shabd-logo

डेंगू का इलाज

5 सितम्बर 2015

714 बार देखा गया 714
डेंगू का ईलाज एलोविरा का ताज़ा रस 3 चम्मच पपिता के पत्ते को उल्टा करके उसकी नसें हटा देवें फिर हरे पत्ते को गर्म पानी से 3 बार साफ करें फिर उन हरे पत्तों के खरल के अन्दर अच्छी तरह से पिस कर 6 चम्मच रस बना लेवे । पहले सुबह एलोविरा का रस लेवे उसके 35 मिनट के बाद पपीता का 3 चम्मच रस लेवे बाकी रस को फ्रीज़ में रखे फिर 7 घण्टे बाद पपीता का 3 चम्मच रस लेवें । 4 दिन तक रोजाना तजा बनाना है और लेना है । जिस भाई ने मुझे ये इलाज भेज है उनका दावा है की वो इससे ढाई लाख से जयादा मरीजो को अभी तक ठीक कर चुके हैं। डेंगू का इलाज नंबर 2 राजीव भाई द्वारा 1. 8 इंच या एक गिठ जितना गिलोय का टुकड़ा लें 2. 10-20तुलसी के पत्ते 3. 1 इंच अदरक का टुकड़ा या अन्दाजनुसार सौंठ पाउडर भी ले सकते हैं 4. 5 छोटी पीपल इसे मगा भी कहते है कुछ जगह। ये एक प्रकार का मसाला है देखने में शहतूत के जैसी होती है। 5. 2-4 काली मिर्च 6. दो गिलास पानी इस सारे मिश्रण को थोडा सा कूट कर या कुचल कर पानी में उबाले। पानी तब तक उबालना है जब तक की पानी आधा गिलास न रह जाये। (आप इस मिश्रण में 4-5 पत्ते हरश्रृंगार के या 1-2 पत्ते पपीते के भी उपयोग में ले सकते हैं ।) आधा गिलास रहने पर इसकी या तो आप मरीज को तीन dose बना कर सुबह दोपहर और शाम को दे सकते है, या फिर एक पूरी dose एक ही बार में दे सकते हैं। पांच से सात दिन के अंदर ही पूरी तरह से आराम मिल जायेगा। अन्य किसी भी प्रकार की अंग्रेजी दवा की आवशयकता नहीं है। क्योंकि अंग्रेजी दवा में अभी तक डेंगू का कोई भी इलाज नहीं आया है और न आएगा। इलाज के नाम पर उन लोगो को सिर्फ लूटना ही आता है। वो मरीज को सिर्फ ग्लूकोस लगा कर लेटा देते है और एंटासिड के इंजेक्शन लगाते हैं। और कोई दवा उनके पास नही है। डेंगू होने पर मरीज को सिर्फ आराम की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है इसलिये हमे चाहिए की मरीज को सिर्फ लेटा रहने दें और कोई काम न करने दें। ऊपर लिखे काढ़े के साथ साथ आप मरीज को बकरी का दूध और कीवी के फल का सेवन करवाये। जल्द आराम मिलेगा। डेंगू से डरने जैसी कोई बात नहीं है। इसे आम बुखार की तरह ही सोचे। क्योंकि सर्वे बताते है की डेंगू से मरिज की मृत्यु न होकर दिमागी सोच से ज्यादा होती है। अगर आपको ये जानकारी सही लगे तो इसे आगे भी शेयर करने में हमारी सहायता करें। वंदे मातरम् 🙏🏻🇮🇳🚩भारत चेतना मंच www.fb.com/bharatchetna1
1

मधुमालती का पौधा

27 अगस्त 2015
0
4
1

मधुमेह है -एक मधुमालती का पौधा लगाये- मधुमालती एक बहुत ही सौम्य प्रकृति का पौधा है । लताएं कम भूमि और कम पानी में अधिक हरियाली प्रदान करती है व छाया देती है साथ ही रंग रंगीले फूलों से घर आंगन की शोभा भी बढ़ती है । इस कारण इन्हें घरों या कार्यालयों के प्रवेश स्थल, दीवारों के साथ साथ या किनारों पर ल

2

एक नई सोच इस रक्षाबंधन पर FAC - Ek rishta aisa bhi - YouTube

27 अगस्त 2015
0
5
0

https://youtu.be/T6u51gMEknQ

3

डेंगू का इलाज

5 सितम्बर 2015
0
1
0

डेंगू का ईलाजएलोविरा का ताज़ा रस 3 चम्मच पपिता के पत्ते को उल्टा करके उसकी नसें हटा देवें फिर हरे पत्ते को गर्म पानी से 3 बार साफ करें फिर उन हरे पत्तों के खरल के अन्दर अच्छी तरह से पिस कर 6 चम्मच रस बना लेवे ।पहले सुबह एलोविरा का रस लेवे उसके 35 मिनट के बाद पपीता का 3 चम्मच रस लेवे बाकी रस को फ्रीज़

4

मनुष्य जीवन

6 सितम्बर 2015
0
2
1

🙏 वंदे मातरम् साथियों,*** मनुष्य जीवन ***नदी में हाथी की लाश बही जा रही थी। एक कौए ने लाश देखी, तो प्रसन्न हो उठा, तुरंत उस पर आ बैठा। यथेष्ट मांस खाया। नदी का जल पिया। उस लाश पर इधर-उधर फुदकते हुए कौए ने परम तृप्ति की डकार ली। वह सोचने लगा, अहा! यह तो अत्यंत सुंदर यान है, यहां भोजन और जल की भी कमी

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए