shabd-logo

आप

17 जुलाई 2019

285 बार देखा गया 285
featured image

आप अजीब शब्द लगता है मुझे क्यूंकि जब लोग मिलते हैं तो अजनबी होते हैं तो आप बोलते हैं. . मगर तुम जब गुस्सा होते थे तब बोला करते , या फिर तब जब बहुत प्यार से बात करनी होती थी तुमको. . कहाँ जानती थी जब मिली थी तुम्हें ये सब मैं ... याद है जब बारिश के इसी मौसम मैं पहली बार मिली थी तुमसे, छाता बदल गई थी हमारी, जबकि आदमी और औरतों की छाता तो अलग अलग होती है, तब भी. . कितनी दूर तक आये थे तुम मेरे पीछे उस मॉल से. . और आते ही बोले थे सुनो. . तुम गलती से मेरी छाता ले आई हो. . और मैं तपाक से बोली, माफ़ कीजियेगा मुझे कोई शौक नहीं हैं मेंस छाता रखने की. . तुम बोले थे, पर मुझे है वोमंस छाता रखने की, क्यूंकि ये मेरी माँ का छाता है. . मैंने तब गौर से पहली बार देखा तो देखने मैं एक जैसी थी दोनों छाता मगर हैंडल दोनों का अलग था. . तब सॉरी कहकर जब तुम्हारी छाता तुम्हें दी तो तुम्हारा स्पर्श पहली बार महसूस किया था. . न जाने क्या अपनापन था जो मुझे बुरा नहीं लगा बल्कि अच्छा लगा था. . फिट तुमने थैंक यू बोला, और बोले थे देखने में जितनी खूबसूरत हो चलो स्वभाव भी उतना खूबसूरत है, नहीं तो अक्सर देखने में नहीं आता. . मैं भौंचाक थी कि पहली मुलाक़ात मैं कोई इस तरह बात कैसे कर सकता है. पहले सीधे तुम और फिर इतने सीधे सीधे तारीफ़. . मगर तुम तो तुम थे. . और ये मेरा अड़ियल दिल जिसे सबसे अलग ही पसंद था हर कुछ, शयद तभी तो तुम भा गए थे. . सोचती रही थी तुम बद्तमीज हो या फिर सीधे सिमल से. . और जब जाना तो पता चला सीधे और सिम्पल हो. बेहद आम मगर बहुत खास. . हाँ ख़ास क्यूंकि मेरे अड़ियल दिल को तमीज सिखा दी थी तुमने. . दूसरी मुलकात पर मैंने फिर वही किया और फिर कितना हँसे थे हम. . और तीसरी मुलाक़ात पर जान बूझकर तुमने. .. आज सोचूं तो हंसी आती है और आँखों में नमी भी. . कितने अलग थे तुम. . मुह्हब्ब्त में भी अलग और दिल तोड़कर जाने में भी अलग. . नहीं तो कोई किसी की ख़ुशी के लिए किसी का दिल तोड़ता है क्या ? पर तुमने तो किया, और यूँ अजनबी बन गए जैसे मुझे जानते ही नहीं. . वो भी तब जब मैं सच जान गई थी. .

सुनो. . जानते हो आज भी तुम्हारा आप चुभता है मुझे. . जब भी कोई मुझे आप कहकर बुलाता है. .. चुभता क्या अच्छा भी तो लगता है. मन होता है कह दूँ तुम कहकर पुकारो. . मगर दुनिया तुम्हारी थोड़ी न है एकदम पलट. . पर तुम पलट तो नहीं थे दुनिया से. सबसे आप कहकर बात करते थे. . फिर मुझसे ही तुम क्यों कहते रहे. .. पहली मुलाक़ात से तुम. .. सौ में पड़ जाती हूँ ये आप अलग था या फिर वो तुम. . जो पहली मुलाक़ात से शुरू हुआ और आखिरी मुलाकत पर भी जस का तस था. . याद है तुमसे पूछा तो क्या कहा था तुमने , तुम किसी को तुम नहीं कहते थे कभी. . मगर न जाने क्यों तुम्हारे लिए उस दिन तुम निकला और अभी तक तुम ही निकलता है. . जब पूछा ऐसा क्यों करते हो तो बोला था खुद पता लगाओ. . मुहब्बत मैं एक दूजे से राज नहीं रखने चाहिए.. मगर कुछ बातें खुद पता चले तो प्यार दुगना हो जाता है. .. उफ्फ्फ यही तो हुआ था जब पहली बार उस नकली गुस्से में तुमने मुझे आप कहकर बुलाया , वो भी बस इसलिए क्यूंकि मैंने तुमको इंतज़ार करवाया था. . वो भी पूरे एक घंटे का. .. उप्स ! और तुम करते रहे थे इंतज़ार. . फिर भी मुझसे गुस्सा नहीं हुए, बल्कि फिर भी खा, कभी कभी महबूब की ऐसी परीक्षा ले लेनी चाहिए " आपने " अच्छा किया ज मेरी परीक्षा ली. . चौंक गई थी आप शब्द सुनकर. .. मुझे उस तरह देखकर जोर से ठहाका लगाकर हंस पड़े थे तुम. . और जब हंसने की वजह पूछी तो बोले थे जब अगली बार तुम्हें आप कहकर पुकारूंगा तब समझ जाओगी. . फिर इंतज़ार किया की कब आप कहोगे. .

और फिर एक बारिश की शाम आई..


थे हम तुम उस दिन बिलकुल अकेले. .

रोड पर एक्का दुक्का ही लोग थे. .

चल रहे हाथों को हाथों से पकड़कर. .

मुहब्बत जो नहीं की थी दुनिया से डरकर. .

तभी चलने लगी थी हवा जोरों से,

और पड़ने लगी सावन की पहली बारिश. .

था छाता उस दिन एक,

और हम तुम दो मगर दिल से थे एक ..

थोड़े भीगे थोड़े सूखे चल रहे थे,

किसी सूखे स्थान की खोज क्र रहे थे. .

और फिर मिला वो पेड़ घना सा,

रुक गए हम मगर तूफ़ान था जोर का. .

तभी नजर पड़ी थी तुमपर मेरी. .

और नजर झुक गई थी हमारी. .

और फिर सूना मैंने वो शब्द " आप " फिर से,

जो निकला था नशे में मुहब्बत के. ...

पास आये तुम और हाथ मेरा पकड़ा,

बोले आप हो जाइये इस तरफ

पानी काम गिर रहा है इस तरफ. .

प्यार ही प्यार था उस वक़्त निगाह में,

जो पहुँच रहा था मेरी निगाह में. .

तभी बिजली कड़की और तुम्हारे लगी मैं सीने से ,

और तुम हंस दिए थे बाहों में मुझे भर के. .

ऐ खुदा आपका शुक्रिया, जो आपको पास लाया,

देख खुदा को और मुझे ये आप फिर तुम्हारी जुबान था आया ...


उस दिन ही तो जाना कि तुम मुहब्बत मैं होते तो ही आप कहते हो. .. ये आप मेरे लिए तभी से ख़ास हो गया. . अब भी कोई पुकारता है तो सोइ सी दिल की धड़कन जाग उठती है. . और पुकारता है दिल तुमको. और नजर उस कहने वाले को श्रद्धा से देखती है. . जी नहीं सकते थे तुम. . मेरे बिना. . फिर भी मैं जी रही हूँ . . न जाने इस उस स्वर्ग के किस कोने से तुम मुझे देख रहे हो मेरी ही ख़ुशी के लिए मेरा ही दिल तोड़कर. दे तो दी तुमने जान अपनी मुझे बचाते हुए मगर जीवन भर को एक बोझ दे गए हो . चले तो गए थे तुम मेरे घरवालों की मर्जी जानकर , रुक जाते तो असमंजस शायद दूर हो गई होती. . और शायद घरवालों के न करने पर भी ये सखी तुम्हारी हो गई होती. . और हाँ शामिल घर से भागने वाली लड़कियों में शामिल हो गई होती. .. मगर किस्मत ने उस खुदा ने "आपको " मुझसे ही चीन छीन लिया. . मेरी कस्मकस को यूँ सदा के लिए दूर कर दिया. ..



प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

बेहद सुन्दर लेकिन अधूरे प्यार की तड़प दर्शाती प्यारी कहानी . कहानी का अंत बहुत सुन्दर है , ऐसे ख्याल आने स्वाभाविक है .

18 जुलाई 2019

anubhav

anubhav

बहुत ही खूबसूरत ख्याल हैं आपके

18 जुलाई 2019

7
रचनाएँ
Adhuraishq
0.0
सुनो ! ये इश्क़ क्यों अधूरा है, जबकि इसमें तुम हो मैं हूँ..
1

आप

17 जुलाई 2019
0
3
2

आप अजीब शब्द लगता है मुझे क्यूंकि जब लोग मिलते हैं तो अजनबी होते हैं तो आप बोलते हैं. . मगर तुम जब गुस्सा होते थे तब बोला करते , या फिर तब जब बहुत प्यार से बात करनी होती

2

लड़की

18 जुलाई 2019
0
5
2

खेलती- हँसती मुस्कुराती हुई लड़की, बचपन खुशी से हाँ जीती हुई लड़की, घर में ही रहने की हिदायत मिली है, आने जाने की टोक सहती हुई लड़की। हर कदम पर ताना सुनती हुई लड़की,

3

वो यादें बचपन की

10 अगस्त 2019
0
2
0

कितने खेले खेल बचपन में , याद आएंगे वो उम्र पचपन में। गिल्ली डंडा, लट्टू को घुमाना, गिलहरी में फिर साथी को सताना। खो खो बड़ा पसन्दीदा लगता, अंटी तो माँ को ही अच्छा न लगता। जमा करते बड़े भैया जब अंटी, माँ डाँट कर घर से बाहर फेंक देती। सांप सीडी में साँप से काटे जाते, लूडो में तो हम कभी न हारते। गुड़िया

4

शायरी

10 अगस्त 2019
0
2
0

तेरे बिन भी कभी हमें जीना होगा सोचा कहाँ था, बिन धड़कन के भी दिल धड़केगा सोचा कहाँ था, हमको तेरी खबर जमाने से अब तो मिलने लगी हैं, तू इस तरह हमसे बेखबर हो जाएगा सोचा कहाँ था। ©सखी

5

वो ग़ज़ल है

23 सितम्बर 2019
0
3
0

उनके लबों से निकला हर शब्द ग़ज़ल है,उनकी आंखों में रहता समंदर भी ग़ज़ल है,उनके गेसुओं पे कभी जो एक शब्द कह दूं,मेरे लिए तो वो एक हर्फ़ भी पूरी ग़ज़ल है।घटाएं बसती हैं उनकी जुल्फ की छाँव में,वो घटा अल्फाज में आ जाय वही ग़ज़ल है। उनके लबों से निकला हर लफ्ज़ ग़ज़ल है,उनकी तारीफ भी मेरे

6

मेरा गाँव

23 सितम्बर 2019
0
3
1

मेरा गाँव अब शहर सा हो गया है, बाकी तो नहीं पता, कंक्रीट पत्थर लिया है।मेरा गाँव अब शहर हो गया है।थे कई घर मेरे गाँव में मेरे, जहाँ पड़ जाती नींद आ जाती थी,इन मखमली गद्दों पे नींद आती नहीं,मेरा घर भी तो अब एक हो गया है।मेरा गाँव अब शहर हो गया है।पहले नीम की छांव ठंडक देती थी,सुराही का पानी ठंडा होता

7

स्वच्छ भारत

2 अक्टूबर 2019
0
2
0

स्वच्छ भारत सोच रही हूँ मैं सुबह से, स्वच्छ भारत पर क्या लिखूँ🤔 ये अरमान है प्रधानमंत्री का, या फर्ज है हम सब का🤔 अपना घर साफ करते हम, कूड़ा उठाकर बाहर डाल देते हम🤦🏻‍♀ जैसे अपना घर ही अपना है😇 बाकी का भारत बस पी एम का सपना है.. 🤷🏻‍♀ नगरपालिका आएगी तो ये करेगी😛, नगरपालिका आयेगी तो वो करेगी,🧐

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए