ऐ वीर जवान
तू तो है तूफान
तूने चाहा जहाँ पहुँच पाया वहाँ
तू चला जहाँ तेरा कारवाँ तूफ़ानो में बढता गया
रुका नहीं कभी तू गया जहाँ
पहाड़ो पे भी चड़ता गया
जब हवा चली ढक गये वो निशान
जो बने थे वहाँ मिट गये वो निशान
ऐ वीर जवान पैरो के निशान
मिलते ही नहीं
ढूंडू मैं कहाँ
- कुँवर दीपक रावत ©
नृपेंद्र कुमार शर्मा
24 मई 2017अच्छा है
कुँवर दीपक रावत
24 मई 2017धन्यवाद