shabd-logo

उन्हें रोका किसने है

2 फरवरी 2015

331 बार देखा गया 331
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान दिया. कहा कि अगर बिजली चोरी पर अंकुश लग जाए तो सूबे को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सकती है. ख्याल सचमुच अच्छा है. बहुत सारे लोगों को यह बात अच्छी भी लगी माना गया कि चलो समस्या की जड़ तक प्रदेश के मुखिया का ध्यान गया तो. दूसरी तरफ अनेक लोग इस वक्तव्य को हास्यास्पद मानते हैं. कहा जाने लगा है कि आखिर बिजली चोरी के खिलाफ सख्त कदम उठाने से उन्हें रोका किसने है. यह सवाल स्वाभाविक भी है. यह सचमुच दुखद है कि उत्तरप्रदेश में एक के बाद एक आई सरकारों ने बयान तो खूब दिए, लोगों को सुनहरे ख़्वाब भी खूब दिखाए लेकिन धरातल पर कुछ ख़ास नहीं हो पाया. कारण क्या थे, यह तो वही जानें, लेकिन इतना तो कहा ही जा सकता है कि अगर इरादे सचमुच नेक होते तो प्रदेश में बिजली संकट कब का ख़त्म हो चुका होता. इस सूबे में किसी भी आम नागरिक से बात कर लें, वह बेहद निराश नजर आएगा. लगता है किसी को भी भरोसा नहीं रह गया है कि विद्युत आपूर्ति की हालत में जल्द सुधार होगा. कारण, जबसे बिजली आपूर्ति के मामले में ‘आरक्षण’ का सिलसिला शुरू हुआ है, लगता है सत्ताधीश काफी बेफिक्र से हो गए हैं. समूचे सूबे के हितों की कुर्बानी देकर कुछ जिलों को रोशन करने की निहायत बेहूदा नीति जब तक चलेगी तब तक उस तरह का दबाव नहीं बन सकता जैसे बनना चाहिए. कहते हैं, घर से भरपूर समर्थन या विरोध ख़ासा मायने रखता है. कल्पना करें कि अगर मुख्यमंत्री या उनके परिजनों के क्षेत्र में भी भयावह बिजली संकट होता तो क्या तब भी वे इसी तरह के भाषण पिलाते रहते. निश्चित रूप से वे समस्या के समाधान के लिए अतिरिक्त परिश्रम करते. दुर्भाग्य से ऐसा नहीं है. इनके चुनाव क्षेत्र में कोई संकट नहीं है, इसलिए इन्हें अपनी खुद की चुनावी राजनीति पर कोई संकट नहीं है. इसलिए भी वे, शायद, निश्चिन्त हैं. बहरहाल, इधर कुछ प्रयास होते दीखते हैं, हालांकि अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि इनके नतीजे कब तक मिलेंगे. खैर, अब आते हैं मुख्य मुद्दे पर. अपने सूबे में बिजली की धुंआधार चोरी होती है. यह किसी से छिपा नहीं है. महकमे के लोग भी चोरी करते कराते हैं, यह भी जाना पहचाना तथ्य है. गाँव हो या शहर, हर जगह कटियाबाज बेफिक्र हैं. कभी कभार बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चलाने का ‘पाखण्ड’ होता है, लेकिन इससे कुछ हासिल होने वाला नहीं. मुझे लगता है कि जब तक पूरी ईमानदारी से चोरों पर कार्रवाई नहीं होगी, अपेक्षित नतीजे नहीं मिलेंगे. इन दिनों भी एक अभियान चल रहा है. कटियाबाजों को दबोचा जा रहा है, नए कनेक्शन दिए जा रहे हैं, लोड घटाया बढाया जा रहा है. संभव है कि इससे कुछ फर्क पड़े, लेकिन वास्तविक सुधार ऐसे नहीं होगा. इसके लिए नीति और नीयत में बदलाव लाना होगा. बिजली चोरों के खिलाफ बगैर किसी भेदभाव के सख्त कार्रवाई करनी होगी. ऐसा न हो कि कोई किसी प्रभावशाली नेता का करीबी है तो उस पर हाथ न डाला जाए. फिर तो कुछ भी असर न होगा. दूसरे यह कि बिजली विभाग के अभियंताओं को उनके क्षेत्र में रहने के लिए बाध्य करना होगा. तमाम ग्रामीण इलाकों में बिजली विभाग के इंजीनियर अपने सब स्टेशनों पर महज हाजिरी लगाने ही जाते हैं. उसके बाद उनकी जिंदगी शहर में बीतती है. महकमे के अभियंताओं का तमाम ग्रामीण उपभोक्ताओं से कोई संपर्क तक नहीं है. सवाल यह है कि फिर कैसे होगा सुधार. कैसे रुकेगी बिजली चोरी. जाहिर है, यह काम सरकार को ही करना है.और सरकार करती नहीं.

राम अनूप द्विवेदी की अन्य किताबें

हरिओम अरुण

हरिओम अरुण

सच कहा आपने... दरअसल हमें पार्टी नहीं नेतृत्व के लिए व्यक्तीत्व चाहिए

2 फरवरी 2015

1

धन्यवाद शब्द नगरी

5 फरवरी 2015
0
19
13

इसे मैं अपना दुर्भाग्य ही समझूंगा कि आज से पहले मैंने कभी कानपुर के इस होनहार का नाम नहीं सुना था. जी हाँ, पहली बार यह नाम सुना और सिर गर्व से ऊंचा हो गया. यह नाम है आईआईटी मुम्बई से वर्ष २००७ में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग करने वाले अमितेश मिश्र का, जिन्होंने आज यानी २४ जनवरी को वसंत पंचमी जैसे पावन प

2

उन्हें रोका किसने है

2 फरवरी 2015
0
2
1

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हाल ही में एक बयान दिया. कहा कि अगर बिजली चोरी पर अंकुश लग जाए तो सूबे को 24 घंटे बिजली की आपूर्ति की जा सकती है. ख्याल सचमुच अच्छा है. बहुत सारे लोगों को यह बात अच्छी भी लगी माना गया कि चलो समस्या की जड़ तक प्रदेश के मुखिया का ध्यान गया तो. दूसरी तरफ अनेक ल

3

तकलीफदेह है यह ‘शोर’

3 फरवरी 2015
0
3
0

मुझे राजनीति में बहुत दिलचस्पी नहीं, लेकिन दिल्ली के चुनावों में मची ‘मारकाट’ तकलीफदेह है. मैं नहीं जानता कि दिल्ली के मतदाता इन चुनावों के प्रति कैसा नजरिया रख रहे हैं. हाँ, कभी कभी मीडिया के सर्वेक्षणों के नतीजे और भविष्यवाणियाँ यह जताते हैं कि वहां लडाई कांटे की है. मुझे इससे भी कोई फर्क नहीं पड़त

4

आत्ममुग्ध होने की गुंजाइश नहीं

4 फरवरी 2015
0
2
0

संयुक्त राष्ट्र की ताजा रपट शायद ही किसी को चौंकाए. यह बताती है कि भारत में अब भी करीब 30 करोड़ लोग भयावह गरीबी में जीवनयापन कर रहे हैं. ऐसे समय में जबकि देश में विकास के नित नए कीर्तिमान स्थापित हो रहे हैं, ये आंकड़े हमें थोडा बहित चिधाएंगे ही. बेशक, हमारे पास मिसाइलें हैं, तकनीक है, कम्प्यूटर हैं, म

5

महान विचार

4 फरवरी 2015
0
3
0

जार्ज बर्नार्ड शा का यह कथन अपने भीतर गंभीर अर्थ समेटे हुए है. आप भी देखें-

6

दिल्ली : अब मतदाताओं की बारी

6 फरवरी 2015
0
2
0

लीजिए साहब, दिल्ली में चुनाव के भोंपू खामोश हो गए. बड़ा शोर हुआ, ‘दुश्मन’ को उसकी औकात बताने के लिए एक से बढ़कर एक शक्तिशाली ‘मिसाइलें’ दागी गयीं. कीचड़ उछालने की ऐसी प्रतिस्पर्धा चली कि देखने वालों ने दांतों तले उंगली दबा ली. मीडिया ने भी ‘आग’ में खूब ‘घी’ डाला. एक से बढ़कर खबरिया ‘ज्योतिषी’ परदे पर आए

7

कहाँ हो तुम

15 नवम्बर 2015
0
5
2

अब कहाँ हो तुममैंने अचानक घुमड़ेबादलों से भी पूछावह लाचारयाद आयातुम्हारा वह सवाल'कहाँ रहते हो तुमदिखते रहा करो'.#रामअनूपद्विवेदी

8

गहराता संकट

15 नवम्बर 2015
0
4
0

यह सचमुच विडम्बना ही है कि ऐसे समय में जबकि भयावह सूखे का सामना कर रहे किसानों को भरपूर मदद की दरकार है, हमारी व्यवस्था के नियामक अपनी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक चुनावों में बाजी मारने की कवायद में वे यह भूल से चुके हैं कि अगर किसान का अस्तित्व संकट में पड़ा तो कोई भी कहीं का न

9

गहराता संकट

15 नवम्बर 2015
0
4
2

यह सचमुच विडम्बना ही है कि ऐसे समय में जबकि भयावह सूखे का सामना कर रहे किसानों को भरपूर मदद की दरकार है, हमारी व्यवस्था के नियामक अपनी अपनी राजनीति चमकाने में व्यस्त हैं. एक के बाद एक चुनावों में बाजी मारने की कवायद में वे यह भूल से चुके हैं कि अगर किसान का अस्तित्व संकट में पड़ा तो कोई भी कहीं का न

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए