shabd-logo

कैसे बने CA जानिए विस्तार से

30 अक्टूबर 2019

532 बार देखा गया 532
featured image article-image

आज सीए कोर्स उन छात्रों की पहली पसंद का विषय बना हुआ है जो एकाउंट्स और फ़ाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है | सीए कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है और केवल कॉमर्स ही नहीं साइंस और आर्ट्स के छात्र भी इस कोर्स को करके एकाउंट्स और फाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बना सकते है | CA कैसे बने इसके बारे में आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे | CA कोर्स करने के लिए छात्र 10th के बाद अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | लेकिन परीक्षा में 12th पास करने के बाद ही बैठ पाएंगे | अक्सर लोगो को यह लगता है की CA कोर्स केवल कॉमर्स के छात्र ही कर सकते है | जबकि यह सही नहीं है | किसी भी विषय से 12th पास करने के बाद छात्र CA कोर्स की प्रवेश परीक्षा CA फाउंडेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है | लेकिन अगर छात्र 12th कॉमर्स के साथ करने के बाद CA फाउंडेशन की परीक्षा के लिए आवेदन करते है तो उससे फायदा होता है | क्योंकि 12th कॉमर्स और सीए फाउंडेशन का कोर्स काफी मिलता जुलता है |


CA की फुल फॉर्म


सीए की फुल फॉर्म है चार्टेड अकाउंटेंट |


CA का क्या काम होता है ?


एक सीए आर्थिक मामलों की गहराई से समझ रखता है इसके साथ ही व्यपार, टैक्स और निवेश के मामलों में सलाह देता है | हर कम्पनी को अपने वित्तीय खातों के प्रबंधन के लिए चार्टेड अकाउंटेंट की जरुरत होती है | चार्टेड अकाउंटेंट के हस्ताक्षर के बाद ही कम्पनी की बैलेंस शीट निवेशको के सम्मुख प्रस्तुत की जा सकती है |



सीए कोर्स के लेवल


सीए फाउंडेशन - 12th पास करने के बाद छात्र सीए फाउंडेशन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है | इसमें 4 पेपर होते है | इसकी परीक्षा हर साल मई और नवंबर महीने में होती है | परीक्षा के 2 महीने बाद रिजल्ट घोषित किये जाते है |


सीए इंटरमीडिएट - सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने के लिए वे छात्र अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है जिन्होंने सीए फाउंडेशन की परीक्षा पास कर ली हो | इसके अलावा जिन्होंने अपना ग्रेजुएशन कॉमर्स के साथ 55% और नॉन कॉमर्स विषय में 60% अंको के साथ उत्तीर्ण कर ली हो वे छात्र सीए इंटरमीडिएट के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते है |


सीए फाइनल - सीए इंटरमीडिएट की परीक्षा और 2.5 साल की आर्टिकलशिप पूरी करने के बाद छात्र सीए फाइनल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | सीए फाइनल में 8 पेपर होते है जिन्हे 2 ग्रुप में बांटा गया है | इसका परिणाम भी मई और नवंबर महीने में घोषित किये जाते है |


सीए परिणाम -


सीए के परिणाम परीक्षा के 2 महीने घोषित किये जाते है | सीए के तीनो लेवल में पास होने के लिए नियम एक सामान है प्रत्येक ग्रुप की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में 40% और सभी विषयों में मिलाकर 50% अंक लाना जरुरी होते है |


सीए परीक्षा अवधि -


सीए कोर्स को पूरा करने में 4 से 4.5 साल का समय लगता है | सीए फाउंडेशन की परीक्षा में 4 महीने की अध्ययन अवधि जरुरी है | और परीक्षा के 2 महीने बाद रिजल्ट आता है | सीए इंटरमीडिएट में 8 महीने की अध्ययन अवधि जरुरी है और 2 से 3 महीने में रिजल्ट घोषित किया जाता है | सीए इंटरमीडिएट के एक ग्रुप को पास करने के बाद आप सीए फाइनल के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते है |


एडमिट कार्ड -


परीक्षा शुरू होने से 14 दिन पहले ही छात्रों को उनके एडमिट कार्ड ICAI द्वारा जारी कर दिए जाते है | एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए छात्रों को ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर लॉगिन करना होता है उसके बाद छात्र अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है | एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया आसान है और आप आसानी से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे |


सीए कोर्स की फीस -


सीए कोर्स के बारे में लोगो को लगता है की यह एक महंगा कोर्स है और इसकी फीस बहुत अधिक है जबकि आपको बता दे की अन्य प्रोफेशनल कोर्सेज की तुलना में सीए कोर्स एक सस्ता कोर्स है और इसकी फीस भी बहुत ही कम है | इतनी की सामान्य छात्र भी इस कोर्स को कर सकते है | सीए फाउंडेशन के लिए जहां केवल 11,300 रूपये लगती है | इंटरमीडिएट के लिए 27200 रूपये फीस और सीए फाइनल के लिए 32300 रूपये फीस निर्धारित की गयी है|


हम उम्मीद करते है की आज का यह आर्टिकल CA कैसे बने आपको पसंद आया होगा | सीए कोर्स से सबंधित और कोई जानकारी आप पाना चाहते है तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बतायें |



अंकित की अन्य किताबें

1

कोलेस्ट्रॉल बढ़ गया है जाने इन लक्षणों से

13 जुलाई 2019
0
1
0

भागती दौड़ती जिंदगी और बदलते खानपान ने हमारे स्वास्थ्य के लिए कई तरह की परेशानिया खड़ी कर दी है | और इसकी वजह से जिस समस्या ने सबसे तेजी से असर दिखाया है वो है कोलेस्ट्रॉल | यु तो कोलेस्ट्रॉल हमारे शरीर के लिए खून की ही तरह जरुरी है लेकिन इसके बढ़ने से यह जानलेवा भी बन सकता है | कोलेस्ट्रॉल के बारे म

2

स्वप्नदोष के कारन और इलाज

16 जुलाई 2019
0
1
0

स्वप्नदोष एक ऐसी समस्या है जिसके कारन आजकल बढ़ीक संख्या में युवा वर्ग परेशान है | लेकिन इसकी सबसे बड़ी वजह इसके बारे में जानकारी का अभाव होना है | जब किसी युवक के सामने पहली बार ऐसी समस्या सामने आती है तो वह यह सोचने लगता है की कही उसे कोई गुप्त रोग तो नहीं है | लेकिन

3

CA का रिजल्ट जानने के ये है तरिके

23 सितम्बर 2019
0
0
0

CA छात्रों के मन में हलचल है और वो बेसब्री इंतज़ार रहता है कीCA का रिजल्ट कब आएगा | CA फाउंडेशन , सीए इंटरमीडिएट और CA फाइनल के रिजल्ट छात्र ICAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर देख सकते है | आपको बता दें की C

4

CA की सैलेरी

27 सितम्बर 2019
0
0
0

CA की सैलेरीदेश में चार्टेड अकाउंटेंट एक प्रतिष्ठित जॉब है | चार्टेड अकाउंटेंट बनने के बाद आप चाहे तो स्वतंत्र रूप से भी काम कर सकते है | CA कोर्स में प्रवेश लेने वाले छात्र और उनके माता पिता के मन में एक

5

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी

18 अक्टूबर 2019
0
0
0

CA इंटरमीडिएट कोर्स की पूरी जानकारी CA इंटरमीडिएट कोर्स CA कोर्स के दूसरे चरण की परीक्षा होती है | CA कोर्स में फाउंडेशन की परीक्षा पास करने के बाद आप CA इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते है | CA इंटरमीडिएट की परीक्षा फाउंडेशन की तुलना में थोड़ी कठिन होती है | और इसे पास करने के लिए

6

क्या सीए कोर्स महंगा है ?

24 अक्टूबर 2019
0
0
0

सीए कोर्स को लेकर छात्रों और उनके माता पिता की यह धारणा है की यह एक बहुत ही महंगा कोर्स है और इस कोर्स की फीस बहुत अधिक है | लेकिन यह बिलकुल ही गलत धारणा है | इस कोर्स की फीस को इतना सामान्य रखा गया है की किसी भी वर्ग का सामान्य छात्र भी यह कोर्स कर सकता है और CA बनने के अपने सपनों को पूरा कर सकता

7

कैसे बने CA जानिए विस्तार से

30 अक्टूबर 2019
0
0
0

आज सीए कोर्स उन छात्रों की पहली पसंद का विषय बना हुआ है जो एकाउंट्स और फ़ाइनेंस के क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते है | सीए कोर्स एक प्रोफेशनल कोर्स है और केवल कॉमर्स ही नहीं साइंस और आर्ट्स के छात्र भी इस कोर्स को करके एकाउंट्स और

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए