shabd-logo

Raiders of the Labyrinth - हिंदी नावेल - Part 4 भूलभुलैया का रहस्य

9 अक्टूबर 2016

1097 बार देखा गया 1097
featured image

article-image

अगले दिन वह तीनो एक साथ Amrita के laptop पर - Tara का mail पढ़ रहे थे ।

Dear Amrita ,

Mackenzie Collection की एक ही copy है ASB मेँ । यह एक rare book है । कुछ साल पहले Harvard library ने हमें gift किया था । मैने पूरा chapter 8 - scan करके attach कर दिया है ।

उम्मीद है तुम जल्द ही Calcutta आओगी ।

Tara Banerjee

Senior Librarian

Asiatic Society of Bengal

Park Street, Calcutta

Amrita ने attachment को download किया । सारे पन्ने एक के बाद एक देखे । पर कहीँ - कुछ भी नहीं था - जो clue को resemble करता हो । कुछ भी नहीं ।

Gautam ने cigerette जलाई । Generally वह Amrita के घर मेँ नहीं पीता था - Amrita के mom को smoke से problem थी ।

वह सोच मेँ डूब गया ।

ये सच था कि बहुत सारे बेवकूफ उससे ज़िंदगी मेँ अच्छा कर रहे थे ।

ये clue भी किस्मत के cruel jokes मेँ से एक था ।

उसकी किस्मत भी अजीब चल रही थी - उसे A for intention और F for result मिल रहे थे ।

वह अकेला रहना चाहता था । वह उठ कर जाने लगा ।

Amrita उसे रोकना चाहती थी पर Amrita की mom ने आँखों से इशारा किया - Leave him alone.

Amrita अपने Relationship को लेकर परेशान थी। Grandfather के letter आने के बाद सब कुछ अच्छा हो रहा था - पहले की तरह | पर आज सब कुछ फिर से ख़राब हो गया | वह किसी से बात करना चाहती थी | उसने JK को एक sms drop किया

क्या तुम evening में CCD पर मिल सकते हो ?

Jugal Kishore alias JK

एक दिन Gautam ने Amrita को JK से मिलवाया | JK Bihar के Saraswati Vidya Mandir से 10 वी तक पड़ा था | वह 25 साल का था पर बड़ी beer belly की वजह से 30 से ऊपर का दिखता था |

JK ने Amrita को देखा और देखता ही रह गया |

“ यार तुम तो head -turner हो | ”

फिर JK ने लंबी सांस ली |

“ मेरे ही किस्मत में कोई नहीं लिखी है |”

Gautam ने कहा , “ Amrita , इस बेचारे के लिए कोई ढूंढ दो ?”

Amrita मुस्कुराई | “ कैसी लड़की चाहिए तुम्हे – JK ? “

JK ने कहा , “ यार कोई भी चलेगी बस knee length skirt नही पहनती हो |”

“ मतलब |”

“ यार वो लडकिया न mini-skirt पहनने वालों की तरह modern होती है | ना ही salwar पहनने वालों की तरह traditional | वो बीच की होती है- ना इधर ना उधर |”

Gautam ने कहा , ” Actually इसके school मैं सारी girls उसी dress में आती थी |”

JK गुस्सा हो गया | ” साले हजार बार कहा है - मेरे सामने उस school का नाम मत लो| वहां पढ़ने की वजह से किसी लड़की को देख कर – मेरी जबान पर पहला word - माल नहीं -बल्कि बहन जी आता है “ |

Saraswati Vidya Mandir में लड़के लड़कियों को बहन कहते हैं |

Amrita ने कहा ,”So sad,Jk”

JK ने कहा , “शाला सब मेरे बाप का कसूर है - admission दिलाने के लिये मेरे बाप को पूरी दुनिया में वही स्कूल मिला था |”

Gautam ने चुटकी ली | “ तुम Amrita को अपने पहले heart-break के बारे में क्यों नहीं बताते हो |”

JK फिर से गुस्सा हो गया |

“उस शाली का नाम मत लो | Hotel में खाना खाते वक्त - JK मैं तुमसे प्यार करती हूँ | Mobile Recharge कराते वक्त - JK मैं तुम्हारे लिए पहाड़ से कूद सकती हूँ | मेरे Pocket Money से dress खरीदते वक्त - JK मैं तुम्हारे लिए जान दे सकती हूँ | फिर एक दिन मैंने कहा - चलो kiss करते है | शाली ने जवाब दिया - Papa ने मना किया है | उस शाली को पापा ने dress खरीदते वक्त और mobile recharge करवाते वक्त मना नहीं किया था | “

  • JK फिर लगातार बोलता रहा | Gyan पर Gyan देता रहा |
  • Bike पे लड़की अगर दोनों पैर एक side करके बैठे तो उससे दूर रहो |
  • हर बिहारी के दो नाम और दो DOB होते है i
  • Saraswati Vidya Mandir sexually frustrated लौंडे पैदा करने की factory है |
  • गरीब की बीवी सबकी बाहरवाली होती है |

Amrita को JK के साथ Time बिताना काफी अच्छा लगा | JK के साथ time का पता ही नहीं चलता था |

Sandy के घर जाते वक़्त Amrita अपने BPO Job के बारे में सोच रही थी |

Job in BPO

BPO में Amrita की Job ठीक ठाक चल रही थी | पर एक दिन उनके Project में नया Team Lead आया - Rajesh Kumar sah - वह Bihar के Suppol village से था |

Amrita ने उसके बारे में काफी Rumours सुने थे | जल्द ही उसे पता लग गया की उन Rumours में काफी सच्चाई थी |

पहले दिन से ही Rajesh Kumar Sah Amrita की ख़ूबसूरती पर फ़िदा हो गया था | उसने इशारों से - Better Assesement और Promotion का लालच देकर - Amrita को पटाने की कोशिश की |Amrita हर बार उसे Ignore कर देती थी |

एक दिन उसने Amrita को Meeting Room में बुलाया | Meeting Room Glass का बना हुआ था और Wall से सटकर था |

Rajesh Kumar Sah ने कहा , " साफ -साफ बात करते हैं |"

“मैं भी वही चाहती हूँ |"

"तुम मुझे अपने Weekends दे दो | मैं तुम्हारा Promotion और US Trip approve कर दूंगा|”

Amrita मुस्कराई | वह चल कर उसके पास खड़ी हुई |

“ उससे पहले कुछ देना चाहती हूँ |”

Rajesh Kumar Sah मुस्कराया | उसे उम्मीद नहीं थी की ये मछली इतनी जल्दी जाल में फँस जाएगी |

“क्या ?”

SAMCK!!

थप्पड़ काफी जोड़ से लगा था | सारे लोगो की निगाए अपने Work station से हट कर Meeting Room की तरफ देख रही थी |Rajesh Kumar Sah अपना गाल सहला रहा था | Amrita गुस्से में चलती हुई अपने workstation पे आई | उसने Purse उठाया और घर के लिए निकल गई |

Amrita ने उस BPO में job छोड़ दिया | वह नया job ढूंढने लगी | एक दिन उसने classifieds में Sandy का advertisement देखा | Sandy अपने Autistic बेटे के लिए nanny ढूंढ रही थी |

Amrita को बच्चों के साथ कोई experience नहीं था - special needs वाले बच्चों की बात तो भूल ही जाये | पर पैसे बहुत अच्छे थे | उसने अपनी किस्मत try करने का फैसला किया | उसने Sandy को call करके अगले दिन का appointment fix किया | उसने पूरा दिन Net पे Autism के ऊपर Articles पढे |

जब Amrita Sandy के दिये address पर पहुंची तो उसने देखा की Bungalow काफी बड़ा था | Sandy एक बहुत बड़ी Confectionery company में director थी | उसका Husband एक बड़े Investment firm मैं CFO था |

4 महीने में 4 nanny जा चुके थे | Sandy ने सभी को reputed firm से hire किया था - पर कोई भी Dustin के साथ Bond नहीं बना पाया |

Sandy ने Amrita को कहा, " एक महीने के लिए Trial situation होगा - अगर तुम उतने दिन रुकी | “

जब Amrita ने पहली बार Dustin को देखा तो वह rubber ball से खेल रहा था | उसने Amrita की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया | Amrita Patience के साथ wait करती रही | कुछ देर के बाद Dustin ने Amrita की तरफ ball फेकी | Amrita ने ball उठाई | उसकी ऑंखें Dustin के साथ मिली |

Amrita उसी Instant में -उन black eyes और puffy cheeks से प्यार कर बैठी | वह बहुत ही cute , बहुत ही adorable - लगभग एक doll की तरह था |

Amrita को Dustin से दोस्ती करते मैं एक महीने लगे | उसने किताबो मैं लिखें tips या techniques use नहीं की - बल्कि सच्चे दिल से ,सच्चे प्यार से और limitless patience के साथ काम किया | महीने के अंत में उन दोनों के बीच में मजबूत bond बन गया था |

महीने के अंत में Amrita को काफी हैरानी हुई जब Rajesh Kumar Sah ने उसे call किया और माफ़ी मांगी |

Café Coffee Day

Amrita cafe coffee day के अंदर घुसी | उसने चारो तरफ देखा | JK corner के एक table पर बैठा हुआ था | JK ने Amrita को देख कर हाथ हिलाया | Amrita चलते हुए table तक आयी |

" Amrita,कैसी हो तुम ? "

" Okay "

" Just okay?" ,JK ने उसे tease किया |

Amrita ने कोई जवाब नहीं दिया | JK ने Amrita की तरफ देखा |

" दर्द share करने से कम होता है | "

Amrita ने उदास चेहरे से उसकी तरफ देखा |

“ Gautam आज कल कभी अच्छे mood में नहीं रहता | छोटी - छोटी बातों से irritate हो जाता है | "

" Amrita, I know it’s tough on you."

थोड़ी देर तक दोनों में से कोई नहीं बोला |

“ JK,मुझे किसी astrologer के पास ले चलो | “

“ किसलिए ? “

“ मैं जानना चाहती हूँ कि future में - मैं और Gautam साथ में होंगे या नहीं ? “

JK ने कोई जवाब नहीं दिया |

“ JK, तुम शायद astrologers में यकीन नहीं करते - पर दुनिया में Genuine Astrologers भी हैं | ”

" Amrita मैं जानता हूँ कि दुनिया मैं genuine astrologers हैं - but फायदा क्या है | "

" तुम कहना क्या चाहते हो ? "

“ Amrita future का मजा ही इसी बात मैं है कि हम उसे नहीं जानते | इसलिए future में कोई भी events होती है तो हमें या तो ख़ुशी मिलती है - या दर्द | यह ख़ुशी या दर्द ही हमारी जिंदगी को रोचक बनाते हैं - हमें इंसान बनाते है | अगर कोई अपना future जान गया तो उसमें और zombie में क्या फर्क है ? You know the best think about life : you don’t know the next moment. “

Amrita ने कोई जवाब नहीं दिया | वह सर झुका कर रो रही थी | JK उठ कर उसके पास आया | उसने Amrita को hug किया | उसने Amrita के कानो मैं कहा , “ Fikar not - Dear sister - when JK is here.”

Amrita की हँसी छूट गई

रात को JK और Gautam coffee table के आमने सामने बैठे थे |

“ Gautam , आज Amrita मुझसे मिलने आई थी |”

“ Ok.”

" ये तुम दोनों का personal मामला है - But मेरी advice होगी की - किसी relationship पे इतना pressure मत डालो -की वो crack हो जाये | हर आदमी के झेलने की limit होती है |

Gautam ने एक cigarette जलाई | लम्बा कश लिया |

“ मेरी कोई गलती नहीं है | “

JK ने Gautam की आखो में देखा |

" यह 100% तुम्हारी गलती है | किसी भी relationship को जिन्दा रखने के लिए साथ में बिताये - ख़ुशी भरे moments चाहिए | वो moments कहीं से भी आ सकते हैं - long drive पे जाने से ,CCD में coffee पीने से , KFC में burger खाने से , हाथो में हाथ डाल popcorn खाते हुए movie देखने से , phone पर लम्बी बात करने से | हमारा brain उन monents को remember करता है - बार बार | तुम अपने relationship को नये happy moments दे ही नहीं रहे हो | "

"JK, तुम्हे पता है न क्या हुआ था ? मेरी जिंदगी की train छूट गई है | "

JK ने एक cigarette जलाई |

“ Gautam जिंदगी की train कभी नहीं छुटती | वह हर रोज़ platform पर खड़ी रहती है | वह हर रोज़ आपको बुलाती है | वह हर रोज़ आपका इंतज़ार करती है | "

JK ने एक लम्बा कश लिया |

“Gautam, अगर छूटती है तो उस train को पकड़ने की हिम्मत |”

Gautam ने कोई जवाब नहीं दिया |

JK मुस्कुराया , " Enough Gyan.”

JK ने अपनी pocket से निकाल कर एक casino chip table पर रखी |

Gautam चौंक गया |

" कही ये वो Deltin Royal वाला casino chip तो नहीं ? "

“ बिलकुल वही है | एक मैंने चुरा ली थी - यादों के लिए - you know - happy moments |”

दोनों बहुत देर तक साथ मैं हँसते रहे |

" तुम सचमुच कमीने हो | "

" कोई शक नहीं |"

JK ने cigarette बुझाई |

"Short tour के लिये India से बाहर जा रहा हूँ |

"Ok Boss."

" वापस आने पर तुम दोनों को खुश देखना चाहूंगा | "

" Try करूँगा | "

रात को Amrita clue के बारे में सोचते हुए सो गयी |

Amrita की जब आँखें खुली तो उसने आपको एक कमरे में पाया | Room में candle light की बहुत ही हल्की सी रौशनी थी | धीरे -धीरे उसकी आँखें adjust हुईं | उसने देखा पुरे room में furniture के नाम पर सिर्फ एक table था | वह table की तरफ आगे बढ़ी |

उसने देखा table के उस side venetian mask पहने एक hooded figure था | वह table पर रखे cards कि तरफ देख रहा था |

Amrita table के बिलकुल सामने खड़ी हुई |Hooded figure ने अपनी ऑंखें फिर भी cards से नहीं हटाई |

Hooded figure कि आवाज गूंजी," तुम अपना future जानना चाहती हो ?"

" हाँ |"

" Table से एक card उठाओ | "

Amrita ने table की तरफ देखा | Tarot cards रखे थे |उसने एक card की तरफ हाथ बढ़ाया | पर वह रुकी | उसे याद आया की उसका luky number 7 है | उसने table की left side से सातवाँ card उठाया |

उसने card घुमा कर देखा - The Lovers| उसने मन ही मन सोचा -Gautam|

उस hooded figure ने अपनी नजरें card से हटाई | अब वह Amrita की तरफ देख रहा था |

Amrita ने उसे card दिखा कर पुछा , "Gautam ?"

उस hooded figure ने कुछ नहीं कहा | उसने धीरे -धीरे आपका mask हटाया | वह उसका face पहचानती थी | वह जोर से चीखी - TRACY |

Amrita की ऑंखें खुली | उसकी mom bed पर बैठी हुई थी |

"Mom - Tracy."

Amrita की mom ने उसे गले लगाया |

"मैंने तुमसे हजार बार कहा है -उसे भूल जाओ |"

बहुत देर तक दोनों चुपचाप बैठे रहे |

Amrita की mom ने कहा , मैं यहीं सो जाती हूँ | "

“ No mom.Its okay .मैं ठीक हूँ | "

" जैसी तुम्हारी मर्जी - कल सुबह मिलते हैं | "

संजीव झा की अन्य किताबें

1

Raiders of the Labyrinth भूलभुलैया का रहस्य पार्ट 1

24 सितम्बर 2016
0
2
0

PROLOGUENalanda University : Date Unknownआज Nalanda University का Abbott अपने Room में टहल रहा था | उसका Room tamra-patron से भरा हुआ था | वह बार-बार समय देख रहा था |जल्द ही वह यादो में खो गया |Wheel छुपाने का decision अच्छा था | यह सला

2

Raiders of the Labyrinth - Part 2 भूलभुलैया का रहस्य

24 सितम्बर 2016
0
3
0

रात को Amrita को नींद नहीं आ रही थी | वो Gautam से अपनी पहली मुलाकात के बारे में सोच रही थी |The Love and the SexGautam एक दिन अपने startup के बारे मेँ सोचता हुआ अपनी car की तरफ जा रहा था । तभी पीछे से एक आवाज आई ।" Excuse me . क्या आपको पता है कि Narajuna Apartments कहाँ है ?"उसने देखा । आवाज एक खू

3

Raiders of the Labyrinth - हिंदी नावेल - Part 3 भूलभुलैया का रहस्य

9 अक्टूबर 2016
0
2
0

Amrita जब उठी तब उसके सर मेँ headache था । उसने time देखा । 11 बज चुके थे ।उसने मन ही मन Gautam को बहुत सारी गालियाँ दी । Dance कि याद आने पर उसका mood ख़राब हो जाता था । वह Tracy को भूलना चाहती थी ।शायद Gautam सही था - वह दोनो loser थे - इसलिये साथ थे । उसने कसम खाई कि वह ज़िंदगी मेँ कभी Gautam का चे

4

Raiders of the Labyrinth - हिंदी नावेल - Part 4 भूलभुलैया का रहस्य

9 अक्टूबर 2016
0
4
0

अगले दिन वह तीनो एक साथ Amrita के laptop पर - Tara का mail पढ़ रहे थे ।Dear Amrita ,Mackenzie Collection की एक ही copy है ASB मेँ । यह एक rare book है । कुछ साल पहले Harvard library ने हमें gift किया था । मैने पूरा chapter 8 - scan करके attach कर दिया है ।उम्मीद है तुम जल्द ही Calcutta आओगी ।Tara Ban

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए