shabd-logo

लघुकथा-सांझे सपने

29 मई 2016

179 बार देखा गया 179

लघुकथा- साँझे सपने

पिछली बार प्याज को रोड़ी में फेकना पड़ा. मगर, इस बार भाव अच्छे थे, “ बाबा ! इस बार तो मुझे नया मोबाइल दिला दोगे ना ?” कालेज में पढने का सपना देखने वाले छोटे लड़के ने पूछा तो उस की माँ बोली, “ पहले छुटकी का ब्याह करना है. उस के लिए गहनेकपडे लेने होंगे.”

“ नहीं माँ ! पहले आप का कमरबंद और सोने का हार सुनार के यहाँ से वापस ले आइएगा. फिर मेरा ब्याह करने की सोचिएगा.”

“ तब तो पहले बाबा के लिए, मोटर साइकिल खरीदनी चाहिए. बाबा को रोज ५ किलोमीटर दूर खेत पर पैदल जाना पड़ता है.”

“ नहीं रे ! मुझे नहीं चाहिए. पैदल जाने से सेहत अच्छी रहती है.” बाबा ने बीडी पीते हुए कहा, “ पहले तेरा नया मोबाइल आ जाए और छुटकी का ब्याह हो जाए तो समझे की गंगा नहा गए,” बाबा ने यही बोला था कि पुराने मोबाइल की घंटी बज उठी. शहर में नौकरी करने वाले बड़े भाई का फोन था. जिसे सुन कर बाबा के चेहरे का रंग बदल रहा था.

“ भैया ! यह खेत आप का भी है. मुझे खर्चापानी नहीं चाहिए. आप, आप के हिस्से का मालपानी ले जाइएगा.” कहते ही बाबा को गत वर्ष रोड़ी में फेंके गए प्याज और अपने ऊपर पड़े सभी हर्जेखर्चे की याद आ गई जब इन्ही भाई साहब ने कहा था , “ भाई ! मुझे न तो प्याज की कमाई से हिस्सा चाहिए और न मैं खर्चपानी दूंगा.”

यह सुनते ही सभी को एकदूसरे के सपने धुंधले होते हुए दिखाई दे रहे थे.

           ----------------------------------

१७/०५/२०१६   

ओमप्रकाश क्षत्रिय "प्रकाश"  
नृपेंद्र कुमार शर्मा

नृपेंद्र कुमार शर्मा

भाई !!!! सच ही है भाई का चित्रण।

16 मई 2017

1

अँधा

12 सितम्बर 2015
0
0
0
2

लघुकथा- बैल

23 अक्टूबर 2015
0
0
1

लघुकथा- बैल हरिया के माथे पर चिंता की लकीरें उभर आई. साहूकार कर्जे में अनाज के साथ बैल भी ले गया. कमल के स्कूल की फीस जमा करना थी और बेटी की शादी भी. इन सब के लिए जरुरी था कि आगामी फसल अच्छी हो. अभी खेत जुताई बाकी थी. इस के लिए बैल चाहिए थे, “ साहूकार बैल देने को तैयार है धनिया. मगर उस की एक शर्त है

3

लघुकथा- बुनियाद

5 नवम्बर 2015
0
3
0

4

लघुकथा- स्नेह का झूला

5 नवम्बर 2015
0
5
0

5

लघुकथा - उस का दर्द

5 नवम्बर 2015
0
5
0

6

लघुकथा- बात बनी की नहीं , भाषा

9 दिसम्बर 2015
0
5
3

लघुकथा – बात बनी की नहीं रघुवीर के चेहरे पर चिंता साफ झलक रही थी, “ बात बनी की नहीं ?”“ अम्माजी ! भैयाजी गए है. मामला टेढ़ा है. पहले उस लावारिस को पटानाफिर डॉक्टर को राजी करना, उस के बाद उस का ओपरेशन होगा. तब जा कर यह मामला फिटहोगा. इस बीच किसी को मालूम भी न हो. यह जरुरी है. अन्यथा अस्पताल वाले और हम

7

लघुकथा-सांझे सपने

29 मई 2016
0
4
1

लघुकथा- साँझे सपने पिछली बार प्याज को रोड़ी में फेकना पड़ा. मगर, इसबार भाव अच्छे थे, “ बाबा ! इस बार तो मुझे नया मोबाइल दिला दोगे ना ?” कालेज मेंपढने का सपना देखने वाले छोटे लड़के ने पूछा तो उस की माँ बोली, “ पहले छुटकी काब्याह करना है. उस के लिए गहनेकपडे लेने होंगे.”“ नहीं माँ ! पहले आप का कमरबंद और स

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए