shabd-logo

सबसे बड़ा चित्रकार

31 जुलाई 2016

455 बार देखा गया 455
सबसे बड़ा चित्रकार एक था राजा । और राजा की एक ही थी बिटिया - राजकुमारी । राजकुमारी को शौक चढ़ा - सीखनी है चित्रकारी ! अब राजा की बेटी को कोई ऐरा - गैरा तो चित्रकला सिखा नहीं सकता । सो, राजा ने फरमान जारी किया की राज्य के सबसे बड़े चित्रकार को हाजिर किया जाए । वही राजकुमारी को चित्रकला सिखाएगा । राज्य भर में हंगामा बरपा । कौन है सबसे बड़ा चित्रकार ? मंत्री ने राजा के चित्र बनानेवाले चित्रकार को हाजिर किया । पर, राजा बुद्धिमान था ! उसने चित्रकार से ही पूछा - " क्या तुम इस राज्य के सबसे बड़े चित्रकार हो ?" चित्रकार ने कहा - " हाँ ! मैं राजघराने का चित्र बनाता हूँ । मैं ही सबसे बड़ा चित्रकार हूँ । " न जाने क्यों राजा को उसकी बात पसंद नहीं आई । राजा ने उसे वापस भेज दिया । एक - एक करके राज्य के सभी चित्रकार राजा के पास आते गए । राजा सबसे एक ही सवाल पूछता और सभी खुद को सबसे बड़ा चित्रकार बताते । राजा उन्हें वापस भेज देता । महीनो गुजर गए, राजा की तलाश पूरी नहीं हुई । अब चित्रकारों का आना बंद हो गया । तब राजा ने मंत्री को बुलाया और कहा की कोई ऐसा चित्रकार है जो दरबार में नहीं आया । मंत्री ने पता लगवाया फिर राजा को बताया - " महाराज ! एक चित्रकार है जो जंगल में दरिया किनारे रहता है । वो अबतक यहाँ नहीं आया । वो बुलावा भेजने पर भी नहीं आया । कहता है मैं कोई बड़ा चित्रकार नहीं ! " राजा अपने लाव-लश्कर के साथ जा पहुंचा दरिया किनारे । दरिया किनारे एक आदमी अपनी झोपडी के बाहर चित्र बनाता दिखा । उसके बनाये चित्र में गजब का आकर्षण था । उसने प्रकृति को अपने चित्र में जीवंत कर रखा था । वहाँ पहुँचते ही राजा ने उस चित्रकार से पूछा - " क्या तुम ही हो इस राज्य के सबसे बड़े चित्रकार ?" " नहीं महाराज ! मैं तो एक अदना सा चित्रकार हूँ ।" " तो फिर कौन है सबसे बड़ा चित्रकार ?" " महाराज ! मैं तो यह नहीं जानता । लेकिन अगर ये पहाड़, जंगल, दरिया बोल सकते तो जरूर पता चल जाता । मैं तो उस सबसे बड़े चित्रकार जिसने इस जंगल, पहाड़, दरिया को बनाया है के बनाये चित्रों की नक़ल बनाता हूँ । " राजा को उत्तर मिल गया ! अगले दिन से दरिया किनारे राजकुमारी उस चित्रकार से चित्र बनाना सीखने लगी ।  गल्पकथा Galpkatha: सबसे बड़ा चित्रकार

राजू रंजन की अन्य किताबें

1

फ़क़ीर की ख़ुशी

29 जून 2016
0
0
0

स्वागतम् । राजा ने फ़कीर को देखा । फिर पूछा अपने मंत्री से "ये इतना खुश क्यों दिखता है ?" मंत्री ने कहा " क्योंकि इसे घमंड नहीं है । " " तो क्या घमंड न हो तो इंसान खुश रहेगा ? " " जी । महाराज ।" "तो क्या मैं घमंडी हूँ ?" मंत्री अपनी ही बात में फँस गया । पर वो था चतुर । " पर, महाराज । आप तो दुनिया मे

2

टीले का जादू

29 जून 2016
1
3
0

और फिर जंगल में क्रांति हुई ! जानवरों का कहना था कि शेर अब निरंकुश हो गया है और सिर्फ अपनी मनमानी करता है। उसकी सबसे खराब आदत यह थी कि ऊँचे टीले पर बैठते ही अपने ऊपर काबू नहीं रख पाता था । एक लंबी छलांग और धर दबोचता कोई शिकार ! हाँ ! तो फिर जंगल में क्रांति हुई ! भेड़िये, कुत्ते, हाथी, लोमड़ी और ना जा

3

सच

22 जुलाई 2016
0
2
0

और फिर उस अँधेरी रात में एक चमकते हुए तारे ने दूसरे तारे से पूछा - " इस ठंडी रात में वो इंसान खुले मैदान में क्यों बैठा है ? " दूसरे तारे ने टिमटिमाते हुए कहा " वो इंसान सच जानना चाहता है - इस जगत का सत्य ! " "तो क्या इस तरह शरीर को दुःख पहुँचाने से वो सच जान जाएगा ? ' " कहते हैं पहले कई इंसानो ने

4

सबसे बड़ा चित्रकार

31 जुलाई 2016
0
1
0

सबसे बड़ा चित्रकार एक था राजा । और राजा की एक ही थी बिटिया - राजकुमारी । राजकुमारी को शौक चढ़ा - सीखनी है चित्रकारी ! अब राजा की बेटी को कोई ऐरा - गैरा तो चित्रकला सिखा नहीं सकता । सो, राजा ने फरमान जारी किया की राज्य के सबसे बड़े चित्रकार को हाजिर किया जाए । वही राजकुमारी को चित्रकला सिखाएगा । राज्य

5

राजा और सितार

31 जुलाई 2016
0
1
0

राजा ने कहा - " सितार मंगवाओ ! " दरबार में सितार लाया गया । राजा का अगला आदेश था - " जो इस सितार को बिना स्पर्श किए बजा देगा , उसे सबसे बड़े संगीतकार का ओहदा मिलेगा ।" तमाम संगीतकार दरबार में आये । सबने अपना - अपना हुनर आजमाया । पर, कोई भी बिना स्पर्श किए सितार को नहीं बजा पाया । राजा थोडा सनकी था ।

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए