shabd-logo

जानलेवा अंध भक्तों का खतरा

30 अगस्त 2017

839 बार देखा गया 839

आज अंध भक्त युग चल रहा है। श्रद्धा, विश्वास और आस्था का मर्दन हो चुका है। भक्त के स्थान पर अंध भक्त काबिज हो गये है। इन अंध भक्तों के सिर पर मौत का जुनून संवार है। यह किसी भी हद तक जा सकते है। कुछ भी कर सकते है। ऐसी दीवानगी आजतक इससे पहले कभी भी नही देखी गयी। अक्ल के अंधे और दिमाग से पैदल इन अंध भक्तों को हांका जाता है प्रलोभन के डंडे से। यह आंख मूंदकर कतार में चलते है। इनकी फितरत तो देखिये ! ये गाय को मम्मी की तरह मानते है। गौ हत्या की थोड़ी से खबर या अफवाह इनके कानों में पड़ जाये तो इनका पुत्र प्रेम हिलोरे मारने लगता है और खून उबलने लगता है। लेकिन, ये अंध भक्त जिस गाय को मम्मी कहते है उसे खुले में विचरण करते देखते है। कूड़ा निगलने देते है। इन्हें गाय को माता कहना तो मंजूर है पर खुद की माता को गाय कहना कथ्य ही मंजूर नहीं है। ये प्रजाति गंगा को भी मां कहती है। लेकिन, पूरे मन से घर का समस्त कूड़ा-करकट फेंकने से लेकर मृतक अस्थियों का भोग चढाने में जरा भी हिचकती नही है। क्या कोई पुत्र अपनी मां पर ऐसे कचरा डाल सकता है ? अजीब है अंध भक्त ! जाति और धर्म के मद में बावले है।


आजकल तो घर से निकलते वक्त बड़ा डरा सहमा रहता हूं। न जाने कब इन अंध भक्तों की टोली आकर पेल कर चली जाये। क्या भरोसा इन जानलेवा मजनूंयों का। इन्हें तो खून से खेल ने की आदत है। बिना उत्पात मचाये तो इनको रोटी हजम ही नही होती। इनके लिए हिंसा ही परमो धर्मः है। न जाने कितनों को ये अंध भक्त मौत के घाट उतार चुके है। इनकी संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। इनका विवेक मर चुका है। आत्मा वशीभूत हो चुकी है। दरअसल, ये इंसानियत के नाम पर कलंक है। लोकतंत्र से छिपके वे जोंक है जो खून चूस रहे है। इनकी अंध श्रद्धा भारी पड़ रही है।


दास प्रथा की तरह वर्तमान में अंध भक्त प्रथा चल रही है। दासों का व्यापार होता था। लेकिन, आज के दौर में ये दास भक्त बनकर अपना इतिहास दोहरा रहे है। इन अंध भक्तों में अधिकत्तर वे बेरोजगार युवा है जो हालात और भूख के सताये है। भूखे का हर अपराध क्षम्य है। इनका सियासदान और बाबा बड़े ही चतुराई से अपनी रक्षा के लिए इस्तेमाल कर रहे है। भीड़ के हुजूम में पचास-सौ अंध भक्तों को खड़ा करके पूरी भीड़ को अपने पक्ष में करने की कला उन्हें खूब आती है। ये वे मछली है जो पूरे तालाब को खराब कर रही है। सोचनीय है इन अंध भक्तों के साथ विकास का पहिया कैसे गति कर सकेगा ! जब ऐसे अंध भक्त और अंध श्रद्धा बढ़ती जायेगी तो चोटी क्या बोटी भी कटते समय नहीं लेगी। निश्चित ही काल का ग्रास हावी है। समय की चेतावनी को भांपकर चलना ही श्रेष्यकर है।


देवेन्द्रराज सुथार की अन्य किताबें

1

ढह गया बाबा का साम्राज्य

26 अगस्त 2017
0
4
4

भारत एक बाबा प्रधान देश है। यहां बहुतायत में बाबा पाये जाते है। लगता है देश गांधीगिरी और गुंडागिरी और दादागिरी को छोड़ बाबागिरी पर चल रहा है। बाबागिरी के आगे देश का संविधान भी बौना लगता है। अंधभक्त को तो हरेक बाबा में भगवान दिखता है। लेकिन बाबा को हरेक खूबसूरत भक्त में

2

नेता बनने के लक्षण

26 अगस्त 2017
0
0
0

सुबह-सुबह नाथूलाल दौड़े-दौड़े घर आ धमके और बोले - भईया ! हमें तो नेता बनना है। मैंने कहा - भाई ! आज सूरज किस दिशा में उगा है ! सीधे-साधे नाथूलालजी को आज अचानक ये नेता बनने की बीमारी कहां से और क्यों लगी है ? नाथूलाल बोले - यह मत पूछो ! बस ! हमें नेता बनने का गुरुमंत्र सिखा दो। जिससे हम शीघ्रातिशीघ्र न

3

गरीब मतलब मुफ्त का माल

26 अगस्त 2017
0
1
0

भारतीय आजादी को 70 साल बीत गये। लेकिन अफसोस लोकतंत्र का विकास केवल नेताओं के पेट तक ही सीमित रहा। आजादी के बाद जनसेवकों में नेता बनने की होड़ लगने लगी। कुर्सी के लिए लोग आपसी मैत्री और प्रेम को स्वाह कर खून-खराबे पर उतारु हो गये। जैसे-जैसे कुर्सी पर हमारे जनसेवक बैठते गये वैसे-वैसे भारतीय लोकतंत्र के

4

तलाक को तलाक‚ तलाक‚ तलाक

26 अगस्त 2017
0
0
0

देश के सर्वोच्च न्यायलय ने आखिरकार तीन तलाक को अमानवीय एवं असंवैधानिक करार देकर एक अभूतपूर्व कदम बढाते हुए ऐतिहासिक निर्णय सुनाई ही दिया। बेशक‚ इस फैसले का मुस्लिम महिलाओं को बेस्रबी से इंतजार था। आखिर वह इंतजार उनके हक में आये फैसले ने खत्म कर ही दिया। निश्चित ही मंगलवार‚ 22 अगस्त का दिन मुस्लिम मह

5

बाल संहार

26 अगस्त 2017
0
0
0

रो पड़ा था गोरखपुररोया सारा हिन्दुस्तान थाबेरहम व्यवस्था ने छिनाजब बच्चों का आसमां थाबिखल पड़ी मां की ममतापिता के अश्रु रुक न पाये थेजब बच्चों के मुर्दा शवसधे हाथों में आये थेटूटा आसुंओं का सैलाबधरती ने मातम गाया थामां के आंचल में दूध नहींअब रक्त उतर आया थास्वप्न हुए सारे धूमिलआशाओं की अर्थी उठी थीशमश

6

न्यू इंडिया

26 अगस्त 2017
0
1
0

आजकल न्यू इंडिया के चर्चे हर जुबां पर है। मोदीजी के मन की उपज है इंडिया को 2022 यानि कि आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर न्यू इंडिया बनना। लेकिन, हुजूर ! आपका शासनकाल तो 2019 तक ही है फिर कैसे न्यू इंडिया का स्वप्न पूरा हो पायेगा। यानि की जनता यदि इंडिया को न्यू इंडिया बनते देखना चाहती है तो 2022 तक मोदीज

7

आदमी की चाह

27 अगस्त 2017
0
0
0

आदमी को चाहिएदो जोड़ी कपड़ेभरपेट भोजन औरसिर पर छप्परजब यह मिल जाता हैतो आदमी को चाहिएएक बंगलाचार पहिये वाली गाड़ीऔर बैंक बैलेंसजब यह भी मिल जाता हैतब आदमी चाहता हैदुनिया को काबू में करनाऔर महान बननाइसी जद्दोजहद मेंआदमी का बचपनजवानी और बुढ़ापाचला जाता हैपर आदमी की इच्छाओं कास्वच्छंद आकाशकभी ना तृप्ति के

8

आलिंगन

27 अगस्त 2017
0
0
1

नारी के आलिंगन में सुप्त है ममता‚ हमदर्दीप्रेम का अथाह समंदरबेशक‚ नर के आलिंगन में हिम्मत‚ साहस वजज्ब़े की गंध हैलेकिन‚ नारी के चुंबकीय आलिंगन के आगे नर आलिंगन केअस्तित्व का अंत हैदरअस्ल‚ नारी आलिंगन किसी वशीकरण मंत्र की तरह है जो खींचता है उसकी ओर ...

9

बच्चों की खेल से दूरी आखिर क्या मजबूरी

27 अगस्त 2017
0
1
0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ के 35वें एपिसोड में खेल को लेकर आधुनिक पीढ़ी के रवैये पर टिप्पणी की है। माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वयं कहा कि एक जमाना था जब मां बेटे कहती थी कि बेटा खेलकर घर वापस कब आयोगे। और एक आज का जमाना है जब मां बेटे से कहती है कि बेटा खेलने के लिए घर से कब जाओगे। निश्

10

नोटबंदी, नवपरिवर्तन और नौटंकी

29 अगस्त 2017
0
1
0

आठ नवंबर, 2016 की वो रात कौन भूल सकता है ! जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अकस्मात ही पांच सौ और एक हजार रुपये के जारी नोटों पर रोक लगा दी थी। जिन पांच सौ और एक हजार रुपये को जेब में सुरक्षित पाकर आम आदमी अपने को धनवान समझता था, अब मोदी जी की बात सुनकर उसी आदमी के पैरों तले जमीन खिसक गई थी। ल

11

जानलेवा अंध भक्तों का खतरा

30 अगस्त 2017
0
1
0

आज अंध भक्त युग चल रहा है। श्रद्धा, विश्वास और आस्था का मर्दन हो चुका है। भक्त के स्थान पर अंध भक्त काबिज हो गये है। इन अंध भक्तों के सिर पर मौत का जुनून संवार है। यह किसी भी हद तक जा सकते है। कुछ भी कर सकते है। ऐसी दीवानगी आजतक इससे पहले कभी भी नही देखी गयी। अक्ल के अंधे और दिमाग से पैदल इन अंध भक्

12

स्वच्छ भारत 

30 अगस्त 2017
0
3
1

सभा को संबोधित करते हुए नेताजी ने कहा - हमें न्यू इंडिया बनना। स्वच्छ भारत निर्माण हमारा ध्येय है। किसी भी प्रकार की गंदगी हम नहीं फैलने देंगे। कूडा-करकट का नामोनिशान नहीं रहने देंगे। भारत को सुंदर बनाने के लिए हम जान तक दे देंगे। नेताजी की बात सुनकर मंत्रमुग्ध हुई जनता ने तालियों का पहाड़ खड़ा कर ल

13

गरीब की जिंदगी

1 सितम्बर 2017
0
4
1

सचमुचगरीब की जिंदगीएक पान के बीडे की तरहसर्वत्र सुलभ हैउसे जब चाहोतब खरीद लोऔर जब चाहोतब थूक दोपर हमयह भूल जाते है किहमारा मुख उस की बदौलत ही लाल हैं।

14

शिक्षक समाज की धुरी व देश निर्माता

3 सितम्बर 2017
0
4
4

समाज की नवचेतना को आकार एवं दिशा देने में शिक्षक की अहम् भूमिका होती है। शिक्षक समाज का दर्पण व निर्माण वाहक है। नवशिशु नामक नवकोपले जब इस संसार जगत में प्रवेश करती है, तो उस समय वह परिवार की पाठशाला में मां नामक शिक्षक से संस्कारों व व्यवहार की तालीम ग्रहण करती है। यह कहे तो भी अतिश्योक्ति नहीं होग

15

न्यू इंडिया बनाने में शिक्षा और शिक्षकों का योगदान

6 सितम्बर 2017
0
0
0

वर्तमान में देश में शिक्षा की दुर्गति देख यह यकीन कर पाना मुश्किल है कि ये वही भारत है जहां तक्षशिला व नालंदा जैसे विश्वविद्यालय विश्व के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक माने जाते थे। जो देश चाणक्य और रामकृष्ण परमहंस जैसे महान शिक्षकों का आदर्श रहा हो और जिन्होंने चन्द्रगुप्त मौर्य और स्वामी व

16

मूल्यहीन शिक्षा पद्धति हमें कहाँ ले जायेंगी ?

6 सितम्बर 2017
0
1
0

आधुनिक शिक्षा पद्धति मूल्यहीन है। साथ ही रोजगारन्मुख न होने के कारण हर साल देश में पढ़े-लिखे होनहार बेरोजगार पैदा हो रहे है। साल दर साल इनकी तादाद में वृद्धि ही देखी जा रही है। अब न तो शिक्षा प्रणाली में वे जीवन पोषक तत्व है जिनकी बुनियाद पर एक सुदृढ़ व सक्षम राष्ट्र के नागरिकों का सुव्यवस्थित निर्माण

17

प्रेस की आजादी पर गहराता संकट

8 सितम्बर 2017
0
2
0

प्रेस की आजादी को लेकर आज कई सवाल उठ रहे है। पत्रकार और पत्रकारिता के बारे में आज आमजन की राय क्या है ? क्या भारत में पत्रकारिता एक नया मोड़ ले रही है ? क्या सरकार प्रेस की आजादी पर पहरा लगाने का प्रयास कर रही है ? क्या बेखौफ होकर सच की आवाज को उठाना लोकतंत्र में “आ बैल मुझे मार” अर्थात् खुद की मौत क

18

बूंद-बूंद दूध बह गया देखा जो लहू लाल का

10 सितम्बर 2017
0
1
0

छाती से सारा बूंद-बूंद दूध बह गया देखा जो लहू लाल का, मन माँ का ढह गया। अब उम्र भर न सोएंगे उस माँ के दोनों नैन, सब चैन लूट ले गया इस दिल का था जो चैन...। कवियित्री अंकिता चतुर्वेदी की ये उक्त पंक्तियां गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में सात साल के दूसरी कक्षा में पढ़ने वाले प्रद्युम्न की हत्या प

19

भारत एक गड्ढा प्रधान देश

10 सितम्बर 2017
0
0
0

देश में विकास सड़क के गड्ढों की तरह फैलता जा रहा है। दरअसल ये छोटे-छोटे गड्ढे भारत मां पर जख्म है। ये जख्म आजादी के सत्तर साल बाद सोने वाली चिड़िया की हाल-ए-दास्तां है। हर पांच साल बाद कोई न कोई महापुरुष जीतता है और इन जख्मों को भरने की बजाय सहलाता है और नमक छिड़क कर चला जाता है। वैसे भारत एक गड्ढा प्र

20

जननेता गिरोड़ीमल का भाषण

12 सितम्बर 2017
0
0
0

चौदह सितंबर यानि हिन्दी का दिन है। यह दिवस आज गांव के गांधी मैदान में बड़ी धूमधाम से मनाया जाना है। जाने-माने प्रसिद्ध जननेता गिरोड़ीमल का संबोधन जो होने वाला है। लोग अपने नेता गिरोड़ीमल को सुनने के लिए बेताब है। कार्यक्रम का आगाज जननेता गिरोड़ीमल के भव्य स्वागत के साथ हुआ। गिरोड़ीमल मंच पर हिन्दी दिवस प

21

हिन्दी कर्क रोग से पीड़ित क्यों ?

13 सितम्बर 2017
0
0
0

भाषा संवाद संप्रेषण का सशक्त माध्यम है। मनुष्य को इसलिए भी परमात्मा की श्रेष्ठ कृति या श्रेष्ठ सृजन कहा जाता है कि वह भाषा का उपयोग कर अपने भावों को अभिव्यक्त करने में सक्षम है। यहीं विशेषता है जो मनुष्य को अन्य प्राणियों से भिन्न करती है। आज संसार में 6809 से अधिक भा

22

मच्छर भगाओ अभियान

18 सितम्बर 2017
0
3
1

भाईसाहब ! आजकल मच्छरों ने तंग कर रखा है। शाम ढलते जैसे ही ट्यूबलाइट जलायी और मच्छरों का पूरा कुनबा टूट पडता है। मच्छर और मौसम दोनों का गणित समझ से परे है। आधा सितंबर बीत गया है। लेकिन, मौसम का रूख समझ नहीं पाया। दिन में गर्मी पड़ रही है और सुबह ठंड। जुकाम ने नाक में दम करके रखा है। नथुनों से गंगा और

23

जिस्म के सौदागर

18 सितम्बर 2017
0
0
2

तुम देखते हो एक औरत में आंखों की लंबाई होठों की चिकनाईस्तनों का आकार नितंबों की मोटाई तुम निहायतीजिस्म के सौदागर हो !तुम चूक कर देते हो !एक औरत के दिल में देखने मेंप्रेम और ममता की अथाह गहराई आंखों में लाज का काजलहोठों पर रहनुमाईदूध से

24

सृष्टि के वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा

18 सितम्बर 2017
0
0
0

शिल्प, वास्तुकला, चित्रकला, काष्ठकला, मूर्तिकला और न जाने कितनी कलाओं के जनक भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का आर्किटेक्ट व देवशिल्पी कहा जाता है। हम उन्हें दुनिया के प्रथम आर्किटेक्ट और इंजीनियर भी कह सकते है। हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार देवताओं के लिए भवनों, महलों, रथो

25

तुलसीदास ओ तुलसीदास

18 सितम्बर 2017
0
0
0

तुलसीदास ओ तुलसीदास तुम भी प्रेम पाश में सारी हदें लांघ गये थेरजनी के तम में जली जो विरह अगन उर मेंतुम लाश को नाव और सर्प को रस्सी समझ बैठे थेतुलसीदास ओ तुलसीदासतुम भी प्रिये की आस मेंभटके थे वन वन किसी की तलाश मेंसच सच बतलाना रत्नावली के दमक से तुम भी कुछ देर जले थे तुलसीदास ओ तुलसीदासपाकर अपनी मूर

26

मेहनत से बढ़कर किस्मत बदलने का कोई दूसरा औजार नहीं

22 सितम्बर 2017
0
1
0

यदि मैं भारत को एक बाबा प्रधान देश कहूं तो अतिश्योक्ति नहीं होगी ! ऐसा इसलिए कहना पड़ रहा है कि हाल में घटित फर्जी बाबाओं के जो काले कारनामे देखने को मिले उससे निश्चित ही हमारी आस्था और विश्वास को गहरी चोट पहुंची हैं। क्या यह कम विडंबना का विषय नहीं है कि आज हमारे देश में जो सर्वे बेरोजगारों की गिनत

27

इच्छाधारी हनीप्रीत की तलाश

27 सितम्बर 2017
0
0
0

टी. वी. में अखबारों में नेताओं के नारों में गाँव-गली-गलियारों में सब जगह डेरा सच्चा सौदा प्रमुख फर्जी बाबा राम रहीम गुरमीत सिंह की शिष्या उर्फ दत्तक बेटी हनीप्रीत का ही जिक्र है। मोहल्ले के पांच वर्ष के बच्चे से लेकर अस्सी वर्षीय बुजुर्ग रामू काका जिनके दांत नहीं, पेट में आंत नहीं फिर भी मुंह पर सवा

28

सपने में रावण से वार्तालाप

29 सितम्बर 2017
0
4
1

मैें स्वप्नदर्शी हूं। इसलिए मैं रोज सपने देखता हूं। मेरे सपने में रोज-ब-रोज कोई न कोई सुंदर नवयुवती दस्तक देती है। मेरी रात अच्छे से कट जाती है। वैसे भी आज का नवयुवक बेरोजगारी में सपनों पर ही तो जिंदा है। कभी कभी डर लगता है कि कई सरकार सपने देखने पर भी टैक्स न लगा दे। खैर ! बात सपनों की चल ही पड़ी है

29

गांधी जी का चौथा बंदर

1 अक्टूबर 2017
0
0
0

माने तो जाते है गांधी जी के तीन बंदर लेकिन आजकल चौथे बंदर का फोग चल रहा है। या यूं कहे तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी कि इस चौथे बंदर के आगे तीनों बंदरों का वर्चस्व डाउन हो गया है। यह चौथा बंदर कमाल और धमाल है। इसकी आदतें और हरकतें बाकि के तीन बंदरों से बिलकुल ही भिन्न है। यह तो बुरा कई हो रहा हो तो आं

30

टॉयलेट से ताजमहल तक

5 अक्टूबर 2017
0
1
4

हमारी सरकार टॉयलेट बनाने पर आमादा है। यूं कहे कि सरकार ने टॉयलेट बनाने का ठेका ले रखा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां जाते है, वहां शुरू हो जाते है - भाईयों और बहनों और मित्रों ! टॉयलेट बनाया कि नहीं ? ”शौच है वहां सोच है“ सरकार का जब ध्येय होगा तो एक दिन पूरा देश शौचालय में तब्दील होते देर नहीं

31

वड़ापाव वाला

7 अक्टूबर 2017
0
1
0

वड़ापाव वालाएक पाव को बीचोबीचछुरी से चीरता हैवड़े को दबाकर धंसा देता हैफिर लाल-हरी-पीलीचटनी छिड़कता हैतली हुई हरी मिर्च और प्यास के चंद कटे टुकड़ों के साथहाथ में थमा देता हैदरअसल वड़ापाव वाला पाव को ही नही चीरता हैवो चीरता है जिंदगी के तमा

32

भक्त, अंधभक्त और पागलपंत

8 अक्टूबर 2017
0
2
0

कल शर्मा जी गली के नुक्कड़ पर मिले। हमसे कहने लगे हमारी तो आस्था भगवान-वगवान में बिलकुल भी नहीं है। मैं तो बिलकुल ही घोर नास्तिक हूं। मैंने कहा - चलो, भाई ! जिसकी जैसी सोच। फिर अगले दिन शर्मा जी को मंदिर में अपनी धर्मपत्नी के साथ हवन कराते हुए देखकर मेरी आंखें फटी की फटी रह गयी। मैं शर्मा जी केे पास

33

मिट्टी के दीये

8 अक्टूबर 2017
0
0
0

हर अंगना हर द्वार - द्वार हर हिये !ज्योर्तिमय हो जग में मिट्टी के दीये !अमावस्या के श्यामपट्ट पर फैलायें !ज्योतिकलश बन जो सारा तम पियें !आशाओं के अगनित स्वरों को लियें !हर दिशा में प्रकाशमान मिट्टी के दीये !वायु के विप्लव वेग से न भयभीत हो !प्रखर प्रज्वलित ज्योति बन जो जलें !निर्भीक निडर नि:छल कितने

34

विकास का मतलब मूर्ति खड़ी करना

12 अक्टूबर 2017
0
3
1

भारत एक विकासशील देश है। और भारत एक विकासशील देश ही रहेगा ! क्योंकि भारत में नेताओं की अक्ल भैंस चराने गयी है। अब देखते है अक्ल की घर वापसी कब होती है ? बरहाल, मूर्ति सरीकी सरकार को मूर्तियों से इत्ता मोह है कि मूर्तियों के निर्माण के लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है। वैसे भी भारत में लोग ही पागल नही

35

कब बूझेंगी भूखे पेट की आग ?

18 अक्टूबर 2017
0
0
0

रोज कहर के बादल फटते है टूटी झोपड़ियों पर, संसद कोई बहस नहीे करती भूखी अंतड़ियों पर‘ कवि की ये पंक्तियां वर्तमान परिप्रेक्ष्य में सही साकार होती है। जिस देश में हर वर्ष दस लाख बच्चों की मौत कुपोषण के कारण होती है। जहां फसल खराब होने के कारण कृषक आत्महत्या करने पर विवश है। व्यापारी वर्ग कर्ज की मार झेल

36

लोकतंत्र को चूहों से खतरा

18 अक्टूबर 2017
0
0
0

बेशक, हमें आजादी तो मिली। लेकिन हमें चूहा प्रथा आजादी की मुंह दिखाई में मिली। लोकतंत्र जैसे-जैसे विकास करता गया चूहों का खानदान भी बढ़ता गया। यूं कहिए कि चूहों की हालत मस्त और बेचारी जनता पस्त होती गई। ऐसे भी समझ लीजिए कि लोकतंत्र का हारामखोर इन चूहों ने पूरा का पूरा बलात्कार कर डाला है। कभी भी बाबा,

37

अपुन के पास टाइम नहीं है

18 अक्टूबर 2017
0
1
0

मैंने बस स्टैंड पर खड़े एक भाईसाहब से पूछा - क्या टाइम हुआ है ? मोबाईल पर व्यस्त और मुंह में दबाये हुए पान मसाला मस्त बोले - भीडू ! अपुन के पास फोकट का टाइम नहीं है। जबाव के बाद मैं समझ गया भाईसाहब बड़े व्यस्त किस्म के प्राणी है। खैर ! बस आई और मैं बस में बैठकर पहुंच गया एक अजनबी शहर की हवा खाने। मैं

38

किसी राजा या रानी के डमरू नहीं हैं हम

18 अक्टूबर 2017
0
0
0

“किसी राजा या रानी के डमरू नहीं हैं हम, दरबारों की नर्तकी के घूँघरू नहीं हैं हम” वीररस के सुप्रसिद्ध कवि डॉ. हरिओम पंवार की उक्त पंक्तियां लोकतंत्र में राजशाही के रंग के प्रति तीक्ष्ण प्रहार है। इन पंक्तियों ने एक बार फिर अपनी प्रासंगिकता दर्ज की है। जिस तरह श्रृंगार के अत्यंत लोकप्रिय कवि और आम आदम

39

दिवाली के मतलब हजार

18 अक्टूबर 2017
0
4
2

भाईसाहब ! दिवाली सिर पर है। हर जगह हर्ष और उल्लास का माहौल है। लेकिन, देश की राजधानी दिल्ली की गलियां सुनसान है। दिल्ली वालों के दिलों पर निराशा के बादल छाये हुए है। क्योंकि कोर्ट ने पटाखे फोड़ने पर सख्त पाबंदी लगा दी है। कोर्ट का मानना है कि पटाखों से प्रदूषण फैलता है। जो कि सही मानना है। लेकिन, इसक

40

मिट्टी के दीये !

18 अक्टूबर 2017
0
1
0

हर अंगना हर देहरी हर हिये !ज्योर्तिमय हो जग में मिट्टी के दीये !अमावस्या के श्यामपट्ट पर फैलायें प्रकाश !ज्योतिकलश बन जो सारा तम पियें !आशाओं के अगनित स्वरों को लियें !हर दिशा में प्रकाशमान हो मिट्टी के दीये !वायु के विप्लव वेग से न भयभीत हो !प्रखर प्रज्वलित ज्योति बन जो जलें !निर्भीक निडर निःछलकितन

41

आस्था की दुकान

29 अक्टूबर 2017
0
0
0

भारत के गली-गली में आस्था की दुकान चल रही है। आस्था के नाम पर कोई न कोई किसी न किसी को ठग रहा है। आजकल टेलीविजन पर राधे मां के ढिंचैक डांस की चर्चा परवान पर है। गांव में चौपाल पर बैठे बुजुर्ग जिनके पांव कब्र में लेटे है, वे भी राधे मां के ढिंचैक डांस पर जमकर बहस कर रहे है। क्या नाचती है राधे मां ! उ

42

पर्यावरण संरक्षण सबकी जिम्मेदारी

29 अक्टूबर 2017
0
0
0

मानव जीवन के निर्माण में पंचतत्व जल, वायु, आकाश, पृथ्वी और अग्नि की महत्वपूर्ण भूमिका है। जब तक इन पांच तत्व का समन्वय, संतुलन और संगठन निर्धारित परिमाण में संयोजित रहता है तो हम कहते पर्यावरण सही है और जब इनके मध्य का तालमेल बिगड़ने लगता है तो हम कहते पर्यावरण दूषित हो रहा है। प्रकृति और मानव आदिकाल

43

डेंगू का डंक

22 नवम्बर 2017
0
4
1

भगवान भले ही मरीज बनाएं पर डेंगू का मरीज किसे को ना बनाएं ! डेंगू के इलाज में जिंदगी की सारी जमापूंजी निकल जाती है। यहां तक की देह से जान भी निकल जाती है। लेकिन, डेंगू है कि ससुरा निकलना का नाम ही नहीं लेता। डेंगू है कि भ्रष्टाचार जो हठधर्मी को होकर सिर पर मौत का ताडंव करता है। ऐसे में तथाकथित भगवान

44

जन स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़

26 नवम्बर 2017
0
1
0

विडंबना है कि आजादी के सात दशक बाद भी हमारे देश में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार नहीं हो सका है। सरकारी अस्पतालों का तो भगवान ही मालिक है ! ऐसे हालातों में निजी अस्पतालों का खुलाव तो कुकरमुत्ते की भांति सर्वत्र देखने को मिल रहा हैं। इन अस्पतालों का उद्देश्य लोगों की सेवा कर

45

सर्दी का सितम

30 नवम्बर 2017
0
1
1

सर्दी का प्रकोप दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। दिन भी ठंडा है और रात भी ठंडी है। इस ठिठुरन से लोकतंत्र ठिठुर रहा है। नेता ठिठुर रहे है, जनता ठिठुर रही है, जानवर ठिठुर रहे है। ठिठुरन के मारे रजाई से बाहर निकलने का मन ही नहीं कर रहा है। सुबह उठते ही सीधी दोपहर हो रही है। द

46

ढोंगी बाबाओं का फैलता मकड़जाल

24 दिसम्बर 2017
0
0
0

आस्था के नाम पर पाखंड, ढोंग और आडंबर का खेल भारत में जारी हैं। एक ऐसा ही ढोंग का खेल रचने वाला तथाकथित बाबा फिर सुर्खियों में हैं। दिल्ली के रोहिणी में आध्यात्मिक विश्वविद्याालय चलाने वाले तथाकथित बाबा वीरेंद्र देव दीक्षित पर उसी की शिष्या ने दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। कहा तो यहां तक जा रहा है

47

बाघ संरक्षण की चुनौतियां और समाधान

4 जनवरी 2018
0
0
0

देश में बाघों की लगातार कम होती संख्या सरकार और पशुप्रेमियों के लिए चिंता का विषय है। कभी लोगों के बीच अपनी दहाड़ से दहशत पैदा कर देने वाले बाघ आज अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे हैं। आज केवल बाघों की आठ में से पांच प्रजाति ही बची है। वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ नानक संस्था का कहना माने तो 2022 तक बाघ जंगल से वि

48

युवा पीढ़ी संभल करके विवेकानंद हो जाए !

11 जनवरी 2018
0
3
5

युगपुरुष, वेदांत दर्शन के पुरोधा, मातृभूमि के उपासक, विरले कर्मयोगी, दरिद्र नारायण मानव सेवक, तूफानी हिन्दू साधु, करोड़ों युवाओं के प्रेरणास्त्रोत व प्रेरणापुंज स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी, 1863 को कलकत्ता आधुनिक नाम कोलकता में पिता विश्वनाथ दत्त और माता भुवनेश्वरी देवी के घर हुआ था। दरअसल यह

49

मकर संक्रांति : अनेकता में एकता का पर्व

13 जनवरी 2018
0
0
0

हमारी भारतीय संस्कृति में त्योहारों, मेलों, उत्सवों व पर्वो का महत्वपूर्ण स्थान है। यहां साल में दिन कम और त्योहार अधिक है। ऐसे में यह कहे तो भी अतिश्योक्ति नहीं होगी कि यहां हर दिन होली और हर रात दिवाली होती है। दरअसल ये त्योहार और मेले ही है जो हमारे जीवन में नवीन ऊर्जा का संचार करने के साथ ही परस

50

'बागों में बहार है, कलियों पे निखार है'

21 जनवरी 2018
0
1
3

बसंत मतलब कवियों और साहित्यकारों के लिए थोक में रचनाएं लिखने का सीजन। बसंत मतलब तितलियों का फूलों पर मंडराने, भौंरे के गुनगुनाने, कामदेव का प्रेमबाण चलाने, खेत में सरसों के चमकने और आम के साथ आम आदमी के बौरा जाने का दिन। बसंत मतलब कवियों व शायरों के लिए सरस्वती पूजन के नाम पर कवि सम्मेलन व मुशायरों

51

आजादी के अमर नायक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस

22 जनवरी 2018
0
0
0

भारतीय स्वाधीनता संग्राम के सेनानी, भारत रत्न सम्मानित, 'दिल्ली चलो' और 'तुम मुझे खून दो, मैं तुम्हें आज़ादी दूंगा' जैसे घोषवाक्यों से स्वाधीनता संग्राम में नवीन प्राण फूंकने वाले सर्वकालिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म पिता जानकी नाथ बोस व माता प्रभा देवी के घर 23 जनवरी सन् 1897 को उड़ीसा के कटक म

52

‘गणतंत्र’ होता ‘गनतंत्र’ में तब्दील !

25 जनवरी 2018
0
0
0

हमारे देश को गणतंत्र की राहों पर चलने से पहले स्वतंत्र होना पड़ा। और यह स्वतंत्रता हमें इतनी भी आसानी से नहीं मिली जितनी की हम फेसबुक की प्रोफाइल पिक्चर को तीन रंगों में रंगकर अपनी राष्ट्रभक्ति साल में दो दिन छब्बीस जनवरी और पन्द्रह अगस्त पर सार्वजनिक कर देते हैं। आज़ादी के लिए न जाने कितने ही मां के

53

सृष्टि के वास्तुकार भगवान विश्वकर्मा

28 जनवरी 2018
0
1
0

शिल्प, वास्तुकला, चित्रकला, काष्ठकला, मूर्तिकला और न जाने कितनी कलाओं के जनक भगवान विश्वकर्मा को देवताओं का आर्किटेक्ट व देवशिल्पी कहा जाता है। हम उन्हें दुनिया के प्रथम आर्किटेक्ट और इंजीनियर भी कह सकते है। हमारे धर्मग्रंथों के अनुसार देवताओं के लिए भवनों, महलों, रथों व बहुमूल्य आभूषण इत्यादि का नि

---

किताब पढ़िए