अब तक हिंदी न्यूज़ /मेजा/प्रयागराज/उरुवा के अंतर्गत अमिलिया कला निवासी अमरनाथ भारतीया घर से दिनांक 23/10/2020 को तकरीबन शाम 7 बजे गाँव के ही बारात में हूलका के लिए निकले थे। जिनकी आज दिनाक 25 अकटुबर2020 को ग्रामसभा सुनबरसा लेहदी के मध्य पावर हाउस के नजदीक नहर की पटरी पर उनका शव मिला।मौके पर मेजा थाना प्रभारी सुनील बाजपेयी जेवनिया चौकी इंचार्ज दिनेश कुमार यादव व भाजपा के वरिष्ठ समाज सेवी तहसील अध्यक्ष संदीप कुमार मिश्रा व मौके पर अन्य ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।