shabd-logo

निवेश क्या है..?

16 सितम्बर 2022

13 बार देखा गया 13

नमस्कार दोस्तों..

निवेश क्या है... आज हम इस बात से शुरू करते है ,निवेश कक अर्थ क्या है तो फिर शायद हमारे दिमाग मे इसका सारा रहस्य समझ आ जाए क्योंकि किसी भी विषय मे निपुण होने और उसका असली राज जानने के लिए पहले उस शब्द का असली अर्थ जानना जरूरी है।जैसे हमे नदी में कूदना है तो पहले हमें उसकी गहराई नापनी होगी ऐसे ही निवेश की गहराई जानने के लिए इसे हमे बारीकी से समझना होगा ।तो चलिए शुरू करते है निवेश का असली अर्थ है, किसी भी चीज़ के छोटे  छोटे हिस्सो को जोड़कर उसे एक निश्चित समय और किसी विशेष महत्व के लिए जोड़ना जिससे वो उस समय तक हमे एक विशाल रूप में प्राप्त हो जाए। अर्थात हम किसी भी चीज को धीरे धीरे जोड़कर अपने पास रखते जाएंगे तो एक निश्चित समय पर वह वस्तु बहुत ज्यादा मात्रा में हमारे पास आ जाएगी जो हमारे लिए एक साथ कर पाना असंभव होता।इस बात को हम और आसानी से समझने  के लिए एक उदाहरण के सहारे ले सकते है "जैसा कि हम सबने अक्सर देखा होगा या देखते है कि एक गौरैया एक एक तिनका एकत्रित करती है और उन तिनको के सहारे एक बहुत ही सुंदर और  अपने कद से भी ज्यादा बड़ा घोंसला तैयार कर लेती है जो कि उसके व्व एक साथ इतना सब नही कर पाती "तो अब शायद समझ आ गया होगा कि क्या होता है निवेश और इसका महत्व क्या है।तो हम आगे के भागों में पैसा और उससे सम्बंधित निवेशों पर चर्चा करेंगे ।

अरविंद कुमार की अन्य किताबें

2
रचनाएँ
Power Of Investing
0.0
इस पुस्तक के माध्यम से आपको निवेश की ताकत और उनके फ़ायदे बताने वाला हूं साथ ही निवेश क्यो किसलिए और कब करना चाहिए इन सारे प्रश्नों के उत्तर आपको यही मिलने वाले है निवेश क्यों जरूरी हैं इस प्रकार के सभी बातों का वर्णन इस पुस्तक में मिलने वाला है।

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए