shabd-logo

आसाराम के 3 क्रिमिनल केसेज़ की असली कहानियां जो विचलित करने वाली हैं

3 सितम्बर 2017

606 बार देखा गया 606
featured image

गुरमीत राम रहीम 20 साल के लिए अंदर हो गया है. अब जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू चर्चा में है. सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को कड़ी फटकार लगाते हुए गुजरात सरकार से पूछा है कि आसाराम रेप केस में देरी क्यों हो रही है और अब तक पीड़िता की जांच क्यों नहीं हुई? जस्टिस एनवी रमन्ना व अमिताव रॉय की बेंच ने सरकार से कहा है कि हलफनामा दायर करके बताओ, जांच कहां पहुंची. दीपावली के बाद अगली सुनवाई होगी. 2013 को अरेस्ट हुए आसाराम पर जो क्रिमिनल केस हैं, पढ़िए उनकी कहानियां जो बहुत डराने वाली हैं.

article-image

आसाराम और नारायण साईं

नब्बे के बाद भारत में प्राइवेट टेलीविजन आया. ज़ीटीवी और सोनी जैसे चैनल शुरू हुए. वेस्टर्न मुल्कों में सुबह-सुबह ईसाई धर्म के प्रचार के कार्यक्रम आते थे, उसी तर्ज पर भारत में भी गुरु लोगों के पंडाल और प्रवचन हमारे यहां प्रसारित होने लगे. सोनी पर ऐसा जो प्रोग्रैम आता था उसमें दिखते थे आसाराम बापू. बहुत से पाठकों को जरूर वो सुबहें याद होंगी. कोई दो दशक बाद ऐसे टीवी चैनलों पर आने वाले धार्मिक कार्यक्रमों और धर्मगुरुओं का पूरा परिदृश्य बदल गया है. आसाराम बापू की लाइफ भी सिर के बल खड़ी हो गई है. उसकी पब्लिक इमेज करीब-करीब खत्म हो चुकी है. चार साल से वो जोधपुर जेल में बंद है.

उसे लेकर जनरली ये पता है कि कोई रेप केस चल रहा है और जमानत नहीं मिल रही. लेकिन अगर इत्ता ही पता है तो ऐसा लगता है हमें कुछ नहीं पता.

क्योंकि उस पर चल रहे सारे मुकदमों में से तीन ऐसे हैं जिनकी कहानियां सरप्राइज़ कर देती हैं. उसको भी जिसने ‘गेम ऑफ थ्रोन्स सीज़न-7’ का आखिरी एपिसोड सोमवार को देखा है. कई रिपोर्ट्स और सूत्रों के हवाले से मालूम चली ये कहानियां हमें कंपा देती है.

केस 1.

‘मां-बाप को बाहर भेज दिया, अंदर बच्ची से जबरन ओरल सेक्स किया’

जो कोई अपने दुश्मनों के साथ नहीं करता वो आसाराम ने कथित तौर पर अपने श्रद्धालु परिवार के साथ किया.

यू.पी. के शाहजहांपुर में एक परिवार था जो आसाराम का बड़ा वाला भक्त था. उसे भगवान का दर्जा दे रखा था. जब शाहजहांपुर में आसाराम का आश्रम बना तो ट्रांसपोर्ट बिजनेस करने वाले इस परिवार ने बड़ी रकम दी थी. उसमें इनकी इतनी आस्था थी कि अपने 3 में से 2 बच्चे छिंदवाड़ा, एम.पी. में बने आसाराम की बोर्डिंग स्कूल भेज दिया था. सोचा था बच्चों को अच्छे संस्कार मिलेंगे.

लेकिन 7 अगस्त 2013 को आई एक फोन कॉल के बाद ये परिवार तबाह हो गया. स्कूल की वॉर्डन शिल्पी (मामले में सह-आरोपी) ने फोन पर बताया कि उनकी बेटी बहुत बीमार है. परिवार तुरंत छिंदवाड़ा पहुंचा. वहां उन्हें बेटी बेहोश मिली. वॉर्डन बोली उस पर भूत-प्रेत का साया है और सिर्फ आसाराम ही ठीक कर सकते हैं तो उनसे मिलो. आसाराम की अंधी भक्ति में डूबा ये परिवार बेटी को लेकर दिल्ली गया. पता चला आसाराम जोधपुर आश्रम चला गया है.

आखिर 14 अगस्त को जोधपुर में आसाराम उनसे मिला. कथित तौर पर उसने भरोसा दिलाया कि पूजा-पाठ से उनकी बेटी को ठीक कर देगा. अगले ही दिन आसाराम ने अपने झोपड़ीनुमा कमरे में उनको बुलाया. कुछ मंत्र पढ़ने के बाद लड़की को अंदर रोक लिया और परिवार को बाहर जाने को कहा. भरोसे में खोया परिवार बाहर बैठकर भजन-कीर्तन करने लगा. एक घंटे बाद बेटी रोती, बिलखती बाहर आई. परिवार वालों ने पूछा क्या हुआ? तो उसने बस इतना कहा कि “मुझे वापस घर ले चलो.” परिवार अगले ही दिन शाहजहांपुर लौट गया.

आसाराम का जोधपुर आश्रम.

अब परिवार के लोगों की कंपकंपी छूटने वाली थी. बेटी ने मां को बताया कि आसाराम ने उसे पहले जबरन दूध पिलाया और फिर उसका यौन शोषण किया. कैरेवन मैगजीन की रिपोर्ट के मुताबिक इस केस की चार्जशीट में जो लिखा है वो और दहला देने वाला है. उसके मुताबिक आसाराम ने लड़की के कपड़े उतारे. फिर उसे जबरन ओरल सेक्स करने को मजबूर किया. विरोध करने के बावजूद उसे जगह-जगह चूमा. लड़की को धमकाया कि अगर इस बारे में किसी को कुछ कहा तो वो उसके पूरे परिवार को मरवा देगा.

पिता को जब ये पता चला तो वो हक्के-बक्के रह गए. वो आसाराम से मिलने तुरंत दिल्ली गए मगर आसाराम ने मिलने से इनकार कर दिया. थक-हार कर पिता 20 अगस्त 2013 को कमला नगर पुलिस स्टेशन पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई. इस मामले में आसाराम पर POSCO (Protection Of Children from Sexual Offences)और जुवेनाइल जस्टिस एक्ट के तहत केस चल रहा है.

इसी केस में 31 अगस्त 2013 को जोधपुर पुलिस ने आसाराम को गिरफ्तार किया. तब से वो जेल में है. 2017 आ चुका है और चार साल से लड़ाई जारी है. पीड़ित पिता कहते हैं जब तक उनके परिवार का आखिरी सदस्य जिंदा है वो चैन से नहीं बैठेंगे और लड़ेंगे जब तक आसाराम को सजा नहीं मिल जाती.

केस 2.

आसाराम अरेस्ट के बाद सामने आईं सूरत की दो बहनों की कहानी

गिरफ्तार आसाराम बापू और बेटा नारायण साईं.

जोधपुर मामले में आसाराम की गिरफ्तारी के बाद सूरत की दो बहनों को भी हिम्मत मिली. दोनों शादीशुदा थीं. इनके बच्चे थे. इन्होंने जोधपुर की 16 साल की पीड़िता को खुद ढूंढ लिया था. इनकी कहानी भी ऐसी ही थी. इनके परिवार वालों को भी आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं पर अटूट विश्वास था. कैरेवन की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों बहनों में बड़ी बहन को सबसे पहले 1996 में घरवालों ने अहमदाबाद के आश्रम भेजा था. तब वहां 12 दिन का अनुष्ठान था. इसके बाद जब घरवाले बेटी को लेने पहुंचे तो आसाराम की पत्नी लक्ष्मी देवी ने घर वालों को समझा-बुझा कर उसे गुरु के पास ही रहने को तैयार कर लिया. भक्ति में खोया परिवार मान गया और बेटी को वहीं अहमदाबाद छोड़ गया.

सन 2000 की बात है. यही परिवार नारायण साईं के एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने सूरत गया. 16 साल की हो चुकी छोटी बेटी भी साथ गई थी. कथित तौर पर यहां नारायण साईं की ओर से परिवार को बहलाया-फुसलाया गया और छोटी बेटी को मेघनगर आश्रम बनने में सहयोग के बहाने रोक लिया गया. उसे घर लौटने नहीं दिया गया.

आसाराम का अहमदाबाद स्थित आश्रम.

उसे 2002 में नारायण साईं के साथ बिहार और नेपाल के टूर ले जाया गया. वहां से लौटकर सूरत आई तो रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन साईं ने उसे अपने पास बुलाया. फिर उसका रेप किया. बार-बार किया. बाद में लड़की ने अपने घर जाने की कोशिश की तो उसे मारा-पीटा गया. एक दिन उसने किसी तरह मां की तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर, भाई की मदद से घर जाने के लिए आश्रम से परमिशन ले ली. छुट्टी मिली, वो भी सिर्फ 10 दिन के लिए. घर पहुंची तो सही लेकिन उनको कुछ बताने की हिम्मत न जुटा सकी. 10 दिन बाद आश्रम से फोन आने लगे. न लौटने पर उन्हें धमकाया गया. मगर अब वो नहीं गई.

कुछ दिन बाद घर के लोगों ने बड़ी बहन को भी बुला लिया. जब दोनों बहनें मिलीं तो बड़ी ने भी अपनी यही आपबीती बताई. हालांकि ये अपने माता-पिता को बताने की हिम्मत नहीं जुटा पाईं. फिर दोनों की शादी हो गई. 2013 में जब आसाराम गिरफ्तार हो गए तो दोनों बहनें इस लड़ाई में कूद गईं और नारायण साईं को सजा दिलाने की ठानी. 6 अक्टूबर 2013 को दोनों ने सूरत में केस दर्ज करवाया. बड़ी बहन ने आसाराम पर यौन शोषण का आरोप लगाया तो छोटी ने नारायण साईं पर. दोनों को अपने पतियों का भी पूरा सपोर्ट मिला.

नारायण साईं जब गिरफ्तार किया तो नकली पगड़ी लगाकर छुपा हुआ था.

दिसंबर 2013 में इस मामले में आसाराम के बेटे नारायण साईं को गिरफ्तार कर लिया गया. पकड़ा गया तो नकली हुलिया बनाकर छुपा हुआ था. उसके बाद से वो जेल में बंद है. उस पर धारा 376, 377, 365, 120बी में केस चल रहा है.

ये केस लड़ने के दौरान इन दोनों लड़कियों के परिवार को जान से मारने की धमकियां मिलीं. कई बार हमले हुए. मगर दोनों बहनों का संघर्ष जारी है. इन लड़कियों के पिता बीमार हैं इस वजह से उन्हें आज तक इस सबके बारे में कुछ भी नहीं बताया गया है. इन बहनों ने अपनी मां को भी पूरी बात तब बताई जब केस दर्ज हो गया.

केस 3.

दो बच्चों की अधजली लाशें आसाराम के आश्रम के पास मिलीं

नारायण साईं और उनके बापू आसाराम बापू ‘एक आध्यात्मिक क्रिया’ में लीन होते हुए.

ये मामला 5 जुलाई 2008 को सामने आया. दो बच्चों की अधजली लाशें गुजरात के मोटेरा में बने उनके आश्रम के किनारे मिलीं. ये लाशें दो चचेरे भाइयों अभिषेक और दीपेश वाघेला की थीं जो आश्रम के स्कूल में ही पढ़ते थे. दीपेश के पिता प्रफुल्ल इसके बाद मुकदमा लिखवाने थाने पहुंचे. हालांकि पुलिस ने केस तक लिखने से मना कर दिया. इसका बड़ा विरोध हुआ, प्रदर्शन किया गया और उसके बाद पुलिस ने मामला सीआईडी को सौंपा. 21 जुलाई को आखिरकार मुकदमा दर्ज हुआ.

इस मामले में आरोप ये लगे कि आसाराम के आश्रम में इन बच्चों के साथ काला जादू किया गया.

अगस्त 2008 में गुजरात की नरेंद्र मोदी सरकार ने इस मामले की जांच के लिए रिटायर्ड जज डी. के. त्रिवेदी के नेतृत्व में एक कमिटी बनाई. जुलाई 2013 में इस कमिटी ने अपनी रिपोर्ट सौंपी. इसे सार्वजनिक नहीं किया गया. मामले में प्रफुल्ल का कहना है कि गुजरात पुलिस ने मामले में सही से जांच नहीं की. लोअर कोर्ट में भी मामला लटकाया जा रहा है. वो इस मामले में सुप्रीम कोर्ट जाएंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे.

#4.

गवाहों का कत्ल होता गया!

आसाराम का चेहरा.

आसाराम के खिलाफ गवाही देने वाले कई लोगों का कत्ल हो गया. वैसे ही, जैसे मुंबई के अंडरवर्ल्ड में होता है कि बाइक से लोग आए और मारकर चले गए, लेकिन इस मामले में पकड़े भी गए.

1) सूरत की बहनों में से एक के पति पर जानलेवा हमला हुआ. मुश्किल से जान बची. (28 फरवरी 2014)
2) इन बहनों के मामले में गवाह राकेश पटेल पर बाइक सवार गुंडों ने घातक हमला किया जो आसाराम के भक्त और वीडियोग्राफर रहे हैं. वे मरते-मरते बचे. (10 मार्च, 2014)
3) दो हफ्ते बाद बाइक सवार दो लोगों ने सूरत मामले में ही एक और गवाह दिनेश भागचंदानी पर तेजाब फेंका. हिम्मती दिनेश ने हालांकि एक बदमाश को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. पुलिस की जांच में पता चला कि बदमाश ने आसाराम के पक्के भक्त बासवराज बसु के कहने पर यह हमला किया था. उसने बताया कि उसके साथ 12 लोग आए थे, जिनके निशाने पर सूरत मामले के गवाह थे. बाद में पांच और हमलावर गिरफ्तार किए गए जो नारायण साईं के भक्त निकले.
4) आसाराम के खिलाफ कई मामलों में गवाह आयुर्वेदिक डॉक्टर अमृत प्रजापति को गोली मार दी गई. हमलावर राजकोट के उनके क्लीनिक में इलाज करवाने आया था और चेकअप के दौरान उसने गोली मार दी. करीब 15 साल आसाराम के लिए काम करने वाले प्रजापति की 17 दिन बाद मौत हो गई. (3 मई 2014)
5) शाहजहांपुर में पत्रकार नरेंद्र यादव पर चाकू से हमला किया गया. नरेंद्र ने आसाराम और उसके बेटे के खिलाफ कई खबरें की थीं. हमला दो लोगों ने किया था, मगर नरेंद्र बच निकले. (17 सितंबर 2014)
6) सूरत केस में गवाह अखिल गुप्ता को मुजफ्फरनगर में बाइक सवार दो लोगों ने गोली मार दी. उनकी मौत हो गई. अखिल भी आसाराम के आश्रम में कुक का काम कर चुके थे. (जनवरी 2015)

कोर्ट में पेशी के लिए जाते हुए आसाराम.

7) जोधपुर कोर्ट के बाहर राहुल सचान पर 13 फरवरी 2015 में हमला हुआ. वो आसाराम के निजी सहयोगी रहे थे और तीनों मामलों में गवाह थे. 25 नवंबर 2015 को वो अचानक से लापता हो गए और आज तक राहुल का कुछ अता पता नहीं है.
8) हरियाणा के पानीपत में महेंद्र चावला पर दो लोगों ने गोली चला दी. वो नारायण साईं के निजी सहायक थे और तीनों मामले में गवाह हैं. हमले के बाद वो अपाहिज हो गए और पुलिस सिक्योरिटी में रहते हैं. (13 मई, 2015)
9) शाहजहांपुर में कृपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो जोधपुर मामले में गवाह थे. (10 जुलाई 2015)
10) गुजरात एटीएस के हाथ 15 मार्च 2016 बड़ी कामयाबी लगी. उनके हाथ सभी हत्याओं के पीछे का मास्टरमाइंड लग गया था. छत्तीसगढ़ में गिरफ्तार कार्तिक हलदार आसाराम का करीबी था और खुद को आसाराम का फिदायीन बता रहा था. उसने देश भर से आसाराम के भक्तों से चंदा करके 25 लाख रुपये इकट्ठा किए थे. वो सभी गवाहों को मारने के लिए एके 47 और बम खरीदने वाला था. हलदार ने जोधपुर मामले में जांच अधिकारी चंचल मिश्रा को भी मारने का प्लान बना रखा था.

साभार http://www.thelallantop.com/tehkhana/asaram-bapu-narayan-sai-and-stories-of-their-alleged-heinous-crimes-now-supreme-court-scolds-gujarat-government-over-slow-pace-of-investigation/

Kokilaben Hospital India

Kokilaben Hospital India

We are urgently in need of kidney donors in Kokilaben Hospital India for the sum of $450,000,00,For more info Email: kokilabendhirubhaihospital@gmail.com WhatsApp +91 779-583-3215

8 मार्च 2018

रेणु

रेणु

आसाराम बापू के इन्ही कुकृत्य की वजह से आज वो अपने सही ठिकाने पर है आभार रवि भाई आपका

3 सितम्बर 2017

1

किसी ने भारतीय सैनिक से पूछा ...

21 जुलाई 2016
0
1
0

*किसी ने भारतीय सैनिक से पूछा - आपकी नीयत क्या है…?*..*भारतीय सैनिक ने कहा - हमारी नीयत "पाक~साफ" है……*

2

इसे कलयुग तभी कहते है

21 जुलाई 2016
0
1
0

इसे कलयुग तभी कहते है 

3

लोग मुझे देवी की तरह पूजते हैं

25 जुलाई 2016
0
2
0

लोग मुझे देवी की तरह पूजते हैं - मायावतीथांक गॉड सौंदर्य की देवी नहीं कहा...नहीं तो एक साथ आत्महत्या करने वालोँ का वर्ल्ड रिकॉर्ड बन जाता

4

तू इतना क्यूँ ज़रूरी है ..!!!

1 अगस्त 2016
0
1
0

ना तू रूह..ना तू धड़कन..ना सासों की डोरी है..फिर बी ज़िंदा रहेने के लियेंतू इतना क्यूँ ज़रूरी है ..!!!

5

काला चश्मा

1 अगस्त 2016
0
1
0
6

मासूम सी बच्ची के सवाल का जवाब है क्या मायावती जी के पास??

4 अगस्त 2016
0
2
0

आप ही बताएं 

7

सुबह

4 अगस्त 2016
0
1
0

शाम के किस किस रंग को चखा है इसनेसुबहा हर रंग के बादल नजर आते है ... है ना कहानी इसमें !! 

8

बच्चों का पढ़ाई में ऐसे लगाएं मन

11 अगस्त 2016
0
5
1

पढाई में मन लगाने के अचूक उपाय :जीवन के हर हिस्से में आपको एकाग्रता की जरूरत होती है क्योंकि एकाग्रता से अभिप्राय है कि आप अपने दिमाग को गलत और अनचाहे विचार से बचायें रखें, साथ ही अपना सारा ध्यान एक जगह पर लगाएँ रखें. इसके लिए आपको आपकी सारी क्षमताओं को इक्कठा करना होता है जिससे आपके मस्तिष्क की श

9

Krishan Janmastami Best Wishes Quotes History or Image

24 अगस्त 2016
0
0
0

श्री कृष्णजन्माष्टमी भगवान श्री कृष्ण का जनमोत्स्व है। योगेश्वर कृष्ण के भगवद गीता के उपदेश अनादि काल से जनमानस के लिए जीवन दर्शन प्रस्तुत करते रहे हैं। जन्माष्टमी भारत में हीं नहीं बल्कि विदेशों में बसे भारतीय भी इसे पूरी आस्था व उल्लास से मनाते हैं। श्रीकृष्ण ने अपना अव

10

देखिए पी वी सिंधु की बचपन से लेकर अब तक की फोटो – ख़बरी दोस्त

24 अगस्त 2016
0
2
0

देखिए पी वी सिंधु की बचपन से लेकर अब तक की फोटो – ख़बरी दोस्त

11

याद रहेगी कुर्बानी इन वीर जवानों की !

21 सितम्बर 2016
0
1
1

12

'मिसाइल मैन' के बारे में ये खास बातें जानते हैं आप?

15 अक्टूबर 2016
0
4
1

एक बार एक समारोह के दौरान पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने उनके लिए निर्धारित एक कुर्सी पर केवल इसलिए बैठने से इंकार कर दिया था कि उनके लिए निर्धारित की गई कुर्सी अन्य कुर्सियों से आकार में बड़ी थी।ऐसी ही कई अन्य घटनाएं डॉ कलाम के जीवन से जुड़ी हुई थीं, जो उनकी सादगी और मानवीयता को दर्शाती थीं

13

अटल, कलाम, रतन टाटा!

17 अक्टूबर 2016
0
5
2

भारत में 1000 लडकों के अनुपात में 943 लड़कियाँ है,मतलब 57 लडके कँवारे.यही 57 लडकें आगे जाके अटल, कलाम, रतन टाटा, बनते हैं.बाकी ?(अतिपूज्य - अटल जी , कलाम सर और रतन जी - गुस्ताखीमाफ़)

14

भारतीय सैनिकों के लिए अकाउंट

17 नवम्बर 2016
0
1
2

क्या आपको नहीं लगता की सरकार को ये भी करना चाहिए की वो भारतीय सैनकों के नाम पे एक अकाउंट खुलवा दे जिसमे पैसा जमा करने पर कोई कारवाही न हो , ताकि गंगा में नोट बहाने की जगह देश की सेवा हो सके . कोई और अच्छा उपाय हो तो बताएं ।

15

त्वचा की देखभाल में पुरुष करते हैं ये 4 गलतियां!

4 जनवरी 2017
0
1
1

पुरुष आम तौर पर त्वचा की देखभाल के संबंध में कई छोटी-छोटी गलतियां कर जाते हैं। पुरुषों के चेहरे की त्‍वचा महिलाओं के मुकाबले थोड़ी कठोर होती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि वह अपनी त्‍वचा पर ध्‍यान ही ना दें। पुरुषों को भी महिलाओं की तरह अपनी त्‍वचा पर रोजाना तौर पर ध्‍यान देना चाहिये।चेहरे की त्वा

16

"भारतीयों का जीवन इतना सस्ता नहीं है"

25 जनवरी 2017
0
0
0

पाकिस्तान को सदैव उसी की भाषा में जवाब देकर सबक सिखाने की बात करने वाले भारतीय सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी मेजर जनरल जीडी बख्शी ने पाक पर फिर से सर्जिकल स्ट्राइक करने की बात कही है. उन्होंने कहा कि अगर हाल के दिनों में देश में हुए रेल दुर्घटनाओं में पाकिस्तान की हाथ पाया जाता है तो भारतीय सेना पड़ो

17

11 घटनाएं जो साबित करती हैं कि अखिलेश दुबारा मुख्यमंत्री बनने लायक नहीं हैं

7 फरवरी 2017
0
0
0

मुलायम सिंह यादव को अध्यक्ष पद से हटाकर अखिलेश यादव खुद सपा के अध्यक्ष बन गये हैं. जनता में बड़ा पॉजिटिव माहौल बना है. पर ये लग रहा है कि अखिलेश हर तरह के ब्लेम से मुक्त हैं. सारी गलती सपा पार्टी की है. सपा के पुराने नेताओं की है. अखिलेश सरकार तो एकदम काम करने के मोड में थी. पिछले छह महीनों में अखिल

18

सेना के एक और जवान ने पोस्ट किया वीडियो, कहा - 'गुलामों की तरह रखते हैं अफसर'

7 मार्च 2017
0
3
2

लांस नायक रॉय मैथ्यू की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के कुछ दिन बाद ही एक अन्य जवान ने सोशल मीडिया पर शिकायती वीडियो पोस्ट किया है. जवान का आरोप है कि दो दिन ज्यादा छुट्टी लेने पर उन्हें जबरदस्ती 'सहायक' के तौर पर काम करवाया गया. वीडियो पोस्ट करने वाले शख्स ने अपना नाम सिंधव जोगीदास बताया है. उनका आ

19

केजरीवाल ने महिला दिवस पर प्रधानमंत्री मोदी को दी ये खास सलाह

9 मार्च 2017
0
1
1

महिला दिवस के मौके पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खास सलाह दी.कहा कि प्रधानमंत्री ट्वीट पर उन लोगों को अनफॉलो करें जो महिलाओं के बारे में अपशब्द बोलते हैं. इतना कहने के बाद केजरीवाल ने सभी को महिला दिवस की बधाई दी।क्या बोले केजरीवालदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजर

20

यूपी के एग्ज़िट पोल से अलग सट्टेबाजों ने जारी किया है अपना पोल

10 मार्च 2017
0
0
1

अगर आम चुनाव शादी हैं तो 5 राज्यों में चुनावों को कम से कम तिलक का दर्जा मिलना चाहिए. खासकर अगर पांच राज्यों में यूपी भी शामिल हो तो. हमारे यहां हर चुनाव को उसके बाद आने वाले चुनावों का सेमीफाइनल बताने का चलन है. इस वाले को 2019 के आम चुनावों का सेमीफाइनल बताया जा रहा है. कल शाम आपने एग्ज़िट पोल वाल

21

सभी मित्रों को होली की शुभकमनाएँ

13 मार्च 2017
0
1
1

आप सबके जीवन में खुशियां आये ये मेरी कामना है

22

दृष्टिहीन बच्चों ने ऐसे मनाई होली

13 मार्च 2017
0
2
1

होली के इस उल्लास पर्व की धूम में जहां देशभर में खुशियों का गुलाल उड़ रहा है, वहीं इन मासूम बच्चों ने भी रंगों के साथ खूब अठखेली की।ये बच्चे देख नहीं सकते, लेकिन इनकी मन की आंखें रंगों से जुड़ी इस पर्व की खुशी को महसूस जरूर करती है।मुंबई के ‘श्रीमती कमला मेहता दादर स्कूल फॉर द ब्लाइंड’ में हुए होली मह

23

क्यों जरूरी है 'शौचालय' ये अक्षय कुमार से सुन लीजिए

27 मार्च 2017
0
0
0

हर दिन न जाने कितने ही विज्ञापनों में प्रधानमंत्री से ले कर बॉलीवुड स्टार तक, एक ही बात को दोहराते हुए दिखाई देते हैं कि 'अपने घर में शौचालय बनवाइए, और इस्तेमाल कीजिए। खुले में शौच करने से गंदगी फैलती है.' पर लोग भी पक्के ढीठ हैं, जो इतने विज्ञापनों के बावजूद सुबह बोतल उठा कर कभी खेतों की तरफ़, तो कभ

24

अब इस बाबा पर लगा अश्लील हरकतों का आरोप, महिला से चैट पर मांग रहा था न्यूड फ़ोटो

2 सितम्बर 2017
0
1
0

बीते सोमवार को बाबा राम रहीम को अपनी दो महिला अनुयायियों के साथ बलात्कार करने के लिए बीस साल की जेल सुनाई गई है. इससे पहले भी कई बाबाओं ने धर्म की आड़ में अश्लील हरकतें की हैं. एक बार फिर ऐसे ही एक पाखंडी की हरकत सामने आई है. लखनऊ की डॉक्टर ने एक महंत पर अश्लील चैट करने का और न्यूड फ़ोटो भेजने का आरोप

25

आसाराम के 3 क्रिमिनल केसेज़ की असली कहानियां जो विचलित करने वाली हैं

3 सितम्बर 2017
0
0
2

गुरमीत राम रहीम 20 साल के लिए अंदर हो गया है. अब जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू चर्चा में है. सुप्रीम कोर्ट ने 28 अगस्त को कड़ी फटकार लगाते हुए गुजरात सरकार से पूछा है कि आसाराम रेप केस में देरी क्यों हो रही है और अब तक पीड़िता की जांच क्यों नहीं हुई? जस्टिस एनवी रमन्ना व अमिताव रॉय की बेंच ने सरकार

26

सोशल मीडिया पर काफी तेजी से Viral हो रही है इस कपल की फोटो, जानिये कौन है ये दोनों।

3 सितम्बर 2017
0
0
0

बॉलीवुड हो या फिर हॉलीवुड हर स्टार्स की छोटी से छोटी बात बाहर आ ही जाती है। इन सोशल मीडिया पर एक एक सांवले रंग के लड़के और खूबसूरत लड़की की तस्वीर काफी वायरल हो रही है। इन कपल्स को लेकर यूजर्स तरह-तरह के पोस्ट और कमेंट कर मजाक उड़ा रहे

27

Video : हरियाणा की इस ननद और भाभी के बीच सड़क पर डांस का महामुकाबला

7 सितम्बर 2017
0
0
2

इस समय सोशल मीडिया एक ऐसी चीज है जिसके दम पर देश और दुनिया के कई चेहरे लोगों के सामने आए हैं। ऐसा ही एक वीडियो हम आपको दिखाने जा रहे हैं जो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा हैं। इस वीडियो को हरियाणा के एक गांव में फिल्माया गया है। गांव की भाभी और गांव की छोरी के बीच डांस का ऐसा महामुकाबला हुआ जिसे द

28

सबसे बड़े इस मुस्लिम देश के नोट पर छपती है भगवान गणेश की तस्वीर, जानिये क्यों?

8 सितम्बर 2017
0
1
0

दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम अगर किसी देश में है तो वह है इंडोनेशिया। यहां करीब 87.5 फीसदी जनसंख्या मुस्लिम है और सिर्फ 3 फीसदी हिंदू। लेकिन, इसके बावजूद वहां कई जगह पर हिंदुत्व से जुड़े कई साक्ष्य मिल जाते हैं। यहां हिंदू और मुस्लिम के बीच कोई फर्क नहीं समझा जाता है। इसका एक उदाहरण देखने को मिला थ

29

बियर पीती शादीशुदा औरत के वायरल वीडियो और उसपर लोगों की ये टुच्चई, देख दिल टूट गया

26 सितम्बर 2017
0
0
0

बियर पीने से एक ख़ास तरह की मर्दानगी जुड़ी है. ये लड़कों को ‘कूल’ बनाती है, वरना वो चलते-फिरते गाड़ी में बियर पीकर बोतलें सड़क पर न फेंकते. गाड़ी पार्क कर बोनट पर बैठकर बियर पीते हुए फोटो न खिंचाते. रात सड़क पर चलती हुई लड़कियों पर बियर न फेंकते. शराब मर्दों का एरिया है. इसमें औरतें घुसती हैं तो ज़माने को को

30

कोलकाता का वो भुतिया रेलवे स्टेशन, जहां टिकट नहीं मिलती है मौत

2 फरवरी 2018
0
0
1

कोलकाताः लोग भूतों के नाम से बहुत डरते हैं। इसे लेकर कई तरह की कहानियां भी सुनने को मिलती रहती है। आपने देश में कई ऐसे जगहों के बारे में सुना होगा, जहां भूतों का बसेरा है। ऐसी ही एक कहानी है भुतहा रेलवे स्टेशन की जो भारत में है। यहां 50 सालों से कोई भी आसपास भटकने से भी कतराता है। कोलकाता से 260 किम

31

दिल्ली मेट्रो में जो इस लड़की के साथ हुआ वो किसी के साथ न हो ! !

3 फरवरी 2018
0
2
1

मेघा दिल्ली से हैं. BITS पिलानी में पढ़ रही हैं. साल भर पहले दिल्ली छोड़ा. घर आईं तो कई दिनों बाद मेट्रो ली. मगर मेट्रो लेकर जो उनके साथ हुआ, किसी लड़की के साथ न हो.हजारों लडकियां दिल्ली मेट्रो में रोज सफ़र करती हैं. ये जानती हैं, कि भले ही कितना लेट हो जाएं, भले ही कोई उ

32

VIRAL वीडियो, जिसमें इज्जत बचाने के लिए लड़की भागती है, लेकिन

9 फरवरी 2018
0
0
1

एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है जिसमें जबरदस्ती जैसे मुद्दे को काफी अलग नजरिये से दिखाया गया है। वायरल हो रहा यह वीडियो आपके रोगटे तो खड़े कर ही देगा साथ ही साथ आपको इस मुद्दे पर एक अलग सोच भी दिखाता है। हमारे यहां महिलाओं और लड़कियों के सम्मान की बात हमेशा ही होती रहती हैं लेकिन वो सिर

33

प्रिया प्रकाश के साथ दिखने वाला ये लड़का कौन है?

13 फरवरी 2018
0
0
1

कल तक पूरा इंटरनेट प्रिया प्रकाश वरियर नाम की एक लड़की के साथ वैलेंटाइंस मना रहा था. अब इंटरनेट से उसका खुमार उतर रहा है. लेकिन उस लड़के की कोई खोज-खबर नहीं ली जा रही, जिसके लिए प्रिया ने अपनी भवें उचकाई थीं.लड़के का नाम है रोशन अब्दुल रहूफ. ये केरल के त्रिशूर में गुरुवायुर के रहने वाले हैं. वो फिलह

34

शादी के बाद कितना बदल गई हैं भारती, ये है अब तक की सबसे खूबसूरत तस्वीरें!

19 फरवरी 2018
0
2
0

शादी के बाद हो कोई लड़की बदल जाती है, उसकी खूबसूरती पहले से कई गुना ज्यादा निखर जाती हैं, इस तरह से सबकी फ्वरेट कॉमेडियन भारती सिंह की तरफ देखें तो भारती शादी के बाद इतना बदल चुकी हैं कि जो भी इनकी तस्वीरों को देखेगा वहीं दंग रह जाएगा. भारती सिंह का पहल काफी वजन था , लेकिन अब इन्होंने पहले से काफ

35

आपने ये तस्वीर खूब देखी होगी, लेकिन क्या ये जानते हैं कि ये आदमी कौन है?

21 मार्च 2018
0
1
0

बॉलीवुड के बारे में ख़बरों का सबसे बड़ा सोर्स – मायापुरी. लेकिन ये अब पुरानी बात है. नई बात मिलती है सोशल मीडिया पर. मैगज़ीन में छपने में देर लगती है. यहां बन्न से वायरल हो जाती है. खैर, हुआ ये कि पिछले कुछ वक़्त में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर खूब चली. एक महिला खड़ी है. वो कपड़े उतारने या पहनने का काम कर रह

36

इंदिरा गांधी के विषय में वो 9 बातें जिन्होंने बदला भारत का इतिहास

4 जून 2019
0
3
3

इंदिरा गांधी को अपने संपूर्ण जीवन में कई रूपों में जाना जाता था। 70 के दशक के दौरान भारत की लौह महिला, एकमात्र महिला प्रधानमंत्री, कांग्रेस की आत्मा। वह जवाहर लाल नेहरू की बेटी थीं और अपनी विरासत बनाने के लिए भारतीय इतिहास में सबसे अधिक स्मरणीय नामों में से एक रहीं। हालांकि ये इंदिरा गांधी के विषय म

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए