shabd-logo

सरकार और एन जी ओस् ?

11 जून 2015

324 बार देखा गया 324
करीब 8000+ एन जी ओ पर मौजूदा सरकार की कार्यवाही .!!!! और साथ ही साथ उठ रहे सवालो मेरी छोटी सी राय... अधिकतर विदेशी पैसा जो एन जी ओस् के जरिए आते है उसका उपयोग धर्मांतरण , और ब्लैक मनी को व्हाइट किये जाने होता है.. और कौन सी गलत कार्यवाही की सरकार अगर फर्जी और धार्मिक अस्थिरता पैदा करने वाली संस्थाओं पर कार्यवाही कर रही है तो गलत क्या..?? और लाइसेंस उन एन जी ओस् के रद्द किये गये जिन्होने विदेशों से आ रहे धन का हिसाब सरकार को नही दिया.. तो गलत क्या.?. साफ है सहायता के नाम पर कुछ और ही गोरखधंधा चल रहा है.. और वाकायदा गलत तरीके से लाये गए उस धन का उपयोग समाचार पत्रों और इलेक्ट्रानिक मीडिया के जरिए राष्ट्र विरोधी प्रोपेगंडा (दुष्प्रचार) फैलाने तक में हो रहा है ... जो साफ तरीके से हमारे देश के समाचार पत्रों, न्यूज वेबसाइटस् और मीडिया पर प्रत्यक्ष नजर आ रहा है..

यशवंत लोधी की अन्य किताबें

शब्दनगरी संगठन

शब्दनगरी संगठन

यशवंत जी, देश-दुनिया के सरोकार से जुडी रचनाएँ आपकी देशहित में कार्य करने की बलवती इच्छा दर्शाती हैं...इसी प्रकार लिखते रहिये तथा शब्दनगरी से जुड़कर आपकी क्या अनुभूतियाँ हैं अवश्य लिखें !

12 जून 2015

1

राष्ट्रवाद और नकली आजादी

11 जून 2015
0
2
0

मेरे विचार में राष्ट्रवाद की जरूरत तबतक तो है जबतक मरी हुई कौम जिसने अपनी पहचान तक भुला दी हो.. और बाहरी आडम्बरों में फस कर दिन-बा-दिन अपने असली पहचान से दूर भागने लगें... क्योंकि आजादी मानसिक भी होनी चाहिए ...पर हम बस दिखावटी आजादी की तरफ भाग रहे है...ये कुछ ऐसा है कि आजादी के नाम पर हमें बहकाया जा

2

सरकार और एन जी ओस् ?

11 जून 2015
0
2
1

करीब 8000+ एन जी ओ पर मौजूदा सरकार की कार्यवाही .!!!! और साथ ही साथ उठ रहे सवालो मेरी छोटी सी राय... अधिकतर विदेशी पैसा जो एन जी ओस् के जरिए आते है उसका उपयोग धर्मांतरण , और ब्लैक मनी को व्हाइट किये जाने होता है.. और कौन सी गलत कार्यवाही की सरकार अगर फर्जी और धार्मिक अस्थिरता पैदा करने वाली संस्थाओ

3

अभिप्रेरित करने वाली कहानी

11 जून 2015
0
3
2

अभिप्रेरित करने वाली कहानी : जापान में हमेशा से ही मछलियाँ खाने का एक ज़रुरी हिस्सा रही हैं । और ये जितनी ताज़ी होतीं हैँ लोग उसे उतना ही पसंद करते हैं । लेकिन जापान के तटों के आस-पास इतनी मछलियाँ नहीं होतीं की उनसे लोगोँ की डिमांड पूरी की जा सके । नतीजतन मछुआरों को दूर समुंद्र में जाकर मछलियाँ पकड़नी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए