shabd-logo

सूख चुका है सूखा – A Drought in Denial

27 मई 2016

117 बार देखा गया 117

अकाल, दुर्भिक्ष, सूखा, भुखमरी – ये सब किस्से, कहानियों की चीज़ें होती है, जो शायद ही शहरों मे रहने वाले लोगों ने देखी या महसूस की होती है. उनके लिए तो हफ्ते मे १ या २ दिन होने वाली वॉटर या पावर कट ही सूखा या ब्लैक आउट होता है. जिसका भी उन्हे अड्वान्स मे नोटीस मिला होता है, जिसकी वजह से १०-१५ बड़े-बड़े ड्रम्स मे ३ दिन का पानी वो पहले से ही इकट्ठा कर के बैठे होते हैं. फ्रीज़ मे सारी भरी हुई बोतलों को अगर हम काउंट ना करें तो. हाल बद से बदतर होती है इन बहुमंज़िला इमारतों के आस पास झुग्गी-झोपड़ियों मे रहने वालों के लिए, जहाँ ५०-१०० घर के लिए भी एक नल होता है, जो कभी-कभी लीगल होता है. तो कभी-कभी बड़े-बड़े पानी के पाइप्स से रीस रहा पानी ही इनकी सस्ती ज़िंदगी का सहारा होता है. खैर जो भी हो, अमीर या ग़रीब, आख़िर शहरों मे कम या ज़्यादा पानी मिल ही जाता है, जिससे गुज़रा हो जाता है.

लेकिन अगर बात भारत के गाँवों की आ जाए, तो मामला कुछ और हो जाता है. गाँवों मे जहाँ खेती करने के लिए भारी मात्रा मे पानी की ज़रूरत होती है वहीं किसी-किसी गाँव मे तो पीने का पानी लेने के लिए कोसो तक चलना पड़ता है. ऐसे हाल मे अगर समय पर बारिश ना हो तो खेती, रोज़गार और ज़िंदगी तीनो पर एकसाथ अस्तित्व का ख़तरा मंडराने लगता है. कुछ ऐसा ही हाल आज भारत के ४० करोड़ लोगों का है. गुजरात, हरियाणा, बिहार, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र-ये कुछ ऐसे राज्य हैं जो इनकी चपेट मे हैं. जहाँ खेती तो कुछ महीनो से चौपट है ही, लोग ढंग का खाना खाने को भी तड़प रहे हैं. पीने का पानी भी अब मयस्सर नही हो पा रहा.

ऐसे मे हर राज्य जहाँ डिनाइयल मोड मे हैं, वहीं हमेशा की तरह मीडीया अपने कुछ “ज़रूरी” मुद्दों मे बिज़ी है, जैसे सिम्मर मक्खी कैसे बन गयी, सलमान की शादी कब होगी या फिर भले पुरुष केजरीवाल ने आज किसकी डिग्री फर्जी घोषित कर दी. कुछ ऐसा ही हाल हमारे आपके बीच भी है. यहाँ सोशियल मीडीया पर. ना कोई शोर, ना कोई हंगामा. पेरिस और बेल्जियम मे कोई हमला होता है तो हम पागल हो जाते हैं, जहाँ ना हम हम गये हैं, ना अधिकतर लोग कभी जा पाएँगे. हालाँकि हल्ला करना जायज़ है, आख़िर किसी की जान तो कीमती है ही. फिर वही हल्ला हम अपने लोगों के लिए क्यूँ नही कर रहे, जो संख्या मे २०-२५ नही है, बल्कि ४० करोड़ के आसपास है. क्या इसलिए की ये मुद्दे मायने नही रखते या फिर इसलिए की ऐसे मुद्दों को उठाने से आपका फ़ेसबुक वॉल गंदा हो जाएगा.

चाहे जो भी बात हो, मुद्दे महत्वपूर्ण है, क्यूंकी इन्ही किसानो के वजह से हमे सब्जी और रोटी नसीब होती है. याद रखिए, ये चीज़ें सूपरमार्केट मे “मिलती” है, “उगती” नही है, उगती वो उसी ग़रीब के खेत मे हैं, जिसको उगा कर वो और दिन-ब-दिन ग़रीब होता जा रहा है. आपसे मै कुछ करने को नही कह रहा, बस कह रहा हूँ की चीज़ों को समझना शुरू कीजिए. जानिए वो चीज़ें भी ज़रूरी होती है जो न्यूज़ आवर, प्राइम टाइम या सोशियल मीडीया पर कभी नही आती. एक बार आप समझना शुरू कर देंगे, तो फिर करना भी शुरू कर देंगे, इतना तो भरोसा है मुझे अभी तक हिन्दुस्तान और हिंदुस्तानियों पे.


 

©mukundvermablog.wordpress.com

मुकुंद वर्मा की अन्य किताबें

1

चलो आज इन हवाओं का रुख मोड़ दें हम

27 मई 2016
0
2
0

चलो आज इनहवाओं का रुखमोड़ दें हम,इक बार नसही, तिनका-तिनकाही सही,इक घर जोड़दें हम,आँधियों को मानाकी कुदरत मेहरबानहै उनपर,पर उन्हें भीआज दिखा देंकी कमजोर नहींहैं हम,जिस वक़्त टूटताहुए लगे उन्हेंहमारा आशियाना,उसी वक़्त इसआशियाने में इकनयी ईंट जोड़दें हम,चलो आज इन हवाओं का रुख मोड़ दें हम,इक बार न सही, तिनका-

2

यार तुम अपने बाल बाँधा न करो।

27 मई 2016
0
1
0

यार तुम अपनेबाल बाँधा नकरो। ये जोतुम्हारे खुले भीगेसे बाल, जबहवा के हलकेझोंके से, तुम्हारेखूबसूरत चेहरे का दीदारकरते हैं न,तो कसम सेतुमसे फिर सेइतना इश्क़ होजाता है, कीदिल करता हैकी एक ताजमहलतो तुम्हारे लिएभी बनवा हीदें।

3

Increment चाहिए? ये लीजिए, ठेंगा!

27 मई 2016
0
0
0

मई का महीनाख़त्म होने वालाहै और जैसे-जैसे जून-जुलाई का महीनाआ रहा है,एक ख़ास इंडस्ट्रीके सभी लोगअचानक से 200 गुनाज्यादा प्रोडक्टिव हो गएहैं.और आखिरहो भी क्यूँन, बस जून-जुलाई आते-आतेउनको ये जोपता चलने वालाहै की उनकाप्रमोशन होगा यानहीं, सैलरी बढ़ेगीया नहीं, याप्रमोशन तो होजायेगा लेकिन सैलरी इन्क्रीमेंटके

4

खा खु, आक-थू!

27 मई 2016
0
0
1

आज एगो और नयी खबर आई है बिहार से. नही, नही जंगलराज जैसा कुछ नहीं है भाई. इ है पोसिटिब न्यूज़, माने सुख-खबरी. गुटका और पान मसाला को कर दिया गया है बैन. बैन माने बंद, एकदम बंद, उ भी एक साल के लिए. इ ससुरी राजनीती भी कभी-कभी अच्छा काम कर जाती है. चाहे भोट के लिए ही सही, लेकिन शराब के बाद पान मसाला पर बै

5

कलम और बन्दूक की जंग!

27 मई 2016
0
1
1

एक बार फिर से कलम और बन्दूक आमने सामने है. इस बार रणभूमि बना है भारत का सबसे बीमार कहलाने वाला इलाका, बीमारू बिहार. हालाँकि उत्तरप्रदेश और बिहार के लिए ये कोई नयी बात नहीं है. कई दशकों से ऐसा चलता आया है. लेकिन इसमें नयापन इस बार इसलिए है की कई सालों कि चुप्पी तोड़ते हुए इसबार बन्दूक गरजी है. एक भोले

6

सूख चुका है सूखा – A Drought in Denial

27 मई 2016
0
0
0

अकाल, दुर्भिक्ष, सूखा, भुखमरी – ये सब किस्से, कहानियों की चीज़ें होती है, जो शायद ही शहरों मे रहने वाले लोगों ने देखी या महसूस की होती है. उनके लिए तो हफ्ते मे १ या २ दिन होने वाली वॉटर या पावर कट ही सूखा या ब्लैक आउट होता है. जिसका भी उन्हे अड्वान्स मे नोटीस मिला होता है, जिसकी वजह से १०-१५ बड़े-बड

7

उत्तराखंड की आग, षड़यंत्र या इत्तेफाक?

27 मई 2016
0
0
0

आप में से कई ने टीवी में, अख़बारों में और कभी-कभी सोशल मीडिया पर भी उत्तराखंड की आग के बारे में देखा, सुना या पढ़ा जरुर होगा. उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग का कारण आपको बढती गर्मी और हीट वेव जैसा अगर कुछ लग रहा है, तो फिर से सोचिये. ये एक प्राकृतिक घटना जैसी लगती है, लेकिन है नहीं. ये साजिश है. साजिश

8

विचारधाराएँ अलग-अलग है, लेकिन धारा एक ही है.

27 मई 2016
0
1
0

हिन्दुस्तान की “विविधता में एकता” वाली बात वाक़ई में काफ़ी सच्ची है. चाहे वेशभूषा अलग-अलग हो, चाहे बोलियाँ अलग-अलग हो, चाहे मजहब ही अलग क्यूँ न हो, दिल से सब हिन्दुस्तानी हैं. और इसी विविधता में एकता का परिचय देती है यहाँ के अलग-अलग प्रान्तों में शासन करने वाली सरकारें और उनकी पार्टियाँ. जैसे उनका एजे

9

अश्क़ों में बयाँ , मेरा इश्क़ नही होगा.

28 मई 2016
0
1
0

अश्क़ों में बयाँ ,मेरा इश्क़ नही होगा,इक झलक देखने को,समंदर भी काफी नही।

---

किताब पढ़िए