shabd-logo

फ़ाइल रूपांतरण

8 जुलाई 2020

360 बार देखा गया 360
featured image

मित्रों अक्सर ऐसा होता है की जब हमें कोई प्रोजेक्ट बनाना पड़ता है तब हम माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के कुछ अलग अलग साधनों का प्रयोग करते हैं।

लेकिन कई बार ऐसा होता है की हमने माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के वर्ड में कुछ लिखा और अब हम उसको किसी के साथ साझा करना चाहते हैं ,

लेकिन हम नहीं चाहते की वो उस प्रोजेक्ट या फाइल में कोई भी छेड़छाड़ कर सके।

अथवा कई बार हमें पावर पॉइंट की किसी एक स्लाइड की एक फोटो के रूप में जरूरत है , या किसी ऑडियो और वीडियो फाइल को रूपांतरित करना है।

तब हम बार बार अलग अलग सॉफ्टवेयर डाउनलोड करते हैं जो की बहुत बार नुकसानदायक होता है क्यूंकि ऐसे किसी भी मुफ्त के सॉफ्टवेयर को कहाँ से डाउनलोड करना है या किसी सॉफ्टवेयर के साथ कोई अन्य हानिकारक फाइल न डाउनलोड हो जाये।


तो आज मैं आपको एक वेबसाइट की जानकारी दे रहा हूँ।


https://www.ps2pdf.com/

आप इस वेबसाइट पर किसी भी तरह की फाइल का रूपांतरण कर सकते हैं।

आप को किसी भी तरह का सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की जरुरत ही नहीं।


आशा करता हूँ ये वेबसाइट आपके बहुत काम आएगी।


साभार

साइबर गुरुकुल

आपके साइबर सुरक्षा सलाहकार




किताब पढ़िए

लेख पढ़िए