोरेंगे.. चीर कर सीना तेरा, खुदा के घर भेजेंगे.. थामा है दामन जिसका.. वो खुद हम से घबराया है…. बच के रहना ये पाकिस्तान.. हम विश्व शक्ति का नया इतिहास बनाने वाले है…. हम उखार देंगे तेर

14

जब भारत भूमि के पुत्र कहलाता हु....

26 जुलाई 2015
0
6
3

जब भारत भूमि के पुत्र कहलाता हु.. सच कहता हु खुद में यह स्वाभिमान जगाता हु.... चूम लेता हु इस तिरंगे को.. मिट्टी के तिलक लगता हु.... जब भारत भूमि के पुत्र कहलाता हु.. सच कहता हु खुद में यह स्वाभिमान जगाता हु.... सोचता हु काम आजाऊ इस जमी के.. क्या हुआ जो गगन के एक तारा टूट गया.... क्या हुआ जो

15

बिहार बंदी में पटना.....

27 जुलाई 2015
0
3
1

मैंने पटना के बहुत से जगहों के बारे में बता रहा हु “ आज लालटेन बुझाय गए, और टायर जलाये गए.. गलियो और चौराहों में.. “मेरी मांगे पूरी करो” के नारा लगाये गए.... ना जात दिखा ना दिखा धर्म, ये अच्छी बात है.. लोग तो आय थे भारो पे, ये सच्ची बात है.. ******************************* मै कुछ लोगो से

16

दर्द-दिल

19 मार्च 2016
0
4
0

जीवन में  कुछ पायी नहीं ना ही जीवन से  कुछ छुपाई मैंने दिल को ठुकरा के चली गयी कोई फिर भी नहीं किसी को बताई मैंनेउसने मुझसे प्यार किया नहीं फिर भी उसकी वादा निभाई मैंने 

17

दीवाना-दिल

19 मार्च 2016
0
4
0

कुछ पाने के लिए कुछ खोना परता है किसी को भुलाने के लिए रोना परता है लेकिन कुछ खो के भी कुछ मिलता नहीं इस जहाँ में हर किसी को यहाँ ठुकराना परता है                                                     RaJu_RoY

18

मै झाँसी वाली रानी हु......

20 अप्रैल 2016
0
9
3

मत भूलना मुझको मै झाँसी वाली रानी हु......कंचन सजे ना मेरे कानो मे, ना हार गले मे सजाई थी,, लेकर हांथों मे तलवार ,फिरंगी को दौड़ाई थी ,,भारत ही नहीं पूरा ब्रिटेन तक लक्ष्मी के नाम आई थी ॥ मत भूलना मुझको मै झाँसी वाली रानी हु....... पुछ रही हु साधना तेरी,क्या हर आँगन मे लक्ष्मी के नाम आई है? कब तक तु

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए