वातावरण हुआ इतना साफ़ कि दिखने लगे जालंधर से हिमाचल के बर्फीले पहाड़-

देशभर में 21 दिनों का लॉकडाउन चल रहा है। इन दिनों कोई भी घरों से बाहर नहीं निकल रहा है । गाडि़यां, स्कूटर और मोटरसाइकिल जैसे वाहन भी सड़कों से दूर हैं। बीते दिनों में सभी जगह बरसात भी हुई। मौसम बदल गया है, इतना कि बुजुर्गों को अपना वक्त याद आ गया। जब वातावरण प्रदूषण से आजाद हुआ करता था। वातावरण के साफ होने की कुछ चौंका देने वाली तस्वीरें शुक्रवार को जालंधर से सामने आई हैं, जहां से हिमालय पर्वत की धौलाधार रेंज यानी हिमाचल प्रदेश के बर्फीले पहाड़ दिखने लगे हैं। इस फोटो को ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा कि हिमाचल प्रदेश की धौलाधार रेंज, जो अब जालंधर से नजर आने लगी हैं। लॉकडाउन की वजह से हवा साफ हुई है। कभी नहीं सोचा था कि यह मुमकिन हो सकेगा। इसके बाद कई लोगों ने इस खास लम्हे की तस्वीरें शेयर कीं। उधर, होशियारपुर से भी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर डाली गईं, जहां से भी हिमाचल के पहाड़ दिखने का दावा किया जा रहा है -