shabd-logo

CA की सैलेरी

27 सितम्बर 2019

501 बार देखा गया 501
featured image

CA की सैलेरी


देश में चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित जॉब है | चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है | CA कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र और उनके माता पिता के मन में एक सवाल जरूर रहता है | की CA कोर्स करने के बाद फ्यूचर ऑप्शन क्या है और एक CA ki salery कितनी होती है | अगर आपके मन में भी यह सवाल है तो आज का यह आर्टिकल पूरा पढ़ें |


CA की सैलेरी क्या होगी यह पूरी तरह चार्टेड अकाउंटेंट की योग्यता उनके अनुभव और वे अपना कार्य कितनी कुशलता के साथ करते है इस पर निर्भर करती है| वैसे औसतन रूप से एक CA की सैलेरी 5 लाख से 28 लाख रूपये के बीच में रहती है | कई विदेशी कंपनियां छात्रों को बहुत अच्छा सैलेरी ऑफर भी करती है | वर्ष 2016 में एक इंटरेनशनल कम्पनी ने एक छात्र को 75 लाख की सैलेरी जॉब ऑफर की थी |


CA कोर्स एक ऐसा कोर्स है जिसको करने के बाद आप स्वतंत्र रूप से भी काम करके अच्छी इनकम कर सकते है | बहुत से छात्र कुछ साल कम्पनी में जॉब करने के बाद अपना ऑफिस खोल लेते है | जहा पर वे लोगो को टैक्स,फांइनेंस और इन्वेस्टमेंट से जुडी सलाह देते है |


तो आइये जानते है की आज के समय में किस किस सेक्टर में CA की सैलेरी कितनी होती है -


टॉप कम्पनी -


चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद हर स्टूडेंट चाहता है की वे इस क्षेत्र की सबसे विश्वसनीय कम्पनीज में काम करें | आज के समय में इस क्षेत्र में 4 टॉप कम्पनी है जिनके नाम है PWC, Deloitee, KPMG और E&Y | ये चारों कम्पनी हर साल बड़ी संख्या में फ्रेशर CA को अपने यहाँ अच्छी सैलेरी पर जॉब देती है | लेकिन इन कम्पनीज में चार्टेड अकाउंटेंट पर जबरदस्त प्रेशर रहता है | और एक चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में आपने क्या सीखा है इसकी इन कम्पनीज में पूरी तरह से परीक्षा होती है | कई चार्टेड अकाउंटेंट काम के इस दबाव को नहीं सह पाते है और नौकरी छोड़ जाते है | लेकिन जो चार्टेड अकाउंटेंट इन कम्पनीज में काम के प्रेशर को झेल पाते है उन्हें चार्टेड अकाउंटेंट के तौर पर बहुत कुछ सिखने को मिलता है |


आईटी कम्पनीज -


चार्टेड अकउंटेंट के लिए आईटी कम्पनीज कैरियर एक अच्छा ऑप्शन है | जो छात्र चार्टेड अकउंटेंट के रूप में ज्यादा प्रेशर नहीं झेलना चाहते है उनके लिए आईटी कम्पनीज एक सही विकल्प है | इनमें सैलेरी भी अच्छी मिलती है | इसमें आप चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में 6 से 8 लाख रूपये तक कमा सकते है | लेकिन इन कम्पनी में आपको सिखने को ज्यादा कुछ नहीं होता है | और चार्टेड अकाउंटेंट के रूप में आपकी ग्रोथ रुक जाती है |


सरकारी कम्पनीज -


CA बनने के बाद कई सार्वजानिक कम्पनिया भी चार्टेड अकाउंटेंट को जॉब्स ऑफर करती है | ये कम्पनिया सामान्य अंको से पास हुए CA को अपनी कम्पनी में मौका देती है | बड़ी संख्या में छा त्र ऐसे होते है जिन्हे CA फाइनल परीक्षा को पास करने में 1 से अधिक अवसर लग जाते है | इन सीए छात्रों को भी ये कम्पनीज जॉब ऑफर करती है | इन कम्पनीज में सीए को 6 लाख से 14 लाख के बीच में जॉब ऑफर की जाती है |


कुछ कम्पनीज ऐसी भी होती है जो केवल उन्ही CA को जॉब ऑफर करती है जो CA फाइनल की परीक्षा में टॉप 50 रैंक में आते है | ये कम्पनीज फ्रेशर CA को बहुत ही अच्छे पॅकेज में जॉब्स पर रखती है | इन कम्पनीज में शुरुआती पॅकेज 23 लाख से 27 लाख के बीच में होता है |


CA फर्म -


इन CA फर्म में सैलेरी तो कम मिलती है लेकिन जो छात्र आगे चल कर स्वतंत्र रूप से काम करना चाहते है उनके लिए यह एक अच्छा विकल्प है | इन CA फर्म में छात्रों को4 से 7 लाख रूपये तक सैलेरी दी जाती है | यहाँ पर टैक्स रिटर्न और इन्वेस्टमेंट और फाइनेंस से सबंधित गाइडेंस देना होता है और आगे जब आप खुद का काम शुरू करते है तो यह आपके लिए बहुत लाभकारी होता है |


सबसे अंत में CA की सैलेरी इस बात पर निर्भर करती है की कम्पनी में रहकर वे कितनी कुशलता के साथ काम करते है | आपके कार्य करने से ही किसी भी कम्पनी में आपकी सैलेरी में ग्रोथ होती है |


हम उम्मीद करते है की आपको यह CA की सैलेरी से जुडी जानकारी आपको पसंद आयी होगी |

अंकित की अन्य किताबें

1

कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है जाने इन लक्षणों से

13 जुलाई 2019
0
1
0

भागती दौड़ती जिंदगी और बदलते खानपान ने हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह की परेशानिया खड़ी कर दी है | और इसकी वजह से जिस समस्या ने सबसे तेजी से असर दिखाया है वो है कोलेस्ट्रॉल | यु तो कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए खून की ही तरह जरुरी है लेकिन इसके बढ़ने से यह जानलेवा भी बन सकता है | कोलेस्ट्रॉल के बारे म

2

स्वप्नदोष के कारन और इलाज

16 जुलाई 2019
0
1
0

स्वप्नदोष एक ऐसी समस्या है जिसके कारन आजकल बढ़ीक संख्या में युवा वर्ग परेशान है | लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह इसके बारे में जानकारी का अभाव होना है | जब किसी युवक के सामने पहली बार ऐसी समस्या सामने आती है तो वह यह सोचने लगता है की कही उसे कोई गुप्त रोग तो नहीं है | लेकिन

3

CA का रिजल्ट जानने के ये है तरिके

23 सितम्बर 2019
0
0
0

CA छात्रों के मन में हलचल है और वो बेसब्री इंतज़ार रहता है कीCA का रिजल्ट कब आएगा | CA फाउंडेशन , सीए इंटरमीडिएट और CA फाइनल के रिजल्ट छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | आपको बता दें की C

4

CA की सैलेरी

27 सितम्बर 2019
0
0
0

CA की सैलेरीदेश में चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित जॉब है | चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है | CA कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र और उनके माता पिता के मन में एक

5

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी

18 अक्टूबर 2019
0
0
0

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी CA इंटरमीडिएट कोर्स CA कोर्स के दूसरे चरण की परीक्षा होती है | CA कोर्स में फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा फाउंडेशन की तुलना में थोड़ी कठिन होती है | और इसे पास करने के लिए

6

क्या सीए कोर्स महंगा है ?

24 अक्टूबर 2019
0
0
0

सीए कोर्स को लेकर छात्रों और उनके माता पिता की यह धारणा है की यह एक बहुत ही महंगा कोर्स है और इस कोर्स की फीस बहुत अधिक है | लेकिन यह बिलकुल ही गलत धारणा है | इस कोर्स की फीस को इतना सामान्य रखा गया है की किसी भी वर्ग का सामान्य छात्र भी यह कोर्स कर सकता है और CA बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकता

7

कैसे बने CA जानिए विस्तार से

30 अक्टूबर 2019
0
0
0

आज सीए कोर्स उन छात्रों की पहली पसंद का विषय बना हुआ है जो एकाउंट्स और फ़ाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है | सीए कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है और केवल कॉमर्स ही नहीं साइंस और आर्ट्स के छात्र भी इस कोर्स को करके एकाउंट्स और

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए