shabd-logo

जनप्रिय हिन्दी-दलित साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि : व्यक्तित्व और कृतित्व

17 फरवरी 2019

1237 बार देखा गया 1237
featured image

दलित समाज के गौरव और हिन्दी व दलित साहित्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, कथाकार आलोचक, नाटककार, निर्देशक, अभिनेता, एक्टिविष्ट आदि बहुमुखी प्रतिभा के धनी ओमप्रकाश वाल्मीकि जी का जन्म 30 जून 1950 को ग्राम बरला, जिला मुजफ्फरनगर (उ0 प्र0) में एक गरीब परिवार में हुआ था। ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के पिता का नाम छोटन लाल व माता जी का नाम मुकन्दी देवी था। उनकी पत्नि का नाम चन्दा जी, जो आपको बहुत प्रिय थी। अपनी भाभी की छोटी बहन को अपनी मर्जी से आपने अपनी जीवन संगनी के रूप में चुना था। उन्हें पत्नि के रूप में पाकर आप हमेशा खुश रहे। वाल्मीकि जी ने अपने घर का नाम भी अपनी पत्नि के नाम पर ‘‘चन्द्रायन’’ रखा है । जो उनकी पत्नि से उनके अद्धभुत प्रेम को दर्शाता है। वाल्मीकि जी के यहाँ पर कोई सन्तान नही थी । जब आपसे कोई अनजाने में पूछ लेता तो, तब चन्दा जी बताती थी कि हमारे बच्चे एक, दो नही बहुत बड़ा परिवार है। हमारे जितने छात्र ओमप्रकाश वाल्मीकि जी को पढ़ रहे है, उन पर शोध कार्य कर रहे है । वे सब हमारे ही तो बच्चे है । ओमप्रकाश वाल्मीकि जी के कार्यो पर पूरे देश में सैकडो छात्र-छात्राओ ने रिसर्च किया है । अपने मरणोपरान्त तक ओमप्रकाश वाल्मीकि जी भी भारतीय उच्च अध्ययन संस्थान, राष्ट्रपति निवास शिमला मे फैलो के रूप में शोध कार्य करते रहे। ओमप्रकाश वाल्मीकि जी का निधन देहरादून में  लम्बे समय तक कैंसर से झुझते हुयें, 17 नवम्बर 2013 को हुआ। वाल्मीकि जी का जाना साहित्य जगत को भारी क्षति हुई। जिसकी पूर्ति कभी नही हो पाएगी । मात्र 63 वर्ष की आयु मे वाल्मीकि जी हमारे बीच नही रहे। वाल्मीकि जी अपने जीवन मे दो, चार वर्ष और चाहते थे। ताकि वे लेखन  के अपने कुछ अधूरे कार्य पूरे कर सके। अंतः तक वो कहते रहे कि दो तीन वर्ष शरीर साथ दे दे तो कुछ और महत्वपूर्ण कार्य कर जाऊ, मगर ऐसा संभव नही हो सका।        दलित होने की पीड़ा को आपने बचपन से सहा है। जो जीवन भर साथ रही चाहे आप कही भी रहे,यही पीडा़ आपको लिखने के लिए प्रेरित करती रही। आपने हमेशा दलितो एवं पिछडो की मूलभूत समस्याओ पर लिखा है। वाल्मीकि जी ने नौकरी करते हुए अनेक स्थानों की यात्रा की वाल्मीकि जी देहरादून से जबलपुर, फिर मुम्बई, चन्द्रपुर की यात्रा की । सरकारी ऑर्डनेन्स विभाग की अपनी नौकरी की ट्रेनिंग के लिए आप महाराष्ट्र आये। यही वाल्मीकि जी ने दलित आन्दोलन को बहुत करीब से देखा। यहाँ के दलित आन्दोलन के नेताओ और कार्यकर्ताओ के साथ जुड़कर आपने डा0 भीमराव अम्बेडकर और उनके जीवन संघर्ष को समझा, यही से प्रेरणा लेकर दलित लेखन से जुड गये और महाराष्ट्र से लोटने के बाद वाल्मीकि जी ने अपने विचारो को लेखन के माध्यम से सम्पूर्ण भारत तक ले गयें। वाल्मीकि जी ने अपनी आत्मकथा जूठन लिखकर दलित साहित्य को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायी। जूठन के द्वारा वाल्मीकि जी ने हिन्दी साहित्य में नई जमीन तोडी थी, जिसने अभिजात्यता और प्रभुता की जडों को खोदा,शुद्धता और शुचितावादी साहित्यकारो की नशों को हिलाया तथा हिन्दी साहित्य के इतिहास और समाज शास्त्र को बदल कर रख दिया। जूठन के माध्यम से वाल्मीकि जी ने वाल्मीकि समाज की दुर्दशा की ओर समाज का ध्यान आकृष्ठ किया। मनुष्यों के समाज में वाल्मीकि समाज यानि (सफाई कामार समुदाय) किस प्रकार अमानवीय जीवन  जीने के लिए विवश है। जुठन के प्रकाशित होने के बाद उस पर चर्चा ने जो प्रभाव छोडा वह अद्धभुत था। जुठन ने कई दलित साहित्यकारो को आत्मकथा  लिखने के लिए प्रेेरित किया। वाल्मीकि जी की आत्मकथा हिन्दी दलित आत्मकथाओ में सर्वश्रेष्ट मानी गई। जिसका अनुवाद सभी भारतीय भाषाओ मे जैसे-पंजाबी, बंगाली, तेलगू, गुजराती, ऊर्दू, मराठी, तमिल, उडि़या, मलियालम, कन्नड आदि तथा विदेशी भाषा जैसे- अंग्रेजी, फ्रेंच, स्वीडिश आदि में हुआ। इससे वाल्मीकि जी की आत्मकथा बहुत प्रसिद्ध बन गई। जूठन को अनेक विश्वविधालयों में दलित पाठयक्रम के अन्तर्गत पढाया जा रहा है। जूठन के अतिरिक्त भी वाल्मीकि जी की कई कहानियां व कविताएं भी अत्यन्त चर्चित हुई जिनमे घुसपैठियें, छतरी, अम्मा, सलाम, पच्चीस चोका डेड सौ और बिरम की बहु व अन्य बहुत महत्वपूर्ण है। वाल्मीकि जी का पहला कविता संग्रह ‘‘सदियो का सन्ताप’’ (1989) में छपा इसके बाद बस बहुत हो चुका (1997) में छपा। ‘‘अब और नही’’ और ‘‘शब्द जूठ नही बालते’’ क्रमशः 2009 व 2012 में छपे। इस तरह वाल्मीकि जी के चार कविता संग्रह छपे है। उन्होने कांचा एलैय्या की पुस्तक का हिन्दी अनुवाद ‘‘क्यो मै हिन्दु नही हॅू’’ तथा साइरन का शहर (अरूण का कविता संग्रह) का हिन्दी अनुवाद किया। ‘‘सदियो का संताप’’  कविता संग्रह में संकलित ठाकुर कुआं बहुत ही मार्मिक कविता है। इसमें ग्रामीण परिवेश में होने वाले शोषण को उजागर किया गया है। जो इस प्रकार से है-  चुल्हा मिटटी का/  मिटटी तालाब की/  तालाब ठाकुर का/  भूख रोटी की/  रोटी बाजरे की/  बाजरा खेत का/  खेत ठाकुर का / बैल ठाकुर का/ हल ठाकुर का / हल की मुठ पर हथेली अपनी/   फसल ठाकुर की/   कुआ ठाकुर का/  पानी ठाकुर का/  खेत खलिहान ठाकुर का/ फिर अपना क्या ?  गाँव ?  शहर ?  देश ?    ओमप्रकाश वाल्मीकि जी ने वाल्मीकि समाज की एतिहासिक, समाजिक, एवं सास्कृतिक पृष्ठभूमि को ‘सफाई देवता’ नामक अपनी पुस्तक में संजोकर समाज के सामने पेश किया। ओमप्रकाश वाल्मीकि ने वैचारिक पुस्तके भी लिखी जिनमे दो प्रमुख थी। ‘‘दलित साहित्य का सौन्दर्यशास्त्र’’ और ‘‘मुख्यधारा व दलित साहित्य’’ में वाल्मीकि जी ने कई मुद्धे उठाये है । जैसे कि मेरे लिखने का कारण, मेरी रचना प्रकिया, मुख्याधारा के यथार्थ, दलित चेतना और हिन्दी कथा साहित्य आदिं । देश की जानी मानी कई पत्रिकाओ में जैसे प्रज्ञा साहित्य, दलित हस्तक्षेप, तीसरा पक्ष, दलित दस्तक, कदम आदि मे वाल्मीकि जी का सम्पादन सहयोग रहा । वाल्मीकि जी के लेखन की विशेषता यह थी कि वह दलित और गैर दलित सभी वर्गो के द्वारा पढे जातें थें। वाल्मीकि जी का लेखन अम्बेडकर वाद को हमेशा आगे लेकर चला। वे कहते रहे कि बाबा साहेब को पढे बिना कोई दलित साहित्य के बारे मे नही लिख सकता । उनके कार्यो के मूल्यांकन के स्वरूप उन्हे अनेको पुरूस्कारो से सम्मानित किया गया है-डा0 अम्बेडकर राष्ट्रीय पुरस्कार (1993) , परिवेश सम्मान (1995), जय श्री सम्मान (1996), कथाक्रम सम्मान (2001), न्यू इडिया बुक प्राइज (2004), 8वा विश्व हिन्दी सम्मेलन सम्मान (2007), न्यूयार्क, अमेरिका साहित्य भूषण सम्मान (2006) मे दिया गया। वाल्मीकि जी ने अन्तिम दिनो में कैलाश चन्द चौहान के उपन्यास ‘‘भवर’’ का अभिमत लिखा था। वाल्मीकि जी ने जातिवाद पर कठोर कटाक्ष किये। उन्होने लिखा स्वीकार्य नही मुझे जीना, मृत्यु के बाद, तुम्हारे स्वर्ग में, वहाँ भी तुम पहचानोगे मुझे मेरी जाति से ही और आगे कहा न जाने किस ने तुम्हारे गले में डाल दिया जाति का फंदा, जो न तुम्हें जीने देता है, न हमे । पिछले साल 2013 मे उनका अन्तिम आलोचना ग्रन्थ ‘‘दलित साहित्य : अनुभव , संघर्ष एवं यथार्थ आया। किताब के पहले खण्ड के प्रथम अध्याय के आखिर में उन्होने लिखा हैः जाति की यह भावना समाज मे इतनी गहरी है कि दलित भी इससे अछूते नही है दलितो मे भी एक ऐसा वर्ग है। जो इससे मुक्त नही होना चाहता है। उनका जातिवाद के प्रति यह अन्तर्द्धन्द उस वक्त खुलकर सामने आया जब एक कहानी ‘‘शवयात्रा’’ इडिया टुडे (सितंम्बर 1997) मे प्रकाशित हुई। ओमप्रकाश वाल्मीकि जी का अिंतम साक्षात्कार हीरालाल  राजस्थानी द्वारा लिया गया। उसमे वे एक प्रश्न पूछते है जिसका जिक्र करना यहाँ मे जरूरी समझता हूॅ। हीरा लाल जी पूछते है कि जिसे सफाई के काम की वजह से ये छुआ-छुत का दंश झेलना पडता है । तो आप मानते है कि यह काम छोड देना चाहिए ? ओमप्रकाश वाल्मीकि जी ने उत्तर दिया कि ‘‘ ओके मानता हूॅ’’ छोड देना चाहिए, लेकिन उसका कुछ अल्टरनेट तो दो उनको भुखे मरने के लिए क्यो छोड रहे हो । उनके पास करने के लिए दुसरा काम कुछ भी नही है। पहले कुछ काम तो देना होगा और काम देने का दायित्व राज्य सरकार का है । सरकार उनके पुर्नवसन की व्यवस्था तो करे अन्यथा तो वे भूखे मर जायेगे, हो सकता है कि कुछ लोग मेरी बात से सहमत न हो लेकिन मेरा ये कहना है कि जब उनके पास वैकल्पित आधार न हो, अपनी जीविका को चलाने का तो वह अपना काम कैसे छोड सकते है । जब दूसरा काम करने भी जाते है तो ये कहा जाता है कि आपकी जाति का काम तो सफाई कार्य करना  है। वो करो ऐसी ताना कसी की जाती है । ऊँचे पदो पर होते हुए भी ऐसे वाक्य सुनने को मिलते है। एक दबाव बनाया जाता है । ओमप्रकाश वाल्मीकि जी से मेरा परिचय भी एक अलग ही इत्तेफाक है। मै चौ0 चरण सिहं विश्वविधालय मेरठ में छात्र संघ का चुनाव लड रहा था। जिसमे मैने चुनाव प्रचार के लिए अपने नाम के र्होर्डग्स विश्वविधालय के मुख्यद्वार पर लगाये थे। वही मुख्यद्वार के सामने एक पुस्तक विक्र्रेता हर शनिवार को बुक स्टाल लगाता है। मै मुख्यद्वार से गुजर रहा था, पुस्तक विक्रेता ने मुझे आवाज दी, वाल्मीकि जी आपके लिए आज विशेष पुस्तक है, जो आपको जरूर पढनी चाहिए । ये अलग बात है कि उन्होने पुस्तक बेचने के लिए ऐसा कहा था या फिर वो वास्तव में मुझे वाल्मीकि जी के बारे मे परिचित कराना चाहते थे ? उन्होने मुझे कहा कि आपने ओमप्रकाश वाल्मीकि को पढा, मैने मना किया । फिर उन्होने वाल्मीकि जी के बारे मे बताया तब पहली बार मुझे सन 2012 मे वाल्मीकि जी के बारे मे मालूम हुआ। मैने जूठन पूरी पढने के बाद वाल्मीकि जी से बात की अपने बारे मे बताया और उनकी पुस्तक जूठन के बारे मे उनसे चर्चा की। ऐसे मेरा परिचय वाल्मीकि जी से हुआ। जिनसे लगातार बात होती रही। मै उनसे कभी मिल नही पाया इसका मुझे जीवन भर पश्चाताप रहेगा। जबकि वाल्मीकि जी ने मुझे कई बार मिलने के लिए बुलाया। अनेको कारणो से मै जा ना सका। उन्होने मेरा नाम सुनकर कहा था, आपने अपने नाम के पीछे वाल्मीकि लगाया है । ये बहुत ही अच्छा किया जो हो सबके सामने मजबूती से रखो। अपने साहित्य मे वाल्मीकि जी ने कई पात्र सर्जित किये जो दलित समाज की आशा- विश्वास व संघर्ष के प्रतीक है। जूठन से वाल्मीकि जी ने विश्वस्तर पर पहचान व ख्याति प्राप्त की। हिन्दी दलित साहित्यकारो मे आप सबसे वरिष्ठ और सम्मानीय हो, आपकी स्मृति, आपके प्रति सम्मान हमेशा हमारे दिल मे रहेगा, हम आपको भूला नही पायेंगे।

■  लेखक - डॉ. नरेन्द्र वाल्मीकि,  संपर्क : 9720866612

Dr. Narendra Valmiki की अन्य किताबें

1

सत्य दृष्टि

16 फरवरी 2019
0
1
1

सत्य दृष्टि संसार में सत्य कोई वस्तु नहीं है सत्य दृष्टि है। देखने का एक ढंग हैं एक निर्मल और निर्दोष ढ़ंग। एक ऐसी आँख जिस पर पूर्वाग्रहों का पर्दा ना हो एक ऐसी आँख जिस पर कोई धुँआ ना हो। एक ऐसी

2

1857 की क्रान्ति में दलित वीरांगना रणबीरी वाल्मीकि का योगदान

17 फरवरी 2019
0
3
1

भारत देश के नागरिकों को अपने वीर सपूतों पर गर्व है, जिन्हों2ने देश की मर्यादा की रक्षा करते हुए अपना सर्वस्व लूटा दिया। इतिहास में ऐसे कई लाल हुए हैं, जिन्होंने अपनी जान से भी अधिक महत्व आजादी को दिया

3

जनप्रिय हिन्दी-दलित साहित्यकार ओमप्रकाश वाल्मीकि : व्यक्तित्व और कृतित्व

17 फरवरी 2019
1
1
0

दलित समाज के गौरव और हिन्दी व दलित साहित्य के सुप्रसिद्ध साहित्यकार, कवि, कथाकार आलोचक, नाटककार, निर्देशक, अभिनेता, एक्टिविष्ट आदि बहुमुखी प्रतिभा के धनी ओमप्रकाश वाल्मीकि जी का जन्म 30 जून 1950 को ग्

4

Omprakash Valmiki : A Great Name in Dalit Literature

28 फरवरी 2019
0
1
0

The Pride of Dalit community a famous writer of Dalit literature, poet, story writer, actor, director, social activist, a multi talented personality Omprakash Valmiki was born on 30 June 1950 in Barla

5

युवा कवि नरेन्द्र वाल्मीकि की समाज को प्रेरित करने वाली कविता "उजाले की ओर"

20 मई 2020
0
0
0

उजाले की ओर हमारे पूर्वज हमारा अभिमान है, हमारे पूर्वज इस देश की मूल संतान हैं, हमारे पूर्वज कभी शासक हुआ करते थे इस देश के। हमारे पूर्वजों को गुलाम बनाकर कराये गये घृणित कार्य अब समय आ गया

6

सफाई कामगार समुदाय को उनके पुशतैनी कार्यो को छोड़ने की अपील करती हुई नरेन्द्र वाल्मीकि की कविता "छोड़ दो"

20 मई 2020
1
0
0

छोड़ दो आधुनिकता के दौर में नित नई-नई खोज हो रही है। कभी मंगल तो कभी चाँद पर बसने की टोह हो रही है। ये सब देखते हुए भी तुम - नही सीख रहे हो, अभी भी जीवन जी रहे हो पुराने ढर्रे से। क्यो

7

सफाई कर्मचारियों के हक और अधिकारों की दास्तां को बयां करती हुई नरेंद्र वाल्मीकि की कविता 'आखिर कब तक'

9 जून 2020
2
1
0

आखिर कब तक आखिर कब तक करते रहोगे अमानवीय काम ढोते रहोगे मलमूत्र मरते रहोगे सीवरों में निकालते रहोगे गंदी नालियाँ ढोते रहोगे लाशें आखिर कब तक सहोगे ये जुल्म कब तक रहोगे खामोश ? सुनो सफाईकर्म

8

चतुर्थ ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान की घोषणा।

27 जनवरी 2023
0
0
0

साहित्यिक संस्था 'साहित्य चेतना मंच', सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) ने अपने चतुर्थ "ओमप्रकाश वाल्मीकि स्मृति साहित्य सम्मान" के लिए दस नामों की घोषणा की। साहित्य चेतना मंच के अध्यक्ष डॉ. नरेन्द्र वाल्मी

9

ओमप्रकाश वाल्मीकि : व्यक्तित्व और कृतित्व को समझने के लिए जरूरी पुस्तक

29 मई 2023
0
0
0

डॉ. नरेन्द्र वाल्मीकि द्वारा संपादित 'ओमप्रकाश वाल्मीकि : व्यक्तित्व और कृतित्व' शीर्षक पुस्तक में विविध आयामों के अंतर्गत प्रतिष्ठित आलोचकों द्वारा जो विश्लेषणात्मक मूल्यांकन किया है वह हमें ओमप्रकाश

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए