shabd-logo

इलाहाबाद का यह वही शख्स है, जिसको एक झापड़ ने बना दिया यूपी का कैबिनेट मंत्री

21 फरवरी 2017

489 बार देखा गया 489
featured image

इलाहाबाद के मुट्ठीगंज कालीबाड़ा और उमा शकर मिल के सामने बसी बस्ती के झोपड़पट्टी में रहने वाले एक उस बच्चे की कहानी जिसकी जिन्दगी एक थप्पड़ ने बदल डाली. बस यहीं से इस बच्चे को उसकी झकझोरती आत्मा ने उसे एक आटा बेचने वाले से यूपी की सत्ता के कैबिनेट मंत्री का सरताज पहना दिया गया.

यह कहानी किसी और की नहीं बल्कि इलाहबाद दक्षिणी विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार बनाये गए उस नंद गोपाल गुप्ता उर्फ़ नंदी के संघर्ष की कहानी है, जिसने उसको एक झाड़ू लगाने वाले इंसान से चंद महीनों में यूपी की बसपा सरकार का मंत्री बनने पर मजबूर कर दिया था. दरअसल नंदी ने भी कम संघर्ष नहीं किया. चतुर्थश्रेणी कर्मचारी के घर जन्में होने के कारण नंदी को लोगों के घरों में चौका बर्तन करने के साथ ही साथ झाड़ूपोचा भी करना पड़ा. लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. यहीं नहीं आज भी नंदी अपने साथ हुए बचपन के उस किस्से को भूल नहीं पाए हैं, जो सजा एक गरीब बच्चे को महज एक हंसी का एक ठहाका लगाने पर दी गयी थी. ‘ इंडिया संवाद’ से बात करते हुए नंदी बताते हैं कि की एक दिन वह अपने पडोसी के घर टीवी देख रहे थे, तभी लोगों को हँसाने वाला एक ऐसा द्रश्य सामने आ गया और वह जोर से हंस दिए.

इसी हंसी की आवाज को सुमकर उनके मालिक ने पीछे से उनके कान उमेठते हुए उनके गाल पर दो कन्टाप जड़ दिए . इस कंटाप के पड़ने के बाद उन्होंने सोच लिया अब वह ऐसा कोई काम नहीं करेंगे, जिसको करने से उनकी हंसी का एक ठहाका लगाने पर भी जुबान सीकर रखनी पड़ती हो. दरअसल नंदी को नींद आना ही बंद हो गयी, तभी उसने आर्थिकरूप से मजबूत बनने की थान ली और उसने अपने पिता से एक बीसीआर और एक कलर टीवी ख़रीदा और लोगों को फिल्म किराये पर दिखाने का धंधा शुरू किया. इस धंधे से कुछ पैसा जोड़कर उन्होंने एक परचून की दुकान खोलकर आटा बेचने का धंधा शुरू किया. एक दिन वह एक शादी समारोह में थे तभी कुछ लोगों ने बसपा विधायक राजूपाल की सनसनीखेज ढंग से निर्मम हत्या कर दी गयी थी. इसी वक्त उन्होंने सोच लिया की इलाहाबाद से गुंडा राज समाप्त करने के लिए उन्हें राजनीती में आना चाहिए. साल २००५ में हुई इस हत्या के बाद वह मायावती से मुलाकात करने लखनऊ चल दिए. लखनऊ में कुछ दिन गुजरने के बाद उनकी मुलाकात बहनजी से हुई. बसपा सुप्रीमो से मिलने के बाद नंदी ने उन्हें बताया की वह राजनीती में क्यों आना चाहते हैं और साल २००७ के विधानसभा चुनाव में मायावती ने बसपा से उनके जज्बातों को देखकर टिकट दे दिया.

ये यूपी का सबसे मुश्किल चुनाव था, जिसमें एक तरफ बीजेपी से केशरीनाथ त्रिपाठी मैदान में थे तो राजनीती में धुरंदर मानी जाने वाली रीता बहुगुणा जोशी एन कांग्रेस से मैदान में थीं. सपा के टिकट से सबसे बड़े व्यापार ी श्यामा चरण गुप्ता मैदान में थे. इन तीन महीनों में राजनीती के इन धुरंदर न खिलाडियों के आगे इस नौसखिये जवान ने अपने चुनाव प्रचार का ऐसा तरीका घर-घर वोट मांगने जाने का सूझा की इलाहबाद की जनता का झुकाव नंदी की तरफ हो गया. फिर क्या था नंदी के नाम की ऐसी हवा चली की उसने इन सभी महारथियों को पीछे छोड़ दिया और जब नतीजे सामने आये तो वह भारी मतो से चुनाव जीते. दरअसल इसके पीछे नंदी का वह सेवा संस्थान है, जिसमें ९३००.बूथ कार्यकर्ता सक्रीय है. अपने इन्हीं कार्यकर्ताओं की डीएम पर २०१२ में नंदी की पत्नी ने निर्दलीय नामांकन कर ilahabad के मेयर का चुनाव जीत लिया था. फ़िलहाल बीजेपी ने उनके इन्हीं बूथ शक्ति को देखते हुए उन्हें तमाम विरोध के बावजूद इलाहबाद की द्क्षिणी विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. बाहरहाल नंदी अपने बूथ के समान्तर इसी व्यवस्था के डीएम पर यह चुनाव जीतने का दावा कर रहे हैं.


http://www.hindi.indiasamvad.co.in/politics/allahabad-is-the-same-person-which-made-him-a-slap--21554

महेश सिंह की अन्य किताबें

रेणु

रेणु

बहुत प्रेरणा दयाक प्रसंग है नंदी जी का --

24 फरवरी 2017

प्रियंका शर्मा

प्रियंका शर्मा

ज्ञान पूर्ण लेख

22 फरवरी 2017

1

आप क्या है इनमे से

6 जून 2016
0
1
0

आप देखे की आप कया हें A' अक्षर वाले होते हैं स्वीट|'B' अक्षर वाले होते है कंजूस 'C' अक्षर वाले होते हैं हर दिल अजीज |'D' अक्षर वाले कभी समझौता नहीं करते'E' अक्षर वाले होते हैं दिल-फेंक |'F' अक्षर वाले होते हैं बेहद चार्मिंग'G' अक्षर वालों के दिल में मैल नहीं |'H' अक्षर वाले होतें हैं संकोची'I' अक्षर

2

"कबाली" की उड़ान

1 जुलाई 2016
0
4
0

भारत के सुपरस्टार रजनीकांत धरती पर तो छाये हुए हैं.....लगता है अब आसमान की बारी है। , रजनीकांत की उड़ान अब आसमान में देखी जाएगी । एयर एशिया ने कुछ अविश्वसनीय रूप से चौंकाने वाला काम किया है। । भारत के सुपरस्टार रजनीकांत धरती पर तो छाये हुए हैं.....लगता है अब आसमान की बारी है। , रजनीकांत की उड़ान अ

3

"अभी भी कुछ जगह पुरानी करन्सी अलाउड है"😂😂

2 दिसम्बर 2016
0
1
0

ये सरकार का नया नियम है भाई लोग !!!!

4

IIT के स्टूडेंट्स का ये वीडियो हो रहा है वायरल, देखिए क्या है ख़ास!

16 फरवरी 2017
0
3
0

हिंदुस्तान ही नहीं दुनियाभर के सबसे बेहतरीन शिक्षण संस्थानों में से एक IIT और IIM। एडमिशन लेने की ख्वाहिश रखने वालों को ना दिन का पता होता है ना रात का। किताबें, किताबें और बस किताबें। लेकिन, इसका ये मतलब बिल्कुल भी नहीं है कि ये लोग सिर्फ़ किताबी कीड़े होते हैं। टैलेंट के नाम पर इनमें और भी बहुत कुछ

5

इलाहाबाद का यह वही शख्स है, जिसको एक झापड़ ने बना दिया यूपी का कैबिनेट मंत्री

21 फरवरी 2017
0
3
2

इलाहाबाद के मुट्ठीगंज कालीबाड़ा और उमा शकर मिल के सामने बसी बस्ती के झोपड़पट्टी में रहने वाले एक उस बच्चे की कहानी जिसकी जिन्दगी एक थप्पड़ ने बदल डाली. बस यहीं से इस बच्चे को उसकी झकझोरती आत्मा ने उसे एक आटा बेचने वाले से यूपी की सत्ता के कैबिनेट मंत्री का सरताज पहना दिया गया.यह कहानी किसी और की नहीं ब

6

'नैना जायसवाल' 16 साल की लड़की ने बनाया एक ऐसा रिकॉर्ड जिसे जमाना याद रखेगा

8 मार्च 2017
0
1
1

कुछ टैलेंट्स तो इंसान जन्म के दौरान ही लेकर आता है और कुछ यहां धरती पर आने के बाद आ जाती हैं। वैसे कुछ लोगों में इतनी प्रतिभाएं होती हैं कि उनके बारे में कुछ कहना भी कम ही लगता है। शायद उन्हें ही 'गॉड गिफ्टेड' का नाम दिया जाता है। एक ऐसा ही नाम है 'नैना जायसवाल', जिन्हें गॉड गिफ्टेड की संज्ञा दी जा

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए