shabd-logo

लोग क्या कहेंगे

9 अक्टूबर 2018

125 बार देखा गया 125

लोग क्या कहेंगे


वो 29 साल की है, कामयाब है, अपने पैरों पर खड़ी है, ज़िन्दगी अपने तरीके से जीती है, खुश है।

फिर भी हर रोज़ माँ-बाप और रिश्तेदार उसे, "शादी की उम्र निकल रही है, अब तुझे कौन मिलेगा!"

के ताने सुनाएंगे।


क्योंकि बेटी की शादी नहीं हुई, तो लोग क्या कहेंगे?


वो दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं, शायद शादी भी हुई है, या नहीं भी हुई।

लोग सड़कों पर, खुलेआम शौच करेंगे, चोरी, मर्डर और बलात्कार तक करेंगे, पर वो दोनों पब्लिक में एक-दूसरे को किस करने से पहले सौ बार सोचेंगे।


क्योंकि अगर किसी ने देख लिया, तो लोग क्या कहेंगे?


वो 27 साल का है, अपने माँ-बाप का लाडला, उनकी सेवा में कोई कमी नहीं करता, अपनी कामयाबी से हर वक्त उनका सिर गर्व से ऊँचा रखता है।

वो गे है, उसे लड़कियाँ नहीं, लड़के पसंद हैं। वो शादी को टालने के लिए हर रोज़ नए बहाने बनाएगा लेकिन अपना सच, माँ-बाप को कभी नहीं बता पाएगा।

शायद वो समाज के डर से ज़बरदस्ती शादी भी कर ले।

इस शादी से कई ज़िंदगियाँ हमेशा के लिए तबाह कर देंगे, लेकिन अगर 'गे' शब्द मुँह से भी निकल गया, तो लोग क्या कहेंगे?


वो लड़का है, उसे नाचना पसंद है, वो हिप-हॉप नहीं कत्थक करता है, इसी में अपना करियर बनाना चाहता है।


उसकी ट्रॉफीज़ से अलमारियां भरी पड़ी हैं, फिर भी माँ उसकी 5th क्लास में 'दूसरी पोजिशन' लाने पर मिली ट्रॉफी ही सब को दिखाऐंगी।

कोई उसके कत्थक के बारे में पूछ ले, तो "ऐसे ही, बस उसका शौक है" कहकर बात टाल जाऐंगी।

सब उसका मज़ाक बनाएँगे, नौकरी के लिए उस पर दबाव डालेंगे।

क्योंकि "वो लड़का होकर कत्थक करता है!"


अगर किसी को पता चल गया, तो

लोग क्या कहेंगे?


ऐसे ही ना जाने कितने हैं, जो समाज के बंधनों को तोड़कर कुछ अलग करना चाहते हैं।

इंजीनियरों और डॉक्टरों की रेस में कुछ लेखक, नर्तक या एक्टर बनना चाहते हैं।

कुछ समाज के उसूलों से समझौता कर अपने सपनों और इच्छाओं का क़त्ल कर देते हैं। कुछ नहीं सह पाते समाज और मन के बीच के द्वन्द को और खुद अपनी ही जान ले लेते हैं।


कुछ माँ-बाप की इज्ज़त की खातिर ज़िन्दगी भर चुप रह जाते हैं, ज़िन्दगी घुटन में जी लेते हैं पर इन बेतुके नियमों पर सवाल नहीं उठा पाते।


क्योंकि अगर हर कोई अपनी ज़िन्दगी अपने तरीके से जीने लग गया, तो ये समाज के ठेकेदार 'जॉबलेस' हो जाएंगे।


और उन 'चार' लोगों को सोचने लिए कुछ ना मिला, तो लोग क्या कहेंगे?

जतिन दीक्षित की अन्य किताबें

1

अब वो समय नहीं रहा

1 मई 2017
0
1
1

तुम्हारी कुछ चीज़ें रखी हैं मेरे पास... तुम्हें देने के लिए बड़ी प्यार से खरीदी थीं।। कभी फुर्सत में आकर ले जाना वो सब... जिस उत्सुक्ता के साथ तुम्हें खुद वों चीज़ें देना चाहते थे उतनी उर्जा अब रही नहीं हमारे बीच।।। तुम्हारी कुछ तस्वीरें भी रखी हैं.. वो देंगे नहीं तुम्हें

2

तुम ❤

13 जुलाई 2017
0
1
0

...............हुहहहहहह और हाँ हम जानते हैं व्हाट्सऐप पर 'बाइसेप' वाला इमोटीकाॅन तुम्हें 'लेग पीस' जैसा प्रतीत होता है। हम जानते हैं तुम्हें 'स्यान रंग' एकदम पसंद नहीं है। हमें यह भी पता है तुम्हें दाल मखनी अच्छी नहीं लगती। इन सबके अलावा और भी बहुत

3

विंडो सीट

27 सितम्बर 2017
0
0
0

मुझे पता है ट्रेन की खिड़की से तुम दिखाई नही दोगी पर हर बार मैं ट्रेन में चुनता हूँ एक विंडो सीट ताकि मैं देख सकूं बाहर पीछे छूटते पेड़ों को इमारतों को जंगलों को हर उस चीज को जो मुझसे छूटती जा रही है ट्रेन के चलने से मुझे महसूस होता है तुम्हारा अक्स उन हर चीजों में जो मुझसे छुट्ती है

4

होना तो यह चाहिए था ..।।

19 फरवरी 2018
0
1
0

5

वह कुछ लोग

6 सितम्बर 2018
0
0
0

6

लोग क्या कहेंगे

9 अक्टूबर 2018
0
0
0

लोग क्या कहेंगे ।वो 29 साल की है, कामयाब है, अपने पैरों पर खड़ी है, ज़िन्दगी अपने तरीके से जीती है, खुश है।फिर भी हर रोज़ माँ-बाप और रिश्तेदार उसे, "शादी की उम्र निकल रही है, अब तुझे कौन मिलेगा!"के ताने सुनाएंगे।क्योंकि बेटी की शादी नहीं हुई, तो लोग क्या कहेंगे?वो दोनों एक दूसरे से प्रेम करते हैं, शायद

7

जादूगर

9 अक्टूबर 2018
0
0
0

एक होता है जादूगर और दूसरा जादू। हाँ तुम जादू हो जादू। कुछ भी इतना ख़ास पहले नहीं था जितना तुमसे बतियाने के बाद। तुमसे बातें करने पर ऐसा होता था जैसे ख़ुद को ही ख़ुद की ही बातें समझानी हो। पता है, तुम वो जादू हो जो दुनिया के सारे जादूगर सीखना चाहते हैं, पाना चाहते हैं पर सबके बस का नहीं है ये। तुमको

8

जब कहीं मन नहीं लगता ।।।

6 मई 2019
0
0
0

अक्सर जब कहीं मन नही लगता तो पार्क में आकर बैठ जाता हूँ! सुकून सा मिलता है! अक्सर भीड़ सी रहती हैं यहाँ! रोज़ कुछ न कुछ नया देखने को मिलता है! हर रोज़ नए चेहरे, नयी तरह से फ़ोटो खींचते लोग और अलग अन्दाज़ में पोज देते युगल! ५०-५५ साल के अंकल आंटी ईव्निंग वाक पे निकले हैं! कुछ बुज़ुर्ग दादा-दादी योगा

---

किताब पढ़िए