shabd-logo

राजस्थानी सिनेमा और आज का दौर !

11 अगस्त 2016

636 बार देखा गया 636
featured image

राजस्थानी सिनेमा , इस शब्द को सुनकर ही आपको ऐसा लगेगा की मैं  क्या फालतू बात कर रहा हु , कयूकि आप सभी के हिसाब से तो सिनेमा सिर्फ या तो अमिताभ बच्चन वाला है या फिर आप शकीरा के ठुमको को सिनेमा मानोगे , लेकिन हाल ही पिछले दो तीन साल में जो क्षेत्रीय सिनेमा नाम का एक शब्द उभर कर आया है उसने न केवल शाकिरा के ठुमके को बल्कि शाहरूख और सलमान को भी सोचने को मजबूर कर दिया है , ये तो हुई क्षेत्रीय सिनेमा की शुरुआत की बात , ये बात है साउथ के सिनेमा और वंहा के रजनीकांत की लेकिन इसको मुकाम तक पहुँचाया है वंहा की एक और हिट फिल्म बाहुबली जो की चीन में भी हिलोरे मार रहा और इंडिया में तो वह बाकई बाहुबली रही और अबतक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं , 

 

अब में आता हु मुद्दे की बात पर यानि की राजस्थानी सिनेमा और आज का दौर 

राजस्थानी सिनेमा का भी एक स्वर्ण युग रहा है और इसकी बात करें तो हम पते है की इस समय का  सुपरहिट राजस्थानी सितारा  रहा है महिपाल जिसकी एक फिल्म आयी थी नजराना ,जो की 1942 में आयी थी इसके बाद राजस्थानी सिनेमा का दौर चल निकला था और उसके बाद उसमे एक के बाद एक फिल्मे बनती चली गयी जिनमे से कुछ के नाम हम यंहा साझा करते हैं इसके बात कई और लोग भी आये थे जिनमे से क्षितिज कुमार , नीलू , आदि हैं,  लेकिन अभी हाल के दिनो में एक और सितारा उभरता हुआ नज़र आ रहा जिसका नाम है  श्रवण   सागर  अब  इसके लिए में कुछ उनकी आनेवाली फिल्म पगड़ी फिल्म की जानकारी : सिनेमा की बात करते ही हमारे जेहन में सिर्फ बॉलीवुड और हॉलीबूड का नाम आता लेकिन जब से भाहुबली आयी तब से क्षेत्रीय सिनेमा भी इस आभाषी दुनिया में मजबूत कदम के साथ हाज़िर हुआ है ,और इसी क्रम में अब रजनीकांत जिसे साउथ के लोग भगवन मानते हैं , कबाली आयी जिसका बॉक्सऑफिस पर पहले दिन ही रिकॉर्ड तोड़ कॉलेक्शन हुआ , उसकी क्रम में अब तक राजस्थानी सिनेमा जो कभी अपने आप में लीजेंड था अब वापस से हुंकार भरने लगा है और इस साल काम से काम ३० फिल्म बानी है और अभी दिसम्बर तक १० फिल्म रिलीज के लिए हैं, लेकिन जब हम सोशल मीडिया की बात करते है तो पाते हैं की राजस्थानी फिल्म "पगड़ी" अपने आप में टॉकिंग पॉइंट बानी हुई  है फेसबुक के आंकडों के हिसाब से पगड़ी मूवी के बारे में आज लगभग ४०००० लोग टॉकिंग कर रहे हैं  और ठीक इसकी के बिपरीत इस फिल्म के हीरो श्रवण सागर के बारे में भी करीब ६०००० लोग बात कर रहे हैं ये अपने आप में राजस्थानी सिनेमा के लिए बड़ी बात है वंही राजस्थानी सिनेमा के लोग और प्रेमी भी पगड़ी फिल्म को राजस्थानी सिनेमा के लिए एक उम्मीद के रूप में देख रहे हैं अगर हम इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म की कहानी एक राजपूत परिवार पर आधारित है इस फिल्म का नायक श्रवण परंपरा और संस्कार को बचन लिए हर जगह लड़ता फिरता है लेकिन एक दिन उसे अपने अतीत से मिलना पद जाता है जिस अतीत को वह जानता तक नही उसी बचने के लिए वह एक युद्ध शुरू करता है और इसी की इर्द गिर्द पूरी फिल्म घूमती रहती है वैसे अगर हम श्रवण सागर की बात करें तो अब तक वह ६ फिल्म में काम कर चूका है उनमे से एक फिल्म "हीरो अभिमन्यु " जिसमे शक्ति कपूर , राजा मुराद, मिलिंद गुना, और हर्षित भट्ट जैसी स्टार कास्ट रही है ये हिंदी फिल्म थी उसके बात से ये पूरी तरह राजस्थानी सिनेमा में ही काम कर रहे है वैसे उम्मीद तो यही है की पगड़ी सागर के फ़िल्मी सफर में मील का पथ्थर साबित होगी, फिल्म की हीरोइन रूही चतुर्वेदी भी मिस इंडिया वर्ल्डवाइड रही है , इसके साथ ही कॉमेडियन ख्याली सहारन , योगिराज , जग्गी,और क्षितिज कुमार, राज जांगिड़, युधिस्टर भाटी भी राजस्थान और बॉलीवुड के जाने पहचाने चहरे है , अब इस फिल्म से उम्मीद कैसे बानी इस बात पर अगर हम बात करें तो पाते की राजस्थानी सिनेमा में पहली बार इस हुआ की फिल्म के प्रोड्यूकेशन हाउस नया यूट्यूब चैनल बनाकर इस फिल्म का टीज़र लांच किया लेकिन सिर्फ ७ दिन में ६५०० व्यू  आये ये अब तक राजस्थानी सिनेमा का रिकॉर्ड है वार्ना और फिल्मों के विडियो तक पर ५००० व्यू नहीं आये. तो कुलमिलाकर हम बात करें तो ये फिल्म राजस्थानी सिनेमा के लिए एक उम्मीद है और अब देखना ये है की ये कितना खरा उतरती है |

मनमोहन कसाना की अन्य किताबें

1
रचनाएँ
cinema
0.0
सिनेमा और समाज ये दोनों एक दुसरे के अभिन्न अंग हैं ,और एक दुसरे के पूरक भी बशर्ते सिनेमा में तत्कालीन समाज की झलक हो ,अगर ऐसा सिनेमा बनता है तो फिर देर कान्हा लगेगी समाज के सड़े हुए कचरे को निकलने में

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए