shabd-logo

गुलाश और पालिंका के देश हंगरी में कुछ दिन - दिनेश डाक्टर

11 जुलाई 2020

504 बार देखा गया 504
featured image

छह साल बाद यात्रा संस्मरण लिखना तो आसान है और ही उत्साहपूर्ण साढ़े तीन महीने से दुनिया भर में घूमने की पुरानी स्मृतियों के सहारे वक़्त काट रहा था कि पिछले हफ़्ते पुराने काग़ज़ खंगालते खंगालते एक नोट पैड हाथ गया मैं भूल ही गया था कि हंगरी यात्रा के दौरान मैंने कुछ हल्के फुल्के नोट्स बनाए थे 2014 सितम्बर में ये यात्रा हुई थी नोट्स के ज़रिए यात्रा सूत्रों को जोड़ना मज़ेदार मनोरंजन सिद्ध हुआ इस कोरोना काल के कुछ फ़ायदे भी हुए हैं


यात्रा से एक सप्ताह पहले मशहूर लेखक असग़र वजाहत साहेब से भेंट हुई और उन्हें बताया कि ज़रूरी काम से फ़्रांस और जर्मनी जा रहा हूँ तो उन्होंने तजवीज़ दी कि वक़्त निकाल कर हंगरी भी ज़रूर जाऊँ वजाहत साहेब पाँच बरस हंगरी में हिंदी के प्राध्यापक रहे है और उस मुल्क से अच्छी तरह वाक़िफ़ हैं मैं ठहरा आदतन घुम्मकड तो मन ही मन वहाँ जाने का संकल्प कर लिया जैसे ही काम ख़त्म हुआ तो पेरिस से फ़्लाइट पकड़ी और पहुँच गया बुदापेस्ट हवाई अड्डे से बाहर आया तो तय कार्यक्रम के मुताबिक़ वजाहत साहेब का परिचित लोरेंड बोड़ोर मिल गया हंगरी अच्छे से घूमना है तो किसी अंग्रेज़ी जानने वाले स्थानीय व्यक्ति को साथ लेकर घूमना अच्छा रहेगा - ऐसा सोच कर लोरेंड को मैंने हंगरी में अपने सम्पूर्ण प्रवास के दौरान साथ रखने का फ़ैसला लिया था लोरेंड सुंदर लम्बा अच्छे नैन नक़्श वाला पचीस बरस का सौम्य और ख़ुशमिज़ाज युवक था। अंग्रेज़ी और हिंदी दोनों ही अच्छी बोलता था


एयर पोर्ट से बाहर निकलकर टैक्सी पकड़ी और चेन ब्रिज के पास डेन्यूब के किनारे होटल मेरीडियन की तरफ़ , जहाँ मेरा रहने का स्थान बुक था निकल पड़े रास्ते भर लोरेंड मुझे बुदापेस्ट शहर के भिन्न भिन्न लैंड मार्क्स के बारे में बताता रहा। होटल ज़्यादा दूर नहीं था सो जल्दी ही पहुँच गए होटल के पास ही बुदापेस्ट का मशहूर मात्याश चर्च था जहाँ सैलानियों की अच्छी ख़ासी भीड़ जमा थी। होटल में चेक इन वग़ैरा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद पास ही सड़क के कोने पर एक दुकान से पानी, घर की बनी बीयर और हंगरी के मशहूर पेय पालिंका ख़रीदी। मैं एक महँगे सितारा होटल में ठहरा था जो ख़ुशक़िस्मती से एक डील में मुझे सस्ता मिल गया था पर उसमें खाने पीने की चीजें बहुत महँगी थी ये सब ख़रीदारी बाहर से करने में ही अक़्लमंदी नज़र आयी


होटल का कमरा बड़ा आरामदेह और बहुत अच्छे दृश्य वाला था। कमरे की खिड़की से नीचे और पास की पहाड़ियों पर बसे शहर के दूसरे हिस्से, डेन्यूब नदी और उस पर बने चेन ब्रिज का बड़ा खूबसूरत नज़ारा सामने था। सामान कमरे में छोड़ा और होटल से बाहर निकल आए। बड़े ज़ोरों की भूख लगी थी। लोरेंड ने बताया कि थोड़ी दूर पैदल चलने पर एक छोटा सा कैफ़ेटेरिया है। खाना ताज़ा और साफ़ सुथरा है और महँगा भी नहीं है। रेस्टौरेंट वाक़ई अच्छा था। हंगरी का मशहूर गुलाश सूप जो कि सब्ज़ियों और मीट के साथ बनाया जाता है, पिया और खाना खाया। वहाँ से पैदल ही नीचे चेन ब्रिज पर गए। अठारह सौ उनचास में अंग्रेज इंजीनियर विलियम क्लार्क द्वारा डिज़ाइन किया और स्कोटलैंड के इंजीनियर ऐडम क्लार्क द्वारा डेन्यूब नदी पर बनाए इस पुल ने पश्चिमी छोर पर बसे बुदा और पूर्वी छोर पर बने पेस्ट नाम के दो अलग शहरों को मिलाकर बुदापेस्ट नाम का एक बेहद खूबसूरत और बहुत ख़ास शहर बना दिया है। नदियों और पुलों से मुझे जाने क्यों बहुत लगाव है और किसी भी नए शहर में पहुँच कर सबसे पहले मैं नदियाँ और पुल ही ढूँढता हूँ। किसी भी पुल के बारे में कोई क्या लिखे ? पुल दरअसल एक अनुभव है - बेहद ख़ास, व्यक्तिगत और रूमानी।


वजाहत साहेब की मित्र और पूर्व सहकर्मीणी डॉक्टर मारिया विश्वविद्यालय में अभी भी हिंदी विभाग की सर्वे सर्वा थी उनसे भी मिलने का मन था तो सोचा गया कि अगली सुबह विश्वविद्यालयभी देखा जाए, और डॉक्टर मारिया के भी दर्शन हों तय वक्त पर कमरे से तैय्यार होकर नीचे लाबी में आया तो लोरेंड इंतेज़ार कर रहा था बसों, मेट्रो और ट्रामस का जाल जितना बेहतरीन और चुस्त बुदापेस्ट में है उतना दुनियाँ के बहुत ही कम मुल्कों में है। आप ट्रेन या ट्राम के टाईम से अपनी घड़ी मिला सकते हैं। विश्वविद्यालय पहुँचे तो डाक्टर मारिया बहुत खुश हुई और अपने कक्ष में ले गयी उन्होंने बताया कि हंगेरियन लोग आगंतुक के सम्मान में पालिंका पेश करते है भले ही दिन का कोई भी वक़्त हो अपनी दराज़ों में ढूँढ ढाँढ कर उन्होंने पालिंका की एक बोतल पैदा की और इधर उधर से कुछ कप्स भी जुटाए और हंगेरियन परम्परा का ऐसे ही निर्वाह हुआ जैसा कि पूर्वी उत्तर प्रदेश के अंचलों में गुड और पानी के साथ कभी अभ्यागतों का होता था विश्वविद्यालय का माहौल एकदम अनौपचारिक और हल्का फुलका था। बिल्डिंग पुरानी, भव्य और खूबसूरत थी डाक्टर मारिया से विदा ली तो लोरेंड की सलाह से विश्वविद्यालय के पास वाले बाज़ार से सस्ते और बढ़िया फल ख़रीदे


अब कार्यक्रम के मुताबिक़ लोरेंड की मंगेतर रीका से मिलना था जो पास ही पार्क में इंतेज़ार कर रही थी पता चला दोनों एक साल पहले ही एक नृत्योत्सव में मिले थे और मोहब्बत में डूब गए हंगरी के नृत्योत्सव बहुत प्रसिद्ध है पूरे देश के परंपरागत नृत्य में दक्ष स्त्री पुरुष इन समारोहों में बड़े उत्साह से शिरकत करते है नृत्य के साथ साथ मौज मस्ती होती है नए नए रोमांस होते हैं ऐसे ही उत्सव में मिलने के बाद दोनों अब साथ ही रहते थे इसी बीच रीका गर्भवती हो गयी तो दोनों ने शादी का फ़ैसला कर लिया। रीका सुंदर गोल चेहरे, मोहक मुस्कान, खूबसूरत आँखो वाली बाइस बरस की आकर्षक और सौम्य लड़की थी। लोरेंड भी कम खूबसूरत नहीं था दोनों की जोड़ी बहुत सुंदर थी। रीका को ज़ोरों की भूख लगी थी। फ़ैसला हुआ कि शहर के केंद्र में चल कर किसी बढ़िया रेस्तराँ में खाना खाया जाए। रेस्तराँ में अंधेरा सा था पर खाना बहुत उम्दा और ज़ायक़ेदार था।


रीका से मिलकर मुझे थोड़ा अजीब लगा कि पहले से ही उसका गर्भ चार महीने का हो चुका था और डेढ़ महीने बाद शादी थी तो कैसे सब को स्वीकार होगा। ज़ाहिर था कि मैं भारत में संस्कारित अपने मन से निष्कर्ष निकाल रहा था। मेरी दुविधा को समझ कर लोरेंड और रीका ने बताया कि हंगरी में अब यह सामान्य रूप से स्वीकार हो गया है कि विवाह के वक़्त बच्चे गर्भ में बैठे बैठे या फिर गोद में खेलते खेलते मम्मी पापा की शादी के समारोहों का मज़ा उठाएँ बातें करते करते हम विशाल हीरो स्कवायर स्मारक पर पहुँच गए जो हंगरी के जुझारू योद्धाओं के शौर्य और त्याग का प्रतीक है सैलानियों की भारी भीड़ हर कोण से फ़ोटो खींचने में लगी थी। स्मारक का स्थापत्य वाक़ई बहुत अलग और रोचक है और देखने वालों को ख़ासा प्रभावित करता है


लोरेंड मुझे एक परम्परागत पर्यटक समझ कर वही सब दिखाना चाह रहा था जो उसे लग रहा था कि मुझे देखना चाहिए। पर दुनियाँ भर के बहुत सारे स्मारक और कला संग्रहालय देखने के बाद मैं अच्छा ख़ासा उकता गया था। पास ही बुदापेस्ट का राष्ट्रीय कला संग्रहालय था जिस गर्व से लोरेंड और रीका ने संग्रहालय देखने का प्रस्ताव दिया , मैं मना नहीं कर पाया। कुछ चित्र वाक़ई बहुत कमाल के थे - ख़ास तौर पर इटेलियन चित्रकारों और शिल्पकारों की कृतियाँ फ़्रेंच कलाकार मोने का भी अच्छा ख़ासा संग्रह था उसका घर और व्यक्तिगत संग्रहालय पेरिस के पास मैं पहले ही देख चुका था यह संग्रहालय भी ख़ासा बड़ा और प्रभावशाली था और बहुत भव्य और विशाल भवन में था तो चाह कर भी पूरा देख नहीं पाया रीका और लोरेंड तो पहले ही बहुत बार सब कुछ देख चुके थे


बुदापेस्ट केन्यूयॉर्क काफ़ी हाउसकी बहुत तारीफ़ सुनी थी सोचा गया कि वहाँ चलकर काफ़ी पी जाए काफ़ी हाउस एक बड़े महल की तरह बहुत खूबसूरत और अद्वितीय नक़्क़ाशियों की सज्जा लिए हुए था छत और दीवारें सुनहरे पेंट से बनी पेंटिंग्स और नक़्क़ाशियों से दमक रही थी लग रहा था किसी राजमहल में गया हूँ पर हर चीज़ बहुत महँगी थी पाँच सितारा से भी ज़्यादा भव्य माहौल था इसलिए क़ीमतें भी उसी के मुताबिक़ थी पर काफ़ी और दूसरे स्नैक्स बहुत अच्छे थे रीका को जल्दी घर जाना था तो उसने मुस्करा कर विदा ली हम दोनों बाहर निकल कर यूँही बतियाते इधर उधर मटरगश्ती करते रहे और फिर एक छोटे से बार में घुस गए वहाँ तसल्ली से बेहतरीन हंगेरियन बीयर पी लोरेंड ने बड़े नाज़ से बताया कि हंगेरियन बीयर का पूरी दुनिया में मुक़ाबला हो ही नहीं सकता क्योंकि ये सर्वश्रेष्ठ है मैंने भी पूरे सुरूर में खुले दिल से उसकी बात का अनुमोदन किया बार से निकल कर वापस शहर के सेंटर यानी केंद्र कि तरफ़ पैदल चल पड़े दूर से किसी वाद्य यंत्र की बड़ी मनमोहक आवाज़ रही थी उसी तरफ़ बढ़ चले एक जवान खूबसूरत लड़की ढपली नुमा गोल वाद्य यंत्र को अपनी हथेलियों से थपथपाकर बड़ी मस्ती में झूम झूम कर बजा रही थी आसपास खड़ी छोटी सी भीड़ बड़ी शांति और तन्मयता से सम्मान पूर्वक सुन रही थी। लोरेंड ने बताया की यहस्पेस ड्रमबजा रही है स्पेस ड्रम यानि अंतरिक्ष की ढपली यंत्र की ध्वनि वाक़ई बहुत सुंदर और गूंज अंदर तक छू देने वाली थी। काफ़ी देर तक हम दोनों भी वहीं ठगे से खड़े होकर सुनते रहे और आनंदित होते रहे


अगले रोज़ सेनतेंद्रे या जेनतेंद्रे, जो कि कलाकारों का गाँव है - देखने जाना था सुबह सुबह ही रीका को लेकर लोरेंड पहुँच गया होटल से निकल कर पैदल ही स्टेशन की तरफ़ चल पड़े रीका की वजह से धीरे चले तो जो ट्रेन सोची थी वो तो निकल गयी आधा घंटा इंतेज़ार के बाद दूसरी मिली सारे वक़्त रीका लोरंड से लिपटी सरल भाव से मुस्कराती रही दोनों के बीच के अनन्य प्रेम को देख कर मन स्नेह से भीग गया रास्ते में एक्विनकम शहर भी आया जहाँ दोनों पहली बार नृत्योत्सव पर मिले थे और एक दूसरे पर मर मिटे थे दोनों को ही इस शहर से बड़ा लगाव था और बड़े उत्साह से बताया कि उनका इरादा इसी शहर में बसने का है यहाँ किराया भी कम है और बुदापेस्ट से ज़्यादा दूर भी नही है सेनतेंद्रे स्टेशन से बाहर निकले तो जिप्सियों का एक झुंड कहीं जाने के लिए जमा था औरतें ऊँची आवाज़ों में बातें करती हुई लापरवाही से छाती उघाड़े बच्चों को दूध पिला रही थी उनके मर्द भी आसपास ही लोगों को ताकते हुए इधर उधर मंडरा रहे थे लोरेंड ने बताया कि ज़्यादातर हंगेरियन लोग जिप्सियों से सहानुभूति तो रखते हैं पर उनसे दूर रहना ही पसंद करते हैं जिप्सी लोगों का मूल स्थान भारत है पर इतने बरसों तक इधर उधर के मुल्कों में भटकते इनकी भारतीय पहचान पूरी तरह खो गयी लगती है शायद कुछ भारतीय शब्द है जो अभी भी इनके बीच बोले जाते हैं पता लगा कुत्ते को ये लोग कुच्चा कहते हैं


मुझे क्योंकि पैदल पर्यटन का अच्छा ख़ासा शौक़ है तो सेनतेंद्रे स्टेशन से पैदल ही शहर की तरफ़ चल पड़े रास्ते में हिंदुस्तानी भटूरे जैसा कुछ बिक रहा था लोरेंड ने बताया लाँगूस है मज़े का ज़ायक़ा था चलते चलते ही खाया। रास्ते में माइक्रो म्यूज़ियम भी देखा कलाकारों की बस्ती में घूमकर बड़ा मज़ा आया जितना ज़्यादा देखा तो अहसास हुआ कि घूम-फिरकर सब दुकानों में मिलती जुलती ही कृतियाँ है पर कलाकारों ने सड़कों, बाज़ारों, उनके दरवाज़ों और आरकेड्स को बड़े सुरचिपूर्ण ढंग और ख़ूबसूरती से सजाया हुआ है सड़के जहाँ चौक पर मिलती थी वहाँ के कोबल स्टोन पत्थरों को अलग अलग रंगो से रंग कर बड़े खूबसूरत अल्पना की तरह बनाए डिज़ाइन आपकी दृष्टि को बांध लेते हैं। हर जगह एक ऐसी विशिष्टता है जो आपको वाह वाही लुटाने को मजबूर कर देती है इधर उधर भटककर - घूम घाम कर वापस स्टेशन लौट आए और बस पकड़कर श्कानजेन पहुँच गए


श्कानजेन एक मायने में बहुत दर्शनीय हैं पुराने घर, पानी से चलने वाली पन चक्कियाँ, हवा से चलने वाली विंड मिल चक्कियाँ, लोगों का पहनावा और रहन सहन, पुराने यहूदी बाशिंदों के घर , वाइन सेलेर्स आपको एक दूसरे ही वक़्त के दौर में ले जाते हैं आपको लगता है कि पुराने वक़्तों में वाक़ई दुनिया कितनी छोटी और सरल रही होगी और फिर हमने खुद ही इसका कितना कबाड़ा कर लिया श्कानजेन में दोपहर का शानदार भोजन हुआ पहले बढ़िया ज़ायक़ेदार बीयर का मज़ा लिया, गुलाश सूप पिया और फिर बेहतरीन सिरके वाले प्याज़ के साथ परम्परागत हंगेरियन खाना जिसमें तरह तरह के कबाब और सब्ज़ियाँ थी, खाया गया खाने की तारीफ़ मैंने की तो अंदर से एक सिक्ख युवक निकल कर आया पता लगा जनाब दिल्ली के मालवीय नगर के रहने वाले है और गर्लफ़्रेंड के साथ लंदन से बुदापेस्ट घूमने आए थे तो पैसे ख़त्म हो गए अब मेहनत करके पैसा कमाया जा रहा है और साथ साथ घूमने फिरने के मज़े भी लिए जा रहे हैं


अगले रोज़ बालातोन झील की ट्रेन से यात्रा हुई बीच के स्टेशन से एक लड़का और लड़की अपने झबरे कुत्ते के साथ चढ़े दोनों की बातों बातों में लोरेंड से दोस्ती हो गयी आज रीका साथ नही थी। गंतव्य पर पहुँचे तो गर्मागर्म पलाचिंता कबाब और कोलबास सासेज खाए बालातोन झील लगभग छह सौ वर्ग किलोमीटर में फैली ताजे पानी की बहुत विशाल और खूबसूरत झील है बोट पकड़कर चित्ताकर्षक और सुंदर तिहोन्य द्वीप गए जो बालातोन झील के बीचों बीच था दूर पहाड़ी पर एक चर्च था लोरेंड ने बताया कि कुछ दिन पहले तक यहाँ घाटी में ज़ोर से चिल्लाने पर आवाज़ सात बार गूंज कर आती थी पर जब से आस पास बहुत सारे मकान और बिल्डिंगे बन गयी है तो वो बात ख़त्म हो गयी है एक खिलौना ट्रेन नुमा बस ऊपर चर्च तक जा रही थी दूरी सिर्फ़ डेढ़ किलोमीटर थी हम दोनों पैदल ही चढ़ कर पंद्रह मिनट में पहुँच गए ऊपर पहुँच कर झील, पहाड़ियों और घरों का विहंगम दृश्य आँखों को बहुत भला लगा नीचे उतर कर गुरुदेव टैगोर द्वारा रोपित वृक्ष के आस पास भिन्न भारतीय राजनेताओं द्वारा लगाए गए कई पेड़ भी देखने को मिले


वापस बालातोन फ़्यूरेड स्टेशन पहुँचे तो स्टेशन का शांत वातावरण देख मन बहुत प्रसन्न हो गया। मुश्किल से सात आठ यात्री थे लोरेंड को नए नए सम्पर्क बनाने और लोगों से बातें करना अच्छा लगता है एक रिटायर्ड इलेक्ट्रिक इंजीनियर महिला से लोरेंड ने गप्पबाज़ी शुरू कर दी ट्रेन चल पड़ी थी दूर झील के पार बड़ा मोहक सूर्यास्त हो रहा था देखते ही देखते झपकी लग गयी


अगले कुछ दिनों में एक शाम डेन्यूब नदी पर पालिंका पीते हुए क्रूज़ का लुत्फ़ उठाया खाना तो ठीक ठाक था पर संगीत और नृत्य का कार्यक्रम वाक़ई काफ़ी दिलकश था सेंट स्टीफ़ेन बेसिलिका, पार्लियमेंट हाउस की शानदार बिल्डिंग और ऐतिहासिक बुदा कासल तो चलते फिरते वैसे ही देख लिए थे बिल्डिंग्स देखने में - जब तक वे प्राचीन और अद्वितीय हों और उन्हें ठीक से समझाने वाला कोई अनुभवी गाइड हो - मेरी कोई ख़ास रुचि नही है


इस यात्रा में गिने चुने सिर्फ़ तीन हंगेरियन लोगों से ही भेंट हो पायी लोरेंड, उसकी मंगेतर रीका और डाक्टर मारिया मुझे लगता है कि हंगरी को जितनी शिद्दत से देखना और महसूस करना चाहिए था वो नही हो पाया किसी मुल्क को देखने के लिए सिर्फ़ उसकी सड़कें, इमारतें, खाद्य पदार्थ, झीलें नदियाँ, पौधे और वनस्पति महत्वपूर्ण है बल्कि इन सबसे ज़्यादा ज़रूरी है वहाँ के लोगों और रवायतों को जानना और समझना मैं फिर वजाहत साहेब का ज़िक्र करूँगा क्योंकि उनके यात्रा संस्मरणों का आधार उन्ही के शब्दों मेंसोशल टूरिज़्महै वो शहर के बीच सस्ते होटलों में रुकते हैं, स्थानीय कहवा खानों में चाय काफ़ी पीते हैं और जहाँ तक सम्भव हो स्थानीय लोगों से सम्पर्क कर उनके शहर, परम्पराओं, सामाजिक और आर्थिक स्थितियों का जायज़ा लेकर लिखते हैं इस हंगरी यात्रा में वक़्त कम था मुझे एक ख़ास मीटिंग के लिए लंदन पहुँचना था हंगेरियन बीयर और पालिंका से तृप्त पर हंगरी दोबारा लौटने की प्यास लिए अगले रोज़ बुदापेस्ट को विदा कह कर वापस चल पड़ा।

दिनेश डॉक्टर की अन्य किताबें

दिल्ली

दिल्ली

बहुत सुंदर शब्द चित्र

11 जुलाई 2020

1

आप ग़लत मैं सही

7 दिसम्बर 2019
0
2
1

आप ग़लत मैं सही दिनेश डॉक्टर हर आदमी की अपनी धार्मिक और राजनीतिक विचारधाराहै । कोई कट्टर मुसलमान है तो कोई कट्टर हिन्दू , सिख या क्रिश्चियन । कोई नास्तिक है तो कोई आस्तिक ।

2

गोली मार भेजे में गर भेजा वहशत करता है

8 दिसम्बर 2019
0
1
1

गलीज़ और घिनौने हिजड़े ( किन्नर समाज के लोग नही) टाइप के नपुंसक लोग ही, जिनका न कोई व्यक्तित्व होता है और न ही जिनकी रीढ़ की हड्डी होती है, बलात्कार जैसे घृणित अपराध में प्रवृत्त होते है । ये स्साले गंदी नाली के ऐसे लिजलिजे कीड़े है जिनको जितनी भी सजा दो, कम है । ऐसे हरामियों की सज़ा सरेआम होनी चाहिए ।

3

डंडा लेकर बैठिए मगर...

9 दिसम्बर 2019
0
1
1

अपने मन के भावों को पकड़े और उन्हें कागज पर लिखें । परवाह न करें कि वो अच्छे हैं या बुरे । अच्छे बुरे भाव सबके मन में ही चलते है । अपने मन के द्वार पर एक डंडा लेकर बैठ जाइये। जैसे ही कोई बुरा विचार अंदर प्रवेश करने की कोशिश करे, उसे डंडा मार कर बाहर ही भगा दो । जब कोई बुरा विचार अंदर प्रवेश कर जाता ह

4

कमीनों की यारी

10 दिसम्बर 2019
0
1
1

वैसे तो हर इंसान में ही थोड़ा बहुत कमीनापन होता है पर जहां समझदार उस पर अंकुश लगाकर छिपा कर रखते है, बेवकूफों का जग ज़ाहिर हो जाता है । एक बात मैं आपको बताऊँ तो हो सकता है आप को अजीब लगे । कमीनापन इतनी बुरी भी चीज़ नही है जिससे डरा जाए । और कमीनों की यारी तो आपको इतना कुछ सिखा सकती है, जिसे आपने किसी स

5

सेल्फियों की दुनियां

11 दिसम्बर 2019
0
0
0

सेल्फियों का देशआज सुबह एक मित्र का मेसेज आया कि मैं जहां जहां घूम रहा हूँ , वहां के दृश्यों की अपने साथ सेल्फी लेकर पोस्ट क्यों नही कर रहा हूँ । क्यों सिर्फ कुदरत के नज़ारों को ही शूट करके शेयर कर रहा हूँ । दरअसल उनके लिखने की मंशा ये थी कि 'तुम किसी दूसरे के फोटो चुरा कर हमें इम्प्रेस कर रहे हो कि

6

उम्मीद यानि डूबते को तिनके का सहारा - दिनेश डॉक्टर

12 दिसम्बर 2019
0
1
0

अगर आपकी नीयत ठीक है और किसी के भले के लिए कर रहे है तो लोगों को उम्मीदें बांटे, भले ही झूठी ही क्यों न हो । कई बार झूठा दिलासा भी बहुत काम कर जाता है । ज़रूरी नही कि आप मुझसे सहमत हों । आपकी अपनी वज़हें हो सकती है मुझसे इत्तेफ़ाक़ न रखने के लिए । आप कह सकते है कि यार किसी को अंधेरे में क्यों रखना - जो

7

महानगर का तपस्वी - दिनेश डॉक्टर

13 दिसम्बर 2019
0
0
0

प्रोपर्टियों के रेट गिरने के बाद से वर्मा का हौसला काफी हिला हुआ था और कल शाम जब मैंने उसे कहा कि अब प्रॉपर्टीयों की कीमतें और भी गिरेंगी तो पहली बार उसकी आँखों में मैंने घोर उदासी और टूटन देखी । सामने वाली सोसायटी में वर्मा का एक दो बेड रूम वाला फ्लेट उसकी एक मात्र संपत्ति और सहारा बचा है । एक वक्त

8

जो तूने उखाड़ना है उखाड़ ले !!! ,- दिनेश डॉक्टर

13 दिसम्बर 2019
0
0
1

जब भी हमारे किसी विचार, कृत्य या कथन से हमारे परिवार, मित्र समुदाय या दूसरे परिचितों को किसी भी रूप में कष्ट होता है तो कहीं न कही हम कुछ ठीक नही कर रहे । इस स्थिति को हम यह कह कर नही टाल सकते कि "जो किसी ने उखाड़ना है उखाड़ ले मेरी मर्जी है मैं जो भी करूँ - इतनी बड़ी दुनिया है , इतने सारे लोग हैं -किस

9

चाय पकौड़े और मन की बात - दिनेश डॉक्टर

15 दिसम्बर 2019
0
1
1

जैसे जैसे बाकी मुल्क की तरह देश की राजधानी दिल्ली में भी इलेक्शन पास आते जा रहे हैं , वैसे वैसे एक के बाद एक मुफ्तखोरों के लिए पिटारे खुलते जा रहे हैं । बिजली फ्री, पानी फ्री, महिलाओं के लिए बस यात्रा फ्री, साठ से ऊपर वालों के लिए तीर्थ यात्रा फ्री, और तो और वाई फाई डेटा भी फ्री । अभी तो इलेक्शन में

10

मुर्दा दिलों का जीना भी कोई जीना है - दिनेश डॉक्टर

15 दिसम्बर 2019
0
1
1

ऐसा हो ही नही सकता कि आप की ज़िंदगी में कोई जिंदादिल इंसान न आया हो । जिस तरह पेड़ ऑक्सीजन देकर इस पृथ्वी ग्रह पर जीवन की रक्षा करते है, वैसे ही जिंदादिल इंसान अपने ठहाकों से इंसानियत को जिंदा रखते है । ये खुद भले ही परेशान रहते हों पर अपने आस पास के माहौल को खुश रखते है । महफ़िल में ये जहां भी हो, ठहा

11

यार सुनो ! तुम जैसे हो ठीक हो !! दिनेश डॉक्टर

16 दिसम्बर 2019
0
0
0

एक गधे और दो भाइयों की एक पुरानी कहानी है । आपने भी ज़रूर सुनी होगी । दो भाई एक गधे पर बैठ कर गांव से शहर की तरफ चल पड़े । लोगों ने ताना दिया की देखों सालों को शर्म नही आती । दो दो मुस्टंडे एक गरीब से गधे पर बैठे है । छोटा भाई पैदल चला तो फिर ताना सुना कि देखो साले बड़े भाई को शर्म नही आती खुद गधे पर

12

फण्डा पाप और पुण्य का - दिनेश डॉक्टर

18 दिसम्बर 2019
0
0
0

कई बरस पहले की बात है मैं दिल्ली से लंदन की फ्लाइट पर था । मैं जाकर बैठा ही था कि साथ वाली सीट पर सुप्रसिद्ध और जाने माने गायक श्री अनूप जलोटा जी आकर बैठ गए । इनके गाये भजन सुबह शाम हर घर में खूब बजते हैं । सेलिब्रिटीज़ को हर जगह लोगों की अटेंशन और इज़्ज़त खूब मिलती है। मैनें भी प्रणाम किया तो उन्होंन

13

वधू की खुद्दारी का वध करने की सोचना भी मत - दिनेश डॉक्टर

19 दिसम्बर 2019
0
1
1

अक्सर ही यह सुनने को मिलता है कि 'हम बहू को बेटी बनाकर रक्खेंगे' । फिर कुछ दिन बाद क्लेश शुरू हो जाता है । एक दूसरे के लिए शिकायतों के अम्बार भी लग जाते है । साल दो साल होते होते स्थिति इतनी कटु हो जाती है कि कुछ अपवादों को छोड़ दें तो बेटी बनी बहू बेटे के साथ दूसरा घर बसा लेती है ।दरअसल हम मध्यमवर्ग

14

हमारे पड़ोसी नीरू भाई लंठानी के लौंडे - दिनेश डॉक्टर

20 दिसम्बर 2019
0
1
1

मेरे और मेरे जैसे बहुत सारे घोंचूओ के अम्बानी, अडानी, अदनानी न बन कर छोटे से फ्लेट के दड़बे में जिंदगी गुज़ार देने के पीछे हमारे पिता, दादा, परदादा, सगड दादा वगैरा की एक निहायत ही दकियानूसी सोच है। 'बस बेटा किसी से न कभी कर्ज़ लेना और न कभी किसी के आगे हाथ फैलाना' । और भी ज्ञान दिया गया - 'कर्ज़ लेने वा

15

कुर्सी

21 दिसम्बर 2019
0
1
0

मुझे पता है उसने मुझे देख लिया था पर फोन की स्क्रीन पर आंख जमाये शो ऐसे किया जैसे मै कमरे में हूँ ही नही । फिर खिड़की की तरफ देखते हुए फोन कान पर लगा कर उसने बात करनी शुरू कर दी ऐसा दिखा कर जैसे कोई बहुत ज़रूरी काल है । दरअसल दूसरी तरफ लाइन पर कोई था ही नही बावजूद इसके कि उसने हैलो हैलो बोलकर बातचीत ऐ

16

काश दिमागों की हार्ड डिस्क फॉर्मेट हो सकती - दिनेश डॉक्टर

22 दिसम्बर 2019
0
2
2

वैसे तो पॉलिटिक्स और पोलिटिकली सेंसिटिव मुद्दों पर मैं कुछ कहने से बचता हूँ क्योंकि आजकल हाल ये है कि मुंह खोलते ही कोई न कोई लेबल चस्पा कर दिया जाता है । पर आज ज़रूर कुछ कहने का मन है। मेरे एक तरफ 'ये' है और एक तरफ 'वो' । दोनों ही मेरे अपने प्रिय हैं । आप इन 'ये' और 'वो' का मतलब आसानी से निकाल सकते

17

राजनेता उतने ही सच्चे है जितनी खुद को वर्जिन बताने वाली वेश्याएँ - दिनेश डॉक्टर

24 दिसम्बर 2019
0
0
0

एक आध प्रतिशत अपवाद को छोड़ दें तो दुनिया भर के सियासतदां लोग, झूठ,सफेद झूठ, काला झूठ, हरा झूठ यानि के हर रंग का झूठ रोज़ रोज़ बार बार और लगातार हर जगह और हर वक़्त बोलते है । उस पर खुद ही विश्वास भी करने लगते है और फिर दूसरों को भी विश्वास दिलाने लगते है । किसी विद्वान ने कहा था कि एक झूठ सौ बार बोलने स

18

हानि लाभ, जन्म मृत्यु, मान अपमान , बीमारी दुर्घटना को किसी ग्रहण से मत जोड़ें - दिनेश डॉक्टर

26 दिसम्बर 2019
0
1
1

ग्रहण को लेकर जितने वहम हिंदुस्तानियों ने - वो भी खास तौर पर हिंदुओं ने पाल रक्खे है उनका मुकाबला दुनिया भर में नही । ग्रहण सीधे सीधे एक एस्ट्रोनॉमिकल या खगोलीय घटना है जो घूमते घूमते कभी पृथ्वी के बीच में आने से चन्द्रमा के साथ तो कभी चंद्रमा के बीच में आने से सूर्य के साथ घटती है । इसको किन किन ची

19

विध्वंसक आस्था - इंसानियत की मौत -दिनेश डॉक्टर

27 दिसम्बर 2019
0
1
1

फेथ यानी आस्था बडी अजीब शै है । हम मनुष्यों के पास जीवन की अनसरटेनिटी या अनिश्चितता से पार पाने के लिए आस्था या फेथ का ही सबसे बड़ा सहारा होता है । वो चाहे किसी गुरु में हो, मंदिर गुरुद्वारे में हो , अपने पूजा घर में हो, किसी प्रसिद्ध तीर्थ स्थान में हो या अपनी खुद की प्रार्थनाओं में हो । लेकिन जब हम

20

सब कुछ लुटा के होश में आये तो क्या किया - दिनेश डॉक्टर

28 दिसम्बर 2019
0
1
1

बदकिस्मती से कुछ दिनों से फिर वैसे ही हिन्दू मुस्लिम वाले खतरनाक मेसेज आने शुरू हो गए हैं । एक को ब्लॉक करो- दूसरा भेज देता है । उसको ब्लाक करो कोई तीसरा भेज देता है । मुझे पूरा यकीन है कि वैसे ही झूठ फैलाने वाले नफरत भरे मेसेज मुसलमानों के ग्रुप्स में भी भेजे जा रहे होंगे । कौन लोग हैं ये ? भारती

21

बगल की सीट की बुढ़िया और महानायक की भुजिया - दिनेश डॉक्टर

29 दिसम्बर 2019
0
0
0

महानायक बरसों की तरह इस बरस भी अंदर की बात वाला वार्मर अंदर ही अंदर पहने हुए खिसियाई हुई बुढ़िया की बगल में हवाई जहाज की फर्स्ट क्लास सीट पर बिगड़ैल बच्चे की तरह भुजिया चबाकर बुढ़िया को चिढ़ाते हुए, बिजली के तार कपड़े धोने का डिटर्जेंट घर की सीलन का कैमिकल बच्चों के कपड़े जूते सरिया लोहे के पाइप सोने क

22

खीज - दिनेश डॉक्टर

30 दिसम्बर 2019
0
0
0

सामने झक्क सफेद कलफदार कुर्ते पायजामें नेता जी बैठे थे । इंडिया किंग्स की सिगरेट की डब्बी सामने मेज पर पड़ी थी । शाम का वक्त था । स्कॉच की बोतल आधी हो चुकी थी । वो बोल रहे थे और मैं सुन रहा था । वो कह रहे थे कि उन्हें देश के लिए बहुत काम करना है । युवा पीढ़ी को नई दिशा देनी है । कौमी एकता मज़बूत करनी

23

The Khan of khans Arif Mohammad Khan

31 दिसम्बर 2019
0
0
0

*The Khan of khans ! Arif Mahammad Khan - Dr Dinesh Sharma*Mohammad Arif Khan's yearning and concern for bringing peace by connecting people on the basis of inherent spiritual element in every religion is so beautifully and clearly visible in his most interviews, lectures and public addresses. The

24

एक और साल की शुरुआत

1 जनवरी 2020
0
2
1

2020 के पहले ही रोज़ मुझे अच्छे से अहसास हो गया है कि मैं गंभीर रूप से सोशल मीडिया एडिक्ट हो चुका हूँ । रोज़ कोशिश करता हूँ कि किसी तरह इससे पार पा लूँ पर अक्सर हार जाता हूँ । जिस तरह सुबह उठते ही पहले आंखे चश्मा और फिर अखबार तलाशती थी अब पहले फोन चालू करने का बटन तलाशती है और फिर चश्मा तलाशती है । फ

25

पाव भर जलेबी - जिव्हा सुख या आनंद । दिनेश डॉक्टर

2 जनवरी 2020
0
2
1

कुछ अरसे पहले , हिंदी फिल्मों के मशहूर लेखक और प्रसिद्ध अभिनेता मरहूम कादर खान साहेब ने एक इंटरव्यू में मज़ाहिया अंदाज़ में एक बहुत बड़ी और गहरी बात कही । उन्होंने कहा एक वक़्त था हमेशा कुछ न कुछ खाने की भूख लगती थी पर जेब खाली थी और आज जेब में खूब पैसा है, जो चाहे जब चाहे खा लूँ पर ख्वाहिश ही नही होत

26

लोगो का हाल वही है - दिनेश डॉक्टर

3 जनवरी 2020
0
2
1

साल भले बदला हो कलयुग का काल वही है !मुल्क का हाल वही है लोगों की चाल ढाल वही है पाप पुण्य समझाते गुरुघंटालों का माया जाल वही है रोज रोज महंगी होती रोटी दाल वही है टी आर पी के चक्कर में मीडिया का बवाल वही है पैसों की ताकत पर नेताओं का ख़याल वही है वोटों की घेराबंदी में फिरकापरस्तों का मवाल वही है प

27

छुटभैय्ये नेताओं की खंडित भारतीयता- दिनेश डॉक्टर

5 जनवरी 2020
0
1
1

महीने में दो चार बार जाति के नाम पर युवा जोड़ों की, जिन्होंने अंतर्जातीय विवाह करने की हिम्मत जुटायी, हॉनर किलिंग या सम्मान के नाम पर हत्याओं की खबर अख़बार में छप ही जाती हैं । लड़का यदि उच्च जाति का है और लड़की अपेक्षाकृत निम्न जाति की , तो फिर भी लोगों के क्रोध इतने भयंकर नही होते पर यदि स्थिति विपरी

28

सब पर भारी - भक्ति की दुकानदारी ! दिनेश डॉक्टर

6 जनवरी 2020
0
2
1

एक भजन ‘मेरे घर के आगे साईं राम तेरा मंदिर बन जाए, मैं खिडकी खोलू तो तेरा दर्शन हो जाये’ मकान या बिल्डिंग बनाने वाले मिस्त्रीयों, कांट्रेक्टरों कारपेंटरों के मोबाइल फोन्स की रिंगर टोन पर बजता हुआ ख़ासा लोकप्रिय हो रहा है | मेरे इस छोटे से शहर में ही साईं बाबा के आठ दस मंदिर तो इसके बजते बन ही चुक

29

विचारों का रैला - दिनेश डॉक्टर

7 जनवरी 2020
0
2
1

कई बार विचार शून्य हो जाते हैं. आज कुछ ऐसा ही दिन है. आज अन्दर बाहर एक मौन का अहसास है. अभी एक कव्वे ने कांव कांव की, फिर बगल की सड़क से एक मोटर साइकिल निकली, फिर दूर कहीं एक कार का हार्न बजा. मन चुपचाप रहा बस सुनता रहा. ऐसा बहुत कम होता है. अक्सर तो मन में हर पल विचारों के, कल्पनाओं के, आकांक्षाओं क

30

'माया तेरे तीन नाम- चरती, चरता और श्री चरत राम' - दिनेश डॉक्टर

8 जनवरी 2020
0
2
1

कुछ भी कह लो सुन लो या पढ़ लो पर सच्चाई तो यही है कि ज्यादातर लोग अक्ल के बजाय पैसे और शक्ल से न चाहते हुए भी प्रभावित हो ही जाते हैं । किसी के पास महंगी गाड़ी देखी तो इंप्रेस हो गए , किसी की शक्ल फिल्मी हीरो हीरोइन जैसी नज़र आयी तो इम्प्रेस हो गए । किसी स्वामी जी या बाबा जी का फाइव स्टार जैसा भव्य आश्

31

चलो थोड़ा घूमने चलें -दिनेश डॉक्टर

9 जनवरी 2020
0
1
1

उन्नीस बरस पहले अक्टूबर 1998 में यही वक्त रहा होगा जब उस दिन फिलिप मुझे पेरिस में गार द ईस्ट स्टेशन पर सुबह सुबह छोड़ने आया था । तब भी मैं पेरिस से फ्रेंकफर्ट जाने वाली ट्रेन पकड़ रहा था । एक दूसरे से बतियाते हम बातों में इतने मशगूल हो गए कि ट्रेन के ऑटोमेटिक दरवाजे लॉक हो गए और ट्रेन चलने लगी । फिलिप

32

चलो थोड़ा घूमने चलें - 2 कल से आगे । दिनेश डॉक्टर

11 जनवरी 2020
0
0
1

मानहाइम आकर चला गया । कुछ लोग उतरे कुछ चढ़े । आजकल बिना किसी अपवाद के हर देश शहर में सबलोग अपने मोबाइल में ही मस्त रहते हैं । ट्रेन पर समस्त उद्घोषणा तीन भाषाओ में बारी बारी से होती है । पहले फ्रेंच फिर जर्मन और सबसे अंत में अंग्रेजी में । ट्रेन मिनट मिनट के हिसाब से एकदम सटीक समय पर चल रही है। रास्त

33

जितना भी घूम लो - यूरोप से मन नही भरता : दिनेश डॉक्टर

12 जनवरी 2020
0
0
0

प्राकृतिक सौंदर्य से घिरे खूबसूरत वीसबादन शहर के प्राचीन गिरजे घरों , संडे मार्केट, पास ही बहती राइन नदी और थोड़ी ही दूर पर हरे भरे पर्वतों की श्रंखला, बेहतरीन बियर और सुस्वादु भोजन परोसते रेस्तराओं के खूबसूरत अनुभव डॉक्टर भतीजे के खुशदिल परिवार के साथ हुए । मस्तीभरा वीकेंड बिताकर वापस पेरिस लौट आया

34

साल्जबर्ग 'द साउंड ऑफ म्यूजिक' : दिनेश डॉक्टर

13 जनवरी 2020
0
0
0

वैसे तो साल्जबर्ग हमेशा से ही बेहद खूबसूरत शहर रहा है पर हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री जूली एंड्रयूज़ की 1965 में रिलीज हुई सुपर हिट फिल्म साउंड ऑफ म्यूजिक , के बाद और भी प्रसिद्ध हो गया । फ़िल्म की अधिकांश शूटिंग इसी शहर में हुई थी और 55 साल बाद आज भी बहुत सी टूरिस्ट कम्पनियां 'साउंड ऑफ म्यूजिक' टूर पर

35

किला और वो खूबसूरत ऑस्ट्रियन लड़की - दिनेश डॉक्टर

13 जनवरी 2020
0
0
0

कल से आगे -नदियों, नहरों से मुझे बहुत लगाव है । पानी का हर स्रोत मुझे बांध लेता है । जिस शहर के बीच से कोई नदी या नहर निकलती है मन होता है कि बस यहीं बस जाऊं । भले ही फ्रांस में सीन नदी के किनारे बसे शहर हों या जर्मनी में बेहद खूबसूरत और चौड़ी राइन नदी के किनारे बसे शहर, ये हमेशा मुझे अंदर तक छूते र

36

हेलब्रुन्न पैलेस और पानी का जादू : दिनेश डॉक्टर

15 जनवरी 2020
0
0
0

कल से आगे ;अच्छी गहरी नींद के अगली सुबह उठ कर खटाखट तैयार होकर होटल के रेस्तरां में मुफ्त का हल्का सा नाश्ता करने के बाद रिसेप्शन पर तहकीकात की तो अल्टास्टड होफव्रट होटल की खूबसूरत और समझदार रिसेप्शनिस्ट ने दो महत्वपूर्ण सुझाव दिए। पहला साल्जबर्ग कार्ड खरीदने का, जिसके द्वारा न सिर्फ शहर के भीतर सम

37

मिराबेल पैलेस का महिला वायलन बैंड - दिनेश डॉक्टर

19 जनवरी 2020
0
0
0

पिछले वृतांत से आगे पहाड़ी से नीचे उतर कर पैलेस के परिसर से वापस बस स्टैंड पर आकर पच्चीस नम्बर की बस पकड़ कर साल्जबर्ग शहर के सेंटर में उतर गया । सुबह का मुफ्त का नाश्ता कभी का पच चुका था और अच्छी खासी भूख लग आयी थी । पश्चिमी देशों में रेस्तरांओं में खाना खाना आपके टूरिस्टिक बजट को अच्छा खासा हल्का कर

38

साल्जबर्ग में आखिरी दिन : दिनेश डॉक्टर

22 जनवरी 2020
0
1
1

केबल कार सुबह साढ़े सात बजे चलनी शुरू होती थी । नाश्ता सुबह साढ़े छह बजे ही लग जाता था । जल्दी जल्दी नाश्ता कर वापस पच्चीस नम्बर बस के स्टैंड पर पहुंच गया । बस भी जल्दी ही मिल गयी और साढ़े आठ बजे तक केबल कार स्टेशन पर पहुंच गया । मन प्रसन्न हो गया जब देखा कि केबल कार पर्यटकों को ऊपर ले जा रही है । हवा

39

खूबसूरत वियना की बाहों में : दिनेश डॉक्टर

26 जनवरी 2020
0
0
0

विएना पहुंचा तो लगा जैसे विएना शहर नही एक खूबसूरत लड़की है जिसने मुझे आगे बढ़कर अपनी बाहों में भर लिया है। सबसे पहले उतर कर पूछताछ खिड़की पर गया और लोकल ट्रामों, ट्रेनों और अंडर ग्राउंड ट्यूब रेलवे के बारे में जानकारी ली । पता लगा कि विएना शहर के भीतर सब प्रकार के पब्लिक ट्रांसपोर्ट में निर्विघ्न जितन

40

वाह विएना ! वाह !! : दिनेश डॉक्टर

29 जनवरी 2020
0
0
0

श्वेडन प्लाटज़ बड़ा स्टेशन था । यहां से मुख्य ट्रेन स्टेशन , बस स्टेशन और हवाई अड्डे के लिए अंडर ग्राउण्ड ट्यूब रेलवे के नेटवर्क थे । बगल में ही डेन्यूब के किनारे छोटा सा नाव पोर्ट था जहां से हंगरी में बुडापेस्ट और स्लोवाकिया में ब्रात्सिलावा के लिए जेट बोट्स चलती थी । बुडापेस्ट पांच घंटे में और ब्रात

41

वाह विएना ! वाह !!

29 जनवरी 2020
0
0
0

श्वेडन प्लाटज़ बड़ा स्टेशन था । यहां से मुख्य ट्रेन स्टेशन , बस स्टेशन और हवाई अड्डे के लिए अंडर ग्राउण्ड ट्यूब रेलवे के नेटवर्क थे । बगल में ही डेन्यूब के किनारे छोटा सा नाव पोर्ट था जहां से हंगरी में बुडापेस्ट और स्लोवाकिया में ब्रात्सिलावा के लिए जेट बोट्स चलती थी । बुडापेस्ट पांच घंटे में और ब्रात

42

उम्र भर सफर में रहा : दिनेश डॉक्टर

3 फरवरी 2020
0
1
1

अगली सुबह मार्ग्रेट का, जो मुझे साल्जबर्ग के किले से उतरते वक़्त टकराई थी और जिसने मुझे वियना की घूमने वाली जगहों की लिस्ट बना कर दी थी, फोन आ गया । जब मैंने बताया की मैं वियना में ही हूँ तो बहुत खुश हुई और दोपहर को लंच पर मिलने का प्रस्ताव दिया । मैं बहुत भाग्यशाली हूँ कि मुझे अपनी सारी विदेश यात्रा

43

घुमक्कड़ी का कीड़ा : दिनेश डाक्टर

9 फरवरी 2020
0
4
2

घुमक्कड़ी का कीड़ा बचपन से ही मुझे ख़ासा परेशान करता रहा है । मुझे याद है कि हमारे पड़ोस में रहने वाले एक किसान का भतीजा कुछ दिन के लिए हमारे गाँव में आया था ।मेरी उम्र रही होगी बामुश्किल दस ग्यारह बरस की । वो जर्मनी में कहीं सेटल था । जैसे ही मुझे पता लगा कि वो जर्मनी में रहता है , मैं घंटो उसके पा

44

नशा माटो के शराबखाने का : दिनेश डाक्टर

11 फरवरी 2020
0
2
0

समुद्र के किनारे चलते चलते रास्ते में एक शांत सी दुकान देखी तो कुछ पीने और सुस्ताने के इरादे से उसमे ही घुस गया । यह दरअसल एक शराब खाना था जो मुख्य टूरिस्ट मार्ग पर न होने की वजह से इस समय वीरान था । अंदर रेड और व्हाइट वाइन के कांच के बड़े बड़े जार थे, लकड़ी के बड़े बड़े गोल हौद थे जिनमे वाइन बनन

45

क्रोएशिया की खूबसूरती और बिंदास लोग : दिनेश डाक्टर

17 फरवरी 2020
0
1
1

वैसे तो क्रोएशयन लोग तबियत से खासे गर्मजोश होते है पर एकदम नही खुलते । शायद काफी अरसे तक कम्युनिज्म के प्रभाव ने वहाँ के लोगों को अपनी भावनाओं पर काबू पाकर पहले दूसरों को भांपने की आदत डाल दी है । एक बार बातचीत में खुल जाएँ तो बड़े बेतकल्लुफ होकर दोस्ती गांठ लेते हैं । क्रोएशिया में जो लोग सर्बिया य

46

दुनिया के सबसे खूबसूरत राष्ट्रीय उद्यानों में : दिनेश डाक्टर

22 फरवरी 2020
1
2
0

क्रोएशिया में लैंड होने के बाद बहुत जगह एक बात बहुत सारे क्रोएशयन ने कई बार जो बड़े गर्व से दोहराई वो है यहां के पानी के बारे में उनका विश्वास । ' आप बोतल के पानी में पैसा खराब न करे ! हमारे हर नल का पानी किसी भी बोतल के पानी से ज्यादा अच्छा और शुद्ध है । क्योंकि मेरे अपने देश में बहुत सारी बीमारियों

47

कुछ और आग लगाओ - दिनेश डॉक्टर

27 फरवरी 2020
0
1
1

बदकिस्मती से कुछ दिनों से फिर वैसे ही हिन्दू मुस्लिम वाले खतरनाक मेसेज आने शुरू हो गए थे । एक को ब्लॉक करो- दूसरा भेज देता था । उसको ब्लाक करो कोई तीसरा भेज देता था । मुझे पूरा यकीन है कि वैसे ही झूठ फैलाने वाले नफरत भरे मेसेज मुसलमानों के ग्रुप्स में भी भेजे जा रहे थे । कौन लोग थे ये ? भारतीय तो

48

कुछ और आग लगाओ - दिनेश डॉक्टर

27 फरवरी 2020
0
1
0

बदकिस्मती से कुछ दिनों से फिर वैसे ही हिन्दू मुस्लिम वाले खतरनाक मेसेज आने शुरू हो गए थे । एक को ब्लॉक करो- दूसरा भेज देता था । उसको ब्लाक करो कोई तीसरा भेज देता था । मुझे पूरा यकीन है कि वैसे ही झूठ फैलाने वाले नफरत भरे मेसेज मुसलमानों के ग्रुप्स में भी भेजे जा रहे थे । कौन लोग थे ये ? भारतीय तो

49

असग़र वज़ाहत की बेशक़ीमती सोच : दिनेश डाक्टर

1 मार्च 2020
0
2
1

प्रसिद्द लेखक और अभिन्न मित्र डॉ असग़र वज़ाहत ने , जो सबकी तरह दंगो के बाद के मौजूदा हालत से बहुत दुखी और मायूस है , कल एक दिल को छूने वाला मेसेज भेजा है | आप सब पाठकों से शेयर कर रहा हूँ और प्रार्थना कर रहा हूँ कि आप भी अपने विचारों से ज़रूर अवगत कराएं |

50

लाल छतरी वाली लड़की : दिनेश डाक्टर

3 मार्च 2020
0
2
3

लाल छतरी वाली लड़की : सबसे पहले मैने उसे शाम के समय सड़क के किनारे बने मंदिर की सीढ़ियों के पास देखा था । हाथ में फूल, अगरबत्ती लिए वह अपने आराध्य की प्रतिमा के सामने आंख बन्द किये बड़े श्रद्धा भाव से चुपचाप कुछ फुसफुसा रही थी । मैं लंबी वाक से होटल की तरफ लौट रहा था । थोड़ा थक गया था । मंदिर के पास बन

51

जो कोरोना से डर गया वो मर गया : दिनेश डॉक्टर

7 मार्च 2020
0
1
0

दुनिया में जितने लोग हर 30 मिनट में अलग अलग वजहों से मर ही जाते है, कोरोना से उतने लोग पिछले 100 दिनों में मरे हैं । पैनिक न हों और न ही फैलाएं । वैसे भी दुनिया की आबादी में हर मिनट 250 बच्चे जुड़ जाते है । इंसानों की प्रजाति का इस ग्रह से सफाया सिर्फ इंसान ही कर सकते है - कोई वायरस नही । गुड़ मॉर्नि

52

मुझे मार दीजिये

10 मार्च 2020
0
1
0

आप सभी के लिये पाकिस्तान के मशहूर शायर अहमद फ़राज़ की एक नज़्म जो पाकिस्तान के कट्टरवादी संगठनो पर चोट करती है का हिन्दी अनुवाद पेश है. काफ़िर हूँ, सिर फिरा हूँ मुझे मार दीजियेमैं सोचने लगा हूँ मुझे मार दीजिये है एहतराम हज़रते-इंसान मेरा दिलबेदीन हो गया हूँ मुझे मार दीजिये मैं पूछने लगा हूँ सबब

53

पापा ऑफ हो गए : दिनेश डाक्टर

18 मार्च 2020
0
1
0

पापा ‘आफ’ हो गए : दिनेश डाक्टर श्रीनाथ के बड़े लड़के ने दिवाकर को फोन पर सूचना दी कि पापा ‘आफ’ हो गए | पहले तो दिवाकर को कुछ समझ में नहीं पड़ा कि लड़का क्या कह रहा है पर जब उसने लड़के की अंग्रेजी भाषा की योग्यता पर गौर किया तो सारी बात समझ में आ गयी कि श्रीनाथ चल बसा |दिवाकर को दरअसल इस समाचार का बहु

54

क्या कोरोना 'रिसेट' बटन है : दिनेश डॉक्टर

22 मार्च 2020
0
0
0

*Is Corona the RESET button ?* by Dinesh DoctorHuman race, which considers itself formidable and omnipotent or all powerful, is feeling helpless against an small and silent enemy. The enemy is so tiny that it is not even visible. For sure this corona crises too will be tackled and dealt with sooner

55

कोरोना महामारी के बाद की दुनिया कैसी होगी - युवाल नोह् हरारी

22 मार्च 2020
0
0
0

बेस्ट सेलर्स - सेपियन और होमोडुएस लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक हरारी के बहुत कमाल के लेख का हिंदी अनुवाद । यह लेख फाइनेंशियल टाइम्स में छपा है । अवश्य ही पढ़ने योग्य है । *इस कोरोना संकट के बाद की दुनिया कैसी होगी?*दुनिया भर के इंसानों के सामने एक बड़ा संकट है. हमारी पीढ़ी का शायद यह सबसे बड़ा संकट है.

56

टक्कर सुपर वायरस और सुपर पावर्स की - सुवीर अग्निहोत्री

24 मार्च 2020
0
0
0

The virus has shaken the nations of the world but not their mindset. The dread of this new killer has not taught them how stupid it is to make arms and weapons against each other when an invisible army of micro-organism is surrounding the humans. This army is producing new strains of soldiers to po

57

बस ! दो हफ्ते और !! - दिनेश डाक्टर

30 मार्च 2020
0
0
0

बस! सिर्फ पन्द्रह दिन और !!डॉ दिनेश शर्मामुझे लगता है कि कोरोना के खिलाफ इस महायुद्ध में कुछ अपवादों को छोड़कर जिस तरह देश की बड़ी जनता ने पिछले आठ दिनों में धैर्य, संकल्प और साहस का परिचय दिया है - वो पूरी दुनिया के लिए एक मिसाल बनने वाला है । जिस कठोर व्यवस्था और लॉक

58

धर्म का मर्म- असग़र वज़ाहत

1 अप्रैल 2020
0
0
0

मरकज़ की घटना पर जनाब असग़र वज़ाहत साहेब के विचारधर्म का मर्म- असग़र वज़ाहतदिल्ली में निजामुद्दीन इलाके के मरकज़ में जो घटना घटी उसने बहुत से सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे पहली बात यह की बिना प्रशासन को विश्वास में लिए इतने लोगों का जमा करना और वह भी इस माहौल में जमा करना कितना उचित है और कितना नहीं । दूसरी

59

काश : दिनेश डाक्टर

11 अप्रैल 2020
0
0
0

काश दिनेश डॉक्टरसत्रह लाख पीड़ित ! एक लाख से ऊपर मौतें !! सबसे शक्तिशाली देश अमेरिका परेशान हैरान !!! हम सब पूछ रहे है खुद से ही कि क्या होगा ? क्या दुनिया वापस पहले जैसी हो पाएगी ? क्या हम पहले की तरह मर्

60

ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है - दिनेश डाक्टर

20 मई 2020
0
0
0

ये दुनिया अगर मिल भी जाये तो क्या है ? दिनेश डाक्टर बीते दिनों में एक विचार बार बार मन में उभरता रहा है कि आने वाली दुनिया पता नही अच्छी होगी या बुरी पर जीवन उतना अच्छा नही रहेगा । बहुत सारी बंदिशें होंगी, ढेर सारे डर होंगे, हर वक़्त लोगों को लेकर मन में वहम होंगे । ये खाऊं के न खाऊं, वहां जाऊं कि

61

अपने अपने लॉक डाउन - दिनेश डाक्टर

23 मई 2020
0
2
0

अपने अपने लॉक डाउन दिनेश डाक्टर "तो और क्या खबर है "- सिंह साहेब ने गुप्ता जी पूछा ।"खबर तो वही कल वाली है । तब्लीगियों की वजह से केस बढ़ते जा रहे है । साले हरामी जगह जगह थूक रहें है , पेशाब कर रहे है, कमरों के सामने हग रहे है । अब तो मजदूर भी भाग रहें है । वैसे अमरीका का बहुत बुरा हाल है । ला

62

रोटी - दिनेश डाक्टर

13 जून 2020
0
1
0

रोटी जैसे ही बड़ी सी रोटी बिना किसी चकले बेलन के उसने अपनी मजबूत पानी लगे हाथों के बीच गोल गोल थपकते हुए फैला कर लकड़ी वाले चूल्हे के ऊपर रक्खे उल्टे गोल तवे पर डाली - छुन्न की आवाज हुई और रोटी के सिकने की मीठी मीठी महक झोपड़ी से बाहर आकर मेरे नथुनों से टकराने लगी । रोटी

63

ये दिन भी देर सबेर गुज़र ही जायेंगे

14 जून 2020
0
0
0

अक्सर मित्रों से चर्चा में मेरे इस वक्तव्य से कि कोरोना काल और उसके बाद के समय में अपराध और आत्महत्या बहुत बढ़ सकते है, अधिकांश लोग सहमत थे । अब ऐसा होता दिख रहा है । पिछले दिनों अपराध बहुत बढ़े है । आज अत्यंत आकर्षक व्यक्तित्व के धनी और गुणवान अभिनेता सुशांत राजपूत ने आत्महत्या कर ली । पिछले दिनों स

64

अलस का मौसम - दिनेश डाक्टर

15 जून 2020
0
1
0

अलस का मौसम हवा थी गीलीसीली सीली कुछ नशीलीमौसम की खुमारीबदन में थी भारीसोता ही रहाफिर जिस्म को बड़ी मुश्किल सेउठाया, समेटाशाल खींच करबदन से लपेटाउठूं या वापस लेट जाऊंइसी में जीती सुबह की खुमारीफिर लुढका तकिये पेलिए अलसाया जिस्म भारीस्लो मोशन में भोर का शोर हुआधीरे धीरे आँख खुलीकमरे में थी फैलीरोशनी ध

65

गुरु जी - दिनेश डाक्टर

18 जून 2020
0
1
0

गुरु जी दिनेश डाक्टर जून की कड़क दोपहरी और मंत्री जी के बंगले का लम्बा चौड़ा ड्राइंग रूम |घुसते ही बांयी तरफ दीवार से सटे बड़े वाले सोफे पर ठीक पंखे के नीचे और खिड़की पर लगे एयर कंडिशन के सामने खरार्टे मारती अस्त व्यस्त भगवें कपड़ो में लिपटी मध्यम शरीर की एक आकृति लेटी है | घुटनों से ऊपर चढ़े खद्दर के

66

फ़ंडा 'हैप्पी बर्थ डे' का - दिनेश डाक्टर

28 जून 2020
0
2
1

फेस बुक की मेहरबानी से दो रोज़ पहले मेरा बर्थ डे न चाहते हुए भी जैसे तैसे मन ही गया । न चाहते हुए इसलिए क्योंकि बचपन में ही मेरे दिंवगत दादा जी ने 'जन्मदिन मसले' पर ऐसा फ़लसफ़े से लबरेज़ भाषण दिया कि ताउम्र के लिए मुझे जन्मदिन मनाने से गुरेज हो गया । हुआ यूँ गाँव में एक पंजाबी शरणार्थी परिवार आकर बसा औ

67

क़िस्सा गिलहरी और कोरोना का - दिनेश डाक्टर

29 जून 2020
0
2
0

फुदकती फुदकतीमेरी खिड़की परफिर आ बैठी गिलहरीछोटी सी लीची कोकुतर कुतर छीलाफिर मुझसे पूछाक्या हुआ सब खैरियत तो हैदेखती हूँ कई महीनों सेकैद हो महज घर में न बाहर जाते होन किसी को बुलाते होबस उलझे उलझे उदास नज़र आते हो ? मैंने देखा उसकीचौकन्नी आंखों कोसफेद भूरीचमकती धारियों कोछोटे छोटे सुंदर पंजो कोपल पल ल

68

शाश्वत थकन - दिनेश डाक्टर

9 जुलाई 2020
0
2
1

क्यों रहता हैबिना बात व्यथितऔर मानता हैखुद को अभिशप्त- बाधितसुख गर सुख दे पातेतो तू सही में सुखी होतापर यहाँ तो मूक वेदना की धार बहती है अनवरत निरन्तर तेरे भाल पर पता नही अंदर से बाहर को या बाहर से अंदर कोक्षरित देह क्षरित मनदिनोंदिन बुढाता तन चल शून्य होया खो जा शून्

69

कोरोना से कानपुर वाया चीन लद्दाख - दिनेश डाक्टर

10 जुलाई 2020
0
2
1

कोरोना से कानपुर वाया चीन लद्दाख - दिनेश डाक्टरपहले थी दिन रातखबरें सिर्फ कोरोना की छाईकितने मरेकितनो ने निज़ात पायीहो रही थी कोविड सेहर वक़्त आरपार की लड़ाईफिर जैसे ही चीनियों ने लद्दाख में सेंध लगाईएंकरों

70

गुलाश और पालिंका के देश हंगरी में कुछ दिन - दिनेश डाक्टर

11 जुलाई 2020
0
2
1

छह साल बाद यात्रा संस्मरण लिखना न तो आसान है और न ही उत्साहपूर्ण । साढ़े तीन महीने से दुनिया भर में घूमने की पुरानी स्मृतियों के सहारे वक़्त काट रहा था कि पिछले हफ़्ते पुराने काग़ज़ खंगालते खंगालते एक नोट पैड हाथ आ गया । मैं भूल ही गया था कि हंगरी यात्रा के दौरान मैंने कुछ हल्के फुल्के नोट्स बनाए

71

सरकारी तसल्ली - दिनेश डॉक्टर

15 जुलाई 2020
0
0
0

दिनेश शर्मा की सुबह सुबह की राम राम सब दोस्तो , बुजुर्गों बच्चों को । जो लोग वक़्त बेवक़्त हर रोज़ यहाँ वहाँ पूरे देश में जब चाहे मनमर्जी से लॉक डाउन लगाने और बढ़ाने की प्रस्तावना देते हैं वो सब सरकारी अमले के लोग है जिनकी पूरी पूरी तनख्वाहें हर महीने की एक तारीख को उनके खाते में पहुंच जाती है । जिन लोग

72

न खुश - न उदास - दिनेश डॉक्टर

19 जुलाई 2020
0
2
1

न खुशन उदासभले मैं अकेलाया सब आसपासशून्य की बढ़ती हुई प्यासवही लोगवही जमीन वही आकाशफिर भी परिवर्तन की आसदिन वैसे ही चढ़तावैसे ही ढलतावैसी ही रात होतीवैसे ही सोता अजीब से सपनो में खोताफिर नई सुबह होतीवो ही सब करने कोजो रोज ही होतामन न पूरा न आधाहर तरफ बंदिशों की बाधासब कुछ हासिलपर जैसे न कुछ सधा न साधा

73

‘सालज़बर्ग का “हेलब्रुन्न पैलेस यानी जादुई क़िला” 12-15 अप्रैल 2018 - दिनेश डाक्टर

23 जुलाई 2020
0
0
0

12-15 अप्रैल 2018 ‘सालज़बर्ग का “हेलब्रुन्न पैलेस यानी जादुई क़िला”अच्छी गहरी नींद के बाद अगली सुबह 12 अप्रेल को उठ कर खटाखट तैयार होकर होटल के रेस्तरां में मुफ्त का नाश्ता करने के बाद रिसेप्शन पर तहकीकात की तो अल्टास्टड होफव्रट होटल की खूबसूरत और समझदार रिसेप्शनिस्

74

प्यार हो और कहना पड़े ? - दिनेश डाक्टर

24 जुलाई 2020
0
2
1

प्यार हो और कहना पड़े ? क्या मेरी आंखों में मेरी सांसो मेंमेरे सुनने मेंमेरे कहने में तुम्हे प्यार नज़र नही आता ?क्या मेरी सोच में मेरी चिंता में मेरी दृष्टि मेंमेरी सृष्टि में तुम हमेशा नही रहती ? क्यूँ तुम्हारा रोनानम करता है मुझेऔर तुम्हारा हँसनाउल्लासितक्यूँतुम्हारा मान - अपमानकरता मुझे भीआनन्दित

75

सालज़्बर्ग में मोज़ार्ट का घर अप्रैल 12-18 , 2018 - दिनेश डाक्टर

27 जुलाई 2020
0
0
0

सालज़्बर्ग में मोज़ार्ट का घर अप्रैल 12-18 , 2018केबल कार सुबह साढ़े सात बजे चलनी शुरू होती थी । नाश्ता सुबह साढ़े छह बजे ही लग जाता था । जल्दी जल्दी नाश्ता कर वापस पच्चीस नम्बर बस के स्टैंड पर पहुंच गया । बस भी जल्दी ही मिल गयी और साढ़े आ

76

सालज़्बर्ग में आख़िरी दिन - अप्रैल 12-18, 2018 - दिनेश डाक्टर

28 जुलाई 2020
0
1
0

सालज़्बर्ग में आख़िरी दिन - अप्रैल 12-18, 2018साल्ज़ाश नदी के किनारे बसे इसी पुराने शहर के दूसरे छोर पर एक भव्य और खूबसूरत प्राचीन केथेड्रेल था । कुछ प्रार्थना जैसी हो रही थी । मैँ भी बन्द आंखों से शांत होकर बैठ गया । थोड़ी देर बाद वहां से निकल कर लव लॉक ब्रिज के पास से

77

‘विएना’ खूबसूरत और दिलकश प्रेमिका की तरह का एक शहर - दिनेश डाक्टर

29 जुलाई 2020
0
0
0

‘विएना’ खूबसूरत और दिलकश प्रेमिका की तरह का एक शहरअप्रैल 12-18 , 2018
ट्रेन से उतरा तो खूबसूरत विएना ने मुझे आगे बढ़कर अपनी बाहों में भर लिया । सबसे पहले उतर कर पूछताछ खिड़की पर गया और लोकल ट्रामों, ट्रेनों और अंडर ग्राउंड ट्यूब रेलवे के बारे में जानकारी ली । पता लगा कि विएना शहर के भीतर सब प्रकार के

78

क्या ये सच है - दिनेश डाक्टर

30 जुलाई 2020
0
0
1

क्या ये सच है - दिनेश डाक्टतुम्हे ये क्या हो गया हैतुम्हारी साँसों मेंक्यों ज़हर की बू है ?तुम्हारे माथे की शिकनक्यों तुम्हारे दिल में उतर आयी है ?तुम्हारी बात बात में आग के शोलेक्यूं कर भड़कते है ?तुम्हारे दोस्तअब एक ही मजहब/धर्म केक्यों कर हो गए है ?तुम तो हमेशा 'हम' कहा करते थेअब तुम्हारी बातों मे

79

विएना का अद्वितीय और विशाल शोन्नब्रुन्न पैलेस अप्रैल 12-18 , 2018 - दिनेश डाक्टर

31 जुलाई 2020
0
2
0

विएना’ खूबसूरत और दिलकश प्रेमिका की तरह एक शहर विएना का अद्वितीय और विशाल शोन्नब्रुन्न पैलेस अप्रैल 12-18 , 2018अगले रोज़ सुबह जल्दी तैयार होकर खुद का बनाया नाश्ता खाकर तीन सौ बीस बरस पुराना शोन्नब्रुन्न पैलेस देखने निकल पड़ा । रास्ते में एक साइकिल रैली जैसी कुछ निकल रही थी। हज़ारों की संख्या में साइक

80

राम - दिनेश डाक्टर

1 अगस्त 2020
0
1
0

राम !औरों को शाप मुक्त करके भीस्वयम रहे अभिशप्तकभी दूसरों के क्रोध से संतप्ततो कभी अपनो से त्रस्त !!राम !अकारण नही हुआ वनवास तुम्हे और न ही पत्नी हरण !!न होता -तो कैसे बनतेसहनशीलता के उत्कर्षयुग पुरुष !राम !हर युग में कोई तो विष पीता हैआक्रोश और अपमान काशिव होने को ! अकारण भग्न नही हुआ तुम्हारा जन्म

81

‘विएना’ खूबसूरत और दिलकश प्रेमिका की तरह एक शहर - 3 - दिनेश डाक्टर

4 अगस्त 2020
0
1
0

‘विएना’ खूबसूरत और दिलकश प्रेमिका की तरह एक शहर - 3विएना का फ़िल हारमोनिक आर्केस्ट्रा अप्रैल 12-18 , 2018विएना के एक सौ पैंतालीस संगीतकारों वाले फ़िल हारमोनिक आर्केस्ट्रा की प्रस्तुति और वो भी विएना के स्टेट ओपेरा में एक ऐसा अनुभव है जिसे कोई भी देख ले तो जीवन भर न भूले । यह एक ऐसा स्तब्ध कर देने व

82

‘विएना’ खूबसूरत और दिलकश प्रेमिका की तरह एक शहर - 4 / दिनेश डाक्टर

5 अगस्त 2020
0
0
0

‘विएना’ खूबसूरत और दिलकश प्रेमिका की तरह एक शहर - 4विदा विएना विदा ! फिर लौट आऊँगा !!! अप्रैल 12-18 , 2018
अगले सात दिनों में विएना में इतने म्यूजियम देखे, इतने पुराने किले और तकनीकी रूप से इतनी पुरानी पर उत्कृष्ट इमारते देखी और इतना घूमा देखा कि एक पूरी किताब उस पर आराम से लिखी जा सकती है। ग्लोब म्

83

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -1 दिनेश डाक्टर

6 अगस्त 2020
0
1
0

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -114 सितम्बर 2019 से 5 अक्तूबर 2019सितम्बर 1935 में श्री राहुल सांकृत्यायन जी ने एक महीने तक जो यात्रा बाकू, कुहीन, तेहरान, इस्फ़हान, कुम, शीराज़, पर्सेपोलिस, मशहद, ज़ाहिदान, बिलोचिस्तान जैसे दुर्गम स्थानों की, वो भी बसों, द्रकों और छकड़ा कारों के ज़रिए, वह वा

84

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में ( 2 ) दिनेश डाक्टर

10 अगस्त 2020
0
0
0

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -214 सितम्बर 2019 से 5 अक्तूबर 2019माटों का शराब खाना और उसकी चिन्ताएँ पुराने शहर के मुख्य दरवाज़े पर जबरदस्त भीड़ का रेला था । लंबी डीलक्स बसों में से उतर कर टूरिस्ट ग्रुप्स के झुंड के झुंड जमा थे । मुझे दिल्ली में होने वाली राजनीतिक रैलियों की याद आ गयी ।

85

पुराने शहर का तिलिस्म - दिनेश डाक्टर

11 अगस्त 2020
0
0
0

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -314 सितम्बर 2019 से 5 अक्तूबर 2019पुराने शहर का तिलिस्म माटो ने बताया था अगर पुराना शहर देखना है तो शाम का वक़्त बढ़िया रहेगा क्योंकि उस वक़्त ज्यादा टूरिस्ट खाने पीने में मस्त रहते हैं और शहर के अंदर रात के वक़्त जो लाइटिंग इफ़ेक्ट्स आते है वो पुराने शहर की ड

86

पोलेस का खूवसूरत मलजेट नेशनल पार्क - दिनेश डाक्टर

12 अगस्त 2020
0
0
0

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -4 14 सितम्बर 2019 से 5 अक्तूबर 2019पोलेस का खूवसूरत मलजेट नेशनल पार्कपोलेस में, जो बड़ी बोट द्वारा दुब्रोवोनिक से 1 घंटे 45 मिनट की दूरी पर है, शांत और खूवसूरत मलजेट नेशनल पार्क है । पार्क में घूमने के लिए वहाँ उतरते ही बैटरी वाली साइकिले किराए पर मिल रही

87

सपनों के शहर स्प्लिट की तरफ़ - दिनेश डाक्टर

13 अगस्त 2020
0
0
0

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -5 14 सितम्बर 2019 से 5 अक्तूबर 2019सपनों के शहर स्प्लिट की तरफ़ पूरे रास्ते बांयी तरफ खूवसूरत नीला एड्रियाटिक समुद्र लहराता दिखाई देता है और कम चौड़ी महज दो लेन वाली सड़क पर चौकस रह कर ड्राइविंग करनी पड़ती है । बीच में कुछ जगह व्यू पॉइंट्स पर रुक कर फोटो भी

88

दुनिया के सबसे खूबसूरत प्लिटविच और सिबनिक नेशनल पार्क्स में - दिनेश डाक्टर

15 अगस्त 2020
0
0
0

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -6 14 सितम्बर 2019 से 5 अक्तूबर 2019दुनिया के सबसे खूबसूरत प्लिटविच और सिबनिक नेशनल पार्क्स में क्रोएशिया में लैंड होने के बाद बहुत जगह एक बात बहुत सारे क्रोएशयन ने कई बार जो बड़े गर्व से दोहराई वो है यहां के पानी के बारे में उनका विश्वास । ' आप बोतल के पान

89

फिर एक और शहर में हमेशा के लिए बसने का मन - दिनेश डाक्टर

17 अगस्त 2020
0
2
0

फलों , शहद और झरनों के देश क्रोएशिया में -7 14 सितम्बर 2019 से 5 अक्तूबर 2019फिर एक और शहर में हमेशा के लिए बसने का मन जहाँ रुका हूँ , वो घर एक पहाड़ी पर है । नीचे पूर्व में नीले समुद्र का विशाल फैलाव है । सीढियां उतर कर पन्द्रह बीस मिनट में समुद्र का किनारा है । दांयी तरफ बहुत विशाल और खूवसूरत म

90

पैर में शनि का चक्कर यानी टर्की के शहर इस्तांबुल में आदतन घुमक्कड़ !

19 अगस्त 2020
0
1
0

पैर में शनि का चक्कर यानी टर्की के शहर इस्तांबुल में आदतन घुमक्कड़ !मई - 2014जब मैं छोटा था तो किन्ही पंडित जी ने मेरी जन्म कुंडली देखकर कहा था कि जातक के पैर में शनि का चक्कर है इसलिए ये हमेशा घूमता ही रहेगा । मुझे लगता है कि वैसा ही चक्कर ज़रूर बहुत घुमक्कडों के पैरों में होता होगा । यह बात मैं टर

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए