हिन्दुस्तान में हिन्दुओं की गुलामी के लिए ना तो मुस्लमान जिम्मेदार है और ना ही अंग्रेज़. हिन्दुओं की गुलामी के लिए जिम्मेदार हैं मनुवादी हिन्दू, जिन्होंने समाज को ऊँची नीची जात में बाँट दिया, और नीची जात वालो को गुलाम बना लिया. उनकी इस सोच का फ़ायदा मिला मुस्लिम राजाओं को अंग्रेजों को.