हिंदी दिवस कीसभी को हार्दिक शुभकामनाएँआप सब सोचेंगे कि पूर्णिमा को अब स्मरण हुआ “हिंदी” दिवसका... पर व्यस्तता ही कुछ ऐसी थी... माँ के श्राद्ध का तर्पण... भोजन... ऊपर से“अतिथि देवो भव”... तो अब साँझ को इस सबसे अवकाश पाकर मोबाइल ऑन किया तो देखाहिंदी दिवस के उपलक्ष्य में अनगिनती शुभकामना सन्देश मेरी अभ
हिंदी है हम वतन है। अपनी अभिव्यक्ति कहने का जतन है, अपनी संस्कृति का न हो पतन, बस यही जतन है। हिंदी है हम वतन है। जुबानें बेहिसाब है जहां में, हम वतन के, खुद के आजाद ख्यालात की, जुबान है हिंदी... अपनेपन का अहसास, खुद के शब्दों की परवाज़ है हिंदी, कोयल की जुबान है हिंदी। हिंदी है हम वतन है...
यदि आपको मोबाइल फोन पर हिन्दी लिखने मे दिक्कत हो रही हो तो आप अपने फोन पर इंडिक कीबोर्ड (यहाँ से) या फिर कोई और हिन्दी कीबोर्ड ऐप इन्स्टाल कर सकते हैं। साथ ही नीचे दाहिनी ओर ऑप्शन मे अंग्रेजी सेलेक्ट करने के बाद आसानी से हिन्दी लिख सकते हैं
डॉ कमल हेतावल
15 सितम्बर 2019धन्यवाद