जब से करोना महामारी फैलने लगी है उस दिन से मुझे नवाब (डांग) परिवर्तन देखने को मिला ।आजकल ये परिवार के साथ
ज्यादा रहना पसंद करता है।बाहर गेट के पास पहले गली का
कोई कुत्ता आ जाता था तो वह दौड़ कर उससे मिलने की कोशिश
करता पर आजकल वो उनके पास नहीं जाता। गाड़ी में भी घुमने
की जिद नहीं करता। उछलने कुदने वाला नवाब शांत रहने लगा।
ऐसा लगता है कि ये हम लोगों से ज्यादा समझदार है बहुत प्यारा है
मैं इसे हमारे से पहले खाना देती हु पर ये सारे खाना खाने के बाद
आता तय है।