shabd-logo

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी

18 अक्टूबर 2019

3000 बार देखा गया 3000
featured image

article-image

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी


CA इंटरमीडिएट कोर्स CA कोर्स के दूसरे चरण की परीक्षा होती है | CA कोर्स में फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा फाउंडेशन की तुलना में थोड़ी कठिन होती है | और इसे पास करने के लिए आपको पुरे समर्पण के साथ पढाई करने की जरुरत होती है | आज इस आर्टिकल CA कोर्स की पूरी जानकारी में हम आपको CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी देंगे | आपको बता दे की CA कोर्स में 3 लेवल होते है CA फाउंडेशन, CA इंटरमीडिएट और CA फाइनल | CA कोर्स इंटरमीडिएट दूसरे लेवल की परीक्षा होती है और इसे पास करने के बाद आप CA कोर्स के अंतिम चरण CA फाइनल करने के योग्य होते है |

CA इंटरमीडिएट के लिए योग्यता


जिन छात्रों ने CA फाउंडेशन की परीक्षा पास कर ली है वे CA फाउंडेशन के रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है |


CA इंटरमीडिएट परीक्षा

CA फाउंडेशन की परीक्षा साल में 2 बार मई और नवंबर महीने में ली जाती है |

CA इंटरमीडिएट पेपर


CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में 8 पेपर होते है जिनको 2 ग्रुप में बांटा गया है | प्रत्येक ग्रुप में 4-4 पेपर होते है | छात्र चाहे तो इन दोनों ग्रुप की परीक्षा एक बार में या फिर अलग अलग दे सकते है |


  1. Accounting

  2. Corporate and Other Laws

  3. Cost and Management Accounting

  4. Taxation

  5. Advanced Accounting

  6. Auditing and Assurance

  7. Enterprise Information System and Strategic Management

  8. Financial Management and Economics for Finance


CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 40% अंक की जरुरत होती है | और सभी विषयों में मिलाकर 50% अंक पास होने के लिए जरुरी है |

CA इंटरमीडिएट कोर्स में डायरेक्ट एंट्री रुट


Ca कोर्स में 2 रुट होते है जिनके द्वारा छात्र CA इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते है | एक रुट होता है CA फाउंडेशन पास करने के बाद छात्र CA इंटरमीडिएट कोर्स के लिए आवेदन कर सकता है | इसके अलावा डाइरेक्ट रुट के तहत छात्र बिना CA फाउंडेशन की परीक्षा को पास किये भी सीधे CA इंटरमीडिएट के लिए आवेदन कर सकते है | इसके लिए छात्रों को ग्रेजुएशन और उसके समकक्ष डिग्री पास करना जरुरी है |


स्नातक यानि की ग्रेजुएशन पास करने के साथ ही इसमें न्यूनतम अंको की बाध्यता भी रखी गयी है | जिन छात्रों ने कॉमर्स से ग्रेजुएशन पूरी की है उन्हें CA इंटरमीडिएट कोर्स में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ग्रेजुएशन में उनके न्यूनतम 55% अंक होना जरुरी है |


जो छात्र कॉमर्स के अलावा किसी और विषय यानि की साइंस आर्ट्स से अपनी ग्रेजुएशन पास कर चुके है | और CA कोर्स में रजिस्ट्रेशन करवाना चाहते है तो वे सीधे CA इंटरमीडिएट में रजिस्ट्रेशन के लिए आवेदन कर सकते है लेकिन इसके लिए उनके ग्रेजुएशन में न्यूनतम 60% अंक होना जरूरी है |


इनके अलावा वे छात्र जिन्होंने ICSI और ICWA से इंटरमीडिएट की परीक्षा पास कर ली है वे छात्र भी सीधे CA इंटरमीडिएट की परीक्षा में रजिस्ट्रेशन करवा सकते है |

CA इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन फीस


रजिस्ट्रेशन फीस - दोनों ग्रुप - 15000 एक ग्रुप - 11000

अध्ययन और गतिविधि शुल्क दोनों ग्रुप - 2000 एक ग्रुप - 2000

लेख सहायक के रूप में पंजीकरण शुल्क 1000


कुल फीस 18000 एक ग्रुप - 13000




सीए इंटरमीडिएट परीक्षा फीस


दोनों ग्रुप - 2700

एक ग्रुप - 1500


सीए इंटरमीडिएट रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया


सीए इंटरमीडिएट की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया है और इसे आप ऑनलाइन करवा सकते है | इसके लिए ICAI की अधिकृत वेबसाइट पर जाकर स्टूडेंट टैब पर क्लीक करें | इसके बाद CA इंटरमीडिएट की रजिस्ट्रेशन फॉर्म पर क्लीक करें | रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सारी जानकारी को भर दें | इसके बाद इसका प्रिंटआउट निकालकर निर्देशित डॉक्युमेंट के साथ ICAI के रीजनल ऑफिस में जमा करवा दें |


सीए इंटरमीडिएट के लिए कोचिंग कैसे चुने


सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबर लाने के लिए सही गाइडेंस का होना बहुत जरुरी है | इसके लिए आप कोई भी अच्छी कोचिंग चुन सकते है | क्युकी वहां पर प्रोफेशनल आपकी तैयारी करवाते है जिससे की आपको परीक्षा का पैटर्न और उसमें आपको पेपर कैसे सॉल्व करना है उसका प्रस्तुतिकरण कैसे अच्छा हो | इन सब बातों पर धयान दिया जाता है | साथ ही छात्रों पर से परीक्षा का दबाव कम हो और परीक्षा में टाइम को कैसे मैनेज करना है इसके लिए छात्रों का मॉक टेस्ट लिया जाता है | जिससे की उन्हें तैयारी करने में फायदा होता है | और वे इंटरमीडिएट की परीक्षा में अच्छे नंबर प्राप्त कर पाते है | लेकिन हमेशा कोचिंग चुनते समय वहां का माहौल कैसा है और पिछले सालो का रिजल्ट कैसा रहा है इसे देखकर ही सही कोचिंग चुने |


अंकित की अन्य किताबें

1

कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है जाने इन लक्षणों से

13 जुलाई 2019
0
1
0

भागती दौड़ती जिंदगी और बदलते खानपान ने हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह की परेशानिया खड़ी कर दी है | और इसकी वजह से जिस समस्या ने सबसे तेजी से असर दिखाया है वो है कोलेस्ट्रॉल | यु तो कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए खून की ही तरह जरुरी है लेकिन इसके बढ़ने से यह जानलेवा भी बन सकता है | कोलेस्ट्रॉल के बारे म

2

स्वप्नदोष के कारन और इलाज

16 जुलाई 2019
0
1
0

स्वप्नदोष एक ऐसी समस्या है जिसके कारन आजकल बढ़ीक संख्या में युवा वर्ग परेशान है | लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह इसके बारे में जानकारी का अभाव होना है | जब किसी युवक के सामने पहली बार ऐसी समस्या सामने आती है तो वह यह सोचने लगता है की कही उसे कोई गुप्त रोग तो नहीं है | लेकिन

3

CA का रिजल्ट जानने के ये है तरिके

23 सितम्बर 2019
0
0
0

CA छात्रों के मन में हलचल है और वो बेसब्री इंतज़ार रहता है कीCA का रिजल्ट कब आएगा | CA फाउंडेशन , सीए इंटरमीडिएट और CA फाइनल के रिजल्ट छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | आपको बता दें की C

4

CA की सैलेरी

27 सितम्बर 2019
0
0
0

CA की सैलेरीदेश में चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित जॉब है | चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है | CA कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र और उनके माता पिता के मन में एक

5

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी

18 अक्टूबर 2019
0
0
0

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी CA इंटरमीडिएट कोर्स CA कोर्स के दूसरे चरण की परीक्षा होती है | CA कोर्स में फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा फाउंडेशन की तुलना में थोड़ी कठिन होती है | और इसे पास करने के लिए

6

क्या सीए कोर्स महंगा है ?

24 अक्टूबर 2019
0
0
0

सीए कोर्स को लेकर छात्रों और उनके माता पिता की यह धारणा है की यह एक बहुत ही महंगा कोर्स है और इस कोर्स की फीस बहुत अधिक है | लेकिन यह बिलकुल ही गलत धारणा है | इस कोर्स की फीस को इतना सामान्य रखा गया है की किसी भी वर्ग का सामान्य छात्र भी यह कोर्स कर सकता है और CA बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकता

7

कैसे बने CA जानिए विस्तार से

30 अक्टूबर 2019
0
0
0

आज सीए कोर्स उन छात्रों की पहली पसंद का विषय बना हुआ है जो एकाउंट्स और फ़ाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है | सीए कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है और केवल कॉमर्स ही नहीं साइंस और आर्ट्स के छात्र भी इस कोर्स को करके एकाउंट्स और

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए