shabd-logo

कभी अपने दिल की भी सुनो

24 दिसम्बर 2019

446 बार देखा गया 446

वास्तव में हमे जो करने की इच्छा हे वो हम नहीं कर पाते और जो समय हमसे करवाता हे ,हम फिर थक हार कर वही करने लगते हे ,जहा सभी लोग भागते दिखाई देते हे बस वही भागने लगते हे ...............रुको .................और सोचो इस रेस में हम कहा जाकर रुकेंगे कभी सोचा हे ,शायद इतना सोचने का भी हमारे पास टाइम नहीं होता ,और दिल की दिल में ही रह जाती हे ,हमे ज़िंदगी को रेस बिलकुल नहीं बनाना हे क्योंकि हमे भागना नहीं हे हमे चलना हे आप तो जानते ही होंगे की जल्दी का काम शैतान का काम हे इसलिए जल्दबाज़ी में इंसान का हमेशा नुकसान ही होता हे .

अब आप ही बताये हमेशा इतनी जल्दी में रहेंगे तो अपने दिल की कब सुनेंगे और अगर दिल की नहीं सुनेंगे तो अपनी लाइफ एन्जॉय कैसे करंगे हमे जिंदगी को काटना नहीं हे जीना हे इसलिए अपने दिल की जो भी करने की इच्छा हे तो उसे थोड़ा टाइम निकालकर ज़रूर करो ,इससे आपको अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में आसानी होगी क्योंकि आप अपनी जिंदगी को दिल से जी रहे होंगे .

में आपसे कुछ शेयर करना चाहती हु मेरी दिल से इच्छा थी की में कभी ब्लॉग्गिंग करू और अपने विचार उन लोगो के साथ शेयर करू जो अपने दिल नहीं सुन पाते और पॉब्लम्स में उलझे रहते हे क्योंकि में भी उन लोगो में से एक हु पर मेने अपना नजरिया बदला और अपने दिल की सुनी और मुझे आपसे अपने विचार शेयर करने का मौका ,अब मुझे अपनी जिंदगी बोझ नहीं लगती अब हर प्रॉब्लम्स को फेस करके आगे बढ़ रही हु और आपको भी यही एडवाइस दूंगी -

अपने दिल की भी सुनो और आगे बढ़ो ,अगर मेरे विचार अच्छे लगे तो मेरा उत्साह ज़रूर बढ़ाये

धन्यवाद


शिल्पा करोसिया की अन्य किताबें

1

जीवन

17 दिसम्बर 2019
0
0
0

<!-- wp:paragraph -->नमस्ते, कैसे हे आप सब लोग मुझे आज बहुत ख़ुशी हो रही हे की आज में अपनी पहली पोस्ट लिखने जा रही हु में आशा करती हु की आप सब लोगो को मेरे विचार अच्छे लगेंगे और आप मुझे सपोर्ट करेंगे और मुझे प्रोत्साहित करेंगे द

2

अपने आप को किसी से छोटा न समझे

17 दिसम्बर 2019
0
1
0

नमस्ते ,दोस्तों भगवान ने हम सभी को एक जैसा बनाया हे,इंसान बड़ा या छोटा अपने कर्मो से होता हे या फिर कही न कही उसकी काबिलियत में कुछ कमी होती हे तो वह अपने आप को दुसरो से छोटा समझने लगते पर अपनी कमियों को दूर नहीं करते और निराश हो ज

3

अपने साथ हुई बुरी चीज़ों को याद न करे

18 दिसम्बर 2019
0
1
0

नमस्ते , हमेशा ऐसा होता हे की हम अपने साथ हुए बुरे हादसों या बुरी यादो को भूल नहीं पाते,बहुत से लोगो की ये शिकायत रहती हे की हम भूलना चाहते पर भूल नहीं पाते ,ऐसे में हम क्या करे,हम इंसान हे और ये बहुत ही स्वाभाविक हे की हर इंसान में जज़्बात होते हे

4

कभी अपने दिल की भी सुनो

24 दिसम्बर 2019
0
1
0

<!-- wp:paragraph -->वास्तव में हमे जो करने की इच्छा हे वो हम नहीं कर पाते और जो समय हमसे करवाता हे ,हम फिर थक हार कर वही करने लगते हे ,जहा सभी लोग भागते दिखाई देते हे बस वही भागने लगते हे ...............रुको .................और सोचो इस रेस में हम कहा जाकर रुकेंगे

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए