shabd-logo

खोखले रिश्ते

14 सितम्बर 2016

341 बार देखा गया 341

खोखले रिश्ते


काया जरा सी क्या मेरी थकी,
अपने बच्चों को ही हम अखरने लगे,
जिनकी खुशियों पे जीवन निछावर मेरा,
मेरे मरने की घडियाँ वो गिनने लगे //

मेरे मरने से पहले वो भूले मुझे,

किन्तु, मेरी कमाई पे लडने लगे,
जनाजा मेरा उठा ही नही,

जिन्दा घर से ही बाहर, वो करने लगे //

नजरे कमजोर मेरी हुई क्या जरा,
आँख से काजल मेरी वो चुराने लगे,
जतन से जो भी मैने इकट्ठा किया,
आज बाजार में वो लुटाने लगे //

जिनको काँधें पर अपने घुमाया वही,
काँधा देने से मुझको मुकरने लगे,
मेरी सारी कमाई हडपकर के वो,
मेरे कफ़न को ही मुझसे लडने लगे //

जिनको अपने लहू से सींचा कभी,
हम उन्ही को बेगाने से लगने लगे,
जिस घरौंदें को हमने बनाया उसी,
के अँधेरे कोने में सडने लगे //

जिन्दगी भर महफिल में रहते थे हम,
अब तन्हाई मे तिल-तिल मरने लगे,
कभी गैरों से भी डरते नही,
अब अपने ही सायों से डरने लगे //

आशीष देते हम जिनको अभी,
उनके मुख से अंगारे निकलने लगे
,
कल तलग फूल थे जो मेरे लिये
,
वही शूल बन मुझको चुभने लगे //

जिनके रूदन से राते कटी जागते,

मेरी खाँसी से सपने उचटने लगे,

रात कटती है मेरी ठिठुरते हुए,

फटी कथरी रजाई में सोने लगे//

झाडू पोछा भी घर मे करते हैं हम,
फिर भी खुद गन्दगी में रहने लगे,
मालिकों के मेरे अब बढे ठाट हैं ,
फटे चिथडे हम उनके पहनने लगे //

रास्ता हमने जिनको दिखाया वही,
अपनी मंन्जिल का रोडा समझने लगे,
उनकी नजरों में बूढा औ बेकार हूँ ,
पढ लिखकर सयाने वो होने लगे //

दीप दिवाली के उनके जले है अलग,
आँसुओं में अलग हम तो जलने लगे,
होली में अपनो संग है वो मगन,
उनकी खुशियों में हम खुश होने लगे//

अपने मुह का निवाला खिलाया जिन्हे ,
दाने-दाने को हमको तरसाने लगे,
घर का डागी भी लंच कर है चुका,
हम उसी की बची को तरसने लगे//

सबकी जूठन ही मेरे नसीबा मे है,

अब तो अधपेट ही हम सोने लगे,

दूध छाती का जिनको पिलाया वही,

नाग बनकर हम को ही डसने लगे//

मेरे कलेजे के टुकडे मेरे,
कलेजे मे ही घाव करने लगे,
जवानी का जीवन खतम क्या हुआ,
बुढापे मे तिल-तिल हम मरने लगे//

प्राण काया से मेरे निकलते नही,
अपने मरने की मन्नत हम करने लगे,

जीवन रौशन हो खुशियोँ से उनका सदा,
हम तो चिरनिद्रा में खोने लगे //

बृजेन्द्र श्रीवास्तव 'उत्कर्ष' की अन्य किताबें

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए