shabd-logo

अब सरकारी स्कूलों के दिन बहुरेंगे

19 अगस्त 2015

396 बार देखा गया 396
featured imageसरकारी स्कूलों के दिन फिर से बहुरेंगे इसकी हक़ीक़त से हम आगामी शैक्षणिक सत्र से रूबरू होंगे जब माननीयों और उनके मातहत नौकरशाहों के बच्चे सरकारी स्कूलों में बिना भेद-भाव के शिक्षा प्राप्त करेंगे I यदि सरकारी स्कूलों में माननीयों व नौकरशाहों के बच्चे नहीं पढ़ते हैं तो माननीयों के मानदेय और नौकरशाहों के वेतन से पढ़ रहे बच्चों के शिक्षण-शुल्क के बराबर की रक़म कटौती हो जाएगी I उच्च न्यायालय के इस फरमान से सरकारी महकमों में हलचल मच गयी है इसके साथ ही नेताओं की पेशानी पर भी बल पड़ते नज़र आ रहे हैं कि उनके बच्चे सरकारी स्कूलों में कैसे पढेंगे I उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने यह आदेश याची शिव कुमार पाठक व अन्य के मामले में सुनवाई के दौरान सुनाया I याची द्वारा सरकारी स्कूलों में सहायक अध्यापक व विषय अध्यापक की चयन प्रक्रिया और पदोन्नति का मामला अदालत में प्रस्तुत किया गया था I याचिका की सुनवाई में न्यायमूर्ति सुधीर अग्रवाल ने सरकारी खजाने से वेतन व मानदेय प्राप्त करने वाले सभी नेताओं व अफसरों के बच्चों को सरकारी स्कूलों में पढ़ाने की अनिवार्यता करने का आदेश सुनाया है I आदेश के मुताबिक जिनके बच्चे कान्वेंट या प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाई करते हैं तो वहां भी जाने वाली फीस के बराबर की रक़म उनके वेतन से कटौती कर शिक्षा विभाग की निधि में जमा करानी होगी I इसके साथ ही अवधि विशेष के लिए उनकी वेतन-वृद्धि व पदोन्नति भी प्रभावित होगी I यह आदेश आगामी शैक्षणिक सत्र में अमली जामा लेगा तभी आदेश के लागू होने की हक़ीक़त देखने को मिलेगी I फ़िलहाल उच्च न्यायालय के इस आदेश से सरकारी महकमों मे काम कर रहे मुलाजिमों के बीच यह खबर चर्चा का विषय बनी हुई है कि अगले साल बच्चों को कैसे पढ़ाया जाए I
उषा यादव

उषा यादव

मैं समझती हूँ कि बहुत पहले यह नियम लागू हो जाना चाहिए था I देर आए, दुरुस्त आए...सुन्दर एवं सार्थक लेख हेतु धन्यवाद !

19 अगस्त 2015

3
रचनाएँ
order-order
0.0
इस आयाम के अंतर्गत आप देश के नियम-क़ानून से सम्बंधित लेख पढ़ सकते हैं.
1

अब सरकारी स्कूलों के दिन बहुरेंगे

19 अगस्त 2015
0
2
1

सरकारी स्कूलों के दिन फिर से बहुरेंगे इसकी हक़ीक़त से हम आगामी शैक्षणिक सत्र से रूबरू होंगे जब माननीयों और उनके मातहत नौकरशाहों के बच्चे सरकारी स्कूलों में बिना भेद-भाव के शिक्षा प्राप्त करेंगे I यदि सरकारी स्कूलों में माननीयों व नौकरशाहों के बच्चे नहीं पढ़ते हैं तो माननीयों के मानदेय और नौकरशाहों के व

2

हेल्पलाइन नंबर के जरिए लीजिए निशुल्क कानूनी सलाह

24 अगस्त 2015
0
15
8

जरुरतमंदों की विधिक सहायता के लिए राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण आगे आया है। राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। इन हेल्पलाइन नंबर के जरिए आप कहीं से भी निशुल्क विधिक सहायता प्राप्त कर सकते हैं। बस आपको अपने मोबाइल या लैंडलाइन फोन नंबर से टोल फ्री नंबर '18004190234' तथा '15100' प

3

महिला सुरक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक प्रयास: वूमन पावर लाइन १०९०

18 सितम्बर 2015
0
2
2

उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक पहल करते हुए वूमन पावर लाइन १०९० कॉल सेंटर शुरू कर दिया गया हैं। प्रदेश में महिला सुरक्षा की चिंताजनक हालत देखते हुए, मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वूमन पावर लाइन १०९० कॉल सेंटर की शुरुवात की है। इस वूमन पावर लाइन १०९० के जरिये, महिलाएं इस नम्बर पर अ

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए