shabd-logo

पश्चाताप

13 अगस्त 2018

169 बार देखा गया 169
featured image


article-image


एक दिन


बातों-बातों में


फूल और तितली झगड़ पड़े


तमाशबीन भाँपने लगे माजरा खड़े-खड़े


कोमल कुसुम की नैसर्गिक सुषमा में समाया माधुर्य नयनाभिराम


रंग, ख़ुशबू , मकरन्द की ख़ातिर मधुमक्खी, तितली, भँवरे करते विश्राम


फूल आत्ममुग्ध हुआ कहते-कहते


तितली खिल्ली उड़ाने में हुई मशग़ूल


यारी की मान-मर्यादा, लिहाज़ गयी भूल


बोली इतराकर-


पँखुड़ियाँ नज़ाकत से परे हुईं


धुऐं के कण आसमान से उतरकर गिरे हैं इन पर


ओस की बूँदों ने चिकनी कालख बनने में मदद की है


जड़ों को मिला ज़हरीला दूषित पानी


सुगंध की तासीर बदल रहा है


पराग आकर्षणविहीन हो रहा है......


आग में घी डालते हुए


तितली ने आगे कहा-


मैं तो स्वेच्छाचारी हूँ.....


तुम्हारी तरह एक ठौर की बासी नहीं!


फूल का बदन लरज़ने लगा


ग़ुस्से से भरकर बोला -


आदमियों की बस्ती में रहता हूँ

क्या-क्या नहीं सहता हूँ


स्थिर रहना मेरी नियति है


जाओ जंगली ज़मीन पर उगे ड्रोसेरा से मिलो!


तितली पता लेकर उड़ गयी


क्रोधाग्नि का ज्वार थमा तो


फूल को पछतावा हुआ


मिलने आये भँवरे को


मनाने भेजा तितली के पीछे


अफ़सोस!


ड्रोसेरा पर रीझकर


तितली ने गँवाया अपना अस्तित्व


पश्चाताप की अग्नि में झुलसकर


बिखर गया फूल भी


उसके अवशेष ले गयी हवा


उड़ाकर जंगल की ओर शनै-शनै....!


© रवीन्द्र सिंह यादव




article-image



शब्दार्थ / WORD MEANINGS


ड्रोसेरा (Drosera / Sundews ) = एक कीटभक्षी पौधा / A Carnivorous Plant


रवीन्द्र सिंह यादव की अन्य किताबें

1

जलंधर

20 नवम्बर 2016
0
4
2

आज जलंधर फिर आया है हाहाकार मचाने को अट्टहास

2

ममता

27 दिसम्बर 2016
0
1
2

समाचार पढ़ा सरकारी अस्पताल में एक नवजात को नर्स ने हीटर के पास सुलाया. राजस्थान से आयी इस खबर ने अंतर्मन को झकझोर दिया नवजात शिशु के परिजनों से नर्स को इनाम न मिला

3

सिर्फ़ एक दिन नारी का सम्मान, शेष दिन ........ ?

8 मार्च 2017
0
4
6

मही अर्थात धरती , जिसे हिला कर रख दे वह है महिला। 8 मार्च संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा महि

4

पश्चाताप

13 अगस्त 2018
0
1
0

एक दिन बातों-बातों में फूल और तितली झगड़ पड़े तमाशबीन भाँपने लगे माजरा खड़े-खड़े कोमल कुसुम की नैसर्गिक सुषमा में समाया माधुर्य नयनाभिराम रंग, ख़ुशबू , मकरन्द की ख़ातिर मधुमक्खी, तितली, भँवरे करते विश्राम फूल आत्ममुग्ध हुआ कहते-कहते तितली खिल्ली उड़ाने में हुई मशग़ूल यारी की मान-मर्यादा, लिहाज़ गयी भूल बोली

5

सुनो मेघदूत!

9 अगस्त 2019
0
0
2

सुनो मेघदूत!सुनो मेघदूत!अब तुम्हें संदेश कैसे सौंप दूँ, अल्ट्रा मॉडर्न तकनीकी से, गूँथा गया गगन, ग़ैरत का गुनाहगार है अब, राज़-ए-मोहब्बत हैक हो रहे हैं!हिज्र की दिलदारियाँ, ख़ामोशी के शोख़ नग़्मे, अश्क में भीगा गुल-ए-तमन्ना, फ़स्ल-ए-बहार में, धड़कते दिल की आरज़ू, नभ की नीरस निर्मम नीरवता-से अरमान, मुरादों

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए