shabd-logo

बच्चों व् माता-पिता के लिए स्वर्ग क्या है ??

5 अक्टूबर 2018

316 बार देखा गया 316
featured image

article-image

बच्चों के लिये भगवान,संसार और स्वर्ग वो माता-पिता है जो अपने बच्चों के देख-भाल और पालन पोषण की कोई कमी नही रखते ! संसार के छोटे-बड़े,अच्छे-खराब सभी तरह के विषम परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराते है ! उनके कष्ट कम और हरने का प्रयास करते है और अनुभव से सकारात्मक संदेश देकर जीवन जीने की सीख देते है !! उनके मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते है और अपने बच्चों के उचित ज़िद जो उनके हित मे हो उन्हें पूरा करते है ! वो संस्कार के सीख देते हो जो वो जीवन मे खुद अपनायें !

वही माता-पिता के लिये स्वर्ग है कि बच्चें अपने कर्तव्यों का उचित रूप से पालन करे ! उनके सात्विक सकारात्मक संस्कारो को मानकर जीवन जीते हुए अपने माता-पिता और पूर्वजो की कीर्ति बढ़ाये ! उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए उनके रिश्तेदारों की मदद व उनसे समन्वय बनाये रखे ! उनका सम्मान करें व बचपन की भांति ही वृद्ध अवस्था मे उनसे दोस्ताना व्यवहार करें ! उन्हें पेड़ की विशाल छाया समान सम्मान देकर कृतज्ञ करे !

लेकिन आज वर्तमान समय मे यदि शिशु से बालक होते हुए युवा पर कुसंस्कार के वातावरण और अभद्र शब्दो से जिसके संस्कारो को प्रभावित किया गया हो, यदि उस युवा को एक सीख दी जाए कि माता-पिता भगवान का रूप होते है तो क्या एक आघात नही होगा उस इंसान पर जिसने उस नियमों और संस्कारों पर जीवन ही नही जिया जिसे स्वर्ग से सुंदर य भगवान का स्पर्श ही नही मिला वो कैसे इस वाक्य को अपने ह्रदय में विद्यमान कर ले ? ये सत्य है कि व्यक्ति अपने कर्म से महान व भगवान बनता है और माता-पिता में ये प्रतिशत उसके गृहस्थी के नियम और शिशु से बालक होते हुए युवा को पालने के अंतर्गत और कई कर्तव्यों से सम्बन्ध रखता है पर सच तो ये है कि आज एक अधूरा सच यही बताया जाता है कि माता-पिता य कोई साधु-संत भगवान है , जबकि कुछ विशेष परिस्थिति और समयकाल के दौरान एक अनूठे कर्म के कार्यान्वित होने के कारण वो व्यक्ति महान और ईश्वर समान दर्जे का अधिकारी हो जाता है पर वास्तविक ईश्वर की परिभाषा हमेशा आशंकित रहती है !
समझ मे ये नही आता कि ये दो आंखे सबकी बंद होनी है पर न जाने क्यों अपने रिश्ते में बढ़े की हैसियत रखने वाले लोग इसका नाजायज फायदा उठाते है ! अपनी गर्मी,अकड़,झँझलाहट का शिकार उनपर करते है जो उन्ही के लिये प्रार्थना करते है पर मुझे यकीन है कि ऐसे कष्टों से वे पीड़ित असमय मिसाल की अग्नि से मृत्यु को प्राप्त होंगे य एक दिन मिसाल की मौत मरेंगे !!

सारांश सागर

सारांश सागर

बहुत बढ़िया

19 नवम्बर 2018

3
रचनाएँ
gyansagar999
0.0
नमस्कार पाठक मित्रो इस ब्लॉग को बनाने का उद्देश्य काफी सारे है लेकिन ब्लॉग का निर्माण अनायास सीखने की जिज्ञासा के कारण हुआ ! ब्लॉग को शायद शायद अक्टूबर,नवम्बर या दिसम्बर २०१५ को बनाया था जिसमे मै मेरे द्वारा फेसबुक पे शेयर हुए लेख को सुरक्षित और संग्रहित करने की दृष्टि से यहाँ पर पोस्ट कर देता था ! लेकिन अशांत मन ने इसपर ध्यान केन्द्रित किया तो काफी कुछ ब्लॉग में पसंद आने लगा ! जैसे ये कि इसपर आपके द्वारा साझा किये गये लेख को कितने सारे लोगो ने पढ़ा, इस बात की सुविधा फेसबुक और अन्य सोशल साधन में संभव न थी और इसीलिए भी ये काफी पसंद आई मुझे ! और कई फायदे है जिसे मै तकनीक ज्ञान वाले ब्लॉग में साझा करूँगा पर अभी इस ब्लॉग की विशेषता और अपने बारे में थोड़ा बता दूँ ! मै सारांश सागर फेसबुक और अन्य सोशल माध्यम में लेख,कविता,वीडियो,ऑडियो,और जो भी अपने पास समझ और ज्ञान है उसके माध्यम से स्वदेशी का प्रचार,धर्म की स्थापना और सामाजिक समस्याओ के निपटारो हेतु प्रयासरत हूँ ! और ज्यादा अपने बारे में नही बताना चाहता क्योंकि अपने बारे में बताने से मै अहंकारी,खुद की प्रशंसा करने वाला नही दिखना चाहता बल्कि अपने कर्म का उदाहरण पेश करने में विश्वास रखता हूँ ! अब ज्ञानसागर ब्लॉग के बारे में बताता हूँ ! ज्ञानसागर सबसे पहले मेरे द्वारा व्हाट्स एप्प में शुरू हुए एक ग्रुप से था पर उसमे सीमित सदस्यों के कारण मैंने उसे फेसबुक में बनाया और जो मेरे जैसे विचार वाले लोग थे उनसे मित्रता करके उसे एक परिवार का रूप दे दिया और उनके शिक्षा और ज्ञान के कारण आज ब्लॉग बना पाने में सफल हुआ हूँ ! ब्लॉग में जो लेख है वो अधिकांश फेसबुक,व्हाट्स एप्प य मित्रो,पाठको द्वारा साझा किये गये है ! और समय के साथ साथ इसपर आने वाले पाठको की संख्या दिनों दिन बढती जा रही है जो ईश्वर की कृपा और शुभ-चिंतको के प्रयास से संभव हुआ है ! धर्म की स्थापना करने हेतु मै सभी धर्म-प्रेमियों का आह्वान करता हूँ कि वो ज्ञानसागर को एक ऐसा मंच बनाने में अपनी भूमिका दे जो सभी प्राणियों में भक्ति की ज्योत जलाने में सफल हो ! ज्ञानसागर ब्लॉग बनाने और उसके लेख शेयर करने में काफी लोगो का योगदान है और कुछ नित्य पाठक मित्र,और फेसबुक ग्रुप के एडमिन भी शामिल है पर एक का नाम लेने से बाकियों के साथ भेदभाव होगा इसीलिये सभी को उनके निस्वार्थ प्रेम और भक्ति को नमन और ऐसे ही अपने आशीष से ज्ञानसागर को विशाल रूप देने में मदद करते रहे ! जयश्रीराम
1

फेक वेबसाइट से कमाई

19 जून 2018
0
1
0

बीते २ वर्षो में डिजिटल मीडिया में बढ़े तेजी से विकास और उसकी उपयोगिता बढ़ी है और उसी को देखते हुये शातिर लोमड़ी बुद्धि के बंदे लगभग हर संडे य मंडे एक वायरल पोस्ट लिंक निमर्ण करके शेयर करते हुए पाए जाते है जैसे कि त्यौहार पर शुभकामनायें के लिए इस लिंक पर क्लिक करे - जिसमे आप

2

बच्चों व् माता-पिता के लिए स्वर्ग क्या है ??

5 अक्टूबर 2018
0
4
1

बच्चों के लिये भगवान,संसार और स्वर्ग वो माता-पिता है जो अपने बच्चों के देख-भाल और पालन पोषण की कोई कमी नही रखते ! संसार के छोटे-बड़े,अच्छे-खराब सभी तरह के विषम परिस्थितियों से उन्हें अवगत कराते है ! उनके कष्ट कम और हरने का प्रयास करते है और अनुभव से सकारात्मक संदेश दे

3

चैलेंजर्स ग्रुप क्या है ??

31 अक्टूबर 2018
0
0
0

चैलेंजर्स ग्रुप युवाओ द्वारा स्थापित एक ग्रुप ( संगठन ) है जो सुकमा में हुए शहीद जवानों की याद में और उनसे प्रेरित होकर २५ अप्रैल २०१७ को बना है ! सरहद पर जवान हमारी रक्षा के लिए अपने प्राण तक न्योछावर कर देते है और इसी बात से प्रभावित और प्रेरित होकर हम युवाओं ने इस ग्रुप के निर्माण हेतु अपना-अपना

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए