shabd-logo

12वीं के बाद का भविष्य -कैसे करें केरियर का चुनाव

11 जून 2016

1287 बार देखा गया 1287

12वीं के  बाद का भविष्य -कैसे करें केरियर का चुनाव

सुशील कुमार शर्मा

12 वीं के बाद अजीत को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस विषय का चुनाव करे जो भविष्य में उसके लिए सफलता के दरवाजे खोले। परिवार के आधे लोग चाहते हैं की वह इंजीनियर बने आधे चाहते हैं की वह सिविल सर्विसेज में जाए दोस्त उसे बिजिनेस कोर्स की सलाह देतें हैं लेकिन उसका मन एयरफोर्स में जाने का है। अत्यधिक विकल्प होने के कारण वह भ्रमित है की वह कौन से विषय का चुनाव करे?

दरअसल यह उलझन हर उस विद्यार्थी की है जो विषयों के विकल्पों के बीच अपना भविष्य तलाश रहा है। एक समय था जब सीमित विकल्प होते थे इंजीनियरिंग ,मेडिकल एवं सिविल सर्विसेस अच्छे विद्यार्थी इन्ही की और रुख करते थे लेकिन आज उसके समक्ष इतने विकल्प हैं की वह भ्रमित हो जाता है और अगर उसने सही तरीके से विषय का चुनाव नहीं किया तो उसका भविष्य ही दाँव पर लग जाता है।

कुछ मुख्य बिंदु जिन पर आप को विचार करना चाहिए

1. लक्ष्य पहले से सुनिश्चित कीजिये- आपको क्या बनना है इसकी सोच आपको पहले से ही सुनिश्चित कर लेनी चाहिए। जब लक्ष्य सुनिश्चित  होता है, तो आप सही दिशा में आगे बढ़कर प्रयास करते हैं। वहीं, भ्रम  आपको दिशाहीन कर देता है। इस समय देश में जिस तरह से नए-नए संस्थान  खुल रहे हैं, वहां पढऩे वालों की तादाद बढ़ रही है, उसके मुताबिक शिक्षा का स्तर नहीं बढ़ा है। इसलिए हर साल महाविद्यालयों  से हजारों की तादाद में तकनीकी या गैर तकनीकी स्नातकों  के निकलने के बाद भी नौकरियां नहीं मिलती हैं। जहां तक सही कोर्स चुनने का सवाल है, तो छात्रों  को सबसे ज्यादा शीघ्र नौकरी मिलने वाले क्षेत्रों  का ध्यान रखना होगा।

2. अपने कैरियर की योजना बनायें -आज क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा  बढ़ गयी है। व्यवसायिक विषयों में सीमित प्रवेश संख्या होती हैं, प्रतिस्पर्धियों की  संख्या ज्यादा है । आपमें भले ही बहुत प्रतिभा  या क्षमता हो, मेरिट हो, लेकिन मुमकिन है कि पसंद के कोर्स या कॉलेज में दाखिला न मिले। इसके लिए जरूरी है कि एक अलग योजना तैयार रहे।विकल्पों  के लिए करियर काउंसलर, शिक्षकों , पुराने छात्रों या  किसी की भी मदद ली जा सकती है।

3. सही विषय का करें चुनाव -12वीं के बाद कोई खास कोर्स चुनना एक विद्यार्थी  की रूचि  और विकल्पों  पर निर्भर  करता है। अगर आप कलाकार  या रचनाशील  हैं, तो विज्ञापन ,  फैशन ,डिजाइन, जैसे कोर्सेज चुन सकते हैं। अगर आपका दिमाग ,विश्लेषक हैं, तो आपके  लिए इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी के क्षेत्र बेहतर होंगें हैं। यहां बहुत सारे विशेषज्ञ कोर्सेज भी हैं, जिन्हें करने के बाद करियर में ऊंची उड़ान भर सकते हैं। ऐसे में छात्र  जब भी किसी खास कोर्स या प्रोग्राम में दाखिला  कराने जाएं, तो एक बात स्पष्ट रखें कि उस प्रोग्राम को चुनने के पीछे  करने का उनका मकसद  क्या है? फिर भी अगर भ्रम  बना रहे, तो अपना प्रोफाइलिंग टेस्ट कराएं। इससे आपको अपनी शक्ति  का पता लग सकेगा और आप उसके मुताबिक कोर्स सलेक्ट कर सकेंगे। कोर्स का सलेक्शन करते समय इन खास बातों का ध्यान रखना जरूरी है।

A. अपने पसंदीदा विषय को देखते हुए ही कोर्स चुनें। दूसरों की नकल से बचें, क्योंकि हर छात्र  का लक्ष्य, प्रतिभा और रूचि  अलग होती  है।

B. स्व मूल्यांकन करें ,कोई भी कोर्स का चुनाव करने से पहले यह आत्म निर्यण करना चाहिए कि आपकी किस काम में ज्यादा रूचि है। आप उन सभी विकल्पों  की सूची बनाएं, जिनमें आप स्वयं  को साबित कर सकते हैं।

3. विकल्प तलाशें -एक समय था जब विकल्प सीमित थे। विज्ञान विषय के छात्रों  के पास सिर्फ मेडिकल या इंजीनियरिंग के विकल्प होते थे लेकिन अब वह दौर नहीं रहा । आज आपके सामने विकल्पों की भरमार है। आप बायोटेक्नोलॉजी, बायोइंजीनियरिंग, फिजियोथेरेपी, ऑक्युपेशनल थेरेपी, मेडिकल ट्रांसक्रिप्शन जैसे कोर्सेज कर सकते हैं। इसी तरह आर्ट्स  से 12वीं करने वाले बिजनेस या होटल मैनेजमेंट कोर्स कर रिटेलिंग, हॉस्पिटैलिटी, टूरिज्म इंडस्ट्री का हिस्सा बन सकते हैं। जो लोग रचनाशील  हैं, वे फैशन डिजाइनिंग, मर्चेंडाइजिंग, स्टाइलिंग का कोर्स कर सकते हैं।

4. संस्थान का चुनाव -आजकल संस्थानों में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा होती है लेकिन सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों में प्रवेश लेने से पहले निम्न बिंदुओं पर जरूर विचार कर लेवें।

A. पहले यह पता कर लेना चाहिए कि उस संस्थान को समुचित रेगुलेटरी अथॉरिटी से मान्यता हासिल है या नहीं।

B. फैकल्टी की गुणवत्ता।

C. . प्रोफेसर, लेक्चरर और असिस्टेंट प्रोफेसर का अनुपात।

D. पाठ्यक्रम विविधता।

E. . प्लेसमेंट या नौकरी मिलने का प्रतिशत।

F. मूलभूत सुविधाएँ।

विज्ञान के छात्रों के लिए इंजीनियरिंग एवं  मेडिकल के अलावा अन्य कोर्स निम्न हैं।

1. नैनो-टेक्नोलॉजी: -12वीं के बाद नैनो टेक्नोयलॉजी में बीएससी या बीटेक और उसके बाद इसी सब्जेीक्टक में एमएससी या एमटेक करके इस क्षेत्र में शानदार करियर बनाया जा सकता है।

2. स्पेस साइंस:-इसमें तीन साल की बीएससी और चार साल के बीटेक से लेकर पीएचडी तक के कोर्सेज खास तौर पर इसरो और बेंगलुरु स्थित IISC में कराए जाते हैं।

3. रोबोटिक साइंस: -रोबोटिक में एमई की डिग्री हासिल कर चुके स्टूडेंट्स को इसरो जैसे प्रतिष्ठित संस्थाहन में रिसर्च वर्क की नौकरी मिल सकती है।

4. एस्ट्रो-फिजिक्स: -चार या तीन साल के बैचलर्स प्रोग्राम (बीएससी इन फिजिक्स) में एडमिशन ले सकते हैं. एस्ट्रोफिजिक्स में डॉक्टरेट करने के बाद स्टूडेंट्स इसरो जैसे रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन में साइंटिस्ट बन सकते हैं।

5. डेयरी साइंस: -12वीं करने के बाद स्टूडेंट ऑल इंडिया बेसिस पर एंट्रेंस एग्जाम पास करने के बाद चार वर्षीय स्नातक डेयरी टेक्नोलॉजी के कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं. कुछ इंस्टीट्यूट डेयरी टेक्नोलॉजी में दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी ऑफर करते है।

6. एनवायर्नमेंटल साइंस:-इसके तहत इकोलॉजी, डिजास्टर मैनेजमेंट, वाइल्ड लाइफ मैनेजमेंट, पॉल्यूशन कंट्रोल जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं। नौकरी  की अच्छी संभावनाएं हैं।

7. माइक्रो-बायोलॉजी: -बीएससी इन लाइफ साइंस या बीएससी इन माइक्रो-बायोलॉजी कोर्स कर सकते हैं।

8. वॉटर साइंस:-यह जल की सतह से जुड़ा विज्ञान है. इसमें हाइड्रोमिटियोरोलॉजी, हाइड्रोजियोलॉजी, ड्रेनेज बेसिन मैनेजमेंट, वॉटर क्वॉलिटी मैनेजमेंट, हाइड्रोइंफॉर्मेटिक्स जैसे विषयों की पढ़ाई करनी होती है।

कामर्स एवं आर्ट्स के लिए ही परम्परागत कोर्सस से है कर कई ऐसे व्यवसायिक क्षेत्र है जिनमे प्रवेश लेने के बाद आप विज्ञानं के छात्रों से बेहतर भविष्य का निर्माण कर सकते हैं।

1. फुटवियर डिजाइन एंड डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट के फैशन, डिजाइन, रिटेल और मैनेजमेंट के ग्रेजुएट तथा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए ऑनलाइन सिलेक्शन टेस्ट होता है। इस टेस्ट के द्वारा 1680 सीटों पर प्रवेश दिया जाता है। इस टेस्ट के माध्यम से फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन मैनेजमेंट, लेदर गुड्स एंड एसेसरीज डिजाइन, फैशन डिजाइनिंग के ग्रेजुएट कोर्स में तथा एमबीए इन फैशन मर्केन्डाइजिंग एंड रिटेल मैनेजमेंट, एमबीए इन फुटवियर डिजाइन एंड प्रोडक्शन मैनेजमेंट, एम. डिजाइन के पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में  प्रवेश दिया जाता है।

2. कुछ होटल मैनेजमेंट संस्थान फूड प्रोडक्शन में सर्टिफिकेट कोर्स की सुविधा भी देते हैं। भारत सरकार के 12 खाद्य संस्थान भी इससे संबंधित कोर्स कराते हैं, जिन्हें करने के बाद आप न केवल शेफ बल्कि होटल उद्योग से जुडे अन्य क्षेत्रों में भी कॅरियर बना सकते हैं। होटल मैनेजमेंट एवं कैटरिंग क्षेत्र में कॅरियर बनाने के इच्छुक युवाओं को बारहवीं उत्तीर्ण होना आवश्यक है। कई संस्थानों में दाखिले से पहले लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार भी लिया जाता है।

3. स्टॉक ब्रोकर बनने के लिए कम से कम वाणिज्य विषय में स्नातक (अन्य विधा के छात्रों के लिए भी रोक नहीं है) होना चाहिए। यदि आपको वित्त, व्यापार, अर्थशास्त्र, कैपिटल मार्केट अकाउंट व इन्वेस्टमेंट आदि की अच्छी समझ है तो आप अपने कॅरियर की शुरुआत किसी स्टॉक ब्रोकिंग फर्म से जुड़कर कर सकते हैं।

4.आर्ट्‌स विषय पढ़ने वाले अधिकतर स्टूडेंट्स वैसे तो सिविल सर्विस की तैयारी में जुटे रहते हैं, लेकिन इसके अतिरिक्त, प्रोफेशनल तौर पर एमबीए, जर्नलिज्म, मार्केट एनालिसिस, टीचिंग, एंथ्रोपोलॉजी, ह्यूमन रिसोर्स, एमएसडब्लू आदि क्षेत्रों में भी काफी केरियर के विकल्प मौजूद हैं।


               ये होंसलों की उड़ान है ,रुकना नहीं।

               आगे पूरा आसमान है ,रुकना नहीं।

               लांघ जाना उफनाती दरियाओं को।

               मंजिलों तक थकना नहीं रुकना नहीं।



12 वीं के बाद प्रमुख प्रतियोगिता परीक्षाएं

A. . इंजीनियरिंग प्रतियोगिता परीक्षाएं

1 BITSAT   http://www.bitsadmission.com

2 COMED-K https://www.comedk.org/

3 IPU-CET (B. Tech) www.ipu.ac.in

4 Manipal (B. Tech) www.admissions.manipal.edu

5 VITEEE            www.vit.ac.in

6 AMU (B. Tech) http://www.amucontrollerexams.com/

7 NDA Entrance with PCM (MPC)   

8 jee main exam    http://www.jeemain.nic.in

B. मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षाएं

1. All India Pre - Medical / Pre - Dental Entrance Test (AIPMT)

2. All India Pre-Veterinary Test (AIPVT)

3 AIIMS http://aiimsexams.org/

4 CMC-Vellore http://admissions.cmcvellore.ac.in/

5 CMC-Ludhiana http://cmcludhiana.in/

6 COMED-K https://www.comedk.org/

7 JIPMER http://jipmer.edu.in/

8 Manipal (MBBS) www.admissions.manipal.edu

9 MGIMS-Wardha http://www.mgims.ac.in/

10 AMU (MBBS) http://www.amu.ac.in/

11 BHU Medical http://bhuonline.in/

C. मरीन ,नेवी एवं डिफेन्स

1 Indian Maritime University Common Entrance Test

2 Indian Navy B.Tech Entry Scheme

3. Indian Navy Sailors Recruitment

4. Indian Army Technical Entry Scheme (TES)

5. National Defence Academy and Naval Academy Examination (I)

D. फेशन एवं डिज़ाइन

1. National Institute of Fashion Technology (NIFT) Entrance Test

2. National Institute of Design Admissions

3. All India Entrance Examination for Design (AIEED)

Other Design Schools & Exams

1 Srishti School

2 School of Fashion Technology

3 Pearl Academy

4 Symbiosis Institute of Design

5 Footwear Design and Development Institute

6 Maeer's MIT Institute of Design

7 National Institute of Design

8 National Institute of Fashion Design

9 National Aptitude Test in Architecture

10 Center for Environmental Planning and Technology (CEPT)

4. कला एवं सामाजिक विज्ञान

1. IIT Madras Humanities and Social Sciences Entrance Examination (HSEE)

2. TISS Bachelors Admission Test (TISS-BAT)

5. भाषा

1. The English and Foreign Languages University Hyderabad Entrance Test

2. JNU Admission Entrance Exam

6. कृषि एवं होटल प्रबंधन :

1. Indian Council of Agricultural Research ICAR AIEEA-UG-PG

2. All India Hotel management Entrance Exam NCHMCT JEE

7. कानून

1. Common Law Admission Test

2. Law School Admission Test LSAT India

3. All India Law Entrance Test (AILET)

4. Lloyd Entrance Test (LET)

8. विज्ञान

1. Kishore Vaigyanik Protsahan Yojana (KVPY)

2. National Entrance Screening Test (NEST)

9. गणित

1. Indian Statistical Institute Admission

2. Chennai Mathematical Institute Scholarship 2014

article-image

सुशील कुमार शर्मा की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

बहुत प्रेरक और ज्ञानवर्धक जानकारी उपलब्ध करवाई आपने -- सुशील जी आपका हार्दिक धम्यवाद --

7 मार्च 2017

15
रचनाएँ
sahityanagri
0.0
नये साहित्यकारों के लिए एक मंच
1

मध्यप्रदेश का अध्यापक -सपने संघर्ष और असफलताएं

3 जून 2016
0
3
0

मध्यप्रदेश का अध्यापक -सपने संघर्ष और असफलताएं सुशील शर्मा अध्यापकों का दर्द यह है कि पिछले 18 साल से वे अपनी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के गर्भ से निकले नेता अपनी रोटी सेंक कर गायब हो जाते हैं। लेकिन मांगे जस की तस हैं।अध्यापक अब अपने आप को एक असफल इन्सान के रूप में देखने लगा है। ज

2

क्या मैं लिख सकूँगा ?

5 जून 2016
0
0
0

क्या मै लिख सकूँगा सुशील कुमार शर्मा                 ( वरिष्ठ अध्यापक)            गाडरवाराकल एक पेड़ से मुलाकात हो गई। चलते चलते आँखों में कुछ बात हो गई। बोला पेड़ लिखते हो संवेदनाओं को। उकेरते हो रंग भरी भावनाओं को। क्या मेरी सूनी संवेदनाओं को छू सकोगे ?क्या मेरी कोरी भावनाओं को जी सकोगे ?मैंने कहा क

3

अनुत्तरित प्रश्न

5 जून 2016
0
1
0

अनुत्तरित प्रश्न एक जंगल था ,बहुत प्यारा था सभी की आँख का तारा था। वक्त की आंधी आई, सभ्यता चमचमाती आई। इस सभ्यता के हाथ में आरी थी। जो काटती गई जंगलों को बनते गए ,आलीशान मकान ,चौखटें ,दरवाजे ,दहेज़ के फर्नीचर। मिटते गए जंगल  सिसकते रहे पेड़ और हम सब देते रहे भाषण बन कर मुख्य अतिथि वनमहोत्सव में। हर आर

4

पर्यावरण संरक्षण सर्वोत्तम मानवीय संवेदना

6 जून 2016
0
1
0

पर्यावरण संरक्षण सर्वोत्तम मानवीय संवेदना सुशील शर्मा मनुष्य और पर्यावरण का परस्पर गहरा संबंध है।अग्नि , जल, पृथ्वी , वायु और आकाश यही किसी न किसी रूप में जीवन का निर्माण करते हैं, उसे पोषण देते हैं। इन सभी तत्वों का सम्मिलित , स्वरूप ही पर्यावरण है। पर्यावरण संरक्षण पाँच स्तरों पर सम्भव होगा-1- मान

5

रोटी कमाने के लिया भटकता बचपन

7 जून 2016
0
9
4

रोटी कमाने के लिया भटकता बचपन सुशील कुमार शर्मा                 ( वरिष्ठ अध्यापक)            गाडरवाराभारत में जनगणनाओं के आधार पर विभिन्न  बाल श्रमिकों के आंकड़े निम्नानुसार हैं। 1971 -1. 07 करोड़1981 -1. 36 करोड़ 1991 -1. 12 करोड़ 2001-1. 26 करोड़ 2011 -1. 01 करोड़ यह आंकड़े सरकारी सर्वे के आंकड़े है अन्य

6

दहकता बुंदेलखंड

9 जून 2016
0
0
0

. दहकता बुंदेलखंड जीवन की बूंदों को तरसा भारत का एक खण्ड। सूरज जैसा दहक रहा हैं हमारा बुंदेलखंड। गाँव गली सुनसान है पनघट भी वीरान। टूटी पड़ी है नाव भी कुदरत खुद हैरान। वृक्ष नहीं हैं दूर तक सूखे पड़े हैं खेत। कुआँ सूख गढ्ढा बने पम्प उगलते रेत। कभी लहलहाते खेत थे आज लगे श्मशान। बिन पानी सूखे पड़े नदी नह

7

हे परीक्षा परिणाम ,मत डराओ बच्चों को

10 जून 2016
0
5
0

हे परीक्षा परिणाम ,मत डराओ बच्चों को सुशील शर्मा हे परीक्षा परिणाम मत सताओ बच्चों को, प्यारे बच्चों के मासूम दिलों से खेलना बंद करो। न जाने कितने मासूम दिलों से तुम खेलते हो ,न जाने कितने बच्चों के भविष्य को रौंद चुके हो तुम। न जाने कितने माँ बाप को खून के आंसू रुला चुके हो तुम। तुम्हे किसने यह अधिक

8

पानी बचाना चाहिए

11 जून 2016
0
1
0

पानी  बचाना चाहिए फेंका बहुत पानी अब उसको बचाना चाहिए। सूखे जर्द पौधों को अब जवानी चाहिए। वर्षा जल के संग्रहण का अब कोई उपाय करो। प्यासी सुर्ख धरती को अब रवानी चाहिए। लगाओ पेड़ पौधे अब हज़ारों की संख्या में। बादलों को अब मचल कर बरसना चाहिए। समय का बोझ ढोती शहर की सिसकती नदी है। इस बरस अब बाढ़ में इसको

9

बड़े खुश हैं हम

11 जून 2016
0
3
0

बड़े खुश हैं हम बादल गुजर गया लेकिन बरसा नहीं। सूखी नदी हुआ अभी अरसा नहीं। धरती झुलस रही है लेकिन बड़े खुश हैं हम। नदी बिक रही है बा रास्ते सियासत के। गूंगे बहरों के  शहर में बड़े खुश हैं हम। न गोरैया न दादर न तीतर बोलता है अब। काट कर परिंदों के पर बड़े खुश हैं हम। नदी की धार सूख गई सूखे शहर के कुँए। ता

10

12वीं के बाद का भविष्य -कैसे करें केरियर का चुनाव

11 जून 2016
0
3
1

12वीं के  बाद का भविष्य -कैसे करें केरियर का चुनाव सुशील कुमार शर्मा 12 वीं के बाद अजीत को समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस विषय का चुनाव करे जो भविष्य में उसके लिए सफलता के दरवाजे खोले। परिवार के आधे लोग चाहते हैं की वह इंजीनियर बने आधे चाहते हैं की वह सिविल सर्विसेज में जाए दोस्त उसे बिजिनेस कोर्स

11

नारी तुम मुक्त हो।

12 जून 2016
0
2
1

नारी तुम मुक्त हो।नारी तुम मुक्त हो। बिखरा हुआ अस्तित्व हो। सिमटा हुआ व्यक्तित्व हो। सर्वथा अव्यक्त हो। नारी तुम मुक्त हो।शब्द कोषों से छलित देवी होकर भी दलित। शेष से संयुक्त हो। नारी तुम मुक्त हो।ईश्वर का संकल्प हो।प्रेम का तुम विकल्प हो। त्याग से संतृप्त हो। नारी तुम मुक्त हो

12

किसान चिंतित है

13 जून 2016
0
2
3

किसान चिंतित हैसुशील शर्माकिसान चिंतित है फसल की प्यास से ।किसान चिंतित है टूटते दरकते विश्वास से।किसान चिंतित है पसीने से तर बतर शरीरों से।किसान चिंतित है जहर बुझी तकरीरों से।किसान चिंतित है खाट पर कराहती माँ की खांसी से ।किसान चिंतित है पेड़ पर लटकती अपनी फांसी से।किसान चिंतित है मंडी में लूटते लुट

13

खेतों के ज़रिये शरीर में उतरता ज़हर

15 जून 2016
0
1
0

खेती में कीटनाशकों के अंधाधुंध प्रयोग से कहीं, 07 वर्ष की लड़कियों में माहवारी शुरू हो रही है, तो कहीं मनुष्यों के सेक्स में ही परिवर्तन हुआ जा रहा है। विश्व बैंक के अनुसार दुनिया में 25 लाख लोग प्रतिवर्ष कीटनाशकों के दुष्प्रभावों के शिकार होते हैं, जिसमें से 05 लाख लोग काल के गाल में समा जाते हैं। फ

14

उस पार का जीवन

16 जून 2016
0
3
0

उस पार का जीवन सुशील कुमार शर्मा मृत्यु के उस पार क्या है एक और जीवन आधार। या घटाटोप अन्धकार। तीव्र आत्म प्रकाश। या क्षुब्द अमित प्यास। शरीर से निकलती चेतना। या मौत सी मर्मान्तक वेदना। एक पल है मिलन का। या सदियों की विरह यातना। भाव के भवंर में डूबता होगा मन। या स्थिर शांत कर्मणा। दौड़ता धूपता जीवन हो

15

आज से मंदिरों में गूंजेगा..या देवी सर्वभूतेषु...और बजेंगे घंट-घड़ियाल

20 सितम्बर 2017
0
0
1

देवी आराधना का पर्व शारदीय नवरात्र गुरुवार से आंरभ हो रहा है। इसी के साथ मां भगवती के आगमन के साथ मंदिरों और घरों में कलश स्थापना और पूजा -अर्चना शुरू हो जाएगी। मां दुर्गा के विभिन्न स्वरूपों की पूजा के लिए जिलेभर के सभी मंदिर सजाए जा चुके हैं।  नवरात्र के पहले दिन से ही देवी मंदिरों में श्रद्धालु

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए