shabd-logo

क्या सीए कोर्स महंगा है ?

24 अक्टूबर 2019

558 बार देखा गया 558
featured image


सीए कोर्स को लेकर छात्रों और उनके माता पिता की यह धारणा है की यह एक बहुत ही महंगा कोर्स है और इस कोर्स की फीस बहुत अधिक है | लेकिन यह बिलकुल ही गलत धारणा है | इस कोर्स की फीस को इतना सामान्य रखा गया है की किसी भी वर्ग का सामान्य छात्र भी यह कोर्स कर सकता है और CA बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकता है | सीए की फीस अन्य किसी भी प्रोफेशनल कोर्स की तुलना में बेहद कम है जबकि अगर बात की जाये मेडिकल और मैनेजमेंट कोर्सेज की फीस बहुत अधिक होती है |


सीए कोर्सेज आज के समय के सबसे रेपुटेड कोर्सेज में से एक है इस कोर्सेज को करने के बाद आपके सामने कैरियर के कई विकल्प होते है | और इस कोर्स की सबसे खास बात ये है की इसमें किसी तरह के आरक्षण की व्यवस्था नहीं है और इसमें केवल आप अपनी योग्यता के आधार पर ही स्थान पा सकते है | साथ ही इस कोर्स की फीस को इतना कम रखा गया है की सामान्य और गरीब छात्र भी इस कोर्स को कर सकते है | आज के इस आर्टिकल में हम जानेगे की CA कोर्स की फीस कितनी है |


CA फाउंडेशन की फीस


CA फाउंडेशन CA कोर्स के प्रथम चरण की परीक्षा है | 10th पास करने के बाद आप सीए फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | एक बार रजिस्ट्रेशन करवाने के बाद यह 3 साल के लिए मान्य रहता है | सीए फाउंडेशन में कितनी फीस लगती है आइये जानते है |

सीए फाउंडेशन फीस


प्रॉस्पेक्ट्स फीस - 200

फॉर्म फीस - 200

रजिस्ट्रेशन फीस - 9000

सदस्य्ता पत्रिका फीस - 200


कुल फीस - 9600


CA इंटरमीडिएट


सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्रों को सीए फाउंडेशन की परीक्षा को पास करना जरुरी है | सीए इंटरमीडिएट में 8 पेपर होते है और इसकी परीक्षा 2 ग्रुप में ली जाती है | छात्र दोनों ग्रुप की परीक्षा एक साथ या अलग अलग दे सकते है |


सीए इंटरमीडिएट फीस


रजिस्ट्रेशन फीस - 15000 दोनों ग्रुप 11000 एक ग्रुप

गतिविधि फीस - 2000

लेख सहायक रजिस्ट्रेशन फीस - 1000


कुल फीस - 18000


सीए फाइनल रजिस्ट्रेशन फीस


सीए फाइनल में रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 22000 रूपये फीस का भुगतान करना होता है | भारत से बाहर के छात्रों के लिए रजिस्ट्रेशन की फीस 1100$ रखा गया है |

CA कोर्स की परीक्षा फीस


CA कोर्स की परीक्षा की फीस अलग होती है | रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान आपको एक बार करना होता है जबकि परीक्षा के लिए हर बार के प्रयास के साथ ही आपको फीस का भुगतान करना होता है |



इन फीस के अलावा आपको कुछ प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए भी फीस का भुगतान करना होता है | सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के एक ग्रुप को पास करने के बाद आप आर्टिकलशिप के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |

आर्टिकल शिप के रजिस्ट्रेशन फीस - 2000


ICITSS ट्रेनिंग


सीए कोर्स में छात्रों के विकास के उद्देश्य से ICITSS ट्रेनिंग प्रोग्राम भी छात्रों को पूरा करना होता है | यह ट्रेनिंग प्रोग्राम सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा के बाद और आर्टिकलशिप के रजिस्ट्रेशन से पहले पूरा करना होता है | यह ट्रेनिंग प्रोग्राम 4 सप्ताह का होता है |


ICITSS फीस


इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम - 6500

ओरिएंटेड प्रोग्राम - 7000


AICITSS ट्रेनिंग


इस ट्रेनिंग के बाद छात्रों को एडवांस ट्रेनिंग प्रोग्राम भी पूरा करना होता है जो की आर्टिकलशिप के दौरान होता है | यह ट्रेनिंग प्रोग्राम भी 4 सप्ताह का होता है |


AICITSS फीस


एडवांस इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी प्रोग्राम - 7500

मैनेजमेंट एंड कम्युनिकेशन स्किल - 7000


इस तरह आपने देख लिया होगा की CA कोर्स की फीस को बहुत ही सामान्य रखा गया है | और सामान्य और गरीब छात्र भी इस कोर्स को आसानी से कर सकता है | हम उम्मीद करते है की यह जानकारी आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगी |




अंकित की अन्य किताबें

1

कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है जाने इन लक्षणों से

13 जुलाई 2019
0
1
0

भागती दौड़ती जिंदगी और बदलते खानपान ने हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह की परेशानिया खड़ी कर दी है | और इसकी वजह से जिस समस्या ने सबसे तेजी से असर दिखाया है वो है कोलेस्ट्रॉल | यु तो कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए खून की ही तरह जरुरी है लेकिन इसके बढ़ने से यह जानलेवा भी बन सकता है | कोलेस्ट्रॉल के बारे म

2

स्वप्नदोष के कारन और इलाज

16 जुलाई 2019
0
1
0

स्वप्नदोष एक ऐसी समस्या है जिसके कारन आजकल बढ़ीक संख्या में युवा वर्ग परेशान है | लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह इसके बारे में जानकारी का अभाव होना है | जब किसी युवक के सामने पहली बार ऐसी समस्या सामने आती है तो वह यह सोचने लगता है की कही उसे कोई गुप्त रोग तो नहीं है | लेकिन

3

CA का रिजल्ट जानने के ये है तरिके

23 सितम्बर 2019
0
0
0

CA छात्रों के मन में हलचल है और वो बेसब्री इंतज़ार रहता है कीCA का रिजल्ट कब आएगा | CA फाउंडेशन , सीए इंटरमीडिएट और CA फाइनल के रिजल्ट छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | आपको बता दें की C

4

CA की सैलेरी

27 सितम्बर 2019
0
0
0

CA की सैलेरीदेश में चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित जॉब है | चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है | CA कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र और उनके माता पिता के मन में एक

5

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी

18 अक्टूबर 2019
0
0
0

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी CA इंटरमीडिएट कोर्स CA कोर्स के दूसरे चरण की परीक्षा होती है | CA कोर्स में फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा फाउंडेशन की तुलना में थोड़ी कठिन होती है | और इसे पास करने के लिए

6

क्या सीए कोर्स महंगा है ?

24 अक्टूबर 2019
0
0
0

सीए कोर्स को लेकर छात्रों और उनके माता पिता की यह धारणा है की यह एक बहुत ही महंगा कोर्स है और इस कोर्स की फीस बहुत अधिक है | लेकिन यह बिलकुल ही गलत धारणा है | इस कोर्स की फीस को इतना सामान्य रखा गया है की किसी भी वर्ग का सामान्य छात्र भी यह कोर्स कर सकता है और CA बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकता

7

कैसे बने CA जानिए विस्तार से

30 अक्टूबर 2019
0
0
0

आज सीए कोर्स उन छात्रों की पहली पसंद का विषय बना हुआ है जो एकाउंट्स और फ़ाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है | सीए कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है और केवल कॉमर्स ही नहीं साइंस और आर्ट्स के छात्र भी इस कोर्स को करके एकाउंट्स और

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए