shabd-logo

पानी के लिए बह रहे पानी की तरह पैसे

22 मार्च 2017

232 बार देखा गया 232

जल समस्या से निजात, आवंटित हुए 225 करोड़ रूपए . 20 मार्च 2017 सोमवार का दिन कुल्टी वासियों के लिए खुशियों भरा शौगात लेकर आया. दशको से पीने की पानी का दंश झेल रहे इस इलाके के लाखो लोगो को अब पानी मयस्सर हो पायेगी. इसकी घोषणा कुल्टी बोरो कार्यालय प्रांगन से मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने की.


जहांगीर आलम (आसनसोल) :-

श्री तिवारी ने कहा कि कुल्टी के लोगो के लिए 225 करोड़ रूपए का जलपरियोजना को राज्य सरकार से मंजूरी मिल गई है और बहुत जल्द एस क्षेत्र के लोगो को पीने की पानी के लिए दर-बदर भटकना नहीं पड़ेगा. पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत सोमवार को मेयर के आगमन को लेकर नियामतपुर स्थित कुल्टी बोरो कर्यालय को दुल्हन की तरह सजा दिया गया था. वही अधिकारी,कर्मचारी, एमआईसी व पार्षदगण मेयर के स्वागत के लिए भव्य तैयारियां किये थे. मेयर जीतेन्द्र तिवारी सुबह 11 बजकर 40 मिनट में बोरो कार्यालय पहुंचे. जहाँ मुख्य द्वार पर पहले से खड़ी महिला कर्मचारियों ने गुलाब के पंखुड़ियों की वर्षा कर मेयर का स्वागत किया.


वही मेयर के आते ही बैण्ड बाजे और फुलझड़ी व पटाखे से पूरा क्षेत्र गुजने लगा. लेकिन पटाखे की धुंए से लोगो को परेशानी भी हुई. ऐसी स्वागत कुल्टी क्षेत्र में शायद ही किसी की हुई होगी. फूलो की बारिश को पार करते हुए 11.45 बजे कार्यालय परिसर में बने आकर्षक मंच पर मेयर पहुंचे. जिसके बाद मेयर समेत सभी अतिथियों को फूलो का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया. वही नियामतपुर मर्चेंट चेंबर एवं नियामतपुर चेंबर ऑफ़ कॉमर्स ने भी मेयर को शाल उढ़ाकर सम्मानित किया. इस दौरान मंच पर मेयर जीतेन्द्र तिवारी के साथ उपमेयर तबस्सुम आरा, चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी, मेयर परिषद् सदस्य पूर्णशशि रॉय, मीर हाशिम, श्याम सोरेन, लखन ठाकुर, देब्येंदु भगत तथा बोरो चेयरमेन बेबी बाउरी, संजय नोनिया, कृष्णा प्रसाद दास, निगम अभियंता सुकोमल मंडल समेत कई पार्षदगण उपस्थित थे. मंच से अपने वक्तव्य की शुरुआत करते हुए माकपा पार्षद प्रियव्रत सरकार ने मेयर का धन्यवाद करते हुए कहा कि कुल्टी की मुख्य समस्या का समाधान कर निगम प्रशासन ने सराहनीय कार्य किया है. वही कांग्रेस पार्षद ने भी मेयर को धन्यावाद ज्ञापन किया और कहा कि पानी के लिए कुल्टी के लोगो को तरसना पड़ता था. लेकिन वर्तमान मेयर द्वारा इतिहासिक कार्य करते हुए यहाँ के लोगो को पानी की समस्या से निजात दिलाई है. उन्होंने कहा कि इससे पहले तत्कालीन नगरपालिका के चेयरमेन ने भी जल परियोजना पर कार्य किया था लेकिन फंड का बंदरबाट कर प्रोजेक्ट को बर्बाद कर दिया गया. अपने भाषण में उपमेयर तबस्सुम आरा ने कहा कि कोल्टी निवासियों के लिए आज का दिन बहुत ही अनमोल है, चूँकि मै भी कोल्टी में रहती हूँ इसलिय यह मेरे लिए भी बहुत अहम् दिन है, क्योकि आज के बाद हमारी जल की समस्या दूर हो जाएगी.


चेयरमेन अमरनाथ चटर्जी ने कहा कि तीन नगरपालिका और एक नगरनिगम को मिलाकर आसनसोल नगरनिगम का गठन किया गया है, जिसका क्षेत्र पहले से काफी बड़ा हो गया और जिम्मेवारियां भी बढ़ी है, लेकिन मेयर श्री तिवारी सभी जिम्मेवारियो को बखूबी निभा रहे है. उन्होंने कहा कि वे जब भी कुल्टी आते थे तो यहाँ के लोग हमेशा यही सवाल करते थे कि जल की समस्या कब दूर होगी. यहाँ के पार्षदों का भी यही मुद्दा रहता था. लेकिन माँ-माटी-मानुष की जननायिका ममता बनजी ने यहाँ के लोगो को राहत देते हुए दशको की समस्या को दूर किया है. वही मेयर जीतेन्द्र तिवारी ने अपने अभिभाषण में सर्वप्रथम उपस्थित सभी लोगो को धन्यवाद दिया और कहा कि मेयर बनने के बाद प्रथम बार जब कुल्टी आये थे तो यहाँ के विधायक उज्जवल चटर्जी से कहे कि “दादा यहाँ की मुख्य समस्या क्या है” तभी दादा ने कहा था कि कुल्टी में जल की विकराल समस्या है, मैं तो दूर नहीं कर सका पर आशा करता हूँ की आप दूर कर देंगे. श्री तिवारी ने मंच से कहा कि आज जल की समस्या दूर हो गई है. अपने बातो को आगे बढाते हुए मेयर ने कहा कि किसी बड़े परियोजना पर कार्य करने के लिए फंड की आवश्यकता होती है, चूँकि बड़ी राशि तो सरकार दे देती है लेकिन उस निर्गत राशी का 20 फीसदी स्थानीय इकाईयों को वहन करना पड़ता है, जिसके लिए ही मैंने थोडा सख्त रवैया अपनाते हुए टेक्सो में वृद्धि कर दी. लेकिन शायद यहाँ के व्यवसायियों को राश नहीं आया और वे विरोध करने लगे.


उन्होंने कहा कि कुल्टी की दो मुख्य समस्याए है एक जल की और दूसरी ठेकदारो के बकाया वेतन की. जल की समस्या तो दूर होने वाली है और निगम में फंड आने के बाद ठीकेदारो की बकाया 22 करोड़ रूपए भी मिल जायेगे. उन्होंने कहा कि कुल्टी कार्यालय के कुछ कर्मचारी कार्य करने से बचते है, लेकिन उन्हें स्मरण करा देता हूँ कि ऐसा नहीं चलेगा और गलती पकडे जाने के बाद कोई नेता निक्कमे कर्मचारियों को मुझसे नहीं बचा सकेगा. इसलिय इमानदारी से कार्य करे नेताओ के चक्कर में ना पड़े. उन्होंने आसनसोल के भाजपा सांसद बाबुल शुप्रियो पर तंज कसते हुए कहा कि आज उनकी बहुत याद आ रही है, क्योकि सांसद सिर्फ नाच, गाने, नाटक जैसे कार्यक्रमों में ही नजर आते है, जहाँ विकास कार्य होता है वहां दिखाई नहीं देते. अंत में मेयर श्री तिवारी ने इस जल परियोजना से जुड़े एमआईसी, अभियंता व कर्मचारियों का मनोबल बढाते हुए कहा कि अभी तक आप लोगो ने बेहतर तरीके से कार्य को अंजाम दिया है आगे भी करने की आशा करते है.


धन्यवाद ज्ञापन एमआईसी पूर्णशशि रॉय ने दिया. उल् लेख नीय है कि देश की आजादी के सात दशक बाद भी कुल्टी जैसे घनी आवादी वाले क्षेत्र में जहाँ जीने की हर सुख-सुविधा मौजूद है वही पीने की पानी के लिए आज भी लोगो को जद्दोजेहद करते देखा जा सकता है. पानी की समस्या यहाँ की मूल समस्याओं में गिनी जाती रही है, चुनावी दौर में भी पानी ही मुख्य मुद्दा रहती है. इसके लिए माकपा शासन में भी विरोध होते थे. जिसके कारन तत्कालीन माकपा सरकार ने कुल्टी के लिए 133 करोड़ रूपए जलपरियोजना के लिए आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण को दिए थे. लेकिन तत्कालीन कुल्टी नगरपालिका के चेयरमेन सह विधायक ने इस फंड को नगर पालिका के अंतर्गत देने को लेकर कोलकाता उच्चान्यालय में मामला कर दिया. जिसके कारन पानी का प्रोजेक्ट पानी में मिल गया और कुल्टी की जनता जल बिन मछली की तरह तरसती रह गई. आज वर्षो बाद आसनसोल नगरनिगम द्वारा इसी परियोजना को 225 करोड़ रूपए में किया जायेगा. यानी 92 करोड़ रुँपये का चुना राज्य सरकार के राजस्व को लगा है.

जहाँगीर आलम की अन्य किताबें

रवि कुमार

रवि कुमार

विचारणीय लेख ! अगर अब भी पानी बहते रहे तो आगे पता नहीं क्या होगा

23 मार्च 2017

1

शहर बदल

5 अक्टूबर 2016
0
2
0

जहाँगीर आलम:-शहर का अपना मिजाज होता है, यहाँ के लोगो की जीवन शैली भी अलग होती है. हर बात में दिखावा झलकता है, हर किसी को एक दुसरे से आगे निकलने की होड़ मची रहती है. ऐसा ही हो रहा है अपने शहर आसनसोल में. इसके फिजा, हवा में बदलाव आने लगे है. शहर आसनसोल शादियों पुराना शहर, विश्वभर के लोग जानते है इस शहर

2

सूबा, सरकार और दरकार.....

8 नवम्बर 2016
0
0
0

आसनसोल (जहाँगीर नेमतपुरी) :- कहा जाता है, जो दिखता है वहीआकडा होता है. हुक्मरान तो कुछ भी कह देते है और उसे आज़ादी भी है. मगर सच्चाई कीलकीर सिर्फ कह देना ही नहीं होता है. क्योकि आकडे, स्थिति,तस्वीर और वर्तमान भी बोलती रहती है. जी हाँ कुछ ऐसी ही स्थितितस्वीर और आकड़ो से हमारा देश गुजर रहा है. मगर अफ़सोस

3

नाकाम सरकार को युवा देशभक्ति की दरकार

8 नवम्बर 2016
0
2
1

वर्तमान परिपेक्ष में देशभक्ति का सही परिभाषा बदलने की कोशिश की जा रही है. परिभाषा से छेड़छाड़ कही देश में उन्माद न पैदा कर दे...आसनसोल (जहाँगीर नेमतपुरी) :- किसी ने कहा है कि हर मर्ज की दवा होती है, मगर इस बात से सहमत नहीं हुआ जा सकता है. हमारा मुल्क कुछ ऐसी ही बिमारियों मे

4

सियासत, समाजवाद और सत्ता

26 नवम्बर 2016
0
0
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- जिस प्रधानमंत्री का मुद्दा शुरूआती दौर से ही गरीबी और विकास की रही हो, उस प्रधानमंत्री के ऐसे फैसले पर आश्चर्य कैसा? लेकिन सवाल तो उठते थे और उठते रहेंगे. ये बात और है की सरकारे अपने कार्यकाल के दौरान गरीबो और ग्रामी

5

कालाधन, कैशलेश समाज और सरकार के वो पचास दिन

7 दिसम्बर 2016
0
5
8

(जहाँगीर आलम) आसनसोल :- जब पूर्व प्रधानमंत्री ने चेतावनी दी तब वर्तमान गंभीर हुए और मुस्कुरा कर भोजन करने चले गये. एक ने कहा एक ने सुना और सदन रुक गया. 60 फीसदी ग्रामीण और 40 फीसदी शहर के झोपड़पट्टी में गुजर-बसर करने वालो पर कब किसी पीएम ने बात की है.भारत का सत्य यही है की कष्ट और नाजायज पैसो पर न्य

6

राजनीति, भ्रष्टाचार का पालनहार

19 दिसम्बर 2016
0
2
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- सवाल तो देश में आज भी वही है जो आजादी के बाद रहे थे. शिक्षा, स्वास्थ, रोजगार आदि जैसे अहम् विषयो से देश आज तक आगे नहीं बढ़ पाया है. हाँ इन बीते दशको में देश की जनसंख्या जरुर बढ़ी है. लेकिन समस्या जस की तस ही रही. यानी कह सकते है की सात दशक पहले जिस त

7

पचास दिनों के बाद भी स्थिति में कोई सुधार नहीं

31 दिसम्बर 2016
0
5
0

आसनसोल ( जहाँगीर आलम) ) :- दुकाने सजी है और उनमे जरुरत के सामान भी उपलब्ध है, पर्यटकों की संख्या में भी कोई खासा कमी नहीं है. लेकिन इन सबो के बावजूद ग्राहक नहीं दिख रहे. ये हालात है, झारखण्ड-बंगाल की सीमा पर स्थित एक मात्र पर्यटक स्थल मैथन डैम की. जहाँ लोगो की भीड़ तो है

8

...तो यह सिलसिला जारी रहेगा और मरने वाले मजदुर ही होंगे

10 जनवरी 2017
0
4
2

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- ईसीएल की राजमहल परियोजना की त्रासदी ने कई जिंदगियां निगल ली. लेकिन एक सवाल सबके जेहन में छोड़ गयी की आखिर इसका जिम्मेवार कौन है? आखिर इतनी मौतों का सौदागर कौन है? किसने चंद रुपयों की लालच में लाशो का सौदा कर दिया? ईसीएल में सक्रीय सभी श्रमिक संग

9

तीन तालाक का फायदा अब तो महिलाये भी उठाने लगी

16 जनवरी 2017
0
3
2

आसनसोल (जहांगीर आलम) :- केंद्र सरकार ने हाल ही में तीन तालाक का मुद्दा उठाते हुए यह दलील दी थी की शरियत के इस फैसले से मुस्लिम समुदाय की महिलाये पीड़ित है, उनका वैवाहिक अधीकारो का हनन हो रहा है. मुस्लिम पुरुष तीन तालक का फायदा उठाते हुए कभ

10

खोखले सिस्टम की भेट चढ़ गयी कई मासूम जिन्दगियां

21 जनवरी 2017
0
3
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- सुबह का अलार्म बजते ही माएं झट से उठ जाती है, क्योकि रात में ही उसने अलार्म सेट किये होती है कि सुबह कही देर ना हो जाए, उठने में और उसके लाडले को स्कुल जाने में. जब सुबह उठकर माएं अपने बच्चो के लिए टिफिन का इन्तेजाम

11

विदया की मंडी में तब्दील होता विदया का मंदिर

2 फरवरी 2017
0
1
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- बच्चो का इम्तेहान ख़त्म और अभिभावकों की अग्नि परीक्षा शुरू हो गयी. तक़रीबन सभी अभिभावक इसी जद्दोजहद में लगे दिख रहे कि उनके बच्चे का एडमिशन भी एक अच्छे स्कुल में हो जाए. इनमे से कई नए नव

12

देश की भविष्य के साथ खिलवाड़, पड़ेगा मंहगा

8 फरवरी 2017
0
1
0

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- ये बच्चे ही हमारे देश की भविष्य हैं और इन्ही पर भविष्य में देश की उन्नति निर्भर है. लेकिन आज देश के इन भविष्यो के साथ खिलवाड़ कर हम अपने देश को ही कमजोर करने की भरपूर चेष्टा में लगे है. जिसका परिणाम भी हमें ही भुगतना होगा. इन्हें सम्पूर्ण रूप से शिक्षित बनाना सिर्फ अभिभावकों क

13

स्कुल-कॉलेज के विधार्थी है इनके सॉफ्ट टार्गेट

14 फरवरी 2017
0
1
1

आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- नशा हमारे परिवार, समाज और देश के लिए दीमक की तरह है, इसकी जद में ज्यादातर युवा पीढ़ी रहते है. इसके कारोबारी भी स्कुल-कालेजो को सबसे आसान जरिया मानते है. इसके लिय वे लोग अपने दलालों को इन जगहों पर सक्रीय कर देते है. लेकिन उन्हें नहीं मालूम की वे

14

जिला अस्पताल के समुचित लाभ में सड़क जाम बना रोड़ा

19 फरवरी 2017
0
0
0

आसनसोल (जहांगीर आलम ) :- वर्ष 2011 में 34 वर्षो की वाम सरकार को पछाड़ते हुए तृणमूल कांग्रेस ने राज्य की सत्ता में अपना कब्ज़ा ज़माया. जिसके बाद जनता के अनुरूप ही तृणमूल ने राज्य समेत आसनसोल में कई विकासमूलक कार्य किये और अबतक जारी है. तृणमूल की ममता सरकार ने सर्वाधिक

15

सिर्फ एक दिन, एक दिवस, नहीं बल्कि हर पल, हर समय महिलाओ को दे सम्मान

10 मार्च 2017
0
0
0

सिर्फ एक दिन, एक दिवस नहीं बल्कि हर पल, हर समय महिलाओं को दे सम्मान आसनसोल (जहांगीर आलम) :- आज विश्व भर में महिलाओ को सम्मान देने के मकसद से महिला दिवस का पालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आसनसोल शहर के विभिन्न स्थानों व संस्थानों में भी महिला दिवस मनाया गया. लेकिन क्या

16

होली के रंग में रची-बसी भारतीय राजनीति

10 मार्च 2017
0
1
0

होली के रंगों में रची-बसी भारतीय राजनीति आसनसोल (जहाँगीर आलम) :- भारत विविधताओं का देश है, जो इन्द्रधनुष की भाँती कई धर्मो, अनेक सभ्यता-संस्कृति का बेजोड़ नमूना पेश करता है. अनेको धर्म, सैकड़ो त्यौहार, अनगिनत जातियों से लैस हमारा देश पूरी दुनियां में अपना मिशाल कायम करता है

17

एक दूसरे पर लगाते रहेंगे आरोप-प्रत्यारोप

22 मार्च 2017
0
1
0

जहाँगीर आलम (आसनसोल) :- गोवा में 2017 के विधानसभा चुनाव के बाद रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर को दुबारा मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी संभालने का मौका मिला है. जबकि चुनाव में सबसे अधिक सीटें जीतने वाली कांग्रेस पार्टी को यहां विपक्ष में बैठना पड़ रहा है. वही पूर्वोत्तर के राज्य मण

18

पानी के लिए बह रहे पानी की तरह पैसे

22 मार्च 2017
0
3
1

जल समस्या से निजात, आवंटित हुए 225 करोड़ रूपए . 20 मार्च 2017 सोमवार का दिन कुल्टी वासियों के लिए खुशियों भरा शौगात लेकर आया. दशको से पीने की पानी का दंश झेल रहे इस इलाके के लाखो लोगो को अब पानी मयस्सर हो पायेगी. इसकी घोषणा कुल्टी बोरो कार्य

19

डीवीसी-नागरानी या राजकुमार

23 मार्च 2017
0
0
0

जहाँगीर आलम (आसनसोल) :- पश्चिम बंगाल के कल्यानेश्वरी मंदिर के निकट मार्किट कॉम्प्लेक्स डीवीसी की जमीन पर आसनसोल नगर निगम द्वरा अवैध कब्जा कर शोचालय निर्माण का मामला शांत भी नहीं हुवा था कि उक्त जमींन पर एक और दावेदार सामने आकर सबको अचंभित कर दिया. ऐसे में आसनसोल नगर निग

20

अस्तित्व में आया राज्य का 23 वां जिला "पश्चिम बर्दवान"

9 अप्रैल 2017
0
0
0

आसनसोल :- दशको से शहरवासियो की मनोकामना व मांग शुक्रवार को पूर्ण हो गई. आसनसोल के पुलिस लाइन मैदान से शुक्रवार की दोपहर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल एवं दुर्गापुर को मिलाकर व बर्धमान जिला के दो भाग करके पश्चिम बर्दवान नाम से नए जिले की घोषणा की. जिससे राज्य

21

क्या पहचान हो हमारी

9 अप्रैल 2017
0
2
1

“मेरा खजूर-बताशा तुम्हारा पहचान बन गया || चाँद मेरा और सूरज तुम्हारा पहचान बन गया || चले थे कहकर सबका साथ-सबका विकास करेंगे, मगर हरा और गेडुआ हमारा पहचान बन गया” || --------------------------------------- “एक दुसरे को जलील करना हमारा शान बन गया || जानवर के वास्ते इं

22

सुंदर स्त्री की पारदर्शिता ही समाज की आदर्शता

4 मई 2017
0
2
1

सुंदर स्त्री की पारदर्शिता ही समाज की आदर्शता हैजहाँगीर आलम :- स्वच्छ-सुन्दर और उत्तम समाज की कल्पना की चाह बगैर स्त्री के मुमकिन नहीं, स्त्रियों की बलिदान-योगदान को परिभाषित करना संभव भी नहीं है.सुंदर स्त्री हर माईने में समाज के लिए आदर्श स्वरूप है, जिसे आसानी के साथ देख

23

तीसरी कड़ी का वर्चस्व

4 मई 2017
0
0
0

तीसरी कड़ी का वर्चस्व वर्तमान समय में अख़बार भी लोगो की रोजमर्रा की दिनचर्या में शामिल है, अधिकांश लोग सुबह-सुबह अख़बार पढ़ना पसंद करते है. कई लोग पूरी दिलचस्पी के साथ हर खबर को गंभीरता से पढ़ते है, तो कुछ लोग हेड लाईन पढ़कर ही संतुष्ट रहते है. चूँकि अखबारों में देश-विदेश से ले

24

कौन होगा अगला पीएम

22 जून 2018
0
0
0

इन चार वर्षो के दौरान कई राज्यों में विभिन्न चुनाव हो गये. कही भाजपा ने बहुमत पाई तो कही बिना बहुमत के ही जोड़तोड़ कर सरकार बनाई. लेकिन सबसे अहम् वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव होगा और सभी की निगाहे अबकी बनने वाली सरकार और प्रधानमंत्री पर टिकी है. शायद इसबार भाजपा की सरकार और मो

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए