दुनिया में बहुत सी अजीबोंगरीब चीजें होती हैं और इन चीजों में कभी कुछ फनी बातें हो जाती हैं तो कभी हजम ना करने वाली बात हो जाती है। मगर ऐसी ही हटके दिखने और सुनने वाली बातों की ही खबर बन जाती है। कुछ ऐसा ही हुआ पिछले दिनों झारखंड के धनबाद में जब वहां के एक मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की लापरवाही के कारण एक मरीज की जान पर बन आई और इसका कारण एक चुहे को बताया गया। ये बात सुनकर आपको थोड़ी हैरानी तो होगी लेकिन आपको यहां पूरी बात जरूर पढ़नी चाहिए। क्योंकि एक मरीज को अस्पताल की लापरवाही के कारण बहुत सी परेशानियां उठानी पड़ी।
चूहे ने कुतरे कैंसर मरीज के अंग
धनबाद के पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज और अस्पताल (PMCH) से लापरवाही का एक बड़ी खबर सामने आई है। इस खबर को सुनकर आपको हैरत भी होगी, हंसी भी आएगी और बेचारे कैंसर पीड़ित पर तरस भी आएगा क्योंकि सच में उसके साथ गलत हुआ। दरअसल हुआ ये कि पीएससीएच के आईसीयू में भर्ती एक कैंसर मरीज को चूहों ने कुतर डाला है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झारखंड के झरिया निवासी शमीम मल्लिक के शरीर पर सोमवार की रात में चूहों ने हमला कर दिया। उनके शरीर के कई अंगों को चूहों ने कुतर डाला और अगले दिन सुबह में जख्म की जगह पर जब परिजनों ने खून देखा तो वे हैरान रह गए। परिजनों ने मरीज के शरीर को देखकर पता लगा लिया कि बार-बार आने वाले चूहों ने अपना काम कर किया। इसमें सरासर अस्पताल की लापरवाही बताई।
ICU में एडमिट एक कैंसर पेशेंट को रातभर चूहे काटते रहे और कैंसर के मरीज शमीम मल्लिक धनबाद के झरिया के रहने वाले हैं। जब चूहे उन्हें काट रहे थे तब वे बेहोश थे और उन्हें ऑक्सीजन लगा हुआ था। लापरवाही इस कदर थी कि रातभर चूहों के काटने से मरीज के दोनों पैरों और शरीर के दूसरे अंगो से खून बहता रहा और रात ड्यूटी कर रहे वार्ड और नर्स वहीं सोते रहे। वहीं परिवार वाले मरीज का कपड़ा बदलने जब गए तो देखा कि उनके शरीर खून बहता रहा और ये देखकर परिवार वाले दंग रह गए।
जब खोले गए मरीज के कपड़े
मरीज के कपड़े जब खोले गए तो शरीर से खून बह रहा था और चूहों के कुतरने के कई निशान भी मिले थे। मरीज के परिवार वालों ने इस मामले की शिकायत सीनियर डॉक्टर्स से की और परिजनों की शिकायत के बाद मरीज को टिटनेस का इंजेक्शन लगाया गया और उसका इलाज शुरु किया गया। इसके अलावा अस्पताल के अधीक्षक डॉ. एच के सिंह का कहना है कि आईसीयू सहित आसपास की गंदगी की सफाई कराई गई है और उनके मुताबिक आईसीयू के अंदर चूहे नहीं आए थे। अब सच क्या है ये तो समय आने पर ही पता चलेगा और जब चीजें सामने आएंगी तो ही अस्पताल अपनी लापरवाहियों को सही कर पाएगा।
राकेश रॉय
06 अगस्त 2019aise dactor ko jinda dafan karna chahiye , kaha hai sarkar???????? yeha waha wahi loot rahe hai aur kisi ki jaan ka parwaha nahi? kaha hai DC sahab?????? kya yeh sab najar nahi aate????????