shabd-logo

पाकिस्तान की लड़कियां बता रही हैं दस वजहें कि उन्हें शादी के लिए रिजेक्ट क्यों किया गया!

3 मार्च 2017

500 बार देखा गया 500
featured image

अरेंज्ड मैरिज एक डील की तरह होती है। जिसमें लड़की वालों को आप मान लें कस्टमर और लड़के वालों को मान लें कंज्यूमर। एक तरफ से डील होती है और दूसरे तरफ से बारगेनिंग। उसके बाद भी ये निश्चित नहीं कि दोनो पार्टी खुश ही हो। बाकी 'लव मैरिज' का तो पता नहीं। 'मैरिज' को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग मैरिज मतलब सोचते हैं सैटल होना। आपके पास एक अच्छा घर है, गाड़ी है अच्छी जॉब है फिर भी सवाल किए जाते हैं कि सैटल कब होना है? और सैटल होना है तो एक खूबसूरत बीवी तो चाहिए ही। समझौता कोई क्यों करे!


समझौता करने वाले कम ही मितले हैं। अब पाकिस्तान की औरतों के कुछ ट्वीट्स हैं जिन्हे देखकर बहुत लोगों को गुस्सा आ सकता है। आप भी देखिए ये ट्वीट्स...


1. ये बता रही हैं कि इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया कि इनके दांत उभरे हुए हैं..

2. इन्हें छोटी कद, मोटी त्वचा और चश्मा पहनने वाली हिजाबी डॉक्टर कह के रिजेक्ट किया गया..


3. इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि ये मॉडल की तरह नहीं दिखती थीं, और इनकी उम्र डॉक्टर बनते-बनते ज्यादा हो गई..




4. ये मुंह फट थीं, रूड और कुछ भी बोलने वाली थीं इसलिए इन्हें रिजेक्ट किया गया..


5. इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया कि ये बहुत पढ़ी लिखी हुई थीं




6. इन्हें रिजेक्ट किया गया क्योंकि इनका शौक मीडिया में आने का था..


7. चश्मा पहनने की वजह से इन्हें रिजेक्ट किया गया...




8. इन्हें इसलिए रिजेक्ट किया गया क्योंकि ये सांवली थीं...


9. इन्हें रिजेक्ट किया गया क्योंकि ये बहुत मॉडर्न दिखती थीं...


10. अंत में किसी को स्वीकार किया गया क्योंकि ये 20 साल की थीं, और लड़का 33 साल का था...


अब हम क्या करें..

article-image

अब बात आती है कि इतनी सारी वजहें हैं रिजेक्ट करने की। लड़की अगर पढ़ी लिखी है तो ज्यादा तेज होगी, अपनी बात मनवाएगी। अगर शादी से रिजेक्ट होने की ये वजहे हैं तो इससे अच्छा की कुंवारे ही रहें। पाकिस्तान में ही नहीं हर जगह ऐसी बेतूकी बातें बनाकर लड़की को रिजेक्ट कर दिया जाता है। पाकिस्तान की कुछ औरतों ने इसे अपने ट्विटर अकांउंट पर शेयर किया है।

ख़ैर.. सुंदरता को हर जगह बड़े पैमाने पर देखा जाता है। शादी के लिए पहली मांग यही होती है कि लड़की सुंदर हो। लेकिन यहां तो पढ़ी लिखी लड़की को भी रिजेक्ट कर दिया जाता है। ये वजह थोड़ी अजीब है। हमें ही नहीं कई लड़कियों को इससे ऐतराज हो सकता है...


http://www.firkee.in/panchayat/pakistani-women-share-the-reasons-they-got-rejected-for-a-rishta?pageId=1

पूर्णिमा गुप्ता की अन्य किताबें

संजीव वर्मा सलिल

संजीव वर्मा सलिल

भारत में हालत और ख़राब है. इन साडी वजहों के साथ दहेज़ और जाति भी जुड़ जाती है. यहाँ एक सम्स्य लड़की भी पैदा करती है. यदि १०० नौकरियां लड़के क- रें तो अधिकतर बिना नौकरीवाली या कम वेतन वाली लड़की से शादी कर लेते हैं किंतु लड़के-लडकियाँ ५०-५० नौकरियाँ करें तो नौकरीपेशा लडकी बिना नौकरिवाले लडके से शादी नहीं करती. और अपने से अधिक वेतान्वाला लड़का चाहती हैं. तब समाज में बिना नौकरीवाले लड़के-लडकियाँ आपस में शादी कर परिवार कैसे चलायें????

7 मार्च 2017

रेणु

रेणु

पिछड़े समाज की विकृत सोच -- वहां के पुरुषों को औरतों को अपने अधीन रखने की आदत हो चुकी है -- लड़कियों का शिक्षित हो अपनी शर्तों पे जीना उन्हें मंजूर नहीं -- बहुत रोचक जानकारी

5 मार्च 2017

1

सुषमा स्वराज के पति को ट्विटर पर जो भी सवाल पूछता है वो लोटपोट होकर लौटता है

20 फरवरी 2017
0
2
1

सुषमा स्वराज की वाकपटुता से हम सब परिचित हैं. ट्विटर पर वे बड़ी सक्रिय हैं. तुर्त-फुर्त और तीखे ट्वीट करने के लिए वो मशहूर हैं. कई सारे लोगों की समस्याओं का समाधान भी ट्विटर से किया है उन्होंने. कुछ लोगों को झाड़ भी लगा चुकी हैं कि अंट-शंट ट्वीट करके जो लोग उल्टी-सीधी मांगें रखते हैं, वो हमेशा उन्हें

2

जानिए क्या कहना है पाकिस्तान के बारे में स्वरा भास्कर का, वीडियो पेश है...

20 फरवरी 2017
0
0
0

वैसे तो पाकिस्तान को हमेशा ही दुश्मन देश की नजर से देखा जाता है। लेकिन, जरूरी तो नहीं राजनैतिक मसलों पर जो देश हमारा साथी या शुभचिंतक नहीं है, उसमें कोई खूबी न हो। अगर ऐसा है कि नहीं कोई खूबी नहीं हो सकती तो फिर मुझे ये भी जवाब चाहिए कि आप लोग चीन से आए सामानों का इस्तेमाल करना कब छोड़ रहे हैं? कब आप

3

पेश हैं ऐसे 5 फतवे जिन्हें सुनकर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे

27 फरवरी 2017
0
6
2

1. भूखा है तो पत्नी को काटकर खा सकता है पति: आपने फतवों और उनसे जुड़े कई विवादों के बारे में ज़रूर सुना होगा। बता दें कि इस्लाम धर्म में जब भी किसी मुद्दे पर धार्मिक स्कॉलर से सलाह मांगनी होती है तो आप एक अपना सवाल पूछते हैं। इस सवाल का जवाब वो स्कॉलर फतवे के तौर पर देता है। आज हम आपको ऐसे ही 5 फतवों

4

फ़ोन पे ' और बताओ ' ?

3 मार्च 2017
0
2
2

क्या आप भी फ़ोन पर " और बताओ " कहने के आदि है या खुद आप भी इसका शिकार हैं क्या. आज कल लोग बात करते करते फ़ोन पर कितनी दस बार " उर और बताओ और बताओ " क्यों बोलते हैं

5

पाकिस्तान की लड़कियां बता रही हैं दस वजहें कि उन्हें शादी के लिए रिजेक्ट क्यों किया गया!

3 मार्च 2017
0
5
3

अरेंज्ड मैरिज एक डील की तरह होती है। जिसमें लड़की वालों को आप मान लें कस्टमर और लड़के वालों को मान लें कंज्यूमर। एक तरफ से डील होती है और दूसरे तरफ से बारगेनिंग। उसके बाद भी ये निश्चित नहीं कि दोनो पार्टी खुश ही हो। बाकी 'लव मैरिज' का तो पता नहीं। 'मैरिज' को लेकर सबसे बड़ी बात ये है कि लोग मैरिज मतल

6

क्या आपको पता है कैलाश सत्यार्थी का चोरी हुआ नोबेल प्राइज कहां से मिला है?

14 मार्च 2017
0
2
0

कैलाश सत्यार्थी का नाम आप सभी जानते होंगे। ये एक चाइल्ड राइट्स एक्टिविस्ट हैं और इन्हें 2014 में शांति का नोबेल पुरस्कार मिला था। उसी साल इनके साथ मलाल युसुफजई को भी ये पुरस्कार मिला था। असल में हुआ ये था कि कैलाश सत्यार्थी के घर से इस मैडल का साइटेशन चोरी हो गया थ

7

ये हैं भारत के गर्भ में भी छिपे हैं ऐसे कई रहस्य, जिन्हें आज तक कोई नहीं सुलझा पाया

26 जून 2017
0
0
0

कहते हैं कि इतिहास के गर्भ में कई ऐसे राज़ छुपे हुए हैं, जिनसे आज तक कोई पर्दा नहीं उठा पाया है. ऐसा ही कुछ हिंदुस्तान के साथ भी है, जिसके साथ इतने सारे रहस्य और राज़ जुड़े हुए हैं कि शायद इन्हें सुलझाने के लिए एक जन्म काफ़ी नहीं होगा. आज हम आपके लिए भारत से जुड़े कुछ ऐसे ही रहस्य ले कर आये हैं, जो इतने

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए