हमारे देश में आज बेटियों के नाम पर राजनीति हो रही है लोग वोट के लेने के चक्कर में बेटियों को बड़ी -बड़ी सुविधाऐं दे रहें हैं और पुरुषों के ओर ध्यान ही नही जा रहा है लड़कियाँ चाहे लड़कों से कम ग्यान की हो लेकिन नौकरी सिर्फ लड़किओं को मिलती है माना की बेटी बचाओ -बेटी पढ़ाओ के अन्तर्गत उन्हे ये छूट मिला है लेकिन पुरुषों का शोषण भी तो नहीं होना चाहिए |आज के जमाने में लड़कियां लड़को को अपने पैरों की धूल से ज्यादा नहीं समझती हैं
उन्हे पता है कि उनके खिलाफ कुछ नहीं होने वाला
लड़को को अच्छे पढ़े लिखे होने के बावजूद लड़कियों से अच्छी नौकरी नहीं मिल पाती
इतना बढ़ावा देना सही नहीं है
वरन् हमारे देश में नौकरी न पाने के अभाव में लोग पुरुष सशक्तीकरण की मांग करेंगें ||
आगे भी ये हमारी पेशकस जारी रहेगी ||