shabd-logo

स्वामी विवेकानंद जी के गुणों पर बनाई गई तुकबंदी !

12 जनवरी 2018

214 बार देखा गया 214

!! दोस्तों नमस्कार !!


दोस्तों, जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि 12 जनवरी 1863 को भारत की किस महान हस्ती का जनम हुआ था ?


यदि नहीं भी पता तो बता देते हैं |

उनकी याद सभी को दिला देते हैं ||


स्वामी विवेकानंद है उनका नाम !

थे वो पुरुष महान !!


महापुरुषों पर जितना भी लिखा जाय कम होगा !

दोस्तों, आखिर हमपे कहाँ इतना दम होगा ??


पर फिर भी उनसे प्रेरणा लेकर कुछ कोशिश करते हैं |

और स्वामी जी के गुणों पर कुछ तुकबंदी करते हैं ||


देश का गौरव बढ़ाने की जब स्वामी जी ने थी ठानी |

शिकागो में उनकी स्पीच सुनकर, दनियां ने भी उनकी बात थी मानी ||


थे नहीं वो कोई अभिमानी !

वे तो थे बड़े स्वाभिमानी !!


ना थे वो कोई नेता और ना ही थे वो अभिनेता !

वो तो थे आत्म-विजेता !!


मानते हैं उन्हें बड़े-2 ज्ञानी-ध्यानी !

आखिर थे भी तो वो आत्मज्ञानी !!


है सारी दुनिया उनकी अनुगामी !

आखिर थे वो अपने मन के 'स्वामी' !!


थे इरादे उनके महान और नेक !

भक्ति-ज्ञान-वैराग्य से जगमग था उनका 'विवेक' !!


खुशबू फैली उनके गुणों की ऐसी !

कमल, गुलाब और गुलकंद के फूलों जैसी !!


किया नहीं सीखना-सीखाना उन्होंने कभी बंद !

हर परिस्थिति में रहता था उनके भीतर 'आनंद' !!


जुड़े जब तीनों गुण - 'स्वामी' 'विवेक' और 'आनंद' !

तो बनता है नाम - 'स्वामी विवेकानद' !!


!! धन्यवाद !!


स्वरचित - रोहित थपलियाल के द्वारा |


रोहित थपलियाल की अन्य किताबें

jitendra kumar singh

jitendra kumar singh

अति सुन्दर आप महान व्यक्ति की महानता को रचा,👌

13 जनवरी 2018

1

स्वामी विवेकानंद जी के गुणों पर बनाई गई तुकबंदी !

12 जनवरी 2018
0
1
1

!! दोस्तों नमस्कार !! दोस्तों, जैसा कि आप सभी को पता ही होगा कि 12 जनवरी 1863 को भारत की किस महान हस्ती का जनम हुआ था ?यदि

2

बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर

22 जनवरी 2018
0
1
0

नमस्कार दोस्तों, !! बधाई हो !!बसंत पंचमी आई है ! आसमान में पतंगे छाई हैं !! मुबारक हो सब को यह त्यौहार ! मिले सभी को खुशियों का हार !! !! धन्यवाद !!

3

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के कुछ गुणों पर तुकबंदी

23 जनवरी 2018
0
2
0

नमस्कार दोस्तों, क्या आप जानते हैं कि 23 जनवरी 1897 को भारत की किस महान हस्ती का जन्म हुआ था ? है पता यदि आपको तो ठीक ! यदि नही तो न समझें अपनी मेमोरी वीक !! पता हो या न पता हो, हम बता देते हैं ! उनकी याद सभी को दिला देते हैं !!........ ‘नेताजी सु

4

देता है रोहित थपलियाल सभी को शुभ कामनाएँ, दुआ है दिल से कि आप हर परस्थिति में मुस्कराएँ!

26 जनवरी 2018
0
3
0

नमस्कार दोस्तों,दोस्तों,हर साल 26 जनवरी को सारा देश कौन सा उत्सव मनाता है?कहोगे अब आप कि यह तो देश का बच्चा-बच्चा जानताहै!! एकदम सही फ़रमाया आपने जनाब!पर आप, हमें भी तो देने देते जवाब!! कहते हैं हिंदी में ‘गणतंत्र दिवस” तो अंग्रेजीमें ‘रिपब्लिक डे’!हमने भी सोचा कि बधाई

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए