shabd-logo

देश की भविष्य के साथ खिलवाड़, पड़ेगा मंहगा

8 फरवरी 2017

121 बार देखा गया 121
featured image

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- ये बच्चे ही हमारे देश की भविष्य हैं और इन्ही पर भविष्य में देश की उन्नति निर्भर है. लेकिन आज देश के इन भविष्यो के साथ खिलवाड़ कर हम अपने देश को ही कमजोर करने की भरपूर चेष्टा में लगे है. जिसका परिणाम भी हमें ही भुगतना होगा. इन्हें सम्पूर्ण रूप से शिक्षित बनाना सिर्फ अभिभावकों का ही नहीं बल्कि सरकार का भी कर्तव्य बनता है और इसी कर्तव्य के तहत देश की सरकार विभिन्न प्रकार की कार्यक्रम और योजनाएं बनाती है. इसी कड़ी में शामिल है अनिवार्य शिक्षा योजना जिसे क्रियांवित करने के लिए केंद्र सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम को लागू किया है. इस योजना के तहत 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क व अनिवार्य शिक्षा देने के उद्देश्य से 1 अप्रैल 2010 को केंद्र की यूपीए सरकार ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम बनाया था. जिसे संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि कहा जा सकता है. सुप्रीम कोर्ट ने भी शिक्षा का अधिकार कानून पर अपनी मोहर लगाते हुए इस योजना को पूरे देश में लागू करने का आदेश दिया. इस अधिनियम के पारित होने से देश के हर बच्चे को शिक्षा पाने का सवैंधानिक अधिकार मिल गया है. इस कानून के तहत देश का हर बच्चा पहली से आठवीं तक निशुल्क और अनिवार्य रूप शिक्षा ग्रहण कर सकेगा. वही 6 से 14 वर्ष के प्रत्येक बच्चों को स्कूल में दाखिला लेने का अधिकार होगा. इस योजना की एक बड़ी खासियत यह भी है कि यह कानून निजी स्कूलों पर भी लागू होगा. शिक्षा के अधिकार के तहत राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके राज्य में बच्चों को नि:शुल्क अनिवार्य शिक्षा हासिल हो सके. बच्चों को शिक्षा के साथ ही खेल कूद की सामग्री, पेयजल की सुविधा, खेल का मैदान आदि सुविधाएं अनिवार्य रूप से स्कूलों में उपलब्ध हो. लेकिन वर्तमान में अधिकांश स्कुल इस कानून की धज्जियाँ उड़ा रहे है और सरकार मौन है. स्कुल संचालको द्वारा डोनेशन के नाम पर हजारो रूपए की राशि वसूली जा रही है और हद तो यह है की शहर में सैकड़ो गैर सरकारी संस्थायें भी इस विषय पर चुप्पी साधे हुए है. शहर के गली-मुहल्लों में कई छोटे-बड़े निजी स्कुल खुल गए है और स्कुल संचालको द्वारा अभिभावकों से महंगी मासिक शुल्क व डोनेशन वसूलकर ऊंची-ऊंची भवने बना ली गयी हैं, लेकिन उनमें से अधिकांश स्कुलो में बच्चो को पढ़ाने के लिए जो शिक्षक रखे गए है वो मापदंडों के अनुरूप नहीं है. ज्यादातर निजी स्कूलों में शिक्षा देने वाले शिक्षक अप्रशिक्षित हैं. नियमानुसार ऐसे स्कूलों को मार्च 2015 के बाद मान्यता नहीं दी जानी थी. लेकिन विभागीय अफसरों की साठगांठ के कारण ऐसे शिक्षक एक साल और पढ़ाते रहे. अब नया शिक्षण सत्र आने से पहले फिर चेतावनी दी गई है कि ट्रेंड शिक्षक नहीं हुए तो स्कुलो की मान्यता रद्द कर दी जाएगी. उल् लेख नीय है कि किसी भी निजी स्कूल को मान्यता तभी दी जाती है जब उस स्कुल में पढ़ाने वाले शिक्षक कम से कम डीएड हों. ये नियम मार्च 2015 से प्रभाव में आ चुके है, फिर भी इसका सख्ती से पालन नहीं कराया गया और सरकारी बाबुओ ने ढील देकर मान्यता भी दे दी. जिसमें सरकार की नाकामी साफ़ झलकती है. लिहाजा ऐसे स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अधर में है. नियमानुसार प्रत्येक स्कूल में कम से तीन शिक्षकों का होना अनिवार्य है. विभाग को जो आंकड़े मिले हैं उनमें तीन चौथाई स्कूलों में प्रशिक्षित शिक्षक नहीं पढ़ा रहे हैं. वही शिक्षा का अधिकार अधिनियम अंतर्गत कक्षा 1 से कक्षा 8 वीं तक की स्कूल मान्यता प्रमाण पत्र के नवीनीकरण के लिए आवेदन उपनियम (1) में विहित रीति में मान्यता की कलावधि की समाप्ति के कम से कम 45 दिन पूर्व करने के निर्देश हैं. सभी निजी, अनुदान प्राप्त स्कूलों के प्रबंधक, प्रधानाध्यापकों को सूचित किया गया है कि वे उनके स्कूलों को प्राप्त मान्यता प्रमाण पत्र में दर्शित मान्यता समाप्ति तिथि के अनुरूप 45 दिन पूर्व मान्यता नवीनीकरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करेंगे. आवेदन करने के बाद आवश्यक दस्तावेज मय फाइल की हार्डकापी की एक प्रति संबंधित विकास खण्ड स्रोत समन्वयक एवं एक प्रति जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में जमा करेंगे. दूसरी ओर निजी स्कूलों का डाटाबेस शिक्षा का अधिकार (आरटीई) की वेबसाइट पर तैयार किया गया है, मानव संसाधन विकास मंत्रालय की योजना के अनुसार शिक्षण संस्थाओं को पहले आरटीई की वेबसाइट के निजी स्कूल पोर्टल पर अपना पंजीकरण करना है. तत्पश्चात स्कुल भवन, बच्चों व स्टाफ की जानकारी देनी है. लेकिन जिले की सैकड़ो निजी स्कूलों ने पोर्टल पर यह जानकारी नहीं दी है. लिहाजा शिक्षा निदेशालय ने ऐसी स्कूलों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का फैसला लिया है. प्राइवेट स्कूल संचालकों को 25 जनवरी तक प्राइवेट स्कूल पोर्टल पर स्कूल से संबंधित सूचनाएं अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे. लेकिन निर्धारित तिथि के दौरान सैकड़ो स्कूलों की ओर से डाटा फीडिंग का कार्य नहीं किया गया है. इसके बाद अब विभाग द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है वो तो वक्त बताएगा. लेकिन यह बिलकुल साफ़ है कि सरकार अपने ही बनाये योजना को धरातल पर लाने में विफल दिख रही है.

जहाँगीर आलम की अन्य किताबें

1

शहर बदल

5 अक्टूबर 2016
0
2
0

जहाँगीर आलम:-शहर का अपना मिजाज होता है, यहाँ के लोगो की जीवन शैली भी अलग होती है. हर बात में दिखावा झलकता है, हर किसी को एक दुसरे से आगे निकलने की होड़ मची रहती है. ऐसा ही हो रहा है अपने शहर आसनसोल में. इसके फिजा, हवा में बदलाव आने लगे है. शहर आसनसोल शादियों पुराना शहर, विश्वभर के लोग जानते है इस शहर

2

सूबा, सरकार और दरकार.....

8 नवम्बर 2016
0
0
0

आसनसोल (जहाँगीर नेमतपुरी) :- कहा जाता है, जो दिखता है वहीआकडा होता है. हुक्मरान तो कुछ भी कह देते है और उसे आज़ादी भी है. मगर सच्चाई कीलकीर सिर्फ कह देना ही नहीं होता है. क्योकि आकडे, स्थिति,तस्वीर और वर्तमान भी बोलती रहती है. जी हाँ कुछ ऐसी ही स्थितितस्वीर और आकड़ो से हमारा देश गुजर रहा है. मगर अफ़सोस

3

नाकाम सरकार को युवा देशभक्ति की दरकार

8 नवम्बर 2016
0
2
1

वर्तमान परिपेक्ष में देशभक्ति का सही परिभाषा बदलने की कोशिश की जा रही है. परिभाषा से छेड़छाड़ कही देश में उन्माद न पैदा कर दे...आसनसोल (जहाँगीर नेमतपुरी) :- किसी ने कहा है कि हर मर्ज की दवा होती है, मगर इस बात से सहमत नहीं हुआ जा सकता है. हमारा मुल्क कुछ ऐसी ही बिमारियों मे

4

सियासत, समाजवाद और सत्ता

26 नवम्बर 2016
0
0
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- जिस प्रधानमंत्री का मुद्दा शुरूआती दौर से ही गरीबी और विकास की रही हो, उस प्रधानमंत्री के ऐसे फैसले पर आश्चर्य कैसा? लेकिन सवाल तो उठते थे और उठते रहेंगे. ये बात और है की सरकारे अपने कार्यकाल के दौरान गरीबो और ग्रामी

5

कालाधन, कैशलेश समाज और सरकार के वो पचास दिन

7 दिसम्बर 2016
0
5
8

(जहाँगीर आलम) आसनसोल :- जब पूर्व प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी तब वर्तमान गंभीर हुए और मुस्कुरा कर भोजन करने चले गये. एक ने कहा एक ने सुना और सदन रुक गया. 60 फीसदी ग्रामीण और 40 फीसदी शहर के झोपड़पट्टी में गुजर-बसर करने वालो पर कब किसी पीएम ने बात की है.भारत का सत्य यही है की कष्ट और नाजायज पैसो पर न्य

6

राजनीति, भ्रष्टाचार का पालनहार

19 दिसम्बर 2016
0
2
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- सवाल तो देश में आज भी वही है जो आजादी के बाद रहे थे. शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार आदि जैसे अहम् विषयो से देश आज तक आगे नहीं बढ़ पाया है. हाँ इन बीते दशको में देश की जनसंख्या जरुर बढ़ी है. लेकिन समस्या जस की तस ही रही. यानी कह सकते है की सात दशक पहले जिस त

7

पचास दिनों के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं

31 दिसम्बर 2016
0
5
0

आसनसोल ( जहाँगीर आलम) ) :- दुकाने सजी है और उनमे जरुरत के सामान भी उपलब्ध है, पर्यटकों की संख्या में भी कोई खासा कमी नहीं है. लेकिन इन सबो के बावजूद ग्राहक नहीं दिख रहे. ये हालात है, झारखण्ड-बंगाल की सीमा पर स्थित एक मात्र पर्यटक स्थल मैथन डैम की. जहाँ लोगो की भीड़ तो है

8

...तो यह सिलसिला जारी रहेगा और मरने वाले मजदुर ही होंगे

10 जनवरी 2017
0
4
2

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- ईसीएल की राजमहल परियोजना की त्रासदी ने कई जिंदगियां निगल ली. लेकिन एक सवाल सबके जेहन में छोड़ गयी की आखिर इसका जिम्मेवार कौन है? आखिर इतनी मौतों का सौदागर कौन है? किसने चंद रुपयों की लालच में लाशो का सौदा कर दिया? ईसीएल में सक्रीय सभी श्रमिक संग

9

तीन तालाक का फायदा अब तो महिलाये भी उठाने लगी

16 जनवरी 2017
0
3
2

आसनसोल (जहांगीर आलम) :- केंद्र सरकार ने हाल ही में तीन तालाक का मुद्दा उठाते हुए यह दलील दी थी की शरियत के इस फैसले से मुस्लिम समुदाय की महिलाये पीड़ित है, उनका वैवाहिक अधीकारो का हनन हो रहा है. मुस्लिम पुरुष तीन तालक का फायदा उठाते हुए कभ

10

खोखले सिस्टम की भेट चढ़ गयी कई मासूम जिन्दगियां

21 जनवरी 2017
0
3
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- सुबह का अलार्म बजते ही माएं झट से उठ जाती है, क्योकि रात में ही उसने अलार्म सेट किये होती है कि सुबह कही देर ना हो जाए, उठने में और उसके लाडले को स्कुल जाने में. जब सुबह उठकर माएं अपने बच्चो के लिए टिफिन का इन्तेजाम

11

विदया की मंडी में तब्दील होता विदया का मंदिर

2 फरवरी 2017
0
1
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- बच्चो का इम्तेहान ख़त्म और अभिभावकों की अग्नि परीक्षा शुरू हो गयी. तक़रीबन सभी अभिभावक इसी जद्दोजहद में लगे दिख रहे कि उनके बच्चे का एडमिशन भी एक अच्छे स्कुल में हो जाए. इनमे से कई नए नव

12

देश की भविष्य के साथ खिलवाड़, पड़ेगा मंहगा

8 फरवरी 2017
0
1
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- ये बच्चे ही हमारे देश की भविष्य हैं और इन्ही पर भविष्य में देश की उन्नति निर्भर है. लेकिन आज देश के इन भविष्यो के साथ खिलवाड़ कर हम अपने देश को ही कमजोर करने की भरपूर चेष्टा में लगे है. जिसका परिणाम भी हमें ही भुगतना होगा. इन्हें सम्पूर्ण रूप से शिक्षित बनाना सिर्फ अभिभावकों क

13

स्कुल-कॉलेज के विधार्थी है इनके सॉफ्ट टार्गेट

14 फरवरी 2017
0
1
1

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- नशा हमारे परिवार, समाज और देश के लिए दीमक की तरह है, इसकी जद में ज्यादातर युवा पीढ़ी रहते है. इसके कारोबारी भी स्कुल-कालेजो को सबसे आसान जरिया मानते है. इसके लिय वे लोग अपने दलालों को इन जगहों पर सक्रीय कर देते है. लेकिन उन्हें नहीं मालूम की वे

14

जिला अस्पताल के समुचित लाभ में सड़क जाम बना रोड़ा

19 फरवरी 2017
0
0
0

आसनसोल (जहांगीर आलम ) :- वर्ष 2011 में 34 वर्षो की वाम सरकार को पछाड़ते हुए तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में अपना कब्ज़ा ज़माया. जिसके बाद जनता के अनुरूप ही तृणमूल ने राज्य समेत आसनसोल में कई विकासमूलक कार्य किये और अबतक जारी है. तृणमूल की ममता सरकार ने सर्वाधिक

15

सिर्फ एक दिन, एक दिवस, नहीं बल्कि हर पल, हर समय महिलाओ को दे सम्मान

10 मार्च 2017
0
0
0

सिर्फ एक दिन, एक दिवस नहीं बल्कि हर पल, हर समय महिलाओं को दे सम्मान आसनसोल (जहांगीर आलम) :- आज विश्व भर में महिलाओ को सम्मान देने के मकसद से महिला दिवस का पालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आसनसोल शहर के विभिन्न स्थानों व संस्थानों में भी महिला दिवस मनाया गया. लेकिन क्या

16

होली के रंग में रची-बसी भारतीय राजनीति

10 मार्च 2017
0
1
0

होली के रंगों में रची-बसी भारतीय राजनीति आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- भारत विविधताओं का देश है, जो इन्द्रधनुष की भाँती कई धर्मो, अनेक सभ्यता-संस्कृति का बेजोड़ नमूना पेश करता है. अनेको धर्म, सैकड़ो त्यौहार, अनगिनत जातियों से लैस हमारा देश पूरी दुनियां में अपना मिशाल कायम करता है

17

एक दूसरे पर लगाते रहेंगे आरोप-प्रत्यारोप

22 मार्च 2017
0
1
0

जहाँगीर आलम (आसनसोल) :- गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को दुबारा मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला है. जबकि चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी को यहां विपक्ष में बैठना पड़ रहा है. वही पूर्वोत्तर के राज्य मण

18

पानी के लिए बह रहे पानी की तरह पैसे

22 मार्च 2017
0
3
1

जल समस्या से निजात, आवंटित हुए 225 करोड़ रूपए . 20 मार्च 2017 सोमवार का दिन कुल्टी वासियों के लिए खुशियों भरा शौगात लेकर आया. दशको से पीने की पानी का दंश झेल रहे इस इलाके के लाखो लोगो को अब पानी मयस्सर हो पायेगी. इसकी घोषणा कुल्टी बोरो कार्य

19

डीवीसी-नागरानी या राजकुमार

23 मार्च 2017
0
0
0

जहाँगीर आलम (आसनसोल) :- पश्चिम बंगाल के कल्यानेश्वरी मंदिर के निकट मार्किट कॉम्प्लेक्स डीवीसी की जमीन पर आसनसोल नगर निगम द्वरा अवैध कब्जा कर शोचालय निर्माण का मामला शांत भी नहीं हुवा था कि उक्त जमींन पर एक और दावेदार सामने आकर सबको अचंभित कर दिया. ऐसे में आसनसोल नगर निग

20

अस्तित्व में आया राज्य का 23 वां जिला "पश्चिम बर्दवान"

9 अप्रैल 2017
0
0
0

आसनसोल :- दशको से शहरवासियो की मनोकामना व मांग शुक्रवार को पूर्ण हो गई. आसनसोल के पुलिस लाइन मैदान से शुक्रवार की दोपहर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल एवं दुर्गापुर को मिलाकर व बर्धमान जिला के दो भाग करके पश्चिम बर्दवान नाम से नए जिले की घोषणा की. जिससे राज्य

21

क्या पहचान हो हमारी

9 अप्रैल 2017
0
2
1

“मेरा खजूर-बताशा तुम्हारा पहचान बन गया || चाँद मेरा और सूरज तुम्हारा पहचान बन गया || चले थे कहकर सबका साथ-सबका विकास करेंगे, मगर हरा और गेडुआ हमारा पहचान बन गया” || --------------------------------------- “एक दुसरे को जलील करना हमारा शान बन गया || जानवर के वास्ते इं

22

सुंदर स्त्री की पारदर्शिता ही समाज की आदर्शता

4 मई 2017
0
2
1

सुंदर स्त्री की पारदर्शिता ही समाज की आदर्शता हैजहाँगीर आलम :- स्वच्छ-सुन्दर और उत्तम समाज की कल्पना की चाह बगैर स्त्री के मुमकिन नहीं, स्त्रियों की बलिदान-योगदान को परिभाषित करना संभव भी नहीं है.सुंदर स्त्री हर माईने में समाज के लिए आदर्श स्वरूप है, जिसे आसानी के साथ देख

23

तीसरी कड़ी का वर्चस्व

4 मई 2017
0
0
0

तीसरी कड़ी का वर्चस्व वर्तमान समय में अख़बार भी लोगो की रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल है, अधिकांश लोग सुबह-सुबह अख़बार पढ़ना पसंद करते है. कई लोग पूरी दिलचस्पी के साथ हर खबर को गंभीरता से पढ़ते है, तो कुछ लोग हेड लाईन पढ़कर ही संतुष्ट रहते है. चूँकि अखबारों में देश-विदेश से ले

24

कौन होगा अगला पीएम

22 जून 2018
0
0
0

इन चार वर्षो के दौरान कई राज्यों में विभिन्न चुनाव हो गये. कही भाजपा ने बहुमत पाई तो कही बिना बहुमत के ही जोड़तोड़ कर सरकार बनाई. लेकिन सबसे अहम् वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव होगा और सभी की निगाहे अबकी बनने वाली सरकार और प्रधानमंत्री पर टिकी है. शायद इसबार भाजपा की सरकार और मो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए