shabd-logo

मेरी बचपन की कहानी

11 मार्च 2015

1857 बार देखा गया 1857

ये छोटी सी कहानी मेरी आप लोँगोँ के लिये  मेरा बचपन  है कहानी छोटी सी मेरी, सुनाता हु आपको को पुरी. 

बचपन से ही मुझे शौक कुछ अलग करने की, कुछ भी अलग करने की चाहता हो जाती गलती मुझसे हो जाती शौक अधुरी। शैतान था बचपन से ही पर था सबका लाडला, गलती करता हर बार, पड़ती थी दाँट. माँ की फटकार पापा का प्यार हा हा हँसी आती है अब भी, माँ कहती मत किया कर शैतानी, मारूँगी डँडा टोड़ुगीँ हड्डी. 


हा हा पापा तो थे मेरे प्रिय कहते अभी शैतानी नही करेगा तो करेगा कब, डाँटकर भी क्या मिलेगा तुम्हे, जिने दो जिँदगी अभी,  कल यही तो दिखायेगा नई जिँदगीँ  हमेँ. मैँ छुपकर खुश होता सुनकर बातेँ. शैतानी करता रहता हर पल जीँदगी जीता माँ पापा के संग।  


आगे की कहानी जल्दी ले आऊँगा मेरीँ अपनी।। 

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए