shabd-logo

महिला जागरूकता

22 अगस्त 2018

135 बार देखा गया 135
आधुनिक समय में महिला जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है एक समय था जब महिलाएं अपने किसी भी प्रकार के फैसले को लेने के लिए अपने परिवार और संरक्षण पर निर्भर थी आज वह सभी प्रकार के फैसले खुद ले रही हैं शिक्षा में भी वह पुरुषों से आगे ही हैं आधुनिक युग में महिलाओं का हर क्षेत्र में दखल है वह सामान्य सिविल सर्विस से लेकर सेना विज्ञान पुलिस और सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त कर रही हैं महिलाओं को जीवनसाथी चुनने में भी अब ज्यादा निर्भर नहीं रहना पड़ता है इसलिए शहरों में प्रेम विवाह का चलन आम हो चला है अरेंज मैरिज में भी अभिभावक विवाह के मामले में लड़की के राय को ही प्राथमिकता देते हैं समाजवाद घर परिवार अब हर तरह से अपना आधार बना रहा है वर्तमान समय जैसी खाने पीने पहनने काम करने की आजादी महिलाओं को पहले कभी नहीं रही आज महिलाएं आज अपनी मनमर्जी का पहनावा पसंद कर रही हैं एक समय था जब महिला का किसी पुरुष से बात करना भी अजीब सा लगता था लेकिन आजकल महिलाएं अपने साथियों से बिना किसी भेदभाव के बात कर सकते हैं सह शिक्षा का चलन भी अब समाज में स्वीकार है इस सामाजिक परिवर्तन से महिलाओं के चेहरे पर खुशी को साफ देखा जा सकता है महिलाओं के आत्मनिर्भर होने से महिलाएं अब किसी पर बोझ नहीं है इसलिए घर में बेटी का पैदा होना भी अब गर्व की बात हो गई है महिलाएं घर और बाहर का काम करने में किसी तरह की बाबा महसूस नहीं करती हैं लेकिन इस प्रकार की दोहरी जिम्मेदारी से महिलाओं मैं एक नीरसता का भी आभास हो रहा है हालांकि सामान्यता पुरुष अभी घरेलू कामों को अपना का अपमान समझते हैं लेकिन अब ऐसे पति भी बहुतायत हैं जो अपनी कामकाजी पत्नी में रसोई आदि घर के कामों में हाथ बताते हैं सामाजिक बंद से भी लगातार कम हो रही हैं जैसा कि 80 के दशक मैं महिलाओं को किसी भी प्रकार से अपने अभिभावकों का निर्देश पालन आवश्यक था लेकिन अब अभिभावकों की सोच में भी बदलाव आया है और वह अपनी बेटी और महिलाओं के साथ अनावश्यक टोकाटाकी नहीं करते हैं हां महिलाओं के साथ होने वाले यौन अपराधों में अभी भी कमी नहीं आई है इसलिए आज भी सुरक्षा की दृष्टि से अभिभावक चिंतित रहते हैं लेकिन तमाम विपरीत परिस्थितियों के बाद भी महिलाओं ने जिस तरह से अपने साहस का परिचय दिया है वह देश के लिए एक अमूल्य योगदान है महिलाएं अपने परिवार के संगठन में भी भरपूर योगदान दे रही हैं वह आजकल अपने बच्चों की संख्या भी निर्धारित कर रही हैं जिससे कि समाज वा देश के लिए जनसंख्या नियंत्रण में भी महति सहयोग मिल रहा है लेकिन कुछ अति उत्साहित महिलाओं ने अपने अधिकारों के नाम पर अति उच्च उच्छृंखल स्वच्छंद जीवनशैली को अपना लिया है जिससे एक असभ्यता का भी एहसास होता है ऐसी महिलाएं आधुनिकता को बदनाम करने के लिए समाज में अशांति भी पैदा कर रहे हैं इस प्रकार की महिलाएं सामाजिक और कानूनी अपराध करने में भी पीछे नहीं हट रही हैं जिससे वह अपने घर परिवार के लिए संकट और अशांति पैदा कर रही हैं इस तरह से अशांति पैदा होने से महिलाओं सहित पारिवारिक पुरुषों का भी जीवन नरक बन जाता है कानूनों का असीम अधिकार इस प्रकार की महिलाओं को और ज्यादा हिंसक बनाता है इस प्रकार के आधुनिकता के नाम पर अपनी संस्कृति से कट जाना महिला जागरूकता का एक विद्रूप रूप भी है

ारिवेश कुमार राठौर की अन्य किताबें

1

महिला जागरूकता

22 अगस्त 2018
0
0
0

आधुनिक समय में महिला जागरूकता में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है एक समय था जब महिलाएं अपने किसी भी प्रकार के फैसले को लेने के लिए अपने परिवार और संरक्षण पर निर्भर थी आज वह सभी प्रकार के फैसले खुद ले रही हैं शिक्षा में भी वह पुरुषों से आगे ही हैं आधुनिक युग में महिलाओं का हर क्षेत्र में दखल है वह सामान्य

2

22 अगस्त 2018
0
1
0

There has been a significant increase in female awareness in modern times. At a time when women were dependent on their family and conservation to take any decisions of theirs, today she is taking all kinds of decisions herself. In the modern era, women are interfering in every field, ranging from

3

सावन के महीने का महत्व

25 अगस्त 2018
0
0
0

सावन का नाम ध्यान में आते ही बरसात के 80 महीने की छवि उभरती है जिसमें बरसात की छोटी-छोटी बूंदें रिमझिम करती हुई साकार होती है सावन मानसून के मई मौसम का दूसरा महीना है इसलिए इस महीने में चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आती है इसलिए इस पूरे महीने में त्यौहार मनाए जाते हैं सनातन धर्म में भगवान शि

4

मेदार क पर्यावरणपर्यावरण पर्यावरण अर्सलन के लिए ज़िम्मेदार कौन

26 अगस्त 2018
0
1
0

हमारे देश में बढ़ता पर्यावरण आसनसोल वास्तव में ग्रामीण और नगर वासियों की एक दूसरे की परवाह न कर के प्राकृतिक दोहन जिम्मेदार है एक तरफ शहरों में मशीनीकरण के नाम पर ढूंगा और तापमान लगातार बढ़ रहा है जबकि अनियंत्रित औद्योगिकीकरण पर्यावरण असंतुलन को पैदा करता है लेकिन शहरों के उद्योगपति सोचते हैं कि

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए