shabd-logo

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स और ऑडिट एवं बैंक घोटाला

23 फरवरी 2018

110 बार देखा गया 110

बैंकिंग घोटाला अब इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंट्स को भी सुपुर्द किया गया है । लेकिन यह नहीं बताया गया वे करेंगे क्या । दरसल इंस्टिट्यूट एक सेल्फ गवर्निंग बॉडी यानि की स्थापित अकाउंटेंट के द्वारा एक स्वयं को संचालित करने वाली संस्था है । वे ऑडिटर के कॉन्ट्रैक्ट को समझेंगे और फिर जो उचित लगेगा वो करेंगे । इसमें एक मानक यह भी होता है की ऑडिटर को ऑडिट करने के लिए क्या मुआवजा मिल रहा था । अगर वो अकाउंटेंट कोई और सर्विसेज भी प्रदान करता है तो वह इंस्टिट्यूट की विषय परिधि के बाहर होता है और इंस्टिट्यूट इस पर कोई एक्शन या इसका कोग्निसंस अथवा इसको ध्यान में लेकर कोई निर्णय नहीं ले सकता । लेकिन इस बात का शोर कर-कर की कुछ कड़े कदम उठाये जा रहे हैं, सरकार खाना-पूर्ति कर लेतीं है । वास्तव में इससे किसी को भी कोई फर्क नहीं पड़ता और मुद्दों को भटकने की मुहीम है। मसलन की इतने बड़े फ्रॉड में अगर किसी ऑडिटर को कुछ महीनों के लिए ससपेंड/निष्काषित कर दिया जाये या महज कुछ लाख का फाइन या जुरमाना तो किसी को क्या फर्क पड़ेगा । अपनी सफाई में इंस्टिट्यूट पूरे ऑडिट कॉन्ट्रैक्ट की रकम, जो की कुछ लाख अथवा करोड़ ही होगी, दिखा देगा और उसके अनुपात में जुर्माने की राशी बता देगा । जुर्माने की खाना-पूर्ति हो जाएगी और तब-तक मीडिया जगत आपको दूसरी खबरों की तरफ ले जाएगा और ये बात बेमानी हो चुकी होगी । ये वर्षों से स्थापित परम्परा है जो की चलती आ रही है । दरसल ऑडिटर और वकील दोनों का ही सर्विस-चार्ज का कोई मानक नहीं है । इस कारण यह प्रोफेशनल वर्ग अपने को स्थापित करने के लिए कई तरह के जुगाड़ का सहारा लेते हैं और इस होड़ में फ्रॉड का समर्थन करना भी शामिल है । नियत संस्थाएं जैसे की इंस्टिट्यूट अथवा बार-कौंसिल इनपर चुप्पी साधे रहता है क्योंकि जो बड़े गणमान्य सदस्य हैं वो कई राजनीति क पार्टिओं के करता-धर्ता भी हैं और इस परिपार्टी के समर्थक भी । इससे इन सदस्यों को अपने प्रैक्टिस/सेवाओं का फैलाव करने में सहूलियत ही होती है । इस विषय में मीडिया और कोर्ट/न्यायाधीशों को ही पहल करने की जरूरत है, क्योकि राजनीतिक पार्टियाँ भी इसे आगे ले जाने को तैयार नहीं । अब जबकि यह मुद्दा उछल गया है तब ये मौका है की इसे अंजाम तक ले के जाया जाये ।

अमित भूषण की अन्य किताबें

1

भारतीय भाषाओं में इन्टरनेट से बदलता हुआ देसी प्रारूप और युवा

14 फरवरी 2018
0
1
1

इन्टरनेट कि सेवाओं की भारतीय भाषाओं में उपलब्धता बढने से इसके देश के उन लोगों तक पहुचने में काफी मदद मिलेगी जिन्हें अबतक इसके लाभ से वंचित रखा गया । इससे कई उन लोगों को भी रोजगार मिलेगा जो कि भारतीय भाषाओ

2

किसान एवं रोजगार कि राजनीतिक बहस और बदलते समीकरण

14 फरवरी 2018
0
1
0

ये विषय कोई नयी बात नहीं, पर बहस कि तीव्रता जरूर कुछ नयी है । किसान को अन्नदाता का दर्जा देने वाली इन राजनैतिक पार्टियों एवं इनके नेताओ को वोट के सिवाए इस बहस से कुछ और हासिल करना है, इसमें हर किसी को शक है । फिर ये नेता किसी भी पार्टी के क्यों न हों । बहरहाल आजकल आप इस बहस का रोजाना आंनंद ले सकते ह

3

राजनीति के नीरव

18 फरवरी 2018
0
2
0

आजकल की राजनीति में नीरव रह पाना कोई सरल बात नहीं । संभावनाओं के इस खेल में केवल बड़े दिग्गज ही नीरव रह सकते हैं । इससे भी उन्हें शायद कोई सरकारी पद गंवाना ही पड़ता है, किन्तु फिर भी किसी पार्टी दफ्तर के उद्घाटन के लिए पूछ तो लिया जाता ही है । अब आजकल के समय में ये कोई कम ब

4

गणतंत्र का राजतंत्र - सब दुरुस्त है, हूजूर

20 फरवरी 2018
0
3
1

गण यानि लोग और तंत्र यानि सिस्टम या व्यवस्था । इस तरह गणतंत्र यानि लोगों द्वारा चुनी हुई व्यवस्था । लेकिन व्यवस्था को चुनने के लिए उसे जानना भी होता है । व्यवस्था का मतलब है की लोंगों का समूह (जिन्हें लोकसेवक या सरकारी कर्मचारी या अधिकारी कहा जाता है) जो की निश्चित प्रक्र

5

बैंकिंग घोटाला और खुदरा निवेशक

22 फरवरी 2018
0
0
0

विगत कई दिनों से बैंक घोटाले की चर्चा काफी हो रही है । पर इसके साथ की और भी कई समस्याएँ जैसे गौण हो गई हैं । उदहारण के तौर पर खुदरा निवेशकों की समस्या । क्या केवल इन निवेशकों को उनके निवेश का गिरा हुआ भाव बता भर देने से समाचार चैनलों का काम समाप्त हो गया । क्या उन्हें कोई

6

इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंटेंट्स और ऑडिट एवं बैंक घोटाला

23 फरवरी 2018
0
0
0

बैंकिंग घोटाला अब इंस्टिट्यूट ऑफ़ चार्टेड एकाउंट्स को भी सुपुर्द किया गया है । लेकिन यह नहीं बताया गया वे करेंगे क्या । दरसल इंस्टिट्यूट एक सेल्फ गवर्निंग बॉडी यानि की स्थापित अकाउंटेंट के द्वारा एक स्वयं को संचालित करने वाली संस्था है । वे ऑडिटर के कॉन्ट्रैक्ट को समझेंगे

7

सरकारी एजेन्सिओं की निष्ठा एवं कार्यशैली

24 फरवरी 2018
0
0
0

बैंक घोटाले पर आखिरकार कुछ तो बयान आ ही गया जिसके बारे में मीडिया और नेताओं में अटकलें थी। बस चर्चाओं का दौर शुरू होना बाकी है । सभी अधिकारिओं एवं एजेन्सिओं को अपना काम और बैंक सम्बंधित घोटाले की जांच पूरी निष्ठा के साथ ही करने को कहा गया है । सरकारी कर्मचारी इस निष्ठा शब

8

‘अशोक खेमका’ और लोकशाही

25 फरवरी 2018
0
0
0

‘जरूरत ही अविष्कार की जननी है’ । बात तो साधारण ही है, लेकिन इसे समझना पड़ेगा । और यह बहुत जरूरी है की आज के राजनीतिक सन्दर्भ में इसे जल्दी समझ लिया जाय जिससे की सही तरह के अफसर सही जगह बैठाने में सहायता हो । क्योंकि शायद प्रथम बार जनता के काम और प्राथमिकताओं को लेकर अख़बार

9

दिल्ली में दुकान सीलिंग का मामला और अदालती कार्यवाही

9 मार्च 2018
0
1
1

दिल्ली में दुकान सीलिंग का मामला राजनीतिक तौर पर सुलग रहा है और राजनीतिक रोटियाँ खूब सेकीं जा रही है । मामला जरा टेढ़ा है क्योंकि अदालतें राजनीतिक विशलेषण से बचतीं रहीं हैं । लेकिन इससे भी अदालतें ही कमज़ोर होती हैं और इसका ध्यान रखना चाहिए । अब इस विषय को ही देखिये ! जो पा

10

हिन्दी एवं भारतीय भाषाओं में एप्लीकेशन सर्विसेज

11 मार्च 2018
0
0
0

भारतीय भाषाओं इन्टरनेट का प्रसार शुरू तो हो रहा है, किन्तु यह ज्यादातर केवल इनफार्मेशन संचार का माध्यम भर है । अभी बहुत ही कम एप्लीकेशन सर्विसेज इन भाषाओं में उपलब्ध हैं । हिन्दी एवं अन्य भारतीय भाषाओं में सोशल मीडिया की सर्विसेज जैसे की ‘शब्दनगरी’ या ऐसी अन्य सर्विसेज की

11

‘विलफुल डीफौल्तेर्स’ अर्थात ‘स्वेच्छापूर्ण बकायेदार’और बैंक

13 मार्च 2018
0
0
0

सरकारी बैंकों पर कसते शिकंजे को देखने से यह उम्मीद बढ़ी है कि सरकार कुछ गंभीर है, किन्तु यह सवाल बना रहेगा की वाकई में कितनी । अभी यह नहीं पता की की स्वेछापूर्ण बकायेदारों पर घोषित कार्यवाही की उन्हें बेनकाब किया जाये, यह किस समय से लागू होगा । दरसल बैंकों में ‘नॉन-परफोर्म

12

रिज़र्व बैंक एवं उद्योगजगत पर सवाल और जवाब और राजनीतिक गतिविधि

15 मार्च 2018
0
0
0

अभी सरकारी बैंकों में डिफ़ॉल्ट/बकायेदारों का मामला गर्म है । इसलिए जबावदेही स्वयं बैंक के एग्जीक्यूटिव और शेयरधारक यानी सरकार दें । इसमें कुछ गलत नहीं क्योंकि सीधी जिम्मेवारी तो इन्ही की है, किन्तु क्या रिज़र्व बैंक पूरी तरह से पल्ला झार सकता है । बैंक कानूनी प्रावधानों की

---

किताब पढ़िए

लेख पढ़िए