shabd-logo

जिन्दगी का गडित

10 अगस्त 2016

270 बार देखा गया 270

जिंदगी गडित के एक सवाल की तरह हैं जिसमें सम विषम संख्यायों की तरह सुलझें - अनसुलझें साल हैं .हमारी दुनियां वृत की तरह गोल हैं जिस पर हम परिधि की तरह गोल गोल घूमतें रहते हैं .आपसी अंतर भेद को व् जीवन में आपसी सामंजस्य बिठाने के लिए  कभी हम जोड़ - वाकी करते हैं तो कभी हम गुणा भाग करते हैं .लेकिन फिर भी हमारें जीवन में दूरियाँ बनी रहती हैं .कोईछोटे कोष्ठक में जीवन जीता हैं तो कोई बड़े कोष्ठक के तो कोई मंझले कोष्ठक के दरमियाँ रहते हैं .हमारे सामाजिक - नेतिक ,वित्तीय मूल्य किसी से बड़े ,तो किसी से छोटे होते हैं .बराबर का दर्जा  लाने में चूंकि ,ईस लिए का तर्क - वितर्क करते रहतें हैं .जिन्दगी हमारी लघुत्तम हो या महत्तम ,लेकिन हमारी कोशिश समावर्तक जीवन जीनें की होती हैं .हमें रिश्तें क्रय - विक्रय करके या लाभ हानि को ध्यान में रखकर नहीं बनाना चाहिए और न ही हमें यह सोचना चाहिए की इतने व्याज की दर  से ,इतना नाम कमाया या रिश्तों में खटाश या मिठास पायी .हमें केवल इतने प्रतिशत ही भाग्य में आया .हमें अपने अनुपात में समानुपात वाली भावना का उदगम करना चाहिए न की व्युतक्रमानुपाती में उलझ जाना चाहिए .क्योकि हमारे जीवन कीसाल दर साल की समस्याएं ,गुजरते लम्हों के सुलझें - उन्सुल्झें सवाल फील्ड वर्ग में फैलें हुए हैं .जिनका समाधान ढूँढनेमें प्रिम्ये को हल करने जेसे पेज के पेज अथार्त साल के साल लग जाते हैं .

                       जीवन आड़ी - तिरछी रेखायो का संसार हैं जिसमें हम अपने गुजरें हुए लम्हों को मिटाकर एक नव जीवन के सुखमय ,आनन्दमयी सपनों को रेखांकित क्र देते हैं .फिर चाहें उसमें दुखों का न्यूनतम कोण या सुखों का अधिक कोण या ठहराव भरी जिन्दगीं का समकोण हो या डूबते उतराते जीवन का विषम कोण .आसन्न कोण की तरह हम अपने जीवन में हर उस पल में समता लाने की कोशिश में लगें रहते हैं .फिर भी हमारा जीवन बीज गडितकी तरह कटिन हो जाता हैं और हम किसी एक बिंदू पर सिथर हो जाता हैं .हमारी जीवन शैली रेखा खंड की तरह खंड - खंड होकर छितर - वितर हो जाती हैं .फिर भी हम उस सिथर बिंदू से अच्छी अनगिनत रेंखाएँ खीच क्र उसमें अपना अस्तित्व तलाशनें की कोशिश में लगें रहते हैं कुछ तो उनमें भिन्न सवालों की तरह रह जाते हैं ,तो कुछ दशमलव के सवालों की तरह नेया किनारे लगा ले जाते है और कुछ तो जीवन के बिखरे हुए आकड़ों का पाईथागोरस प्रमेय से हल दूदने मे सफल रहते हैं .और जीवन के ग्राफ पेपर पर लाल - हरी सुख - दुःख की लकीरें खींच कर विभिन्न आक्र्तियो में चाँद की तरह चमकते हैं .और जिन्दगीं की रफ्तार पटरी पर दौङने लगती हैं जिस पर नटराज पेंसिल से मीलों दूर तक तकदीर बदलनें की रेंखाएँ खींचतें हुए जिन्दगीं के सुखों का वर्ग मूल ,घन मूल रूपी अनंत पहाड़ों का पहाड़ खड़ा क्र पाते हैं .

बबिता गुप्ता की अन्य किताबें

1

खुबसूरत रिश्तों का आधार - मित्रता

7 अगस्त 2016
0
0
0

              दुनियां में हमारे पर्दापर्ण होते ही हम कई रिश्तों से घिर जाते हैं .रिश्तों का बंधन हमारे होने का एहसास करता हैं .साथ ही अपने दायीत्यों व् कर्तब्यों का.जिन्हें हम चाह कर भी अनदेखा नहीं कर सकते और न ही उनसे बन्धनहीन .लेकिन सच्ची दोस्ती दुनियां का वह नायाब तोहफा हैं जिसे हम ही तय करते हैं

2

गुप्त जी की चंद रचनाओं का विशलेषण

7 अगस्त 2016
0
0
0

पद्मभूषण  से सम्मानित राष्ट्र कवि श्री मैथिली शरण जी की जयंती को प्रति वर्ष ३ अगस्त को कवि दिवस के रूप में मनाते हैं .मूल्यों के प्रति आस्था के अग्रदूत गुप्तजी चंद रचनाओं से कुछ प्रेरित प्रसंग .भारतीय संस्क्रति का दस्तावेज भारत भारती काव्य में मिलता हैं .मानव जागरण शक्ति को वरदान देती हैं ' हम कौन थ

3

जिन्दगी का गडित

10 अगस्त 2016
0
0
0

जिंदगी गडित के एक सवाल की तरह हैं जिसमें सम विषम संख्यायों की तरह सुलझें - अनसुलझें साल हैं .हमारी दुनियां वृत की तरह गोल हैं जिस पर हम परिधि की तरह गोल गोल घूमतें रहते हैं .आपसी अंतर भेद को व् जीवन में आपसी सामंजस्य बिठाने के लिए  कभी हम जोड़ - वाकी करते हैं तो कभी हम गुणा भाग करते हैं .लेकिन फिर भी

4

तराजू सम जीवन

11 अगस्त 2016
0
1
0

म्हारा जीवन तराजू समान हैं जिसमें सुख और दुःख रूपी दो पल्लें हैं और डंडी जीवन को बोझ उठाने वाली सीमा पट्टी हें .काँटा जीवन चक्र के घटने वाले समयों का हिजाफा देता हैं .सुख दुःख के किसी भी पल्ले का बोझ कम या अधिक होनें पर कांटा डगमगाने लगता हैं सुख दुःख रूपी पल्लों की जुडी लारियां उसके किय कर्मो की सू

5

जीवनएक अमूल्य धरोहर हैं

12 अगस्त 2016
0
0
0

 जिंदगी तमाम अजब - अनूठे कारनामों से भरी हैं .ईन्सान अपनी तमाम भरपूर कोशिशों के बाबजूद भी उस पर सवार होकर अपनी मनमर्जी से जिन्दगीं नहीं जी पाता .वह अपनी ईच्छानुसार मोडकर उस पर सवारी नहीं कर सकता .क्योकि जिन्दगीं कुदरत का एक घोडा हैं अर्थात जिन्दगीं की लगाम कुदरत के हाथों में हैं जिस पर उसके सिवाय कि

6

जीवन त्योहारों जैसा होता हैं

13 अगस्त 2016
0
2
0

मौसमों की तरह बदलते जीवन में आपदाओं विपदाओं का आवागमन होता रहता हैं .फिर भी हम जीवन को त्यौहारों ,उत्सवों,पर्वो की तरह जीते हैं .जीवन त्यौहारों जैसा हैं,जिसे हम हंसी ख़ुशी हर हाल में मनाते हैं .जीवन में होली के रंगों की तरह रंग - बिरंगी सुख दुःख के किस्से होते हैं -. कभी नीला रंग खुशियों की दवा देता

7

जीवन एक मौसम की तरह होता हैं

14 अगस्त 2016
0
2
0

ईन्सानी जिन्दगी को कुदरत ने अपने नियमों से उसके पूरे स्प्फ्र को मौसमों की तरह बाँट रखा हैं .क्योकि जिन्दगी एक मौसम की तरह होता हैं .कब उसके जीवन में बसंत भार कर दे की मनुष्य सब विपदाओं से मिले दुखित नासूर को भूलकर एक रंग - बिरंगी सपनों की दुनियां की मल्लिका बना दे .और कब यह हरा - भरा जीवन सुखी जीवन

8

जिन्दगी एक जुआ हैं

15 अगस्त 2016
0
1
0

जिन्दगी एक जुआ की तरह हैं ,जिसमे ताश के पत्तों की तरह जीवन की खुशियाँ बखर जाती हैं .जब तक जीवन में सुखों का अंबार लगा रहता हैं तब तक हमें उन लम्हों अ आभास ही नहीं होता हैं जो हमारी हंसती ,मुस्कराती ,रंग - बिरंगी दुनियां में घुसपैठ कर बैठती हैं और जीवन की खुशनुमा लम्हों की लड़ीबिखर कर ,छितर कर गम हो ज

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए